BETET STET Shikshak Niyojan शिक्षक नियोजन SARKARI NAUKRI News - शिक्षक नियोजन : औपबंधिक मेधा सूची जारी
शिक्षक नियोजन News Bihar : -
शिक्षक नियोजन : औपबंधिक मेधा सूची जारी
Publish Date:Wed, 18 Feb 2015 06:27 PM (IST) | Updated Date:Wed, 18 Feb 2015 06:27 PM (IST)
शिक्षक नियोजन : औपबंधिक मेधा सूची जारी
संवाद सहयोगी, जमुई : शिक्षक नियोजन संशोधित नियमावली 2015 के तहत जिला परिषद के अंतर्गत आने वाले माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक शिक्षकों के नियोजन को लेकर बुधवार को औपबंधिक मेधा सूची जारी कर दी गई। जिसमें माध्यमिक विद्यालयों के लिए रिक्त 418 पद के विरुद्ध 3777 आवेदन प्राप्त हुए। सिर्फ सामाजिक विज्ञान के सभी कोटि मिलाकर 79 रिक्त पदों के विरुद्ध 2803 आवेदन प्राप्त हुए। अन्य विषयों में हिंदी के 82, संस्कृत के 81, उर्दू के 32, अंग्रेजी के 59, शारीरिक शिक्षा के 133, विज्ञान के 284 व गणित के 303 आवेदकों की औपबंधिक मेधा सूची जारी की गई है।
इसी प्रकार उच्चतर माध्यमिक के रिक्त 497 पदों के विरुद्ध 758 आवेदन प्राप्त किए गए जिसकी औपबंधिक मेधा सूची जारी की गई जिसमें गृह विज्ञान के 25, लेखा शास्त्र के 48, मनोविज्ञान के 2, भूगोल के 26, समाज शास्त्र के 8, दर्शन शास्त्र के 10, राजनीतिक शास्त्र के 89 अभ्यर्थियों के आवेदन प्राप्त हुए। इसी प्रकार इतिहास के 429, अर्थशास्त्र के 28, जंतु विज्ञान के 20, वनस्पति विज्ञान के 4, उर्दू के 7, संस्कृत के 20, अंग्रेजी के 3 व हिंदी के 39 आवेदकों का मेधा सूची जारी किया गया। उच्चतर माध्यमिक में इतिहास विषय को छोड़कर अन्य विषयों में आवेदकों की कम संख्या के मद्देनजर इस बार भी विषयवार पद रिक्त रह जाएंगे।
जिला शिक्षा पदाधिकारी बीएन झा ने बताया कि 22 फरवरी तक आपत्ति ली जाएगी। 26 फरवरी को आपत्तियों का निराकरण किया जाएगा जिसके उपरांत 28 फरवरी को अंतिम मेधा सूची जारी की जाएगी जिसके बाद 3 मार्च से लेकर 12 मार्च तक मूल प्रमाण पत्रों के मिलान की प्रक्रिया व काउंसिलिंग की जाएगी।
News Sabhar : Jagran News paper
Publish Date:Wed, 18 Feb 2015 06:27 PM (IST) | Updated Date:Wed, 18 Feb 2015 06:27 PM (IST)
BETET / STET / टीईटी / TET - Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment / Shikshak Niyojan / शिक्षक नियोजन शिक्षक भर्ती News / http://betet-bihar.blogspot.com/
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
शिक्षक नियोजन News Bihar : -
शिक्षक नियोजन : औपबंधिक मेधा सूची जारी
Publish Date:Wed, 18 Feb 2015 06:27 PM (IST) | Updated Date:Wed, 18 Feb 2015 06:27 PM (IST)
शिक्षक नियोजन : औपबंधिक मेधा सूची जारी
संवाद सहयोगी, जमुई : शिक्षक नियोजन संशोधित नियमावली 2015 के तहत जिला परिषद के अंतर्गत आने वाले माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक शिक्षकों के नियोजन को लेकर बुधवार को औपबंधिक मेधा सूची जारी कर दी गई। जिसमें माध्यमिक विद्यालयों के लिए रिक्त 418 पद के विरुद्ध 3777 आवेदन प्राप्त हुए। सिर्फ सामाजिक विज्ञान के सभी कोटि मिलाकर 79 रिक्त पदों के विरुद्ध 2803 आवेदन प्राप्त हुए। अन्य विषयों में हिंदी के 82, संस्कृत के 81, उर्दू के 32, अंग्रेजी के 59, शारीरिक शिक्षा के 133, विज्ञान के 284 व गणित के 303 आवेदकों की औपबंधिक मेधा सूची जारी की गई है।
इसी प्रकार उच्चतर माध्यमिक के रिक्त 497 पदों के विरुद्ध 758 आवेदन प्राप्त किए गए जिसकी औपबंधिक मेधा सूची जारी की गई जिसमें गृह विज्ञान के 25, लेखा शास्त्र के 48, मनोविज्ञान के 2, भूगोल के 26, समाज शास्त्र के 8, दर्शन शास्त्र के 10, राजनीतिक शास्त्र के 89 अभ्यर्थियों के आवेदन प्राप्त हुए। इसी प्रकार इतिहास के 429, अर्थशास्त्र के 28, जंतु विज्ञान के 20, वनस्पति विज्ञान के 4, उर्दू के 7, संस्कृत के 20, अंग्रेजी के 3 व हिंदी के 39 आवेदकों का मेधा सूची जारी किया गया। उच्चतर माध्यमिक में इतिहास विषय को छोड़कर अन्य विषयों में आवेदकों की कम संख्या के मद्देनजर इस बार भी विषयवार पद रिक्त रह जाएंगे।
जिला शिक्षा पदाधिकारी बीएन झा ने बताया कि 22 फरवरी तक आपत्ति ली जाएगी। 26 फरवरी को आपत्तियों का निराकरण किया जाएगा जिसके उपरांत 28 फरवरी को अंतिम मेधा सूची जारी की जाएगी जिसके बाद 3 मार्च से लेकर 12 मार्च तक मूल प्रमाण पत्रों के मिलान की प्रक्रिया व काउंसिलिंग की जाएगी।
News Sabhar : Jagran News paper
Publish Date:Wed, 18 Feb 2015 06:27 PM (IST) | Updated Date:Wed, 18 Feb 2015 06:27 PM (IST)
BETET / STET / टीईटी / TET - Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment / Shikshak Niyojan / शिक्षक नियोजन शिक्षक भर्ती News / http://betet-bihar.blogspot.com/
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
No comments:
Post a Comment