Tuesday, March 29, 2016

BETET STET Shikshak Niyojan शिक्षक नियोजन SARKARI NAUKRI News - - 43 हाई स्कूलों में 400 के स्थान पर हैं सिर्फ 90 शिक्षक

BETET  STET  Shikshak Niyojan शिक्षक नियोजन  SARKARI NAUKRI News -  -


43 हाई स्कूलों में 400 के स्थान पर हैं सिर्फ 90 शिक्षक

Sabhar : Bhaskar News NetworkMar 23, 2016, 03:05 AM IST

43 हाई स्कूलों में 400 के स्थान पर हैं सिर्फ 90 शिक्षक



गिरिडीहजिला में विषयवार शिक्षकों की कमी के कारण हाईस्कूलों की शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह से प्रभावित हो रही है। ऐसी ही स्थिति कमोबेश पूरे झारखंड के सभी 24 जिलों की है। शिक्षा व्यवस्था में सुधार को लेकर झारखंड सरकार मानव संसाधन विभाग लाख दावा कर ले, लेकिन सारी बातें खोखली सिद्ध हो रही हैं। राज्य बने करीब 16 वर्ष होने को हैं। फिर भी सरकार रिक्त पदों के विरुद्ध शिक्षकों का नियोजन नहीं कर पा रही है। इसका सबसे ज्यादा खामियाजा गरीब तबके से आने वाले छात्रों को भुगतना पड़ रहा है। संपन्न तबके परिवार से आने वाले छात्र रुपए के बलबूते निजी स्कूलों, प्राइवेट ट्यूशन या कोचिंग संस्थान से विषयवार पढ़ाई पूरी कर लेते हैं। विगत में राज्य सरकार ने शिक्षकों की भर्ती की भी लेकिन अभी भी विषयवार शिक्षकों की नियुक्ति नहीं हो पाई है।



90 शिक्षकों के भरोसे चल रहे हैं जिले के 43 हाई स्कूल 

यहांबता दें कि गिरिडीह जिला में राजकीय, उत्क्रमित उच्च विद्यालयों की संख्या 144 के करीब है। जिसके लिए कई सौ शिक्षकों की जरूरत है। 43 उच्च विद्यालयों के लिए करीब 400 शिक्षकों की जरूरत है। लेकिन उसके विरुद्ध मात्र 90 शिक्षकों के भरोसे अध्यापन का कार्य चल रहा है। अब अंदाजा लगाया जा सकता है कि सरकारी उच्च विद्यालयों में कैसे होगी गुणवत्ता पूर्ण पढ़ाई। राजधनवार प्रखंड अंतर्गत कुबरी हाईस्कूल मात्र 1 या 2 सरकारी शिक्षकों के भरोसे चल रहा है जबकि छात्रों की संख्या 450 के करीब है। यही हाल डाेरंडा, नावागढ़चट्टी, उउवि अरखांगों की है। पूरे जिले के सभी प्रखंडों के उच्च विद्यालयों पर ध्यान दौड़ाया जाए तो प्राय: स्कूलों में शिक्षकों की कमी है। अपवाद में ही कहीं कहीं पर्याप्त शिक्षक हैं। यहां बता दें कि जिला में 101 मध्य विद्यालयों को उत्क्रमित कर उच्च विद्यालय का दर्जा दिया गया था। जिला के 25 उत्क्रमित उच्च विद्यालयों जहां कक्षा छह से पढ़ाई हो रही है वहां 101 शिक्षकों की नियुक्ति हुई। लेकिन प्राय: उत्क्रमित उच्च विद्यालयों में मवि के प्रतिनियुक्त शिक्षकों से काम लिए जा रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार प्राय: हाईस्कूलों में गणित, विज्ञान, अंग्रेजी, हिन्दी भाषायी शिक्षकों की पर्याप्त कमी है।

डीईओ कार्यालय, गिरिडीह।

हाई स्कूलों की संख्या 43 , आवश्यकता400 शिक्षकों के विरुद्ध 90

उत्क्रमित उच्च विद्यालयों की संख्या -101, 25 उउवि में 101 शिक्षकों की नियुक्ति.

शेष में प्रतिनियुक्त शिक्षकों से लिया जा रहा है काम

101 नए शिक्षकों का नियोजन किया गया है

^जिलाके 43 हाईस्कूलों के लिए करीब 400 शिक्षकों की जरूरत है। फिलहाल 90 शिक्षकों के भरोसे ही हाईस्कूलों में अध्यापन कार्य चल रहा है। हालांकि 101 उउवि में से 25 उत्क्रमित उच्च विद्यालयों में 101 नए शिक्षकों का नियोजन किया गया है। शेष में प्रतिनियोजित शिक्षक के भरोसे कार्य संचालित है। हाईस्कूलों में अभी भी गणित, विज्ञान, अंग्रेजी भाषायी शिक्षकों की पर्याप्त कमी है।

निर्मलाकुमारी बरेलिया, डीईओ,गिरिडीह




BETET  / STET / टीईटी / TET - Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment / Shikshak Niyojan / शिक्षक नियोजन News
http://betet-bihar.blogspot.com/
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  ,
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET

No comments: