Showing posts with label Bihar Teacher Recruitment Madhymik Shikshak Niyojan. Show all posts
Showing posts with label Bihar Teacher Recruitment Madhymik Shikshak Niyojan. Show all posts

Monday, January 5, 2015

BETET STET SARKARI NAUKRI SHIKSHAK NIYOJAN News: 41871 पदों पर प्रशिक्षित शिक्षकों की नियुक्ति होगी

BETET STET SARKARI NAUKRI SHIKSHAK NIYOJAN News:
41871 पदों पर प्रशिक्षित शिक्षकों की नियुक्ति होगी



Plus 2 Shikshak Niyojan, COMPUTER TEACHER, Bihar Teacher Recruitment Madhymik Shikshak Niyojan,



http://naukri-recruitment-result.blogspot.com

पटना : राज्य के उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 41871 पदों पर प्रशिक्षित शिक्षकों की नियुक्ति होगी। इसके लिए माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने मंगलवार को शिक्षकों की जरूरत के हिसाब से सभी जिलों में पदों को चिह्नित कर आवंटित कर दिया। ऐसे शिक्षकों की नियुक्ति उन उच्च माध्यमिक विद्यालयों में होगी, जहां सत्र 2015-17 में शिक्षण कार्य प्रारंभ होना है।
शिक्षा मंत्री वृशिण पटेल के मुताबिक 400 कंप्यूटर शिक्षकों की नियुक्ति भी होगी। कंप्यूटर शिक्षकों की नियुक्ति में उन माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों को प्राथमिकता दी जाएगी, जहां सभी आवश्यक संसाधन मौजूद हैं। मैथिली, पाली, प्राकृत, मगही, भोजपुरी एवं बंगला विषयों में भी जरूरत के हिसाब से शिक्षकों की नियुक्ति और उससे संबंधित पदों जिलों को आवंटित किए गए हैं। संगीत शिक्षक की नियुक्ति से पहले बालिका उच्च विद्यालयों को चिन्हित किया जाएगा। इसके बाद संबंधित विद्यालयों में संगीत शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। उल्लेखनीय है कि शिक्षकों की नियुक्ति के लिए 16 दिसम्बर से नियोजन इकाइयों में आवेदन जमा होंगे। इसके लिए पहले ही शिड्यूल जारी किया जा चुका है

BETET STET SARKARI NAUKRI SHIKSHAK NIYOJAN News: राजद ने शिक्षक नियोजन प्रक्रिया को अविलंब लागू करने की मांग की

BETET STET SARKARI NAUKRI SHIKSHAK NIYOJAN News: राजद ने शिक्षक नियोजन प्रक्रिया को अविलंब लागू करने की मांग की
January 04, 2015 07:31 PM

