Sunday, January 11, 2015

BETET STET Shikshak Niyojan शिक्षक नियोजन SARKARI NAUKRI News ना अाईब...ए मांझी जी नौकरी देब की ना



BETET  STET  Shikshak Niyojan शिक्षक नियोजन  SARKARI NAUKRI News ना अाईब...ए मांझी जी नौकरी देब की ना



शिक्षक नियोजन

BETET  / STET / टीईटी / TET - Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment / Shikshak Niyojan / शिक्षक नियोजन News
http://betet-bihar.blogspot.com/
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com

ना अाईब...ए मांझी जी नौकरी देब की ना
ना अाईब...ए मांझी जी नौकरी देब की ना

   Sabhaar  Bhaskar News Network
    Jan 11, 2015, 03:10 AM IST

    Print     Decrease Font     Increase Font      Email     Google Plus     Twitter     Facebook      COMMENTS     Email     Google Plus     Twitter     Facebook     COMMENTS

ना अाईब...ए मांझी जी नौकरी देब की ना
अबकीनियोजन में पार लगईब की ना अाईब... माझी जी नौकरी देब की ना अाईब... हरमोनियम, ढोल, झाल की थाप पर एसटीईटी पास संगीत अभ्यर्थियों ने शनिवार को पूरे दिन सरकार को चेताया।

ठंड में आर ब्लॉक पर अनिश्चितकालीन धरना दे संगीत अभ्यर्थियों ने कहा कि सरकार जब तक हाईस्कूल एवं इंटर स्कूलों में संगीत शिक्षकों का नियोजन प्रक्रिया शुरू नहीं करती, धरना जारी रहेगा। संगीत योग्यताधारी प्रशिक्षित बेरोजगार संघ के अध्यक्ष ब्रजेश मिश्रा ने बताया कि 2011 में आयोजित एसटीईटी प्लस टू परीक्षा में 900 अभ्यर्थी एवं हाईस्कूल में 2000 अभ्यर्थी पास हुए हैं। लेकिन, सरकार ने अब तक एक भी जगह संगीत शिक्षकों की नियुक्ति नहीं की है। सरकार ने 2011 से पहले राज्य के सभी 8000 हाईस्कूल एवं इंटर स्कूलों में एक-एक संगीत शिक्षकों की बहाली करने का एेलान किया था। वहीं, शिक्षामंत्री वृशिण पटेल ने 4200 संगीत शिक्षकों की बहाली तत्काल करने की घोषणा की थी। मौके पर संगीत योग्यताधारी प्रशिक्षित बेरोजगार संघ के उपाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार, सचिव राकेश कुमार, कन्हैया सिंह, अरुण कुमार, संजय शर्मा, रमेश कुमार, वीरेंद्र कुमार, अनिल शाहा, सूर्यनारायण, मुकेश मिलन, वीरेंद्र कुमार आदि मौजूद थे।

आर ब्लॉक गोलम्बर पर नारों की जगह गीत और गजल गाकर प्रदर्शनकारियों ने अपना दर्द बयां किया

BETET STET Shikshak Niyojan शिक्षक नियोजन SARKARI NAUKRI News विश्वविद्यालय स्तरीय नियोजन मेले में उमड़ी भीड़



BETET  STET  Shikshak Niyojan शिक्षक नियोजन  SARKARI NAUKRI News

 विश्वविद्यालय स्तरीय नियोजन मेले में उमड़ी भीड़



शिक्षक नियोजन

BETET  / STET / टीईटी / TET - Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment / Shikshak Niyojan / शिक्षक नियोजन News
http://betet-bihar.blogspot.com/
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com

 विश्वविद्यालय स्तरीय नियोजन मेले में उमड़ी भीड़
मधेपुरा जिला मुख्यालय के बी.एन. मंडल स्टेडियम के मैदान में आज विश्वविद्यालय स्तरीय नियोजन सह व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला 2014 का आयोजन किया गया.

