Thursday, July 19, 2012

UPTET - पूरी पारदर्शिता से हो शिक्षक नियोजन : डीएम



पूरी पारदर्शिता से हो शिक्षक नियोजन : डीएम

हाजीपुर कार्यालय, हाजीपुर

बिहार पहला ऐसा राज्य है जिसने एक बार में डेढ़ लाख शिक्षकों का नियोजन कर देश-दुनिया में प्रशंसा का पात्र बना था।

बिहार पहला ऐसा राज्य है जिसने एक बार में डेढ़ लाख शिक्षकों का नियोजन कर देश-दुनिया में प्रशंसा का पात्र बना था। बिहार में मिसाल कायम की थी। सभी के सहयोग से यह संभव हो सका था। फिर एक बार सभी को मिलकर शिक्षक नियोजन में मिसाल कायम करना है। सभी मिलकर पूरी ईमानदारी एवं पारदर्शिता से शिक्षक नियोजन करें। नये सिरे से होने वाले शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया में सरकार ने काफी संशोधन किये हैं ताकि किसी स्तर पर गड़बड़ी की कोई गुंजाइश नहीं रहे। सभी से उनका अनुरोध होगा कि मार्गदर्शिका के अनुरूप शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया को पूरी करें। किसी भी स्तर पर गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए। अगर जानबूझकर गड़बड़ी की कोशिश की गयी तो ऐसे नियोजन इकाइयों को चिन्हित कर दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

वैशाली जिला में सरकार के दिशा-निर्देश के आलोक में शुरू होने वाले शिक्षक नियोजन को ले बुधवार को हाजीपुर के बसावन सिंह इंडोर स्टेडियम में आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में अपने विचार रखते हुए डीएम जितेन्द्र श्रीवास्तव ने उक्त बाते कही। बिहार पंचायत, नगर, प्रारंभिक व माध्यमिक शिक्षक नियोजन 2012 को ले आयोजित बैठक की अध्यक्षता डीएम ने की। बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी शशिभूषण राय समेत शिक्षा विभाग के तमाम अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में नियोजन इकाइयों के सदस्यों मुखिया, पंचायत सचिव, जिला परिषद अध्यक्ष जय प्रकाश चौधरी, नगर परिषद सभापति समेत सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। शिक्षक नियोजन एवं सेवा-शर्त नियमावली 2012 की विस्तृत जानकारी नियोजन इकाई के सदस्यों को देते हुए डीएम ने पूरी पारदर्शिता के साथ नियोजन की प्रक्रिया को पूरा करने का सभी से अनुरोध किया। उन्होंने नियोजन इकाइयों के अध्यक्षों एवं सचिवों को कहा कि सभी के सामने फिर एक बार इतिहास दोहराने का मौका है। सभी पूरी पारदर्शिता एवं ईमानदारी से नियोजन की प्रक्रिया को पूरा कर इतिहास बनायें। ऐसा कोई काम नहीं करेंगे कि भविष्य अंधकारमय हो जाये। शिकायत का मौका नहीं मिलना चाहिए। जानबूझकर अगर कोई त्रुटि करते हैं तो फिर कार्रवाई के लिए तैयार रहना होगा। खासतौर पर सचिवों को उन्होंने निर्देशित किया कि मार्गदर्शिका के अनुरूप नियोजन की प्रक्रिया को पूरा करायें। नियोजन समिति के अध्यक्षों को भी उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि गड़बड़ी पायी गयी तो सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कार्रवाई होगी। आवेदन के संबंध में शिकायतों को दूर करने की दिशा में इस बार खास इंतजाम किये गये हैं। आवेदकों को हांथोंहाथ आवेदन नहीं देना है बल्कि निबंधित डाक या स्पीड पोस्ट से नियोजन इकाइयों को आवेदन भेजना है जहां निर्धारित पंजी में आवेदक पत्रों संधारित किया जाना है और उसके बाद मार्गदर्शिका के अनुरूप नियोजन की प्रक्रिया पूरी की जानी है

सरकार के दिशा-निर्देशों के आलोक में वैशाली जिला प्रशासन ने पारदर्शी तरीके से शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया को पूरी करने को ले तैयार है। उड़नदस्ता दल का गठन किया गया है। वरिष्ठ अधिकारियों को इसमें शामिल किया गया है। औचक निरीक्षण कर दल के सदस्य नियोजन इकाइयों में शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया की जांच करेंगे। किसी स्तर पर गड़बड़ी की कोई गुंजाइश न रहे इसे लेकर मुकम्मल इंतजाम किये गये है।


News : http://www.jagran.com/bihar/vaishali-9483328.html / Jagran (18.7.12)
************************
Bihar is going to start biggest recruitment of India. Earlier also 1.5 lakh teachers appointed and created a history in World.