BETET, shikshak niyojan, Bihar Teacher Recruitment Madhymik Shikshak Niyojan,



http://naukri-recruitment-result.blogspot.com

पटना - राष्ट्रीय जनता दल ने बिहार में उर्दू और बांग्ला शिक्षकों की नियुक्ति के लिए लंबे समय से लंबित विशेष शिक्षक पात्रता परीक्षा .टीईटी. की नियोजन अविलंब लागू करने की मांग की है। पार्टी के बिहार इकाई के महासचिव एजाज अहमद ने कहा कि स्पेशल टीईटी की नियोजन की प्रक्रिया करीब एक साल से लंबित है जिस कारण एक ओर जहां छात्रों का नुकसान हो रहा है .वहीं दूसरी तरफ बड़ी संख्या में शिक्षक बनने की चाह रखने युवकशयुवतियां निराशा हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी से तत्काल मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की और कहा कि वे संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश देकर जल्द से जल्द नियोजन प्रक्रिया को पूरा कराये।
श्री अहमद ने कहा कि पूर्व में सरकार के सामान्य कोटि के टीईटी उत्तीर्ण अभियर्थियों के नियोजन प्रक्रिया जिला स्तर पर करके बहुत सारे लोगों को नियोजित करने का कार्य किया है. लेकिन अफसोस इस बात का है कि एक बड़ी आबादी जो उर्दू की शिक्षा हासिल करना चाहती है उसे उर्दू शिक्षकों की कमी के कारण पूरा नहीं किया जा पा रहा है। इतना ही नहीं उर्दू शिक्षकों की संख्या छात्रों के अनुपात में काफी कम है ।
राजद नेता ने कहा कि फरवरी 2014 में ही विभाग के प्रधान सचिव ने विभिन्न समाचार पत्रों के माध्यम से टीईटी पास उर्दू एवं बंगला अभियर्थियों को आश्वासन दिया था कि जल्द ही इन्हें नियोजित कर लिया जायेगा लेकिन इस दिशा में अबतक कुछ नहीं हो पाया है। श्री अहमद ने कहा कि उर्दू जानने वाले छात्र एवं शिक्षक इस बात की प्रतीक्षा में है कि बिहार में उर्दू को मजबूती प्रदान करने के लिए राज्य सरकार जल्द से जल्द उर्दू शिक्षकों को नियोजित करने का कार्य करेगी  क्योंकि मार्च 2015 के बाद अप्रशिक्षित शिक्षकों की बहाली नहीं हो पायेगी


BETET STET SARKARI NAUKRI SHIKSHAK NIYOJAN News:अब तक प्रकाशित नहीं हुआ शिक्षक नियोजन का रोस्टर Arariya


BETET STET SARKARI NAUKRI SHIKSHAK NIYOJAN News:अब तक प्रकाशित नहीं हुआ शिक्षक नियोजन का रोस्टर Arariya


BETET, shikshak niyojan, Bihar Teacher Recruitment Madhymik Shikshak Niyojan,



http://naukri-recruitment-result.blogspot.com

अररिया, संसू: शिक्षक नियोजन प्रक्रिया शुरू हुए चौदह दिनों का समय गुजर गया। लेकिन अबतक रोस्टर का प्रकाशन नहीं हो पाया है। इस वजह से आवेदन भी गति भी बहुत धीमी है। रोस्टर प्रकाशित नहीं होने के कारण कोटि, पद आदि साफ नहीं हो पा रहा है। किस नियोजन इकाई में किस पद, विषय व कोटि का पद रिक्त है इसको जानने के लिए टीईटी पास अभ्यर्थी डीईओ कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं। जबकि डीईओ स्तर से हस्ताक्षर कर अनुमोदन के लिए 10 दिन पूर्व डीएम कार्यालय को उपलब्ध करा दिया गया है। परंतु स्थापना शाखा रोस्टर बिंदु मिलान के नाम पर कई दिनों से मामला लंबित रखे हुए है। रोस्टर प्रकाशित नहीं होने से कई नियोजन इकाई तो आवेदन लेने से भी इंकार कर रहा है। आवेदन देने की तिथि 21 जनवरी तक ही निर्धारित है। ऐसी स्थिति में अब तक रोस्टर सार्वजनिक नहीं होने से अभ्यर्थियों के बीच उहाफोह की स्थिति बनी है। इधर शिक्षा विभाग के स्थापना डीपीओ मनोज कुमार ने कहा कि अब बहुत जल्द ही रोस्टर अनुमोदन उपरांत प्रकाशित कर दिया जाएगा।

News Sabhaar : Jagran Publish Date:Sun, 04 Jan 2015 07:22 PM (IST) | Updated Date:Sun, 04 Jan 2015 07:22 PM (IST)

BETET STET SARKARI NAUKRI SHIKSHAK NIYOJAN News: शिक्षक नियोजन : लिए जा रहे आवेदन


