Friday, February 17, 2012

Bihar TET - BETET : TET Question Exam Paper Leaked / Out, Question Mark on Administration

बिहार टीईटी का प्रश्न पत्र हुआ लीक! प्रशासन का दावा टांय-टांय फिस्स
(Bihar TET - BETET : TET Question Paper Leaked / Out, Question Mark on Administration)

Yesterday when I checked Blog Statistics, I found many people come on this blog through Search of
Bihar TET Question Paper Leak
भागलपुर। राज्य सरकार के तमाम निर्देशों और जिला प्रशासन के लाख दावों के बीच पूर्व बिहार के जमुई, लखीसराय, मुंगेर, बांका, भागलपुर आदि कई जिलों में आखिरकार प्रश्न पत्र लीक हो ही गया। जिस कारण लाखों अभ्यार्थियों के बीच उहापोह की स्थिति बनी रही।

मुंगेर में 20 से 50 हजार रुपयों में खुलेआम बिका तो जमुई में प्रश्नपत्र सहित गिरोह के 12 लोग गिरफ्तार कर लिये गये। मामले में जमुई और मुंगेर के जिलाधिकारियों ने घटना के जांच के आदेश दे दिये हैं। हलांकि फिलहाल परीक्षा रद्द किये जाने की कोई सूचना नहीं है। भागलपुर में भी कई जगहों पर प्रश्न पत्र बिकने की खबर है। वैसे अधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टी किसी ने नहीं की है।


शुक्रवार को उक्त जिलों के परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा शुरु होते ही प्रश्न पत्र लीक होने की खबरें फैली। हलांकि लोगों ने पहले इसे महज अफवाह बताया। लेकिन जल्दी ही तस्वीरें साफ हो गयी। जमुई के महिसौढ़ी के पास एएसपी पुस्कर आनंद ने छापेमारी कर 12 लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस को उसके पास टीईटी के तीन सेटों का प्रश्न पत्र, 16 मोबाइल, 5 बाइक और हजारों रुपये नकद बरामद किया। गिरफ्तार लोगों में खरीददार और बिक्रेता दोनों शामिल हैं।

Thursday, February 16, 2012

Bihar TET - BETET Exam on 17th and 18th Feb 2012

शिक्षक पात्रता परीक्षा आज, तैयारियां पूरी
(Bihar TET - BETET Exam on 17th and 18th Feb 2012)

समस्तीपुर, जाप्र : बिहार माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा शुक्रवार को होगी। इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। इसकी जानकारी देते हुए डीपीओ माध्यमिक सह नोडल पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देशानुसार परीक्षा को कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने की सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय में इसके लिए 22 केन्द्र बनाये गये हैं। प्रथम पाली की परीक्षा 10. 30 से 12. 00 बजे तक होगी। इसमें 17704 परीक्षार्थी शामिल होंगे। जबकि द्वितीय पाली की परीक्षा 1. 30 से 3. 00 बजे तक होगी। इसमें 3291 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इधर, जिला प्रशासन के हवाले दी गयी जानकारी के अनुसार सभी परीक्षा केन्द्रों पर स्टैटिक दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बल को प्रतिनियुक्त किया गया है। इसके अतिरिक्त गश्ती दंडाधिकारी, जोनल दंडाधिकारी और उड़नदस्ता दंडाधिकारी की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है। दी गयी जानकारी के अनुसार इस परीक्षा के प्रश्न पत्र भी प्राप्त हो चुका है, जिसे पदाधिकारियों की देखरेख में चिन्हित छह केन्द्रों में रखा गया है। सभी परीक्षा केन्द्रों पर वीडियोग्राफी कराने का निर्देश भी अनुमंडल पदाधिकारी को दिया गया है। यह भी बताया गया है कि परीक्षा केन्द्रों से प्राप्त होने वाली ओएमआर (उत्तर पत्रक) एवं उपस्थित पत्रक को सुरक्षित रखने के लिए सदर अनुमंडल कार्यालय में बज्रगृह की स्थापना की गयी है। साथ ही 18 फरवरी को बिहार प्रारंभिक शिक्षक पात्रता परीक्षा, 2011 (विशेष) भी दो पालियों में उक्त समयानुसार हीे होगी। इसके प्रथम पाली में 4542 और द्वितीय पाली में 2684 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
News : Jagran (16.2.12)

Wednesday, February 15, 2012

Bihar Teacher Eligibility Test 2011 - Bihar TET - BETET : Preparation Completed for TET Exam

शिक्षक पात्रता परीक्षा की प्रशासनिक व्यवस्था पूरी
(Bihar TET - BETET : Preparation Completed for TET Exam)

