Monday, December 19, 2011

Bihar TET (Teacher Eligibility Test) count down starts

बिहार टीईटी का काउंट डाउन शुरू (Bihar TET count down starts)

दरभंगा, जागरण प्रतिनिधि : प्रारंभिक शिक्षक पात्रता परीक्षा का काउंट डाउन शुरू हो गया है। अधिकांशं अभ्यर्थियों ने प्रवेश पत्र ले लिया है। यदि आपने अभी तक प्रवेश पत्र नहीं लिया है तो जल्दी करें सोमवार के बाद प्रवेश पत्र नहीं मिलेगा। इसमें फोटो, विषय या नाम की त्रुटि है तो चिंता न करें। परीक्षा से एक घंटा पूर्व अपने निर्धारित केंद्र पर पहुंच जाएं वहीं इसका समाधान हो जाएगा। डीइओ चंद्रशेखर कुमार और नोडल अधिकारी प्रभात कुमार पंकज ने परीक्षार्थियों से हर संभव सहयोग की अपील रविवार को करते हुए कहा कि जिनका आवेदन पत्र भूलवश या अन्य कारणों से नहीं आया है जनवरी में उसी प्राप्ति रसीद पर उन्हें प्रवेश पत्र मिलेगा और वह परीक्षा दे सकेंगे।
आदर्श स्कूल में नियंत्रण कक्ष
लहेरियासराय के आदर्श मध्य विद्यालय में टीईटी के परीक्षार्थियों के लिए डीइओ ने सोमवार से नियंत्रण कक्ष खोल दिया है। कार्यक्रम पदाधिकारी मनोज कुमार अपने मोबाइल 9006528335 पर उपलब्ध रहेंगे। उनके साथ मंटू चौधरी 9431415373 और अरूण कुमार राम 9835865798 व रंजन कुमार 9431443086 और अशोक महतो 9431253231 पर अभ्यर्थियों की सहायता करेंगे।
आधा घंटे पहले मिलेगा प्रवेश
परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में मात्र आधा घंटा पहले प्रवेश मिल सकेगा। किसी प्रकार का विलंब न हो इससे बचने के लिए उन्हें एक घंटा पहले ही पहुंच जाना चाहिए। विकलांग अभ्यर्थियों को परीक्षा अवधि में पंद्रह मिनट का समय अधिक मिलेगा। ऐसा निर्देश केंद्राधीक्षकों को दे दिया गया है।
News : Jagran (19.12.11)
*******************************************

टीईटी परीक्षा केन्द्रों के लिए दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त

शिवहर, जासं : जिले में टीईटी परीक्षा के लिए पांच केन्द्र बनाए गए हैं। डीएम जयमंगल सिंह ने सभी केन्द्रों के लिए दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्त कर दी। स्थानीय नवाब उच्च विद्यालय केन्द्र पर एक हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे। यहां शिवहर सीओ नवीन कुमार चौधरी को बतौर दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त की गई है। प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय स्थित परीक्षा केन्द्र पर 500 परीक्षार्थी शामिल होंगे। कार्यपालक दंडाधिकारी विमला कुमार को दंडाधिकारी के पद पर प्रतिनियुक्त किया गया है। आदर्श मध्य विद्यालय स्थित परीक्षा केन्द्र पर 400 परीक्षार्थी शामिल होंगे। जिस केन्द्र पर पुरनहिया के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रविन्द्र कुमार सिंह को दंडाधिकारी के पद पर प्रतिनियुक्त किया गया है। कुशहर उच्च विद्यालय स्थित परीक्षा केन्द्र पर 750 परीक्षार्थी शामिल होंगे। जिस केन्द्र पर पिपराही प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मो.उस्मान को दंडाधिकारी के पद पर प्रतिनियुक्त किया गया है। तरियानी प्रखंड के फतहपुर उच्च विद्यालय स्थित परीक्षा केन्द्र पर 750 परीक्षार्थी शामिल होंगे। जिस केन्द्र पर डुमरीकटसरी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुधाकर ठाकुर को दंडाधिकारी के पद पर प्रतिनियुक्त किया गया है। साथ ही शहर के तीन परीक्षा केन्द्र नवाब उच्च विद्यालय, प्रोजेक्ट बालिका विद्यालय, आदर्श मध्य विद्यालय स्थित केन्द्र के लिए सांख्यिकी पर्यवेक्षक शैलेन्द्र कुमार को गश्ती दंडाधिकारी के पद पर प्रतिनियुक्त किया गया है। कनीय अभियंता फजले अकरम को कुशहर व फतहपुर स्थित परीक्षा केन्द्र के लिए गश्ती दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति किया गया है।
News : Jagran (18.12.11)

