Monday, December 15, 2014

BETET SARKARI NAUKRI News: रद्द होने के कगार पर नियोजन

BETET SARKARI NAUKRI News:  रद्द होने के कगार पर नियोजन





संसू चांद (कैमूर): प्रखंड के भरारी कला पंचायत में उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में किया गया 2006 शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया तमाम झंझटों के बाद 4 दिसम्बर 2014 को संपन्न हुई। पंचायत शिक्षक नियोजन इकाई में मुखिया की अध्यक्षता में बैठक करने के बाद 9 पदों के आलोक में 20 अभ्यर्थियों का एक दिसम्बर को काउंसलिंग किया था। बीडीओ हिमानी प्रिया के द्वारा उनके योगदान पर रोक लगाने से शिक्षकों ने अपना योगदान नहीं दिया। जिसे नियोजन रद्द होने के आसार बढ़ गये है। मुखिया रामयश पासवान ने कहा कि दलालों के द्वारा नियोजित शिक्षकों से धन उगाही के लिए सम्पर्क किया गया है। उन्होंने कहा कि नियोजित शिक्षकों का नियोजन रद्द करने के लिए नियोजन इकाई की बैठक बुलाई जायेगी । इस संबंध में नियोजन इकाई के सचिव मतवर अंसारी के मोबाइल नम्बर 9430239997 पर सम्पर्क किया गया तो उनके द्वारा रिसिव नहीं किया गया । लेकिन नियोजित शिक्षकों के द्वारा नियोजन रद्द करने का विरोध किया गया है। शिक्षक मो. अरसद रजा पर इंटरमिडिएट का अनुक्रमांक 0776123 फर्जी प्रमाण पत्र लगाकर नियोजित होने का आरोप है।

उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन निर्माण कराने की मांग

संसू कुदरा (कैमूर): प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बहेरा पंचायत के भेलमा गांव में स्वास्थ्य उपकेन्द्र भवन नहीं होने के कारण आम जनता को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। पंचायत समिति सदस्य अम्बिका शर्मा ने बताया कि कागज में यहां केन्द्र शुरू है लेकिन भवन नहीं है। अभी तक इस विभाग या जिलाधिकारी द्वारा भवन नहीं बनाया गया । इस भवन निर्माण के लिए पंचायत समिति की बैठक में मुद्दा उठाया गया था। इस क्षेत्र में भवन बन जाने से महिलाओं तथा बच्चों को लाभ मिलेगा। लोगों ने तत्काल भवन निर्माण कराने की मांग की है।


News Sabhaar : Jagran (Publish Date:Mon, 15 Dec 2014 04:18 PM (IST) | Updated Date:Mon, 15 Dec 2014 04:18 PM (IST))

BETET SARKARI NAUKRI News: नियोजन पत्र नहीं मिलने का आरोप तत्कालीन नियोजन इकाई पर मढ़ा

BETET SARKARI NAUKRI News:  नियोजन पत्र नहीं मिलने का आरोप तत्कालीन नियोजन इकाई पर मढ़ा





नगरनौसा (नालंदा): नगरनौसा प्रखंड में द्वितीय चरण शिक्षक नियोजन 2008 अन्तर्गत किए गए कुल 59 सीटों में मात्र 19 सीटों पर नियुक्ति की गई थी। अनुसूचित जाति के सीट के बावजूद अभ्यर्थी अवधेश पासवान को काउंसलिंग करा कर नियुक्ति पत्र नहीं देने का जबावदेही वर्तमान प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी नंदन प्रसाद ने तत्कालीन प्रखंड नियोजन इकाई पर मढ़ा है। इस बात की जानकारी अभ्यर्थी अवधेश पासवान ने सूचना के अधिकार के तहत मांगी थी। जिसमें उपलब्ध कराये गए सूचना पत्रांक 311 में बताया गया है प्रश्न उठता हे कि अधिकारियों से गुहार लगाने के बावजूद नियोजन इकाई पर अब तक कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है

News Sabhaar : Jagran (Publish Date:Mon, 15 Dec 2014 07:07 PM (IST) | Updated Date:Mon, 15 Dec 2014 07:07 PM (IST))



Saturday, December 13, 2014

Amazon, Shop Online : Micromax 32T1111HD 81cm (32 inch) HD Ready LED Television ONLY Rs 13990/-


Amazon, Shop Online : Micromax 32T1111HD 81cm (32 inch) HD Ready LED Television ONLY Rs 13990/-



M.R.P.:    17,900.00
Price:    16,127.00
Sale:    13,990.00 FREE Delivery. Eligible for Cash on Delivery. Details
You Save:    3,910.00 (22%)

Inclusive of all taxes
EMI Available. Options
In stock.
Sold by Cloudtail and Fulfilled by Amazon. Gift-wrap available.
2 offers from    13,990.00

Click Here to Buy