Bihar Teacher Eligibility Test 2011
मधेपुरा, निज संवाददाता : बिहार प्रारंभिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2011 के 7300 परीक्षार्थी जिला मुख्यालय स्थित नौ केन्द्रों पर 17 एवं 18 फरवरी को दो पोलियों में परीक्षा देंगे। इसके लिए प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है। हर परीक्षा केन्द्र पर वीक्षक के अतिरिक्त आब्जर्वर के रूप में प्रशासन एवं पुलिस के वरीय पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किए गए। हर केन्द्र पर दो टुकड़ियों में पुलिस बल भी लगाए गए हैं। जानकारी के अनुसार टीपी कालेज में एक हजार, सीएम साइंस कालेज में सात सौ, पीएस कालेज में एक हजार, बीएनएमभी कालेज में सात सौ, मधेपुरा डिग्री कालेज में 1400, मधेपुरा इंटर कालेज में 800, एसएनपीएम स्कूल में छह सौ, रासबिहारी स्कूल में चार सौ तथा टीपी कालेजिएट स्कूल में चार सौ परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इस बाबत जिला प्रशासन द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि परीक्षा केन्द्र पर 17 एवं 18 फरवरी को दं.प्र.सं. की धारा 144 लागू होगी। परीक्षा केन्द्रों की निगरानी के लिए दो उड़नदस्ते की टीम गठित किए गए हैं। जिसमें अपर समाहर्ता अजय कुमार एवं इंस्पेक्टर जयशंकर सिंह तथा अपर समाहर्ता राकेश कुमार एवं आरक्षी उपाधीक्षक द्वारिका पाल शामिल किए गए हैं। परीक्षा केन्द्र पर कदाचार करने वालों पर कार्रवाई के लिए जिला परिवहन पदाधिकारी डीएन झा एवं डीसीएलआर राजेश रौशन प्रतिनियुक्त किए गए हैं।

News : Jagran (15.2.12)

Bihar TET - BETET : Preparation Completed for TET Exam

शिक्षक पात्रता परीक्षा की तैयारियां पूरीं
(Bihar TET - BETET : Preparation Completed for TET Exam)
नवादा, जागरण प्रतिनिधि : जिले में शुक्रवार से आयोजित बिहार माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा की तैयारियां पूरी कर ली गयी है। इसके साथ ही शनिवार को प्रारंभिक शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। दोनों परीक्षाओं के लिए नगर के विभिन्न विद्यालयों में 18 केन्द्र बनाये गये हैं। प्रत्येक केन्द्र पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारियों की नियुक्ति की गयी है। इसके साथ ही दंडाधिकारियों के नेतृत्व में 4 उड़नदस्ता टीम का गठन किया गया है। जो प्रत्येक केन्द्र पर निगरानी के साथ शरारती तत्वों पर नजर रखेंगे।

Saturday, January 21, 2012

प्रशिक्षित शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसलिंग कल से

प्रशिक्षित शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसलिंग कल से

दरभंगा, जाप्र : सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर होनेवाली शिक्षक बहाली के लिए प्रशिक्षित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग का प्रथम चरण 23 जनवरी से शुरू होगा। स्थापना के कार्यक्रम पदाधिकारी ज्याउल होदा ने बताया कि लहेरियासराय के आदर्श मध्य विद्यालय में सुबह साढ़े दस से शाम चार बजे तक काउंसलिंग होगी। प्रथम चरण में उर्दू और शारीरिक शिक्षक अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र की जांच होगी। यह चरण 25 जनवरी तक चलेगा। श्री होदा ने बताया कि अभ्यर्थियों को शैक्षिक, प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्र,आवासीय प्रमाण पत्र यदि आरक्षित श्रेणी के हैं तो जातीय प्रमाण पत्र मूल रूप से प्रस्तुत करना होगा। यदि कोई अभ्यर्थी विकलांग हैं तो उन्हें सक्षम अधिकारी से प्राप्त विकलांगता प्रमाण पत्र मूल रूप से लाना आवश्यक है। ज्ञात हो कि जिले में प्रशिक्षित शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए कुल 1101 रिक्तियां हैं। इसमें शहर में एक भी रिक्ति नहीं है। शहर से नजदीक सदर में 25 और बहादुरपुर प्रखंड के विभिन्न स्कूलों में मात्र ग्यारह रिक्तियां हैं। सबसे अधिक रिक्ति बिरौल प्रखंड में एक सौ ग्यारह है। शहर में पदस्थापन चाहने वालों को निराशा ही हाथ लगेगी।
News : Jagran (21.1.12)

प्रशिक्षित कोटि के अभ्यर्थियों का काउंसलिंग 24 से

प्रशिक्षित कोटि के अभ्यर्थियों का काउंसलिंग 24 से

खगड़िया, अपराध संवाददाता: 34540 कोटि के प्रशिक्षित अभ्यर्थियों का काउंसलिंग आगामी 24 जनवरी से अनुमंडल परिसर स्थित जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में होगी। जिला शिक्षा पदाधिकारी आशीष रंजन के अनुसार उर्दू कोटि के अभ्यर्थियों का सीरियल नंबर 1 से 25 तक का 24 जनवरी को व सीरियल नंबर 26 से 50 तक का काउंसलिंग 25 जनवरी को निर्धारित की गई है। इसी तरह सामान्य व अन्य कोटि के अभ्यर्थियों का 30 जनवरी को सीरियल नंबर 1 से 116, 31 जनवरी को सीरियल नंबर 117 से 232, एक फरवरी को सीरियल नंबर 233 से 348, दो फरवरी को 349 से 464 तथा तीन फरवरी को 465 से 580 सीरियल नंबर के अभ्यर्थियों का काउंसलिंग कर तिथि निर्धारित की गई है। इस तरह उर्दू कोटि में पचास व सामान्य व अन्य कोटि में 580 अभ्यर्थियों के नियुक्ति हेतु काउंसलिंग होगी। विभागीय सूत्रों की माने तो इसको लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गई है।
News : Jagran (20.1.12)


Wednesday, December 21, 2011

Breaking News/ Latest News - Bihar TET - BHTET- Teacher Eligibility Test conducted peacefully, exam result will be declared in February 2012

बिहार टीईटी शांतिपूर्वक संपन्न, नतीजे फरवरी में

(Bihar TET - BHTET- Teacher Eligibility Test conducted peacefully, exam result will be declared in February 2012)

पटना, जागरण ब्यूरो
प्राथमिक व मध्य विद्यालय शिक्षकों के चयन के लिए आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के दूसरे और अंतिम दिन बुधवार को तकरीबन 14 लाख उम्मीदवार शामिल हुए। विशेष टीईटी परीक्षा जनवरी 2012 के अंतिम सप्ताह में आयोजित की जायेगी। दोनों परीक्षाओं के नतीजे फरवरी माह के अंत में घोषित किये जायेंगे।
शिक्षा मंत्री पीके शाही ने कहा कि जिलों से जो आंकड़े प्राप्त हुए हैं उनके मुताबिक आज प्रथम पाली में 91 प्रतिशत तथा दूसरी पाली में 90 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। राज्य भर में परीक्षा के शांतिपूर्ण होने का दावा करते हुए उन्होंने कहा कि कहीं भी कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। उन्होंने पर्चे आउट होने की खबर को अफवाह बताया।
श्री शाही के अनुसार टीईटी में जो उम्मीदवार उत्तीर्ण होंगे उनके नतीजे ही घोषित किये जायेंगे। ऐसे उम्मीदवारों को पास होने का सर्टिफिकेट मिलेगा, जो सात साल तक शिक्षक पद पर नियोजन के लिए वैध रहेगा।
यह पूछे जाने पर कि जो छात्र किसी वजह से टीईटी देने से चूक गये क्या उन्हें विशेष परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा, मंत्री ने कहा कि जिन उम्मीदवारों को विभागीय चूक के चलते प्रवेश पत्र नहीं मिला जांचोपरांत उन्हें यह मौका दिया जायेगा।
इस बीच टीईटी के आयोजक एससीईआरटी के निदेशक हसन वारिस ने बताया कि पूर्णिया में प्रथम व द्वितीय पाली में क्रमश: 90 व 90 प्रतिशत, अररिया में 92-92, किशनगंज में 95 व 94, कटिहार में 90-90, मुंगेर में 87-85, जमुई में 88-89, लखीसराय में 87-87, शेखपुरा में 91-90,खगड़िया में 93-94, बेगूसराय में 88.2-89, भागलपुर में 85-85, बांका में 91-90, सहरसा में 92-92, सुपौल में 95-94, मधेपुरा में 93-94, मुजफ्फरपुर में 90-90, सीतामढ़ी में 89-89, वैशाली में 95-95, मोतिहारी में 88-87, बेतिया में 92-93, शिवहर में 92-93, दरभंगा में 94-94, मधुबनी में 74-76, समस्तीपुर में 92-91, पटना में 96-91, नालंदा में 88-87,भोजपुर 89-88, रोहतास में 90-91, बक्सर में 87-88, भभुआ में 87-88, गया में 94-93, नवादा में 88-89, औरंगाबाद में 96-95, जहानाबाद में 95-94,अरवल में 94-93,सारण में 94-95, सिवान में 86-87 तथा गोपालगंज में 95 व 93 प्रतिशत परीक्षार्थियों ने शिरकत की।
News : Jagran (21.12.11)
****************************
Bihar TET - BHET - Marksheet valid for 7 years.
TET exam result will be declared in February 2012.