Friday, December 16, 2011

Bihar TET - BHTET Exam - Cheater teacher eligibility test/exam will go directly to JAIL

टीईटी परीक्षा : नकलची जायेंगे सीधे जेल

(Bihar TET - BHTET Exam - Cheater teacher eligibility test/exam will go directly to JAIL )

जहानाबाद, जागरण प्रतिनिधि
टीईटी परीक्षा में नकल करने वालों पर इस बार जुर्माना नहीं होगा बल्कि वे सीधे जेल भेजे जायेंगे। इस बार नकलचियों के लिए अत्यंत ही कड़े नियम बनाये गये हैं। इसके पूर्व जो परीक्षार्थी नकल करते या उसके परिजन नकल कराते पकड़े जाते थे तो उन्हें जुर्माने लेकर छोड़ दिया जाता था लेकिन इस परीक्षा में जो लोग पकड़े जायेंगे वे तीन महीने के लिए जेल भेजे जायेंगे। इसके पहले उन्हें जमानत भी नहीं होगा।
परीक्षा की तैयारी को लेकर शुक्रवार को समाहरणालय के सभाकक्ष में केन्द्राधीक्षकों की बैठक आयोजित की गयी। इस बैठक में हर हालत में कदाचारमुक्त परीक्षा संपन्न कराने का निर्णय लिया गया। बैठक में उपस्थित केन्द्राधीक्षकों ने प्रशासन को यह आश्वस्त किया कि वे लोग किसी भी हालत में कदाचार नहीं होने देंगे। बैठक के उपरांत एसडीओ रामनिरंजन सिंह तथा एसडीपीओ नागेन्द्र पति त्रिपाठी ने बताया कि सभी परीक्षा केन्द्रों पर सशस्त्र बलों के साथ दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। अधिकारी द्वय ने बताया कि वरीय प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी परीक्षा केन्द्रों का भ्रमण करेंगे और परीक्षा पर पैनी नजर रखेंगे।
News : Jagran ( 16.12.11)

Bihar State Teacher Eligibility Test - Admit Card will be distributed by 17th December, And if not completed then its date extended, so that TET candidates can give BHTET exmm on 20 and 21st December 2011

टीईटी के शांतिपूर्ण आयोजन में जुटी सरकार ( Bihar State Teacher Eligibility Test - Admit Card will be distributed by 17th December, And if not completed then its date extended, so that TET candidates can give BHTET exmm on 20 and 21st December 2011 )

पटना,जागरण ब्यूरो : राज्य सरकार 20 एवं 21 दिसंबर को कुल 1381 परीक्षा केंद्रों पर दोनों पालियों में कदाचाररहित व शांतिपूर्ण शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के आयोजन में जुट गई है। मुख्य सचिव नवीन कुमार खुद शनिवार (17 दिसंबर) को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये जिलों में परीक्षा की तैयारी की समीक्षा करेंगे। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों तथा पुलिस अधीक्षकों को शनिवार को 11 बजे संबंधित पदाधिकारियों के साथ उपस्थित रहने का निर्देश दिया है। मुख्य सचिव के पत्र में कहा गया है कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति प्राथमिकता के आधार पर की जानी है। परीक्षार्थियों की कुल संख्या 25, 80, 457 है । आयोजन के लिए पर्याप्त संख्या में केंद्र बनाये गये हैं तथा परीक्षा के सफल संचालन के लिए शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव के स्तर से 1 दिसंबर को ही सभी जिला पदाधिकारियों व आरक्षी अधीक्षकों को आवश्यक दिशानिर्देश दिया जा चुका है। जिला प्रशासन को निर्देश दिया गया है कि वे परीक्षा के प्रवेशपत्र वितरण कार्य की समीक्षा अपने स्तर से कर लें तथा देखें कि किसी वितरण केंद्र पर विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न नहीं हो। जिन परीक्षार्थियों का आवेदन सही था, उन्हें प्रवेशपत्र वितरण का कार्य प्रगति पर है तथा 17 दिसंबर तक पूर्ण हो जायेगा। फिर भी यदि पूर्ण नहीं होता है तो तिथि बढ़ाने का आदेश जिला शिक्षा पदाधिकारियों तथा कार्यक्रम पदाधिकारियों को दे दिया गया है
News : Jagran (17.12.11)
************************************************
Chief secretary : As per RTE ( Right to Education Act), Primary teacher appointment should be on priority basis.Approx. 26 lakh candidates appearing in Bihar TET (Teacher Eligibility Test) - BHTET exam.

