www.biharonline.gov.in – Bihar Board Matric Results 2012 | BSEB Matric Result 2012 – biharonline.gov.in
********************
बिहार बोर्ड में पहले तीन स्थानों पर लड़कियों का कब्जा
पटना। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मंगलवार को दसवीं परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिये। मैट्रिक में 71.03 प्रतिशत परीक्षार्थियों ने सफलता हासिल की है। पहले तीन स्थानों पर छात्राओं का कब्जा रहा।
मैट्रिक का रिजल्ट जारी करते हुए मानव संसाधन विकास मंत्री पीके शाही ने कहा कि इस वर्ष मैट्रिक की परीक्षा में 690282 छात्र एवं 561787 छात्राएं शामिल हुए थे, जिसमें से 17.59 प्रतिशत प्रथम श्रेणी, 37.06 प्रतिशत द्वितीय श्रेणी 16.36 प्रतिशत परीक्षार्थियों ने तृतीय श्रेणी से सफलता हासिल की है। 9935 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे एवं कदाचार के आरोप में 1703 परीक्षार्थियों को निष्कासित कर दिया गया।
मैट्रिक परीक्षा 2012 में धर्नुधारी सर्वोदय हाई स्कूल, मोरियावां, पटना की छात्रा नव्या यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। उसे 93 प्रतिशत यानी 465 अंक प्राप्त हुआ है। जबकि डा.एनसीएस गर्ल्स हाईस्कूल, आरा की छात्रा की प्रीति सोनी को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है। उसे 92.80 प्रतिशत यानी 464 अंक हासिल हुआ है। परीक्षा में कुल 1252069 परीक्षार्थी शामिल हुए, जिसमें से 889358 परीक्षार्थियों ने सफलता प्राप्त की
न्यूज़ साभार - Jagran (29.5.12)
*************
www.biharonline.gov.in/bseb – BSEB Matric Results 2012 | Bihar Board Matric Results 2012 | BSEB Board Matric Result 2012 | Bihar Matric Result 2012 – biharonline.gov.in