UP is also largest in population and approx. 2.86 lakh teachers vacancies are waiting in UP ( in coming years)
Approx 20 lakh teachers recruitment iby 2012 s target in RTE.

BETET : प्रमाणपत्र के पहले मिलेगा नियुक्ति पत्र !



BETET : प्रमाणपत्र के पहले मिलेगा नियुक्ति पत्र !

Bihar Elementary Teacher Eligibility Test : Teacher will be appointed by 30th July 2012.
Appointment letter will be given before issuing TET certificate.
Recruitment process is fast to implement RTE.
See News -

मुजफ्फरपुर : टीईटी पास आवेदकों को प्रमाण पत्र भले ही अब तक नहीं मिला हो, लेकिन शिक्षा विभाग नियोजन की प्रक्रि या को लगातार गति देने में लगा हुआ है.

विभाग द्वारा शहरी, प्रखंड स्तर पर व पंचायतों में नियोजन की प्रक्रि या शुरू करने की सूचना के बाद अभ्यर्थियों की बेचैनी टीइटी के प्रमाण पत्रों के लिये बढती जा रही है. नियोजन में मात्र 12 दिन बचे हैं और अभी तक अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र नहीं मिला है. काउंसिलिंग के बाद अभ्यर्थियों को सीधे नियुक्ति पत्र ही भेजा जायेगा. अभ्यर्थी अपना प्रमाण पत्र बाद में भी संलगA कर सकते हैं.

एक अगस्त से पहले ही रोस्टर के आधार पर प्रखंड और पंचायतों में सीट आवंटन की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी. इस बार के शिक्षक नियोजन में विषयवार शिक्षकों की नियुक्ति होगी.
जिस विषय में जितने शिक्षकों की जरुरत होगी पहले उसको भरा जायेगा. मध्य विद्यालय में पचास फीसदी महिलाओं को आरक्षण दिया गया है. अगर महिला अभ्यर्थी नहीं मिल रही है तो उस स्कूल में महिला शिक्षकों की सीट रिक्त ही छोड़ दी जायेंगी.
प्राथमिक कक्षाओं में 35 बच्चों के अनुपात पर एक शिक्षक रखने का नियम है. एक अगस्त तक रोस्टर सहित सभी प्रखंड व पंचायत के सीट को अंतिम रूप दे दिया जायेगा.
शिक्षक नियमावली के मुताबिक इस बार नियोजन समिति आवेदक के काउंसिलिंग में नहीं पहुंचने पर उसके दावे को रद्द नहीं कर सकता है. नये नियम के मुताबिक मेधा सूची से रोस्टर के आधार पर आवेदक का अंतिम रूप से चयन हो जाने के बाद ही उसे डाक से ही नियुक्ति पत्र भेजा जाएगा. किसी भी अभ्यर्थी को हाथ में नियुक्ति पत्र नहीं मिलेगा.
इसके लिए आवेदन के साथ ही सभी आवेदकों को टिकट चिपका कर एक लिफाफा जमा करना होगा.
* मेधा सूची प्रकाशित
मुजफ्फरपुर : शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में नामांकन के अप्रतिबंधित मेघा सूची का प्रकाशन बुधवार को किया गया. इसमें नामांकन के लिये 19 से 25 तक आपत्ति ली जायेगी.
जिला शिक्षा पदाधिकारी केके शर्मा ने बताया कि जिन अभ्यर्थी को आपती होगी वह एक सप्ताह के अंदर ठीक कर सकते हैं. डीइओ ने बताया कि इसके बाद अंतिम चयनित मेघा सूची 30 जुलाई को निकाली जायेगी. इसमें जो अभ्यर्थी चयनित होंगे उनका नामांकन 31 जुलाई से 6 अगस्त तक की जायेगी.
* शिक्षक नियोजन में और बचे है मात्र 12 दिन
* विभाग द्वारा नहीं भेजा गया प्रमाण पत्र
* एक अगस्त से रोस्टर के हिसाब से होगा सीटों का आवंटन
- शिक्षक नियोजन से पहले अभ्यर्थियों को टीइटी के प्रमाण पत्र देने की तैयारी की जा रही है. अगर समय से पहले अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र नहीं मिलता है तो वे अपना प्रमाण पत्र बाद में संलगA कर सकते हैं.
केके शर्मा , जिला शिक्षा पदाधिकारी,मुजफ्फरपुर


News Source :  http://prabhatkhabar.com/node/185144 / Prbhat Khabar ( 19.07.12)
*********************************

We hope UP Govt. will also issue appointment letter after decision in HC on 6th August 2012.
UP is largest in population and highest number vacancies in UP to implement RTE. Recruitment on 72825 posts already in process and many new vacancies are waiting in UP.

