Tuesday, March 29, 2016

BETET STET Shikshak Niyojan शिक्षक नियोजन SARKARI NAUKRI News - - मूल्यांकन परीक्षा को लेकर शिक्षक प्रतिनियुक्त 29 एवं 30 मार्च को होने वाली कक्षा अष्टम के वार्षिक परीक्षा को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश

BETET  STET  Shikshak Niyojan शिक्षक नियोजन  SARKARI NAUKRI News -  -


मूल्यांकन परीक्षा को लेकर शिक्षक प्रतिनियुक्त
29 एवं 30 मार्च को होने वाली कक्षा अष्टम के वार्षिक परीक्षा को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश

 Mar 28, 2016 4 0

SHARE Facebook Twitter
बांका। प्रखंड क्षेत्र के सभी मध्य विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापकों की बैठक सोमवार को बीआरसी में हुई। बैठक की अध्यक्षता बीईओ ऋषिकांत ¨सह ने करते हुए 29 एवं 30 मार्च को होने वाली कक्षा अष्टम के वार्षिक परीक्षा को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। बीईओ ने आदेश दिया है कि सीआरसीसी मूल्यांकन कार्यों का नियमित रूप से अनुश्रवण कर प्रत्येक दिन परीक्षा समाप्ति के बाद शाम पांच बजे तक अपने-अपने सीआरसी के अंतर्गत आने वाले विद्यालयों का प्रतिवेदन उपलब्ध कराना है। उन्होंने बताया कि मूल्यांकन का कार्य चार से आठ अप्रैल तक संकुल स्तर पर होगा। जिसको लेकर मार्गदर्शिका सीआरसीसी को उपलब्ध करा दिया जाएगा। मूल्यांकन को लेकर शिक्षकों का प्रति नियोजन भी किया जाएगा। ताकि ससमय उत्तर पुस्तिका की जांच होने के बाद परीक्षाफल प्रकाशित किया जा सके। बैठक में बीईओ ने सभी विद्यालय प्रधान को सीआरसीसी के माध्यम से प्रश्न पत्र भी उपलब्ध करा दिया है। ताकि निर्धारित समय से परीक्षा प्रारंभ हो सके। बैठक में वरीय साधनसेवी राजकुमार प्रसुन, एहतेजाशामूल हक, सीआरसीसी प्रमोद कुमार, विनय कुमार पांडेय, अनिल कुमार दास, मंजूर आलम, त्रिभुवन प्रसाद ¨सह, मु. बसीरउद्दीन, र¨वद्र भगत, प्रदीप कुमार मंडल, मुबारक करीम, अफताब आलम, रजनीश कुमार पंडित, नरेन्द्र कुमार, कुमोद चौधरी, इंद्रदेव हरिजन आदि उपस्थित थे।


BETET  / STET / टीईटी / TET - Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment / Shikshak Niyojan / शिक्षक नियोजन News
http://betet-bihar.blogspot.com/
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  ,
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET

BETET STET Shikshak Niyojan शिक्षक नियोजन SARKARI NAUKRI News - - 43 हाई स्कूलों में 400 के स्थान पर हैं सिर्फ 90 शिक्षक

