BETET SARKARI NAUKRI News:
पंचायत सचिव की लापरवाही से शिक्षक नियोजन पर संकट
BETET / टीईटी / TET - Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment News
Tue, 16 Dec 2014 09:19 PM (IST)
खगड़िया, संवाद सूत्र: पंचायत सचिवों की लापरवाही से शिक्षक नियोजन पर संकट है। पंचायत सचिवों द्वारा पदों की कोटिवार रिक्तियां नहीं समर्पित करने से स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि किस कोटि में कितने पदों के लिए पंचायतवार नियुक्ति की जाए। इसके अलावा किन पंचायतों में कितने पदों के लिए अर्जी प्राप्त करने को लेकर घोषणा की जाए।
मंगलवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉ. ब्रजकिशोर सिंह के द्वारा इस संदर्भ में एक बैठक बुलाई गई। समीक्षा के दौरान सामने आया कि पंचायत सचिवों को बार-बार अगाह करने के बाद भी शिक्षकों के लिए खाली पड़े पदों की रिक्ति नहीं भेजी जा रही है। डीईओ के अनुसार इसकी सूचना डीएम को दी गई है। वहीं पंचायती राज पदाधिकारी को भी इसकी जानकारी दी गई है। मगर सहज पहलू यह है कि पंचायत सचिव के नियंत्री पदाधिकारी डीईओ नहीं होते हैं, इसलिए किसी भी तरह के रिपोर्ट मांगने पर लापरवाही बरती जाती है।
विभागीय सूत्रों की मानें तो 16 दिसंबर से रिक्तिवार शिक्षक पदों के लिए नए सिरे से अर्जी दाखिल की जानी थी। मगर जब रिक्ति ही स्पष्ट नहीं हुआ तो अर्जी कैसे दाखिल होगी,इसको लेकर विभाग के अधिकारी संशय में फंसे हुए हैं।