BETET STET SARKARI NAUKRI SHIKSHAK NIYOJAN News:
शिक्षक नियोजन : लिए जा रहे आवेदन
BETET, shikshak niyojan, Bihar Teacher Recruitment Madhymik Shikshak Niyojan,



http://naukri-recruitment-result.blogspot.com


बगहा (पच), संवाद सहयोगी : बगहा एक प्रखंड में शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। आवेदकों का आवेदन जमा किया जा रहा है। बीडीओ डा. आनंद कुमार विभूति ने बताया कि वर्ग एक से आठ तक के 70 व वर्ग एक से पांच तक के 86 पद रिक्त हैं। विषयवार शिक्षकों के नियोजन के लिए आवेदन जमा करने की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। इच्छुक आवेदक अपना आवेदन जमा कर सकते हैं।



News Sabhaar : Jagran Publish Date:Sat, 03 Jan 2015 01:09 AM (IST) | Updated Date:Sat, 03 Jan 2015 01:09 AM (IST)

BETET STET SARKARI NAUKRI SHIKSHAK NIYOJAN News: प्रारंभिक विद्यालयों में शिक्षक नियोजन के रोस्टर पर डीएम की मुहर, नियोजित होंगे 3326 शिक्षक

BETET STET SARKARI NAUKRI SHIKSHAK NIYOJAN News:
प्रारंभिक विद्यालयों में शिक्षक नियोजन के रोस्टर पर डीएम की मुहर, नियोजित होंगे 3326 शिक्षक
BETET, shikshak niyojan, Bihar Teacher Recruitment Madhymik Shikshak Niyojan,

http://naukri-recruitment-result.blogspot.com

सासाराम (नगर): जिले की प्रारंभिक (प्राइमरी व मिडिल) विद्यालयों में शिक्षक नियोजन के लिए तैयार रोस्टर पर डीएम ने मुहर लगा दी है. सोमवार को विभागीय अधिकारियों की बैठक में डीएम संदीप कुमार ने रोस्टर को अनुमोदित किया.

डीपीओ (स्थापना) राजदेव राम के मुताबिक, मिडिल स्कूलों में 421 व प्राइमरी स्कूलों में 2905 शिक्षकों का नियोजन होगा. अनुमोदित रोस्टर को जल्द ही स्कूलवार यूनिट के हिसाब से नियोजन इकाइयों को आवंटित कर दिया जायेगा. इधर, टेट पास शिक्षक अभ्यर्थियों के आवेदन करने का सिलसिला जारी है.

अभ्यर्थियों को यह पता नहीं है कि किसी नियोजन इकाई में किस विषय में किस कोटि के पद रिक्त हैं. डीएम संदीप कुमार ने बताया कि शिक्षक नियोजन प्रक्रिया में पूरी तरह से पारदर्शिता बरतने का निर्देश नियोजन इकाइयों को दिया गया है. शिक्षक अभ्यर्थियों के जमा आवेदनों के बाद तैयार रोस्टरवार मेधा सूची को डीइओ ऑफिस से अनुमोदित कराने के बाद ही सही माना जायेगा. अनुमोदित सूची में किसी भी तरह की छेड़छाड़ बरदाश्त नहीं की जायेगी

News Sabhaar : Prabhat Khabar | Publish Date: Dec 31 2014 10:12AM | Updated Date: Dec 31 2014 10:12AM

    बिहार     जमुई     चंपारण (प)     वैशाली     सुपौल     सीवान     सीतामढी     शिवहर     शेखपुरा
    सारण     समस्‍तीपुर     सहरसा     रोहतास     पूर्णिया     नवादा     नालंदा     मुंगेर     मधुबनी
    मधेपुरा     लक्‍खीसराय     किशनगंज     ख‍गडिया      कटिहार     कैमूर     जहानाबाद     गोपालगंज
    चंपारण (पू)     दरभंगा     बक्‍सर     भोजपुर     बेगुसराय     बंका     औरंगाबाद     अरवल     अररिया
    भागलपुर     मुजफ्फरपुर     गया     पटना     झारखंड         सिमडेगा     साहिबगंज     रामगढ
    सिंहभूम (पू)     पाकुड     लातेहार     खूंटी     हजारीबाग     गोड्डा     गढवा
    चतरा     सराईकेला-खरसांवा     सिंहभूम (प)     पलामू     लोहरदगा     कोडरमा     जामताडा
    गुमला     गिरिडीह     दुमका     बोकारो     रांची     धनबाद     देवघर