      मेले का उदघाटन बी. एन. मंडल विश्वविद्यालय के कुलपति डा० विनोद कुमार ने किया. बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग और जिला नियोजनालय की ओर से आयोजित इस मेले में कई स्टॉल लगे थे जहाँ बेरोजगारों को नियोजन सम्बन्धी जानकारियाँ दी जा रही थी. नियोजन मेला में कुल 13 कंपनियों ने भाग लिया और कुल 3011 आवेदकों ने यहाँ अपना बायोडाटा समर्पित किया जिसमें से 1732 आवेदकों का चयन ऑन द स्पॉट किया गया.

      मौके पर जिला कोषागार पदाधिकारी मांकेश्वर शर्मा, सुनील कुमार वर्मा, उप निदेशक, नियोजन, कोशी प्रमंडल, सहरसा, जिला नियोजन पदाधिकारी आदि उपस्थित थे

BETET STET Shikshak Niyojan शिक्षक नियोजन SARKARI NAUKRI News राजद ने शिक्षक नियोजन प्रक्रिया को अविलंब लागू करने की मांग की



BETET  STET  Shikshak Niyojan शिक्षक नियोजन  SARKARI NAUKRI News राजद ने शिक्षक नियोजन प्रक्रिया को अविलंब लागू करने की मांग की 



शिक्षक नियोजन

BETET  / STET / टीईटी / TET - Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment / Shikshak Niyojan / शिक्षक नियोजन News
http://betet-bihar.blogspot.com/
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com

राजद ने शिक्षक नियोजन प्रक्रिया को अविलंब लागू करने की मांग की
रविवार, 4 जनवरी, 2015 
Sabhaar : IBTN KHABAR BUREAU
          


पटना, राष्ट्रीय जनता दल ने बिहार में उर्दू और बांग्ला शिक्षकों की नियुक्ति के लिए लंबे समय से लंबित विशेष शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) की नियोजन अविलंब लागू करने की मांग की है। पार्टी के बिहार इकाई के महासचिव एजाज अहमद ने कहा कि स्पेशल टीईटी की नियोजन की प्रक्रिया करीब एक साल से लंबित है जिस कारण एक ओर जहां छात्रों का नुकसान हो रहा है, वहीं दूसरी तरफ बड़ी संख्या में शिक्षक बनने की चाह रखने वाले युवक-युवतियां निराशा हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी से तत्काल मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की और कहा कि वे संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश देकर जल्द से जल्द नियोजन प्रक्रिया को पूरा कराये।

श्री अहमद ने कहा कि पूर्व में सरकार के सामान्य कोटि के टीईटी उत्तीर्ण अभियर्थियों के नियोजन प्रक्रिया जिला स्तर पर करके बहुत सारे लोगों को नियोजित करने का कार्य किया है, लेकिन अफसोस इस बात का है कि एक बड़ी आबादी जो उर्दू की शिक्षा हासिल करना चाहती है उसे उर्दू शिक्षकों की कमी के कारण पूरा नहीं किया जा पा रहा है। इतना ही नहीं, उर्दू शिक्षकों की संख्या छात्रों के अनुपात में काफी कम है ।

राजद नेता ने कहा कि फरवरी 2014 में ही विभाग के प्रधान सचिव ने विभिन्न समाचार पत्रों के माध्यम से टीईटी पास उर्दू एवं बंगला अभ्यर्थियों को आश्वासन दिया था कि जल्द ही इन्हें नियोजित कर लिया जायेगा, लेकिन इस दिशा में अबतक कुछ नहीं हो पाया है। श्री अहमद ने कहा कि उर्दू जानने वाले छात्र एवं शिक्षक इस बात की प्रतीक्षा में है कि बिहार में उर्दू को मजबूती प्रदान करने के लिए राज्य सरकार जल्द से जल्द उर्दू शिक्षकों को नियोजित करने का कार्य करेगी क्योंकि मार्च 2015 के बाद अप्रशिक्षित शिक्षकों की बहाली नहीं हो पायेगी।

BETET STET Shikshak Niyojan SARKARI NAUKRI News - Buxar Shikshak Niyojan शिक्षक नियोजन में गड़बड़ी करने पर होगी प्राथमिकी



BETET  STET  Shikshak Niyojan SARKARI NAUKRI News - Buxar Shikshak Niyojan शिक्षक नियोजन में गड़बड़ी करने पर होगी प्राथमिकी