BIHAR TET (TEACHER ELIGIBILITY TEST) NEWS - BHTET


  बिहार टीईटी  न्यूज़ (BIHAR BHTET NEWS)

मोतिहारी में टीईटी अभ्यर्थियों का हंगामा, फूंक डाली सरकारी गाड़ी
News : Bhaskar.com
**************************************
मोतिहारी शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के एडमिट कार्ड वितरण में मोतिहारी, बक्सर, मधुबनी, नवादा, लखीसराय समेत कई जिलों में अभ्यर्थियों ने भारी बवाल किया। मोतिहारी में तो अभ्यर्थी कुछ ज्यादा ही उग्र हो गये। छात्रों ने मोतिहारी के बीडीओ मनोज कुमार के सरकारी वाहन में आग लगा दी। जिला स्कूल व बलुआ स्थित रेलवे गुमटी पर अभ्यर्थियों ने भारी बवाल किया। बलुआ रेलवे गुमटी पर आग लगा दी। करीब तीन घंटे तक ट्रेनों  व वाहनों की आवाजाही बाधित रही। मुजफ्फरपुर से गोरखपुर की ओर जा रही एक मालगाड़ी को भी निशाना बनाया। मालगाड़ी के इंजन के शीशे तोड़ डाले। उपद्रव पर उतारू अभ्यर्थियों ने पुलिसकर्मियों पर भी हमले किये। अभ्यर्थियों के आक्रोश का कारण लंबी लाइन की वजह से अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड मिलने में हो रही परेशानी थी। गौरतलब है कि एडमिट कार्ड मिलने की अंतिम तिथि 16 दिसंबर है। मोतिहारी के जिला स्कूल   व बलुआ रेलवे गुमटी पर अभ्यर्थियों ने भारी बवाल किया। जिला स्कूल भवन स्थित टीईटी प्रवेश-पत्र वितरण केंद्र पर भी जमकर रोड़ेबाजी की और केंद्र में वितरण के लिए रखे गये
*****************************************

अब तक 10,737 प्रवेश पत्रों का वितरण सीतामढ़ी

(10737 admit card distributed : Sitamadi / Bihar)
सीतामढ़ी, एक प्रतिनिधि : शहर व जिला मुख्यालय डुमरा के केन्द्रों पर गुरुवार को टीईटी प्रवेश पत्र का वितरण पुलिस व प्रशासनिक व्यवस्था के बीच किया गया। प्रवेश पत्र वितरण के दौरान डायट भवन केन्द्र पर कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया। जिस कारण पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा और स्थिति सामान्य रही। वहीं गुरुवार को शहर स्थित लक्ष्मी हाईस्कूल में दो काउंटरों के माध्यम से प्रवेश पत्र का वितरण किया गया। सभी केन्द्रों पर अभ्यर्थी सुबह से ही कतार में खड़े होकर प्रवेश पत्र लेते नजर आए। डुमरा केन्द्र के केन्द्राधीक्षक सह बीईओ सीपाही यादव ने बताया कि गुरुवार को एमपी हाईस्कूल, कमला बालिका उच्च विद्यालय व डायट भवन के काउंटरों से कुल 6132 प्रवेश पत्रों का वितरण किया गया। उन्होंने बताया कि उक्त केन्द्रों से तकरीबन 4500 प्रवेश पत्र का वितरण शेष रह गया है। जिसे शुक्रवार को वितरण कर दिया जाएगा। वहीं एमआरडी केन्द्र के केन्द्राधीक्षक सह बीइओ बीडी राम ने बताया कि गुरुवार को 4605 प्रवेश पत्रों का वितरण किया गया है। शेष 3500 प्रवेश पत्रों का वितरण का कार्य शुक्रवार को लगभग पूर्ण कर लिया जाएगा।
News : Jagran ( 15.12.11)
*****************
मोतिहारी।टीईटी परीक्षा के प्रवेश पत्र वितरण में कुव्यवस्था से आक्रोशित अभ्यर्थियों ने गुरुवार को जमकर बवाल काटा। गुस्साये अभ्यर्थियों ने जिला स्कूल में मोतिहारी बीडीओ की सरकारी गाड़ी फूंक दी और चालक की जमकर पिटाई की। एडमिट कार्ड वितरण केंद्र पर जमकर पथराव किया जिसमें आधा दर्जन पुलिसकर्मी व कर्मचारी घायल हो गये।