BETET  STET  Shikshak Niyojan शिक्षक नियोजन  SARKARI NAUKRI News -  -


43 हाई स्कूलों में 400 के स्थान पर हैं सिर्फ 90 शिक्षक

Sabhar : Bhaskar News NetworkMar 23, 2016, 03:05 AM IST

43 हाई स्कूलों में 400 के स्थान पर हैं सिर्फ 90 शिक्षक



गिरिडीहजिला में विषयवार शिक्षकों की कमी के कारण हाईस्कूलों की शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह से प्रभावित हो रही है। ऐसी ही स्थिति कमोबेश पूरे झारखंड के सभी 24 जिलों की है। शिक्षा व्यवस्था में सुधार को लेकर झारखंड सरकार मानव संसाधन विभाग लाख दावा कर ले, लेकिन सारी बातें खोखली सिद्ध हो रही हैं। राज्य बने करीब 16 वर्ष होने को हैं। फिर भी सरकार रिक्त पदों के विरुद्ध शिक्षकों का नियोजन नहीं कर पा रही है। इसका सबसे ज्यादा खामियाजा गरीब तबके से आने वाले छात्रों को भुगतना पड़ रहा है। संपन्न तबके परिवार से आने वाले छात्र रुपए के बलबूते निजी स्कूलों, प्राइवेट ट्यूशन या कोचिंग संस्थान से विषयवार पढ़ाई पूरी कर लेते हैं। विगत में राज्य सरकार ने शिक्षकों की भर्ती की भी लेकिन अभी भी विषयवार शिक्षकों की नियुक्ति नहीं हो पाई है।



90 शिक्षकों के भरोसे चल रहे हैं जिले के 43 हाई स्कूल 

यहांबता दें कि गिरिडीह जिला में राजकीय, उत्क्रमित उच्च विद्यालयों की संख्या 144 के करीब है। जिसके लिए कई सौ शिक्षकों की जरूरत है। 43 उच्च विद्यालयों के लिए करीब 400 शिक्षकों की जरूरत है। लेकिन उसके विरुद्ध मात्र 90 शिक्षकों के भरोसे अध्यापन का कार्य चल रहा है। अब अंदाजा लगाया जा सकता है कि सरकारी उच्च विद्यालयों में कैसे होगी गुणवत्ता पूर्ण पढ़ाई। राजधनवार प्रखंड अंतर्गत कुबरी हाईस्कूल मात्र 1 या 2 सरकारी शिक्षकों के भरोसे चल रहा है जबकि छात्रों की संख्या 450 के करीब है। यही हाल डाेरंडा, नावागढ़चट्टी, उउवि अरखांगों की है। पूरे जिले के सभी प्रखंडों के उच्च विद्यालयों पर ध्यान दौड़ाया जाए तो प्राय: स्कूलों में शिक्षकों की कमी है। अपवाद में ही कहीं कहीं पर्याप्त शिक्षक हैं। यहां बता दें कि जिला में 101 मध्य विद्यालयों को उत्क्रमित कर उच्च विद्यालय का दर्जा दिया गया था। जिला के 25 उत्क्रमित उच्च विद्यालयों जहां कक्षा छह से पढ़ाई हो रही है वहां 101 शिक्षकों की नियुक्ति हुई। लेकिन प्राय: उत्क्रमित उच्च विद्यालयों में मवि के प्रतिनियुक्त शिक्षकों से काम लिए जा रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार प्राय: हाईस्कूलों में गणित, विज्ञान, अंग्रेजी, हिन्दी भाषायी शिक्षकों की पर्याप्त कमी है।

डीईओ कार्यालय, गिरिडीह।

हाई स्कूलों की संख्या 43 , आवश्यकता400 शिक्षकों के विरुद्ध 90

उत्क्रमित उच्च विद्यालयों की संख्या -101, 25 उउवि में 101 शिक्षकों की नियुक्ति.

शेष में प्रतिनियुक्त शिक्षकों से लिया जा रहा है काम

101 नए शिक्षकों का नियोजन किया गया है

^जिलाके 43 हाईस्कूलों के लिए करीब 400 शिक्षकों की जरूरत है। फिलहाल 90 शिक्षकों के भरोसे ही हाईस्कूलों में अध्यापन कार्य चल रहा है। हालांकि 101 उउवि में से 25 उत्क्रमित उच्च विद्यालयों में 101 नए शिक्षकों का नियोजन किया गया है। शेष में प्रतिनियोजित शिक्षक के भरोसे कार्य संचालित है। हाईस्कूलों में अभी भी गणित, विज्ञान, अंग्रेजी भाषायी शिक्षकों की पर्याप्त कमी है।

निर्मलाकुमारी बरेलिया, डीईओ,गिरिडीह




BETET  / STET / टीईटी / TET - Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment / Shikshak Niyojan / शिक्षक नियोजन News
http://betet-bihar.blogspot.com/
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  ,
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET

