Tuesday, May 29, 2012

www.biharonline.gov.in – Bihar Board Matric Results 2012 | BSEB Matric Result 2012 – biharonline.gov.in


www.biharonline.gov.in – Bihar Board Matric Results 2012 | BSEB Matric Result 2012 – biharonline.gov.in
********************

बिहार बोर्ड में पहले तीन स्थानों पर लड़कियों का कब्जा

पटना। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मंगलवार को दसवीं परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिये। मैट्रिक में 71.03 प्रतिशत परीक्षार्थियों ने सफलता हासिल की है। पहले तीन स्थानों पर छात्राओं का कब्जा रहा।

मैट्रिक का रिजल्ट जारी करते हुए मानव संसाधन विकास मंत्री पीके शाही ने कहा कि इस वर्ष मैट्रिक की परीक्षा में 690282 छात्र एवं 561787 छात्राएं शामिल हुए थे, जिसमें से 17.59 प्रतिशत प्रथम श्रेणी, 37.06 प्रतिशत द्वितीय श्रेणी 16.36 प्रतिशत परीक्षार्थियों ने तृतीय श्रेणी से सफलता हासिल की है। 9935 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे एवं कदाचार के आरोप में 1703 परीक्षार्थियों को निष्कासित कर दिया गया।

मैट्रिक परीक्षा 2012 में धर्नुधारी सर्वोदय हाई स्कूल, मोरियावां, पटना की छात्रा नव्या यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। उसे 93 प्रतिशत यानी 465 अंक प्राप्त हुआ है। जबकि डा.एनसीएस ग‌र्ल्स हाईस्कूल, आरा की छात्रा की प्रीति सोनी को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है। उसे 92.80 प्रतिशत यानी 464 अंक हासिल हुआ है। परीक्षा में कुल 1252069 परीक्षार्थी शामिल हुए, जिसमें से 889358 परीक्षार्थियों ने सफलता प्राप्त की

न्यूज़ साभार - Jagran (29.5.12)
*************


www.biharonline.gov.in/bseb – BSEB Matric Results 2012 | Bihar Board Matric Results 2012 | BSEB Board Matric Result 2012 | Bihar Matric Result 2012 – biharonline.gov.in

www.biharonline.gov.in – Bihar Board Matric Results 2012 | BSEB Matric Result 2012 – biharonline.gov.in

www.biharonline.gov.in – Bihar Board Matric Results 2012 | BSEB Matric Result 2012 – biharonline.gov.in

www.biharonline.gov.in/bseb – BSEB Matric Results 2012 | Bihar Board Matric Results 2012 | BSEB Board Matric Result 2012 | Bihar Matric Result 2012 – biharonline.gov.in

Bihar Secondary Education Board was Conducted Examination for Class 10th (Matric) & 12th (Intermediate) in March 2012

BSEB Matric Result is Expected to be Published on 25 May 2012 or 26 May 2012.

Candidates are Searching for BSEB Bihar Matric Results 2012. Subscribe Free SMS Alert of Bihar Matric Results 2012. Subscriber will Get Free SMS on Mobile when BSEB Matric Result 2012 will be Published


Students Can Tell About Results date in Comments if Any Know About This. BSEB 12th Class Results 2012 will be Published After 10th Class Results

Print Your Bihar BSEB Matric Class Results 2012 and Score Card / Marks List Through These Web Links after Publication-
1. http://www.biharonline.gov.in/bseb
2. http://biharboard.bih.nic.in/results.htm
3. results.bihareducation.net

Sunday, May 27, 2012

BSEB Matric Results 2012 | Bihar Bord Matric Exam Results 2012


BSEB Matric Results 2012 | Bihar Bord Matric Exam Results 2012


Bihar School Examination Board is established for holding and conducting an examination at the end of the Secondary School stage, for prescribing course of studies for such examination and for carrying out such other objects and duties as may be considered necessary for the purpose as stated in the Act, Rules and Regulations of the Board.
Normally every year the Bihar School Examination Board conducts Annual Secondary School Examination in the month of February/March and Supplementary School Examination in the month of August/September on the basis of course/syllabus as prescribed by the state Government.Apart from the aforesaid Secondary School Examination, the Board also conducts departmental examinations such as Diploma in Physical Education, Certificate in Physical Education and Teachers Training Examination on such terms and condition as laid down by the State Government.
Bihar School Examination Board announced Matric Exam Results 2012.
Bihar Board Examination Results 2012.