छात्रों के उग्र रूप देख बीडीओ व कर्मचारियों ने भाग कर जान बचायी। अभ्यर्थियों ने बलुआ रेलवे गुमटी बंद कर नारेबाजी की और मालगाड़ी रोक कर उसके इंजन को क्षतिग्रस्त कर दिया। मुजफ्फरपुर व बेतिया में भी कुव्यवस्था को लेकर अभ्यर्थियों ने कई बार हंगामा किया जिसके बाद पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा।

पुलिस बल ने अभ्यर्थियों को खदेड़-खदेड़ कर पीटा

अभ्यर्थियों का गुस्सा इस कदर भड़का की करीब तीन घंटे तक बलुआ व जिला स्कूल का इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया। पुलिस ने जमकर लाठियां भांजी। जवानों ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़-खदेड़ कर पीटा। कई अभ्यर्थी घायल हो गये। पुलिस ने इस दौरान एक दर्जन अभ्यर्थियों को गिरफ्तार कर लिया।

Thursday, December 15, 2011

Bihar TET/BHTET - Admit card distribution perio extended to till 18th December 2011

बिहार टीईटी : 18 दिसम्बर तक होगा प्रवेश पत्र का वितरण (Bihar TET/BHTET - Sitamadi -now Admit card distribution till 18th December 2011)

सीतामढ़ी, एक प्रतिनिधि : टीईटी परीक्षा को लेकर चौथे दिन बुधवार को प्रशासनिक व्यवस्था के साथ शहर व प्रखंड मुख्यालय डुमरा के केन्द्रों पर प्रवेश पत्र का वितरण किया गया। बुधवार को प्रवेश पत्र वितरण शांतिपूर्ण माहौल में हुआ। अभ्यर्थियों की परेशानी को देखते हुए प्रवेश पत्र वितरण की अवधि बढ़ाकर 18 दिसम्बर तक कर दी गयी है। इस बाबत डीपीओ कामेश्वर प्रसाद गुप्ता ने बताया कि 16 दिसम्बर तक अभ्यर्थियों को सभी काउंटरों से प्रवेश पत्र का वितरण किया जाएगा। 17 व 18 दिसम्बर को नए काउंटरों के माध्यम से प्रवेश पत्र का वितरण किया जाएगा। नए काउंटरों के माध्यम से प्रवेश पत्र वितरण की बाबत पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि 18 दिसम्बर को सचिवालय सहायक की परीक्षा होनी है। जिस कारण 17 व 18 दिसम्बर को डायट भवन व महिला सामाख्या के काउंटारों पर प्रवेश पत्र वितरण होगा और आवश्यकता पड़ने पर नए काउंटरों के माध्यम से प्रवेश पत्र का वितरण किया जाएगा। बुधवार को कमला बालिका उच्च विद्यालय केन्द्र पर पुलिस प्रशासन का सहयोग सराहनीय रहा। उक्त केन्द्र पर अपराह्न 3 बजे रोशनी के अभाव होने के कारण काउंटर को कर्मियों ने बंद कर दिया। लेकिन केन्द्राधीक्षक अमरेन्द्र पाठक की तत्परता व पुलिस के सहयोग से काउंटरों को खोलकर प्रवेश पत्र का वितरण किया गया। कमला बालिका उच्च विद्यालय केन्द्र पर बुधवार को 22 काउंटरों के माध्यम से 2600 प्रवेश पत्रों का वितरण किया गया। वहीं एमपी हाईस्कूल व डायट भवन परिसर स्थित 16 काउंटरों के माध्यम से 2,926 प्रवेश पत्रों का वितरण किया गया है।
News : Jagran (14.12.11)

Bihar TET - BHTET (Teacher Eligibility Test) Exam 2nd Chance to Candidates in January 2011

अयोग्य ठहराये गये अभ्यर्थी भी देंगे बिहार टीईटी

( Unqualified candidates can also give Bihar TET - BHTET Exam)

पटना। शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के रद्द 2 लाख 22 हजार 636 आवेदकों को राज्य सरकार ने परीक्षा में भाग लेने का एक और मौका दिया है। मंगलवार को टीईटी पर आयोजित समीक्षा बैठक के बाद राज्य के शिक्षा मंत्री प्रशांत कुमार शाही ने इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा कि राज्य के बेरोजगार नौजवानों को ओएमआर सीट को भरने में हुई गलती और विभागीय लापरवाही के कारण रद्द हुए आवेदनों के आवेदकों को परीक्षा में बैठने का मौका दिया जाएगा