BETET STET Shikshak Niyojan शिक्षक नियोजन SARKARI NAUKRI News - - अवैध जन्म प्रमाण पत्र बनाने का हुआ खुलासा , बाजपट्टी प्रखंड का है मामला अवैध प्रमाण पत्र पर एक ही परिवार के छह सदस्य बन गये शिक्षक

BETET  STET  Shikshak Niyojan शिक्षक नियोजन  SARKARI NAUKRI News -  -


अवैध जन्म प्रमाण पत्र बनाने का हुआ खुलासा , बाजपट्टी प्रखंड का है मामला


अवैध प्रमाण पत्र पर एक ही परिवार के छह सदस्य बन गये शिक्षक 

सीतामढ़ी  : प्रखंड व पंचायत स्तर पर शिक्षक नियोजन में गड़बड़ी की हद पार कर दी गयी थी. जांच में नियोजन करने वालों के नये-नये कारनामे सामने आ रहे हैं. वे लोग भी धीरे-धीरे बेनकाब हो रहे हैं जो शिक्षक बनने के लिए कौन-कौन से गलत हथकंडे अपनाये थे.

अब तक कई पर प्राथमिकी

शिक्षक नियोजन में गड़बड़ी को लेकर अब तक दर्जनों शिक्षक व अन्य के खिलाफ थानों में प्राथमिकी दर्ज करायी जा चुकी है तो कई के खिलाफ प्राथमिकी की तैयारी चल रही है. इस बीच, निगरानी विभाग की जांच में बाजपट्टी प्रखंड का एक गंभीर व रोचक मामला सामने आया है. पहला यह कि एक हीं परिवार के छह सदस्य विभिन्न स्कूलों में शिक्षक बन गये.

वह भी अवैध जन्म प्रमाण पत्र के आधार पर. इस फर्जीवाड़ा को करने में जल्दीबाजी की गयी, जिसके चलते यह सवाल उठ गया है कि कोई मां सात वर्ष की उम्र में पांच बच्चों को कैसे जन्म दे सकती है. मामले की जांच कर रहे निगरानी विभाग के इंस्पेक्टर विनयानंद पाठक भी सकते में है. बताया कि परिवार के सभी सदस्यों सह उक्त शिक्षक व शिक्षिकाओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने की तैयारी तेज कर दी गयी है. .
बीइओ नहीं सौंप रहे प्रमाण पत्र

बताया गया है कि इंस्पेक्टर श्री पाठक ने जांच के क्रम में पाया कि बाजपट्टी प्रखंड के कई नियोजित शिक्षकों के फोल्डर में शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्र नहीं है. फलत: संबंधित शिक्षकों के नियोजन की जांच प्रभावित है. श्री पाठक ने आठ मार्च को बाजपट्टी बीइओ को पत्र भेज संबंधित शिक्षकों का प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने को कहा था. अब तक उपलब्ध नहीं कराया जा सका है. उनका मानना है कि शिक्षकों के अवैध नियोजन में बीइओ व नियोजन इकाइयों की संलिप्तता होगी. इसी कारण शैक्षणिक प्रमाण पत्रों को उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है.

बताया कि जांच अंतिम चरण में है. संबंधित शिक्षकों के अलावा बीइओ व नियोजन इकाइयों के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी.

पांच वर्ष की उम्र में पहला बच्चा

इंस्पेक्टर श्री पाठक ने बताया कि बाजपट्टी प्रखंड के मो शफीक, उनकी पत्नी व उनके चार बच्चे विभिन्न स्कूलों में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं. मवि संडवारा में कार्यरत मो शफीक की जन्मतिथि 13 फरवरी 1969 तो उनकी पत्नी शाहीना प्रवीण की जन्मतिथि एक फरवरी 1982 है. वह प्राथमिक विद्यालय मधुरापुर उर्दू में शिक्षिका है. शाहीना ने अपने प्रथम पुत्र जमील अख्तर को 10 फरवरी 87 को जन्म दी थी. इस तरह से मां व बेटे के उम्र के बीच मात्र पांच वर्ष का फासला है. जमील अख्तर प्राथमिक विद्यालय कचहरीपुर में शिक्षक हैं.