Wednesday, July 4, 2012

BETET : नियुक्त होंगे 1.70 लाख शिक्षक


BETET : नियुक्त होंगे 1.70 लाख शिक्षक 

पटना। राज्य में अब 1.70 लाख प्रारंभिक शिक्षकों की नियुक्ति होगी। यह निर्णय राज्य सरकार ने सभी जिलों से रिक्तियों और अतिरिक्त शिक्षकों के खाली पदों की संख्या उपलब्ध होने के मद्देनजर लिया है। इससे पहले प्रदेश में सवा लाख शिक्षकों की नियुक्ति करने की घोषणा की गई थी

शिक्षा विभाग ने शिक्षकों की नियुक्ति के मद्देनजर आमागी 6 जुलाई की सभी जिला शिक्षा अधिकारियों एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों की बैठक मुख्यालय में बुलाई है। बैठक में शिक्षकों के नियोजन प्रक्रिया शुरू करने संबंधी आवश्यक जानकारी दी जाएगी। इसी दिन जिला स्तर पर उपलब्ध रिक्तियों की सूची भी उपलब्ध कराई जाएगी।

शिक्षा विभाग के प्रवक्ता आरएस सिंह के मुताबिक राज्य के 71 हजार प्रारंभिक विद्यालयों में रिक्तियों के मद्देनजर ही 1.70 लाख शिक्षकों के नियोजन करने का निर्णय लिया गया है। इसके विरूद्ध टीईटी में 1.47 लाख अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं। इस प्रकार करीब 23 हजार पद खाली रह जायेंगे। खाली पदों को भविष्य में होनेवाली नियोजन प्रक्रिया से भरा जाएगा


News Source : patrika.com (4.7.12)
*****************************
Everywhere in India huge appoint of Primary/Upper Primary Teachers seen. In Rajsthan 41000 teachers, Haryana approx 27000 teachers, Meghalay - 26000 teachers, Jharkhand, Gujarat, Punjab, Chattosgarh, MP etc. teachers are appointed/going to appoint to implement RTE.


Approx. 6 lakh posts of teachers are sectioned to implement RTE, And some more posts are pending to implement. If shortage of qualified teachers observed.


UP  is largest state in Population and requirement of approx 2.5 lakh teachers for PRT/Upper PRT is pending to implement RTE.
Many teachers are going to retire and therefore education sector is booming for jobs.


In India, People want to prefer Government job - As in these days teachers are getting handsome salary (Sixth Pay Commission, PRT is getting approx Rs 22000 monthly, Upper PRT is getting approx Rs 27000 monthly, PGT is getting approx. Rs 34000 monthly) and job security, leaves+other benefits, life time increase in salary.

Monday, June 25, 2012

BETET : Bihar to appoint 1.25 lakh primary teachers


BETET : Bihar to appoint 1.25 lakh primary teachers


PATNA: The candidates who passed the Teachers Eligibility Test (TET) will soon get jobs in the primary schools. Education department officials said the appointment process will start from the first week of August.

About 1.25 lakh aspirants have passed the TET of which result was published on May 14, said education department joint secretary and spokesman R S Singh. Of them 37,335 aspirants were female. Singh said the appointment schedule has been prepared and being sent to all the district education officials. All of them will get appointment letters by the end of this year, he added. The candidates who passed TET are required to submit their applications from August 8 to September 8

The department is also preparing to release schedule for appointment of secondary schools and it is expected that about 20,000 teachers will be appointed.

Drawing the attention of the centre, the state education department has pleaded for opening of at least 4,000 high schools in Bihar in order to open one high school in each panchayat. This demand was put before ministry of human resources development under secretary Vrinda Swaroop in course of her meeting with education department principal secretary Amrjit Sinha.

She was told that Bihar has only 3,000 high schools of which 1,000 were upgraded to plus 2 but still teachers have not been appointed there. Under the Sarva Siksha Abhiyan, the centre has provided fund for the construction of extra classrooms in the existing schools. Bihar officials pointed out that fund had not been released for the purpose.

News Source  : http://timesofindia.indiatimes.com/city/patna/Bihar-to-appoint-1-25-lakh-primary-teachers/articleshow/14387397.cms / Times of India Epaper ( 25.6.2012)
********************************
Bihar is going to appoint 1.25 lakh teachers in State to implement RTE, Where is UP.
UP is having highest population in India and recruitment process started 6 months back.
Candidate in UP are highly confused about their job, What happen in court on 3rd July 2012 ?
In UP candidates are in last phase of selection, but circumstances creates a lot of confusion in state.