उन्होंने बताया कि दोनों परीक्षा का परिणाम एक साथ प्रकाशित की जाएगी। शिक्षा मंत्री पीके शाही ने बताया कि नए निर्णय के अनुसार प्राथमिक विद्यालयों के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा दो बार आयोजित होगी। पहली परीक्षा पूर्व निर्धारित तिथि 20 व 21 नवंबर को और दूसरी परीक्षा जनवरी में आयोजित होगी। पहली परीक्षा में लगभग 26 लाख वैसे अभ्यर्थी भाग लेंगे जिनके आवेदन को सही पाया गया है। इनमें 22 हजार ऐसे अभ्यार्थियों को भी जोड़ने की कोशिश की जा रही है जो सॉफ्टवेयर की गलती के कारण अयोग्य घोषित कर दिए गए हैं। जिन आवेदकों का फार्म रद्द किया गया है उन्हें जनवरी में मौका मिलेगा
News : Bhaskar.com
******************************************
सभी आवेदकों को मौका ( Second chance for Bihar Teacher Eligibility Test - BHTET in January 2012)

पटना, जागरण ब्यूरो : शिक्षक पात्रता परीक्षा(टीइटी) के एडमिट वितरण के दौरान विभिन्न जिलों में हंगामे के कारणों की समीक्षा के बाद शिक्षा विभाग ने मंगलवार को उन 2.25 लाख अभ्यर्थियों को भी परीक्षा देने की अनुमति दे दी, जिनके आवेदन रद किये गए थे। इनके लिए जनवरी में आयोजित होने वाली माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा के साथ विशेष परीक्षा की व्यवस्था की जाएगी। शिक्षा मंत्री पीके शाही ने कहा कि सरकार संवेदनशील है। साथ ही युवाओं में व्याप्त बेरोजगारी को देखकर यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि जांच के क्रम में रद किये गए आवेदनों में से 22 हजार दुरुस्त पाये गए हैं। समीक्षा बैठक के पश्चात श्री शाही ने संवाददाताओं से कहा कि जिन 22 हजार परीक्षार्थियों के आवेदन दुरुस्त पाये गए हैं, उन्हें एडमिट कार्ड निर्गत किया जा रहा है। वे चाहें तो 20-21 को आयोजित टीइटी में शामिल हो सकते हैं। नहीं तो, जनवरी में होने वाली विशेष परीक्षा में शामिल हों।
सभी आवेदकों को मौका फाल्ट के कारण सही ढंग से भरे गए ये 22 हजार आवेदन रद कर दिये गए थे। शेष रद आवेदनों के संबंध में उन्होंने कहा कि इनमें कुछ तो प्रशिक्षित अभ्यर्थियों के आवेदन थे, जिन्हें न्यूनतम उम्र सीमा में दस वर्ष की छूट दी गयी है। ऐसे आवेदनों को कम्प्यूटर ने रिजेक्ट कर दिया था। सभी पहलुओं पर विचार करने के पश्चात सरकार ने उन सभी अभ्यर्थियों को मौका देने का निर्णय लिया है, जिनके आवेदन रद घोषित कर दिये गए थे। श्री शाही ने बताया कि 20-21 दिसंबर को होने वाली टीइटी और जनवरी माह में होने वाली विशेष टीईटी, दोनों के ही नतीजे एक साथ प्रकाशित किये जाएंगे। 20-21 दिसंबर को होने वाली टीइटी में करीब 26 लाख परीक्षार्थी भाग लेंगे। सूबे में 1380 केन्द्रों पर यह परीक्षा ली जाएगी। समीक्षा बैठक में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष राजमणि सिंह, शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक सह प्रवक्ता आरएस सिंह, राज्य शैक्षणिक शोध एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) के निदेशक हसन वारिस सहित अनेक अधिकारी उपस्थित थे।
News : Jagran (14.12.11)
***************************************
Candidates whose application cancelled due to software problem/others etc., can give TET exam in January 2012.
*******************************************************
HC dismisses petition challenging TET
Patna, Dec 13 (PTI) Patna high court today dismissed a petition challenging the Teachers' Eligibility Test (TET) scheduled to be held later this month in Bihar. The single judge bench of Justice Ramesh Kumar Dutta passed the order. The petitioner Nuzhat Iqbal had challenged the TET on the ground that the authorities had failed to make a distinction between trained and untrained teachers among various criterion for the applicants. The state government will conduct the test on December 20 and 21 to shortlist eligible candidates for future recruitment as school teachers in Bihar.
News : ibnlive