पुत्री ताहेरा खातून की जन्मतिथि 20 जनवरी 1988 है. वह अपनी मां से मात्र छह साल छोटी है. ताहेरा प्राथमिक विद्यालय बसरी में शिक्षिका है. मो शफीक के पुत्र मो कालीन अख्तर व पुत्री जेहरा खातून की जन्मतिथि एक ही है. यानी 21 जनवरी 1989. मो कालीन प्राथमिक विद्यालय मोहम्मदपुर व जोहरा खातून रसलपुर में शिक्षिका है

BETET  / STET / टीईटी / TET - Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment / Shikshak Niyojan / शिक्षक नियोजन News
http://betet-bihar.blogspot.com/
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  ,
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET

BETET STET Shikshak Niyojan शिक्षक नियोजन SARKARI NAUKRI News - - निगरानी शिक्षक नियोजन जांच का मामला अधर में

BETET  STET  Shikshak Niyojan शिक्षक नियोजन  SARKARI NAUKRI News -  -



निगरानी शिक्षक नियोजन जांच का मामला अधर में

Publish Date:Sun, 27 Mar 2016 06:19 PM (IST) | Updated Date:Sun, 27 Mar 2016 06:19 PM (IST)
सहरसा। जिले में फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर बहाल होनेवाले शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच निगरानी विभाग ने शुरू कर दी है। लेकिन निगरानी की जांच में पंचायत शिक्षक नियोजन समिति सहयोग न करके उन्हें बाधा पहुंचाने में लगी हुई है। जिले में 6841 नियोजित शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच निगरानी विभाग कर रही है। लेकिन अब तक कई हिदायतों के बाद मुश्किल से करीब 3300 शिक्षकों का प्रमाण पत्र निगरानी कोषांग में जमा हो पाया है। जबकि शेष नियोजित शिक्षकों का कागजात जमा नहीं होने से जांच प्रक्रिया अधूरी है। हालांकि निगरानी विभाग द्वारा नियोजित शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच शुरू कर दिये जाने के बाद जिले के करीब 95 शिक्षकों ने स्वत: शिक्षक पद से इस्तीफा दे दिया है। जिससे यह पुष्टि हो गयी है कि जिले में फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर नियोजित शिक्षकों की बहाली बड़े पैमाने पर हुई है। इधर हाई कोर्ट के निर्देश के बाद निगरानी विभाग ने नियोजित शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच शुरू कर दी है। लेकिन कई बार स्मार पत्र मिलने के बाद भी संबंधित नियोजित इकाई द्वारा कागजात जमा नहीं किया जा रहा है। जिससे निगरानी विभाग जांच पूरा नहीं कर पा रही है। कागजात जमा नहीं होने के कारण लगातार विलंब हो रहे जांच को लेकर राज्य सरकार ने इसे गंभीरता से लेते हुए पंचायत नियोजन समिति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दे दिया था। इसी आलोक में स्थापना डीपीओ सह मध्याह्न भोजन प्रभारी नन्द किशोर राम ने संबंधित बीईओ को संबंधित पंचायत नियोजित इकाई के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया। इसके बाद भी अब तक एक की नियोजित इकाई के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पायी है।