Click Here For Results

Posted in Results, Uncategorized  | Tagged bihar 10th class results 2012, bihar board 10th class results 2012, bihar board 2012 matric results, bihar board matric exam results 2012, bihar matric result 2012, bihar matric results 2012, bseb 2012 matric results  | Leave a comment

Tuesday, May 22, 2012

BETET : पात्रता परीक्षा रद किये जाने को ले अभ्यर्थियों में रोष

BETET : पात्रता परीक्षा रद किये जाने को ले अभ्यर्थियों में रोष

बिहारशरीफ, जागरण प्रतिनिधि : नालंदा जिले का बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा रद किये जाने को लेकर रविवार को स्थानीय श्रम कल्याण केन्द्र में अभ्यर्थियों की बैठक हुई। बैठक में सरकार व प्रशासन के निर्णय पर अभ्यर्थियों में काफी आक्रोश है। परीक्षाफल के समय अचानक परीक्षा रद किये जाने को लेकर अभ्यर्थियों ने इसे हैरतअंगेज व साजिशपूर्ण घटना करार दिया है। अभ्यर्थियों ने कहा कि यदि नालंदा के छात्रों को इंसाफ नहीं मिला तो सड़क पर उतर कर आंदोलन करने को विवश होंगे। आंदोलन को धारदार बनाने के लिए 23 मई को तमाम अभ्यर्थियों की बैठक स्थानीय श्रम कल्याण केन्द्र में बुलायी गयी है। इस मौके पर अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री, मानव संसाधन विकास मंत्री, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष सहित जिले के तमाम पदाधिकारियों को ज्ञापन सौंप कर परीक्षा रद किये जाने के फैसले को वापस लेने की मांग की है। बैठक को इनकलाबी नौजवान सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल पटेल, ब्रजमोहन कुमार, शशि कुमार, ज्योति रंजन, अनुप लाल, पृश्वी राज, नीतीश कुमार, कपिल कुमार, मनोरंजन कुमार, राजीव कुमार, अनीता कुमारी, कुमारी संघमित्रा, अंजना कुमारी, नीलिमा कुमारी आदि अभ्यर्थियों ने संबोधित किया।

News : Jagran (22.5.12)

Sunday, May 20, 2012

RTE : बालिका प्रारंभिक शिक्षा में धरी रह गई 68 फीसद राशि



RTE : बालिका प्रारंभिक शिक्षा में धरी रह गई 68 फीसद राशि

रांची : बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार के सहयोग से संचालित राष्ट्रीय बालिका प्रारंभिक शिक्षा कार्यक्रम (एनपीईजीईएल) में पिछले वित्तीय वर्ष (2011-12) में मात्र 32.39 फीसद राशि खर्च हुई। 67.61 प्रतिशत राशि राज्य सरकार खर्च नहीं कर पाई। 2011-12 में सर्व शिक्षा अभियान के तहत केंद्र सरकार ने इस कार्यक्रम के लिए 17 करोड़ 80 लाख 98 हजार रुपये के बजट की स्वीकृति दी थी। इनमें से 64.45 लाख रुपये पिछले वित्तीय वर्ष (2010-11) के स्पिल ओवर के रूप में मिले, जबकि चालू वित्तीय वर्ष में 17 करोड़ 16 लाख 53 हजार रुपये मिले थे। कुल 17 करोड़ 80 लाख 98 हजार रुपये में से 12 करोड़ 04 लाख रुपये राज्य सरकार खर्च नहीं कर सकी। इस राशि में से 2012-13 में मात्र 57 लाख 01 हजार रुपये स्पिल ओवर के रूप में मिले। शेष राशि केंद्र सरकार के पास धरी रह गई। उल्लेखनीय है कि इस कार्यक्रम के तहत 2012-13 में 16 करोड़ 32 लाख 10 हजार रुपये का अलग से बजट स्वीकृत हुआ है।

चौथाई राशि खर्च करने में भी छूटा पसीना

रांची : राष्ट्रीय बालिका प्रारंभिक शिक्षा कार्यक्रम (एनपीईजीईएल) में आठ जिलों का प्रदर्शन सबसे खराब रहा है। इनमें देवघर, सिमडेगा, रामगढ़, लोहरदगा, गोड्डा, पलामू, गढ़वा व कोडरमा शामिल हैं। इन जिलों ने 2011-12 वित्तीय वर्ष में तो बीस फीसद भी राशि खर्च नहीं की है। तीन जिलों में तो दस फीसद भी राशि खर्च नहीं हुई। सबसे खराब प्रदर्शन कोडरमा का रहा। मात्र दो जिले दुमका व गुमला में ही 50 फीसद से अधिक राशि खर्च हुई। आठ जिलों में बीस से 40 फीसद राशि खर्च हुई थी। वित्तीय सत्र के बाद दिनों में भी कोई खास खर्च नहीं हो पाया।