शिक्षक नियोजन

BETET  / STET / टीईटी / TET - Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment / Shikshak Niyojan / शिक्षक नियोजन News
http://betet-bihar.blogspot.com/
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com


state » bihar » buxar
शिक्षक नियोजन में गड़बड़ी करने पर होगी प्राथमिकी

Publish Date: Jan 9 2015 7:45AM | Updated Date: Jan 9 2015 7:45AM
Sabhaar : Prbhat Khabar
    Facebook
    Twitter
    Google+
    LinkedIn

बक्सर : जिलाधिकारी रमन कुमार ने कहा कि शिक्षक नियोजन मामले में गड़बड़ी करनेवाले किसी भी अधिकारी को बख्शा नहीं जायेगा और गड़बड़ी करनेवालों पर प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी.

गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर कार्यक्रम तय कर लिये गये हैं. विश्वामित्र महोत्सव के लिए 30 व 31 जनवरी की तिथि भी निर्धारित कर दी गयी है. साथ ही सड़क सुरक्षा सप्ताह जिले में 11 से 17 जनवरी तक मनाया जायेगा.

मासिक बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन में जिलाधिकारी ने कहा कि शिक्षक नियोजन के मामले में कोई कोताही नहीं बरती जायेगी और दोषी व्यक्तियों को चिह्न्ति कर उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. इसके तहत बक्सर ब्लॉक के सभी पंचायत सचिवों पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.

साथ ही राजपुर के गुलफा पंचायत के सचिव व डुमरांव के सभी पंचायत सचिवों पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. इसी तरह उर्दू शिक्षकों के मामले में भी लापरवाही बरती गयी है, जिसको लेकर कई बीडीओ पर कार्रवाई होगी.उन्होंने कहा कि राजस्व मामले में बसेरा ऑपरेशन में पांच हजार 341 लाभुकों का आवेदन मिला है, जिसमें से 476 को भूमि दे दी गयी है.

शेष लोगों को जमीन देने की कार्रवाई पैसा आने के बाद की जायेगी. जमीन क्रय के लिए सरकार से 30 से 35 लाख रुपये की मांग की गयी है. उन्होंने कहा कि 24 हजार 365 बंदोबस्ती का परचा दिया गया है, जिसमें से 1179 को अभी तक दखल कब्जा नहीं मिला है. उन्होंने 11 से 17 जनवरी तक मनाये जानेवाले सड़क, सुरक्षा सप्ताह को लेकर कार्यक्रम तय कर दिये जाने की जानकारी दी और कहा कि 11 जनवरी को एक मोटरसाइकिल रैली निकाली जायेगी, जो किला मैदान से निकल कर ज्योति चौक समेत शहर के विभिन्न मार्गो से गुजर कर पुन: किला मैदान में आकर समाप्त हो जायेगी. इसके अतिरिक्त नुक्कड़ नाटक का मंचन और अन्य कई कार्यक्रम निर्धारित किये गये हैं.

जिले में आधार कार्ड बनाये जाने के मामले को स्पष्ट करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि सिविल कोर्ट से यह काम शुरू कराया गया है और अब लगातार चलता रहेगा. नगर पर्षद समेत अन्य सार्वजनिक स्थलों पर निर्माण कार्य किया जायेगा. इस संबंध में उन्होंने स्पष्ट किया कि एनएफडीएल और देना बैंक को यह काम सौंपा गया है, जिसके द्वारा आधार कार्ड बनाये जा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा डायरेक्शन समयोचित नहीं मिलने के कारण आधार कार्ड का काम फर्जी तरीके से चल रहा था और पैसे लिये जा रहे थे, जिसमें गिरफ्तारी भी की गयी है. जिले में चल रही परवरिश योजना का खाता अब तक नहीं खुलने को लेकर उन्होंने चिंता जतायी और कहा कि फरवरी 2014 में योजना शुरू हुई थी, मगर वस्तुत: धरातल पर काम दिसंबर 2014 से शुरू हुआ है. उन्होंने कहा कि जल्द ही इस मामले को अमलीजामा पहनाया जायेगा. बैठक में जिले भर के तमाम अधिकारी शामिल थे.