सिमरी नगर पंचायत से एक भी कागजात नहीं हुआ जमा

जिले के सिमरीबख्तियारपुर नगर पंचायत में नियोजित शिक्षकों की संख्या 73 है। लेकिन एक भी नियोजित शिक्षकों का प्रमाण पत्र जमा नहीं हो पाया है। जबकि कई बार संबंधित नियोजित इकाई और बीईओ को स्मार पत्र निर्गत किया जा चुका है। निगरानी विभाग सहित शिक्षा विभाग के वरीय राज्य अधिकारी ने कई बार पमाण पत्र जमा करने का निर्देश दिया लेकिन अब तक कागजात को जमा नहीं किया गया है। ऐसे में लगता है कि आखिर कहीं न कहीं गोलमाल की संभावना बनी है। आखिर क्या कारण है कि पिछले करीब एक वर्ष से शिक्षकों का प्रमाण पत्र जमा नहीं हो पा रहा है। जिले के आधे शिक्षकों का ही कागजात जमा हो पाया है।

वर्ष 2003 से 2012 तक नियोजित शिक्षकों की चल रही जांच

जिले में वर्ष 2003 से लेकर वर्ष 2012 तक 6841 नियोजित शिक्षकों की बहाली हुई है। इन समयों में हुए नियोजित शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच हाईकोर्ट के आदेश के बाद निगरानी विभाग कर रही है। इधर निगरानी विभाग द्वारा जांच शुरू होने पर विभाग ने यह कहकर शिक्षकों को राहत दिया कि अगर फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर बहाल हुए ऐसे शिक्षक जो खुद ही इस्तीफा दे दें तो ऐसे शिक्षकों के विरूद्ध कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी। लेकिन अगर जांच के दौरान फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी पाने वाले पकड़ाते है तो ऐसे शिक्षक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी जाएगी तथा लिए गए रूपयों की वापसी करायी जाएगी। इसके बाद तो फर्जी शिक्षकों ने खुद ब खुद इस्तीफा देना शुरू कर दिया। जिले के 95 नियोजित शिक्षकों ने त्याग पत्र देकर अपनी नौकरी छोड़ दी है।

BETET  / STET / टीईटी / TET - Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment / Shikshak Niyojan / शिक्षक नियोजन News
http://betet-bihar.blogspot.com/
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  ,
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET

Sunday, March 27, 2016

FLIPKART OFFER Upto 5% Cashback on Gift Cards | Extra 15% Off on HomeTown Furniture | Minimum 40% Off on Kitchen Tools and many more amazing offers!

FLIPKART OFFER
Upto 5% Cashback on Gift Cards | Extra 15% Off on HomeTown Furniture | Minimum 40% Off on Kitchen Tools and many more amazing offers!



1) Upto 5% Cashback on Flipkart Gift Cards
Landing Page : http://fkrt.it/LacrsuuuuN
2) XL Bean Bag Covers below Rs.499
Landing Page : http://fkrt.it/~oDU5NNNNN
3) XL Pre-filled Bean Bags at Rs.999
Landing Page : http://fkrt.it/pfvm!uuuuN
4) Extra 5% off on Royal Oak Furniture
Landing Page : http://fkrt.it/JbfueuuuuN
5) Extra 15% off on HomeTown Furniture
Landing Page : http://fkrt.it/iNyVfNNNNN
6) Computer & Office Tables below Rs.10,000
Landing Page : http://fkrt.it/pCCc!uuuuN
7) Quick Dry towel just @ Rs.299
Landing Page : http://fkrt.it/ZuJ8euuuuN
8) Premium 100% Cotton double bedsheets with Pillow covers below Rs. 549
Landing Page : http://fkrt.it/iNyO8NNNNN
9) Summer Special Cotton double bedsheets with Pillow covers @399
Landing Page : http://fkrt.it/Ys1RzNNNNN
10) Set of 2 Door Curtains below Rs.399
Landing Page : http://fkrt.it/YsW!RNNNNN
11) Pack of 14 face and hand towels @349
Landing Page : http://fkrt.it/3cDauNNNNN
12) Set of 6 Colored Glass jars at Rs.349/-
Landing Page : http://fkrt.it/LaIM2uuuuN
13) Branded Lunch Boxes Range starting @149
Landing Page : http://fkrt.it/P6qqsuuuuN
14) Minimum 40% off on Kitchen contianers
Landing Page : http://fkrt.it/JbH5luuuuN
15) Designer mugs at Rs.199/-
Landing Page : http://fkrt.it/JbFqsuuuuN
16) Minimum 40% off on Kitchen Tools
Landing Page : http://fkrt.it/iNyELNNNNN
17) Bosch 500 RE Hand Tool & Power Tool Kit at Rs.2,899
Landing Page : http://fkrt.it/P6nr7uuuuN
18) Minimum 25% Off on Safe Lockers
Landing Page : http://fkrt.it/pCIzQuuuuN
19) Godrej Goldi Personal Locks At Rs. 5,799
Landing Page : http://fkrt.it/3cpT4NNNNN
20) Flat 35% Off on Step Ladders, Ironing Board & Cloth Drying Stand Range
Landing Page : http://fkrt.it/3cDHzNNNNN
21) Minimum 30% Off on Hand Tools
Landing Page : http://fkrt.it/2OSWzNNNNN
22) Extra 25% off on Homedecor range
Landing Page : http://fkrt.it/iNrGdNNNNN
23) Extra 20% off on Decorative lighting
Landing Page : http://fkrt.it/ZuZJ2uuuuN
24) Upto 80% Off on Paintings
Landing Page : http://fkrt.it/ZuPTcuuuuN
25) Wall Shelves @899
Landing Page : http://fkrt.it/P6nhNuuuuN



Best Deal FLIPKART SNAPDEAL AMAZON on Mobile , Laptop and Other Clothing, Home Furnishing and Gift Accesories - http://flipkartsaleonline.blogspot.com Flipkart Best Deal

Wednesday, March 23, 2016

iota Lite LED Smart Bulb Bluetooth , Color of Bulb Changes from Mobile Remote Selection , Amazing Technology अब आ गया अनोखा बल्ब , मनचाहे लाखों कलर अपने ड्राइंग / बैडरूम में बदल कर अनोखा एक्सपीरियंस ले सकते हैं । अपने मोबाइल से कलर चुन बल्ब की रोशनी ब्लू टूथ तकनीकी से बदलें

iota Lite LED Smart Bulb Bluetooth , Color of Bulb Changes from Mobile Remote Selection , Amazing Technology



अब आ गया अनोखा बल्ब , मनचाहे लाखों कलर अपने ड्राइंग / बैडरूम में बदल कर अनोखा एक्सपीरियंस ले सकते हैं । 
अपने मोबाइल से कलर चुन बल्ब की रोशनी ब्लू टूथ तकनीकी से बदलें 












Reviews of iota Lite LED Smart Bulb

4.3
Average Rating
Based on 38  ratings
  • 5 star 
    21
     
  • 4 star 
    11
     
  • 3 star 
    2
     
  • 2 star 
    3
     
  • 1 star 
    1
     


★★★★★
Anuj Loomba
Nov 28, 2015
certified buyer















Best Deal FLIPKART SNAPDEAL AMAZON on Mobile , Laptop and Other Clothing, Home Furnishing and Gift Accesories - http://flipkartsaleonline.blogspot.com Flipkart Best Deal

Thursday, March 17, 2016

Breaking News - आइंस्टीन की थ्योरी को गलत साबित कर नासा से सर्टिफिकेट ले उड़ी बिहार की ग्यारवीं की छात्रा मीनाक्षी मीनाक्षी ने कम उम्र में सारे संसार के वैज्ञानिकों को पीछे छोड़ बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली

Breaking News - आइंस्टीन की थ्योरी को गलत साबित कर नासा से सर्टिफिकेट ले उड़ी बिहार की ग्यारवीं की छात्रा मीनाक्षी 
 मीनाक्षी ने कम उम्र में सारे संसार के वैज्ञानिकों को पीछे छोड़ बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली 



आजकल इस तरह की खबरे में मीडिया में चल रही हैं , इस से पहले एक पश्चिम बंगाल की छोटी सी लड़की ने झूठी कहानी बता कर पहले 
वाह वाही लूटी थी , और अब आइंस्टीन को पीछे छोड़ने वाली बात भी कुछ ऐसी ही लग रही है । 

सर्न के वैज्ञानिकों ने गॉड पार्टिकल की खोज करते वक्त आइंस्टीन की प्रकाश की गति सीमा के तोड़ की बात कही थी , और उसके बाद 
सारे संसार के वैज्ञानिक भी ये ही कहने लगे । 
लेकिन 1 हफ्ते बाद जब नतीजों की गंभीरता से जांच की तब पता चला की आइंस्टीन तो सब वैज्ञानिकों का अब भी  बाप निकला , और प्रकाश की सीमा नहीं टूटी । 

वैसे किसी को कमतर आंकना भी ठीक नहीं है , हो सकता है की मीनाक्षी एक मिसाल कायम कर दें 


See News (क्या है न्यूज़ ) :- >>>

मीनाक्षी ने आइंस्टीन के सिद्धांत को दी थी चुनौती, कर रही है ऑन लाइन रिसर्च






प्रसिद्ध वैज्ञानिक अलबर्ट आइंस्टीन के प्रकाश की गति सिद्धांत को मुंगेर की बेटी मीनाक्षी ने चुनौती दी है। आइंस्टीन के सिद्धांत के अनुसार प्रकाश की गति को बढ़ाया नहीं जा सकता है। जिसे लोग आजतक पढ़ते आए है और कई शोध भी हुए है। मीनाक्षी ने चुनौती देते हुए अपने शोध के आधार पर दुनियां के देशों को यह बता दिया कि प्रकाश की गति को बढ़ाया जा सकता है।
कैंब्रिज से मिला ऑफर, सरकार के कारण मामला फंसा - 
मीनाक्षी के पापा मुकेश कुमार सिन्हा ने बताया कि सरकार की तकनीकी अड़चन व समस्याओं के कारण मीनाक्षी को ऑन लाइन सुविधा के तहत ही स्विट्जरलैंड से शोध कार्य करने पड़ रहे है। जबकि कैंब्रिज यूनिवर्सिटी के द्वारा भी मीनाक्षी को ऑफर दिया गया, लेकिन वहां रिसर्च में ऑन लाइन सुविधा नहीं रहने के कारण काफी परेशानी आ रही है।
सरकार द्वारा भी इस मामले में अबतक कोई पहल व संज्ञान नहीं लिये जाने से जो मदद मिलनी चाहिये वह नहीं मिल पा रहा है। जिसके कारण कैंब्रिज विश्वविद्यालय द्वारा दिये गए ऑफर सरकार की कुछ तकनीकी नीतियों की वजह से पूरा नहीं किया जा रहा है।
नासा ने 2013 में चुनाव था विश्व के टॉप-20 जूनियर साइंटिस्टों में - 
मीनाक्षी के प्रोजेक्ट की जानकारी मिलने और प्रकाश की गति बढ़ाए जाने के आश्चर्यजनक शोध पर नासा ने 2013 में विश्व के टॉप 20 जूनियर साइंटिस्टों में शामिल किया है। 2013 में मीनाक्षी ने अपने सिद्धांत को नेशनल एयरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन, नासा को भेजा था जिसके बाद नासा ने मीनाक्षी से इस अभूतपूर्व शोध और सिद्धांत को चुनौती देने के संदर्भ में विस्तारपूर्वक जानकारी ली।
कैंब्रिज यूनिवर्सिटी ने किया सम्मानित
नासा के बाद कैंब्रिज यूनिवर्सिटी ने मीनाक्षी को बेस्ट कास्मोलॉजिकल अवार्ड से सम्मानित किया। कैंब्रिज विश्वविद्यालय द्वारा मीनाक्षी को शोध पूरा करने का ऑफर भी दिया गया
है। 31 मई को प्रेसिडेंट आफ कैंब्रिज यूनिवर्सिटी नेल टूरोक ने मीनाक्षी को बेस्ट कास्मॉलोजिकल एवार्ड से नवाजा और दस हजार यूरो पुरस्कारस्वरूप राशि प्रदान की
सातवीं कक्षा में प्रकाश की गति बढ़ाने का आया था ख्याल -> 
मीनाक्षी के अनुसार वर्ष 2012 में जब वह 7वीं कक्षा में पढ़ रही थी तभी उसके दिमाग में यह ख्याल आया कि प्रकाश की गति को बढ़ाया जा सकता है। इसके बाद मीनाक्षी ने इसपर काम करना शुरू कर दिया। 8वीं कक्षा में उसने सैद्धांतिक रूप से यह साबित किया कि प्रकाश की गति को बढ़ाया जा सकता है।
2013 में मीनाक्षी ने अपने सिद्धांत को नासा को भेजा था जिसके बाद मीनाक्षी के सिद्धांत सुर्खियों में आया था। मीनाक्षी मूल रूप से मुंगेर के सुभाषनगर की निवासी है फिलहाल 11वीं कक्षा में मुंगेर के बीआरएम कॉलेज में पढ़ाई कर रही है।

Cabridge University gave award to Meenakshi and put her name in Top 20 Scientist ->>>>





See NASA Certificate / Award to Meenakshi ->>
Michael Griffina and American President Barak Obama Gave NASA honor certificate to Meenakshi and included her name in Top 20 Scientist of the world -


******************************

आइंस्टीन की थ्योरी जिसे सबसे यूनीक थ्योरी कहा जाता है, उसे अब मुंगेर की बेटी मीनाक्षी चैलेंज कर रही है। आइंस्टीन ने अपने शोध में कहा था कि प्रकाश की गति नहीं बढ़ती है, जबकि 11वीं की छात्रा मीनाक्षी का दावा है कि प्रकाश की गति को बढ़ाया जा सकता है।
जिले की बेटी मीनाक्षी का कहना है कि इस दिशा में उसे सफलता भी मिली है। मीनाक्षी के इस शोध पर नासा और कैब्रिज यूनिवर्सिटी ने भी मुहर लगाई है। हालांकि अभी मीनाक्षी डार्क इनर्जी और ब्लैक होल्स के रहस्यों को लेकर नासा के साथ काम रही है।
जानकारी के अनुसार नासा ने 2104 में पूरी दुनिया से 20 जुनियर साइंटिस्ट का चयन किया था और मीनाक्षी भी उसमें शामिल थी। नासा प्रत्येक 10 सालों के बाद इस तरह के जूनियर साइंटिस्ट का चयन करता है।
बता दें कि मीनाक्षी को कैब्रिंज यूनिवर्सिटी से भी पढ़ाई के साथ रिसर्च करने का ऑफर मिला है। मीनाक्षी ने अपने इस शोध से मु्ंगेर का नाम पूरी दुनिया में रोशन किया है। मीनाक्षी सिन्हा जिले के बीआरएम कॉलेज की 11वीं की छात्रा हैं।
मीनाक्षी मुंगेर जिले के सुभाष नगर मोहल्ले की रहने वाली है। मीनाक्षी के पिता मुकेश कुमार सिन्हा एक योग शिक्षक और माता संध्या वर्मा जुवेनाइल बोर्ड की सदस्या हैं। मीनाक्षी की शुरुआती शिक्षा नॉट्रोडेम स्कूल से हुई है और फिलहाल इंटर की पढ़ाई बी आर एम महिला कॉलेज से कर रही है।
मीनाक्षा ने वर्ष 2012 में भाभा को अपने रिसर्च की थ्योरी भेजी जिसे भाभा ने वर्ष 2013 में उस थ्योरी को नासा में भेज दिया और नासा ने भी मीनाक्षी विलक्षता प्रतिभा को देखते हुए दो वर्षो की पढाई के लिए ऑफर दिया था।

सम्मान
वर्ष 2014 में बेस्ट कॉस्मोलीगल अवार्ड
वर्ष 2015 में नासा ने ओनर सर्टिफिकेट






Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें...http://7joke.blogspot.com