BETET SHIKSHAK NIYOJAN LAKHI SARAI BIHAR

BETET STET SARKARI NAUKRI News: SHIKSHAK NIYOJAN LAKHI SARAI


BIHAR KE LOCAL NEWS PAPER MEIN SABHEE DISTRICTS KE ROSTER / SHIKSHAK NIYOJAN KE VIGYPANA PRKASHIT HO GAYE HAI/ AUR HO SARE HAIN


BETET SHIKSHAK NIYOJAN ADVERTISEMENT BIHAR


http://naukri-recruitment-result.blogspot.com















Sunday, December 21, 2014

BETET SARKARI NAUKRI News: CONTRACT COMPUTER TEACHERS CHANTNEE KAA VORODH KARTE HUE, LATHEE CHARGE


BETET SARKARI NAUKRI News: CONTRACT COMPUTER TEACHERS CHANTNEE KAA VORODH KARTE HUE, LATHEE CHARGE


APUSHT KHABRON KE ANUSAA SHEEGRA HEE -COMPUTER TEACHER KE LIYE NAYEE VIGYAPTI - TGT/PLUS TWO TEACHERS KEE AANE VAALEE HAI, B ED JARUREE NAHIN












Monday, December 15, 2014

BETET SARKARI NAUKRI News: शिक्षक बनने का सुनहरा अवसर, निकली बंपर भर्तियां


BETET SARKARI NAUKRI News:   शिक्षक बनने का सुनहरा अवसर, निकली बंपर भर्तियां






शिक्षक बनने का सुनहरा अवसर, निकली बंपर भर्तियां

पटना। राज्य के उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 41871 पदों पर प्रशिक्षित शिक्षकों की नियुक्ति होगी। इसके लिए माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने मंगलवार को शिक्षकों की जरूरत के हिसाब से सभी जिलों में पदों को चिह्नित कर आवंटित कर दिया। ऐसे शिक्षकों की नियुक्ति उन उच्च माध्यमिक विद्यालयों में होगी, जहां सत्र 2015-17 में शिक्षण कार्य प्रारंभ होना है।

शिक्षा मंत्री वृशिण पटेल के मुताबिक 400 कंप्यूटर शिक्षकों की नियुक्ति भी होगी। कंप्यूटर शिक्षकों की नियुक्ति में उन माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों को प्राथमिकता दी जाएगी, जहां सभी आवश्यक संसाधन मौजूद हैं। मैथिली, पाली, प्राकृत, मगही, भोजपुरी एवं बंगला विषयों में भी जरूरत के हिसाब से शिक्षकों की नियुक्ति और उससे संबंधित पदों जिलों को आवंटित किए गए हैं। संगीत शिक्षक की नियुक्ति से पहले बालिका उच्च विद्यालयों को चिन्हित किया जाएगा। इसके बाद संबंधित विद्यालयों में संगीत शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। उल्लेखनीय है कि शिक्षकों की नियुक्ति के लिए 16 दिसम्बर से नियोजन इकाइयों में आवेदन जमा होंगे। इसके लिए पहले ही शिड्यूल जारी किया जा चुका है।

Friday, December 12, 2014

BETET SARKARI NAUKRI News 1.17 Lakh Teacher Recruitment in Bihar, Application will start from 22nd December 2014

1.17 Lakh Teacher Recruitment in Bihar, Application will start from 22nd December 2014

Date is changed, 1.17 Lakh Teacher Recruitment in Bihar will start from 22nd December Instead of 16th December 2014

