BETET News : नप में 17 मई को काउंसलिंग
BETET / Bihar Teacher Niyojan / Teacher Eligibility Test / TET News
जमुई : नगर परिषद माध्यमिक शिक्षक नियोजन 2012 के तहत मेधा सूची के आधार पर 17 मई को काउंसलिंग की तिथि निर्धारित की गई है। काउंसलिंग के लिए पांच गुणा अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। नगर परिषद द्वारा काउंसलिंग को लेकर सभी सात विषयों के कट ऑफ मार्क्स का प्रकाशन दस मई को कर दिया गया है। जिसके आधार पर नगर परिषद के कुल 25 पदों के लिए अभ्यर्थी अपना काउंसलिंग करा सकेंगे। नगर परिषद पदाधिकारी द्वारा जारी पत्र में यह साफ कहा गया है कि 17 मई को काउंसलिंग के साथ-साथ सहमति पत्र लेने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। काउंसलिंग में वही अभ्यर्थी भाग ले सकेंगे जिसका बीएड सत्र 2010-11 या उसके पूर्व का है। सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक काउंसलिंग व सहमति पत्र नगर परिषद कार्यालय में लिया जाएगा। जारी कट ऑफ मार्क्स में उर्दू विषय के चार सीट के लिए सामान्य वर्ग के 69.98 तथा अत्यंत पिछड़ा वर्ग, पिछड़ा वर्ग तथा अनुसूचित जाति के सभी अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया है। उपलब्ध पद की कुल संख्या के आधार पर अंतिम सूची मेधा सूची में सभी विषयों के 1044 अभ्यर्थी शामिल हैं। जिसमें सबसे अधिक सामाजिक विज्ञान के तीन पद के लिए 571 अभ्यर्थियों के नाम शामिल हैं
News Sabhaar / Source : Jagran