BETET SARKARI NAUKRI News - Bhojpur Bihiya - Shikshak Niyojan शिक्षक नियोजन को ले तैयारी तेज


BETET SARKARI NAUKRI News - Bhojpur Bihiya - Shikshak Niyojan
शिक्षक नियोजन को ले तैयारी तेज



BETET  / टीईटी / TET - Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment / Shikshak Niyojan / शिक्षक नियोजन News
http://betet-bihar.blogspot.com/
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com


शिक्षक नियोजन को ले तैयारी तेज
Publish Date:Mon, 10 Feb 2014 09:07 PM (IST) | Updated Date:Mon, 10 Feb 2014 09:08 PM (IST)


संवाद सूत्र, बिहिया (भोजपुर) : प्रखंड में तृतीय चरण के शिक्षक नियोजन को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारी तेज है। इसको लेकर सोमवार को बीईओ मकेश्वर शर्मा ने नियोजन इकाई की बैठक की तथा संबंधित कर्मियों को पंजी आदि उपलब्ध कराते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। मालूम हो कि प्रखंड शिक्षक के नियोजन हेतु नियोजन कैंप आदर्श मध्य विद्यालय नवादा आरा में 14 व 15 फरवरी को आयोजित होगा। वही पंचायत शिक्षक नियोजन कैंप कस्तूरबा बालिका उच्च विद्यालय बिहिया में 16 एवं 17 फरवरी को आयोजित किया जायेगा। कैंप को सफल बनाने हेतु तैयारी पूरी कर ली गयी है। प्रखंड में 1 से 5 तक की कक्षा के लिए पंचायत शिक्षकों का 47 पद रिक्त है। दूसरी ओर मध्य विद्यालयों में 6 से 8 तक की कक्षा के लिए विज्ञान विषय में 24, सामाजिक विषय में 19, अंग्रेजी विषय में 2, हिन्दी विषय में 7, संस्कृत विषय में 8 तथा उर्दू विषय में 7 पद शिक्षकों के रिक्त है। जबकि मध्य विद्यालयों में ही 1 से 5 कक्षा के लिए 82 शिक्षकों का पद रिक्त है तथा उर्दू विषय में 23 पद रिक्त है। बताया जाता है कि जब से नियोजन प्रक्रिया शुरू है तब से क्रमवार नियोजन के लिए अभ्यर्थियों को कॉल भेजा गया पर रिक्ति भरा नहीं जा सका। कुछ तो आए नहीं, कुछ ने योगदान किया, तो कुछ योगदान के बाद सहूलियत वाले जगह पर नियोजन हो जाने से त्यागपत्र देकर चले गये।



BETET SARKARI NAUKRI News - Thakuganj Kishanganj shikshak Niyojan - शिक्षक नियोजन शिविर में उमड़ी अभ्यर्थियों की भीड़


BETET SARKARI NAUKRI News - Thakuganj Kishanganj shikshak Niyojan -

शिक्षक नियोजन शिविर में उमड़ी अभ्यर्थियों की भीड़



BETET  / टीईटी / TET - Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment News
http://betet-bihar.blogspot.com/
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com

शिक्षक नियोजन शिविर में उमड़ी अभ्यर्थियों की भीड़
Publish Date:Fri, 09 Jan 2015 08:03 PM (IST) | Updated Date:Fri, 09 Jan 2015 08:03 PM (IST)