Monday, June 11, 2012

BETET : Recruitment process will be started from 10th July 2012


BETET : अगले साल फरवरी तक सभी रिक्त पदों पर बहाली पूरा करने का लक्ष्य
Bihar Elementary Teacher Eligibility Test (BETET) News : Teachers recruitment upto February 2013 -
Recruitment process will be started from 10th July 2012

पटना (एसएनबी)। राज्य में दस जुलाई के बाद प्रारंभिक विद्यालयों में शिक्षक नियोजन शुरू होने की संभावना है। इसके लिए शिक्षा विभाग ने गाईडलाइन तैयार कर लिया है। शिक्षा मंत्री पीके शाही से अनुमोदन के बाद इसकी घोषणा की जायेगी। शिक्षा विभाग के सूत्रों के अनुसार सभी नियोजन प्रक्रिया को अगले साल के फरवरी तक पूरा कर लिये जाने का टारगेट निर्धारित किया गया है। राज्य के प्रारंभिक विद्यालयों में करीब सवा लाख प्रारंभिक शिक्षकों की नियुक्ति की जानी है। नगर स्तर पर मेधा सूची का निर्माण नगर नियोजन समिति के सचिव सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी/ कार्यपालक नगर विकास पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा अधीक्षक/ अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा किया जायेगा। किन्तु मुख्य दायित्व नियोजन समिति के सचिव की होगी। पंचायत समिति के लिए मेधा सूची नगर नियोजन समिति के सचिव एवं नियोजन समिति में मनोनीत उच्च विद्यालय के शिक्षक द्वारा तैयार की जायेगी। मेधा सूची के प्रत्येक पृष्ठ पर संबंधित दोनों व्यक्तियों का हस्ताक्षर होगा। नगर शिक्षक एवं पंचायत शिक्षक के बेसिक ग्रेड के शिक्षकों के नियोजन हेतु मेधा सूची अभ्यर्थियों के द्वारा इंटरमीडिएट परीक्षा में प्राप्त प्राप्तांक के प्रतिशत को जोड़कर तथा जोड़ में तीन से भाग देकर तैयार की जायेगी। इसी प्रकार स्नातक ग्रेड के शिक्षकों के नियोजन के लिए स्नातक परीक्षा में प्राप्त प्राप्तांक के प्रतिशत प्रशिक्षण परीक्षा में प्राप्त प्राप्तांक तथा शिक्षक पात्रता परीक्षा में प्राप्त प्राप्तांक के प्रतिशत को जोड़कर तथा जोड़ में तीन से भाग देकर तैयार की जायेगी। स्नातक में प्रतिष्ठा प्राप्त अभ्यर्थी को कुल मेधा अंक में पांच प्रतिशत अतिरिक्त अंक दिये जायेंगे। समान मेधा अंक होने पर जन्म तिथि एवं जन्म तिथि समान होने पर नाम के हिन्दी वर्णमाला के अक्षर के आरोही क्रम को मेधा सूची में वरीयता का आधार माना जायेगा। अप्रशिक्षित अभ्यर्थी की मेधा सूची बेसिक ग्रेड के लिए इन्टरमीडिएट में प्राप्त अंक के प्रतिशत एवं शिक्षक पात्रता परीक्षा में प्राप्त प्राप्तांक के प्रतिशत को जोड़कर तथा जोड़ में दो से भाग देकर तैयार की जायेगी। इसी प्रकार स्नातक शिक्षक के लिए स्नातक में प्राप्तांक के प्रतिशत एवं शिक्षक पात्रता परीक्षा के प्राप्तांक के प्रतिशत को जोड़कर तथा जोड़ में दो से भाग देकर तैयार की जायेगी। स्नातक में प्रतिष्ठा के लिए पांच प्रतिशत अतिरिक्त अंक दिये जायेंगे। बेसिक ग्रेड एवं स्नातक ग्रेड के शिक्षकों की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक विषय के प्रशिक्षित एवं अप्रशिक्षित अभ्यर्थियों की मेधा सूची अलग-अलग तैयार की जायेगी। आरक्षण के अनुसार प्रत्येक विषय एवं कोटि में सबसे पहले प्रशिक्षित अभ्यर्थियों का नियोजन होगा। रिक्ति होने पर अप्रशिक्षितों का नियोजन होगा। न्यूनतम अंकों की गणना अतिरिक्त एवं ऐच्छिक विषयों के अंकों को छोड़कर की जायेगी