BETET, Plus 2 Shikshak Niyojan, Bihar Teacher Recruitment Madhymik Shikshak Niyojan,








Thursday, December 4, 2014

BETET SARKARI NAUKRI News शिक्षक नियोजन : माध्यमिक उमा के लिए 16 से आवेदन

  शिक्षक नियोजन : माध्यमिक उमा के लिए 16 से आवेदन




 सिवान : बिहार सरकार के शिक्षा विभाग ने जिला परिषद माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक व नगर निकाय माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षक की नियुक्ति के लिए नई अधिसूचना जारी की है। माध्यमिक शिक्षा के निदेशक आरबी चौधरी के हस्ताक्षर से जारी अधिसूचना के अनुसार अभ्यर्थियों से आवेदन 16 दिसंबर से लिए जाएंगे जिसकी अंतिम तिथि 15 जनवरी 2015 होगी। मेधा सूची की तैयारी 16 जनवरी से 31 जनवरी तक, मेधा सूची का नियोजन समिति द्वारा अनुमोदन 5 फरवरी तक, मेधा सूची का प्रकाशन 7 फरवरी, अभ्यर्थियों द्वारा मेधा सूची पर आपत्ति 9 फरवरी से 22 फरवरी, 2015 तक आपत्तियों का निराकरण 26 फरवरी को। मेधा सूची का अंतिम प्रकाशन 28 फरवरी, मेधा सूची के अभ्यर्थियों के मूल प्रमाण पत्रों की जांच 3 मार्च से 12 मार्च, 15 तक, जिला परिषद एवं शहरी निकाय के द्वारा मेधा सूची का अनुमोदन 15 मार्च, नियोजन इकाई द्वारा मेधा सूची का सार्वजनीकरण 20 मार्च, नियोजन इकाई द्वारा काउंसिलिंग के उपरांत नियोजन पत्र निर्गत कर निगम, नगर परिषद, नगर पंचायत 23 मार्च को जिला परिषद 24 मार्च, 2015 को। उक्त अधिसूचना को ले डायट स्थित बीआरसी के कार्यालय में डीईओ महेश चंद पटेल की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन देर शाम गुरुवार को की गई। इस मौके पर पीओ राहुल चंद चौधरी समेत कई अधिकारी मौजूद थे।

ज्ञात हो कि यह नियोजन संशोधित नियमावली 2012 के आलोक में जिले के माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षक के लिए है जिसे बिहार जिला परिषद माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक शिक्षक (नियोजन व सेवाशर्त संशोधित 2012) तथा बिहार नगर निकाय मध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक शिक्षक नियोजन व सेवाशर्त संशोधित नियमावली 2012 का नाम दिया गया है

News Sabhaar : Jagran  Publish Date:Fri, 28 Nov 2014 06:41 PM (IST) | Updated Date:Fri, 28 Nov 2014 06:41 PM (IST)



Tuesday, December 2, 2014

BETET SARKARI NAUKRI News BETET, Bihar Teacher Recruitment Madhymik Shikshak Niyojan, shikshak niyojan,

BETET, Bihar Teacher Recruitment Madhymik Shikshak Niyojan, shikshak niyojan, 











BETET SARKARI NAUKRI News BETET, Bihar Teacher Recruitment Madhymik Shikshak Niyojan, Urdu Teacher, shikshak niyojan : 4000 Madhyamik Shikshkon kee Hogee Niyukti

BETET, Bihar Teacher Recruitment Madhymik Shikshak Niyojan, Urdu Teacher, shikshak niyojan : 
4000 Madhyamik Shikshkon kee Hogee Niyukti























BETET SARKARI NAUKRI News Shikshak Niyojan Bihar Teacher Recruitment: Application from 16th December 2014, Government order/ shandesh Jaree

Shikshak Niyojan  Bihar Teacher Recruitment: Application from 16th December 2014, Government order/ shandesh Jaree