Bihar TET Exam admit distribution till 15th December 2011

 बिहार टीइटी के प्रवेशपत्र वितरण 15 दिसंबर तक चलेगा  

(Bihar TET Exam admit distribution till 15th December 2011)

गौरतलब है कि शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिये भोजपुर में कुल 77,871 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा प्रवेश पत्र वितरण के लिये कुल ग्यारह केन्द्र बनाये गये है। आरा में पांच केन्द्रों से प्रवेश पत्र का वितरण होगा। पीरो व बिहियां में भी प्रवेश पत्र वितरण के लिये केन्द्र बनाये गये है। टीईटी का प्रवेश पत्र हितनारायण क्षत्रिया हाई स्कूल, एच.पी.डी.जैन स्कूल, जिला स्कूल, माडल उच्च विद्यालय, राजकीय कन्या उच्च विद्यालय, 10 प्लस टू उच्च विद्यालय बिहियां, 10 प्लस टू विद्यालय पीरो, बालक मध्य विद्यालय पीरो, सवारथ साहू उच्च विद्यालय जगदीशपुर, कन्या उच्च विद्यालय जगदीशपुर, में उक्त निर्धारित तिथि को बटेगा। परीक्षा को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय की ओर से पूरी तैयारी कर ली गयी है। इन परीक्षार्थियों के लिये कुल 49 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है। मिली जानकारी के अनुसार आरा में कुल 36 परीक्षा केन्द्र, पीरो में कुल 4 और जगदीशपुर में कुल 9 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है। यह परीक्षा 20 व 21 दिसंबर को होगी। 
 
*********************************
कई स्कूल नहीं चाहते हैं टीईटी का परीक्षा लेना
(Many schools in Patna are not interested to conduct TET exam. in there schools) 
 
अभिषेक कुमार पटना। टीईटी की परीक्षा से हजारों परीक्षार्थी वंचित हो सकते हैं। पटना जिले में शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए 99 केन्द्र बनाए हैं। पर इनमें कई ऐसे स्कूल हैं जो परीक्षा लेने से इंकार रहे हैं। इसकी वजह हजारों परीक्षार्थियों को बगैर परीक्षा दिए लौटना पड़ सकता है। स्कूल संसाधन की कमी का हवाला दे रहे हैं।
 
इस परीक्षा के लिए माउंट कार्मेल स्कूल को सेंटर बना दिया गया है। पर अभी तक स्कूल की ओर से परीक्षा लेने की अनुमति नहीं प्रदान की गयी है। जिला शिक्षा कार्यालय की ओर से जारी सूची में इस स्कूल में 700 परीक्षार्थियों का परीक्षा होनी है। इसी तरह से डीएवी वाल्मी स्कूल ने भी परीक्षा लेने के लिए अभी तक हरी झंडी नहीं दी है।
इस स्कूल में भी 700 परीक्षार्थियों का परीक्षा होनी है। इसी तरह से कॉलेज ऑफ कॉमर्स ने अधिक परीक्षार्थियों की परीक्षा लेने से इंकार कर दिया है। यहां पर दो हजार छात्रों का सेंटर दिया गया है। आरपीएस कॉलेज में भी 600 छात्रों का परीक्षा का सेंटर है।
जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि माउंट कार्मेल और डीएवी स्कूल से अनुमति नहीं मिली है। हालांकि उन्होंने कहा कि स्कूलों को हर हाल में परीक्षा लेनी होगी। चाहे स्कूलों को पंडाल में परीक्षा लेनी पड़े या दरी पर। टीईटी की महापरीक्षा नहीं लेने वाले स्कूलों पर कार्रवाई होगी। जिन स्कूलों में संसाधन की कमी है उसे दूर करने का प्रयास किया जाएगा।
साथ ही बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों में परीक्षा के दिन बीईओ को भ्रमण करने का आदेश दिया गया है। जिन स्कूलों में शिक्षकों की कमी होगी दूसरे स्कूलों से प्रतिनियुक्ति पर शिक्षक देने का निर्देश दिया गया है। इसके अलावा संसाधन की कमी होने पर खर्च करने का आदेश दिया है। उन्होंने बताया कि एक बेंच पर तीन ही परीक्षार्थियों का बैठना है।
News : Live Hindustan ( 12.12.11)