समाचार साभार (http://www.rashtriyasahara.com/epaperpdf//862012//862012-md-pt-2.pdf)

Friday, June 8, 2012

BETET : राज्य में शिक्षकों की नियोजन प्रक्रिया शुरू



BETET : राज्य में शिक्षकों की नियोजन प्रक्रिया शुरू


Bihar Elementary Teacher Eligibility Test News :
Bihar Teacher Recruitment Process for Primary and Upper Primary Teacher Starts :
पटना : राज्य के प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में शिक्षकों के रिक्तियों के मद्देनजर नियोजन की प्रक्रिया संबंधी कार्रवाई प्रारंभ हो गई है। इस संबंध में शिक्षा विभाग ने पिछले माह घोषित शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीइटी) के परीक्षाफल के आधार पर कक्षा 1 से 5 तक और वर्ग 6 से 8 तक में रिक्तियों के बारे में पूरी जानकारी सभी जिला कार्यक्रम अधिकारियों (स्थापना) से मांगी है

शुक्रवार को शिक्षा विभाग के स्व. मदन मोहन झा स्मृति सभागार में प्राइमरी एजुकेशन के प्रभारी निदेशक आरएस सिंह की अध्यक्षता में जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों की बैठक हुई। श्री सिंह ने बैठक में निर्देश दिया कि स्कूलों में शिक्षकों की कितनी रिक्तियां हैं, इसके बारे में आगामी 30 जून तक सूची उपलब्ध करा दें ताकि टीइटी के रिजल्ट के आलोक में शिक्षकों की नियोजन प्रक्रिया प्रारंभ की जा सके। शिक्षकों की रिक्तियों के आकलन में यह देख लें कि पहले से कितनी रिक्तियां हैं और छात्र-छात्राओं की आवश्यकता पर नये शिक्षकों के कितने पद चाहिए। यह भी निर्देश दिया गया कि वैसे प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय जहा सरप्लस टीचर्स हैं उनका समायोजन अपने ही नियोजन इकाई में आवश्यकता वाले स्कूलों में करें

प्रभारी निदेशक ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वेतनमान वाले जो पुराने शिक्षक हैं उनकी प्रोन्नति की प्रक्रिया आगामी 15 जून तक पूरी कर लें। हालांकि आज की बैठक में शिक्षकों की प्रोन्नति की भी समीक्षा की गई जिसमें जिला कार्यक्रम अधिकारियों द्वारा यह जानकारी दी गई कि हर जिले में शिक्षकों की प्रोन्नति प्रक्रिया चल रही है


News Source : Jagran.com ( 8.6.12)
*******************
For Regular Updates , Visit - http://bhtet.blogspot.com (Bihar TET Blog)

Wednesday, June 6, 2012

Bihar board 12th result Declared, To See Result Click here


Bihar board 12th result: Girls outshine boys 

Girls have outperformed boys in the Bihar Intermediate Science ISC class 12th results declared late on Tuesday. Almost three and a half lakh students had appeared in the 2012 examination.
***********************

******************
Releasing the results here on Tuesday, Principal secretary (education department) Anjani Kumar Singh informed that the three toppers of the state hail from Begusarai and two of them happen to be siblings.

According to the data released by the BSEB, a total of 3,43,898 students appeared in the examination out of which, 51.23 percent students secured first division. 

Singh said 91.36 percent of the girl students passed the examination this year, recording an increase of 1 percent as compared to the results declared last year. 

The three toppers from the Begusarai district bagged over 90 percent marks in aggregate. Piyush Kumar (92 percent), Ram Prawesh Kumar (90.6 percent) and Illa Kumari (90.4 percent) topped the merit list from the MRJDI College, Bisnupur, Begusarai. Piyush and Illa are siblings. 

Only five students from the state capital figure in the merit list released by the BSEB.

According to reports, the number of students taking the examination also registered a marked increase in comparison to last year. 

The students can get their results online at http://www.biharboard.net. In case the site is down, candidates can log on to http://results.bihareducation.net/ to get their results too.


Search Terms :
www.biharonline.gov.in – Bihar Board 12th Result 2012 | BSEB 12th Results 2012 | BSEB Patna Intermediate Results 2012 – Science, Commerce and Arts
www.biharboard.net – Bihar Intermediate Result 2012 | Bihar Board Inter Results 2012
biharboard.bih.nic.in – BIEC Patna Intermediate Results 2012 | BIEC Results 2012 | Bihar BIEC 12th Results 2012
www.biharonline.gov.in – Bihar Matric Results 2012 | BSEB Matric Result 2012 – biharonline.gov.in | Bihar Board Matric Result 2012