किस कारण यह स्थिति

-अधिकांश जिलों में प्रखंड स्तर के पदाधिकारी तथा जिला स्तर के पदाधिकारियों के बीच समन्वय नहीं।

-मूल्यांकन व रिपोर्टिग की सही प्रक्रिया नहीं अपनाई जाती है।

क्या है एनपीईजीईएल

सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत इस कार्यक्रम के तहत स्कूल से बाहर की बालिकाओं की पहचान कर विभिन्न माध्यमों से न केवल उन्हें शिक्षित किया जाता है, बल्कि छोटे-छोटे व्यावसायिक पाठ्यक्रमों से भी जोड़ा जाता है। बालिकाओं को मशरुम उत्पादन, प्राकृतिक खाद निर्माण, पेंटिंग, सिलाई, कढ़ाई आदि का प्रशिक्षण दिया जाता है। बालिकाओं को शैक्षणिक भ्रमण भी कराया जाता है।


News : Jagran (20.5.12)

Saturday, May 19, 2012

BETET : टीईटी परिणाम देख भौचक हैं छात्र


BETET : टीईटी परिणाम देख भौचक हैं छात्र

मधेपुरा, निस. : बिहार प्रारंभिक शिक्षक पात्रता परीक्षा-2011 का परिणाम देखकर कई अभ्यर्थी हतोत्साहित और भौंचक है। पीड़ित अभ्यर्थी कहां शिकायत करें इसके लिए कोई हेल्प लाइन नजर नहीं आ रही है।

जिले के सिंहेश्वर प्रखंड अंतर्गत सिरसिया गांव निवासी अभ्यर्थी विनय कुमार सिंह (क्रमांक-2003115605) जब इंटरनेट के माध्यम से निकले अंक-पत्र को देखा तो उस पर 'एटेंडेंस मिसमैच' का रिमा‌र्क्स लिखा मिला। श्री सिंह का कहना है कि उन्होंने परीक्षा के दौरान निरीक्षक द्वारा दिये गये उपस्थिति पंजी पर अपना हस्ताक्षर किया था। इसके अलावा परीक्षा के दौरान हुए वीडियोग्राफी से भी उनकी उपस्थिति का पता लगाया जा सकता है। उन्होंने परीक्षा परिणाम पर असंतोष जाहिर करते हुए कहा इस तरह के परिणाम से धांधली की बू आती है। इसके अलावा धीरेन्द्र कुमार सिंह कुमार ममता, संजय तिवारी, नीतीश कुमार, संजीत कुमार सिंह, बिट्टू कुमार सिंह, नीरज कुमार यादव आदि अभ्यर्थियों ने परीक्षा परिणाम पर असंतोष जाहिर करते हुए कहा कि 24 लाख अभ्यर्थियों में इतने कम अभ्यर्थियों का पास करना उनके समझ के परे है। इससे पता चलता है कि परीक्षा परिणाम में बड़े पैमाने पर धांधली बरती गई है।

News : Jagran (19.5.12)

Thursday, May 17, 2012

BETET Result 2011-2012 @ biharboard.net – Bihar TET & STET Results 2011 -Passing/Qualifying Marks, Answer Key & Certificate – BTET Result Declared


BETET Result 2011-2012 @ biharboard.net – Bihar TET & STET Results 2011 -Passing/Qualifying Marks, Answer Key & Certificate – BTET Result Declared

Download Results
BETET EXAM 2011
BETET EXAM 2011 (Bihar Elementary Teacher Eligibility Test 2011) was conducted by SCERT Bihar and Bihar School Education Board. It was held on 21 & 22 December 2011. All most 200000 candidates not allowed due to rejection form of BETET 2011.
Download results @ http://www.biharboard.net/tetresult.html
BETET EXAM 2011 ANSWER KEY-
BETET 2011 It may be declared by coaching institute, book publisher and institute.
You can check answer key on www.biharboard.net
bihar teacher elibility test 2011 results download,betet admit card 2011 download,btet admit card 2011,state council of educational research &training bihar patna,betet 2011,www.admit card for betet exam 2011,admit card of betet exam 2011.betet 2011 exam centre,btet admit card 2011 download,www.educationbihar.in,bihar elementary teacher eligibility test 2011,bihar primary admit card 2011
tetadmidcard2011,
BETET Result-2011
Teacher evaluation list for Intermediate exam- 2012
Teacher evaluation list for matric exam-2012