Google +


लीड:शिक्षक नियोजन शिविर में उमड़ी अभ्यर्थियों की भीड़

संवाद सूत्र, ठाकुरगंज (किशनगंज) : प्रखंड ठाकुरगंज में पंचायत प्रारंभिक शिक्षक नियोजन हेतु आवेदन जमा करने में टीईटी पास अभ्यर्थियों के द्वारा पंचायत स्तर पर आ रही समस्या को लेकर जिलाधिकारी ने प्रखंड मुख्यालय में शिविर का आयोजन करने का निर्देश दिया है। जिसके आलोक में शुक्रवार से आगामी 21 जनवरी 2015 तक पंचायत शिक्षकों के नियोजन हेतु आवेदन जमा करने के लिए उच्च विद्यालय ठाकुरगंज में शिविर का शुभारंभ किया गया। इस संबंध में बीडीओ गनौर पासवान ने बताया कि जिला स्तरीय बैठक में जिलाधिकारी अनिमेष कुमार पराशर के निर्देश के आलोक में पंचायत प्रारंभिक शिक्षक नियोजन हेतु आवेदन व प्रक्रिया के संबंध में ठाकुरगंज प्रखंड के सभी पंचायतों का आवेदन उच्च विद्यालय ठाकुरगंज में ली जा रही है। आवेदन लेने के लिए प्रखंड के सभी पंचायत सचिवों तथा प्रतिनियुक्त शिक्षक को 21 जनवरी 2015 तक आवेदन प्राप्त करना है। इस मौके पर शिविर में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मो. मजलूम अंसारी, पंचायत सचिव बाल कृष्ण पासवान, दूध मोहन गणेश सहित सभी पंचायत सचिव व बड़ी संख्या में टीईटी पास अभ्यर्थी मौजूद थे। वहीं शिविर के पहले दिन 635 टीईटी पास अभ्यर्थियों ने आवेदन दिए व पंचायत शिक्षक नियोजन हेतु अब तक 3974 आवेदन आए है। साथ ही प्रखंड शिक्षक हेतु 753 अभ्यर्थियों ने आवेदन जमा किए है।

BETET SARKARI NAUKRI News - Shikshak Niyojan Parbatta Prakhand


BETET SARKARI NAUKRI News - Shikshak Niyojan Parbatta Prakhand



BETET  / टीईटी / TET - Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment News
http://betet-bihar.blogspot.com/
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com

शिक्षकों के नियोजन में गड़बड़ी का आरोप
By Editorial | Publish Date: Jan 11 2015 9:02PM | Updated Date: Jan 11 2015 9:02PM

    Facebook
    Twitter
    Google+
    LinkedIn

-आरपार की लड़ाई के मूड में आये शिक्षक प्रतिनिधि, परबत्ता प्रखंड में शिक्षक नियोजन 2012 की जांच के उपरांत वरीय उप समाहर्ता के बाद से प्रखंड में एक बार फिर से हड़कंप मच गया है. हालांकि प्रभात खबर ने इस मामले का जून 2014 में ही सबसे पहले प्रकाश में लाकर संदिग्ध रूप से नियोजित शिक्षकों को आगाह कर दिया था. इसके बावजूद प्रखंड शिक्षक नियोजन इकाई ने कोई सबक नहीं लिया. इस संबंध में डीइओ ने दो जून 2014 को ही इन विवादित शिक्षकों को हटाने व प्राथमिकी दर्ज कराने का स्पष्ट आदेश परबत्ता के बीडीओ को दिया था, लेकिन मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई. ऐसा जानकार कहते हैं. -17 से बढ़ कर 27 हो गये नयोजित जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा भेजे गये पत्र में अवैध तरीके से नियोजित शिक्षकों की संख्या 17 थी. नियोजन इकाई ने इस आदेश के अनुपालन करने की बजाय जिला पदाधिकारी से इस संदर्भ में मार्गदर्शन मांग लिया. डीएम ने तीन सदस्यीय जांच कमेटी का गठन की. जांच कमेटी ने सात जनवरी 15 को जो जांच प्रतिवेदन डीएम को सौंपा है. इसमें नियोजित शिक्षकों की संख्या बढ़ा कर 27 हो गयी. इसमें बिना चयन सूची में शामिल नियोजित होने वाले शिक्षकों के साथ साथ गलत रोस्टर बिंदु पर चयनित शिक्षक शामिल हैं. -गलती पर गलती कर रहा नियोजन इकाई! प्रखंड शिक्षक नियोजन इकाई के द्वारा एक गलती को ढ़कने के दूसरी गलती करने का सिलसिला जारी है. नियोजन इकाई ने डीइओ द्वारा दिये गये विवादित शिक्षकों को हटाने का आदेश का पालन नहीं किया गया. इस गलती को छुपाने के लिए नियोजन इकाई ने दो बार नियोजन कैंपों में भाग नहीं लिया.