Saturday, May 4, 2013

BETET : Bihar Shikshak Niyojan - Salary will be every month and on timely basis

BETET : Bihar Shikshak Niyojan - Salary will be every month and on timely basis


BETET / Bihar Teacher Niyojan / Teacher Eligibility Test / TET News
**********************
Group on Facebook for Bihar TET Candidates -
( Join Bihar TET Group for Information / Knowledge with your BETET Friends)
************************


More than 2.5 Lakh Teacher will be benefited through this arrangement-






BETET : नगर शिक्षक बहाली का दूसरा चरण 10 से

BETET : नगर शिक्षक बहाली का दूसरा चरण 10 से

BETET / Bihar Teacher Niyojan / Teacher Eligibility Test / TET News
**********************
Group on Facebook for Bihar TET Candidates -
( Join Bihar TET Group for Information / Knowledge with your BETET Friends)
************************

1 Lakh 42 thousand teacher recruitment is continued and till date of this year Bihar is number 1 state giving recruitment of teachers in such a large quantity.

UP is lagging by the Bihar due to court matters.

पहले चरण में रह गये खाली पदों पर होगा नियोजन
लखीसराय की 13 पंचायतों में किसी ने नहीं किया आवेदन
पटना नगर शिक्षकों के नियोजन का दूसरा चरण 10 मई से शुरू होगा. 10 मई तक पहले चरण की नियोजन प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी. इसके बाद जो पद खाली रह जायेंगे, उसकी बहाली शुरू की जायेगी. वहीं दूसरी ओर पंचायत शिक्षकों की बहाली रिपोर्ट भी मिलने लगी है. इसमें लखीसराय जिले में 13 पंचायतों में शिक्षक पद के लिए एक भी आवेदन नहीं मिलने की बात सामने आयी है.

 शिक्षा विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार नगर क्षेत्र में एक लाख 42 हजार शिक्षकों के नियोजन की प्रक्रिया चल रही है. विभाग के आदेश के अनुसार तय तिथि से एक महीने के भीतर शिक्षकों को नियोजन पत्र देना है. यह तिथि 10 मई को समाप्त हो जायेगी. इसके बाद विभाग ने जिलों के शिक्षा अधिकारियों को कहा है कि अगर पहले चरण में बहाली की प्रक्रिया पूरी होने के बाद नगर क्षेत्र में शिक्षकों के पद खाली रह जायें, तो वहां दूसरे चरण के तहत बहाली शुरू की जाये. जिस जिले में जैसे-जैसे एक महीने की अवधि समाप्त होगी, वहां उसी तिथि के अनुसार दूसरे चरण की बहाली प्रक्रिया शुरू की जायेगी.

 नगर क्षेत्र में नगर निगम, नगर पंचायत, नगर पर्षद आदि इलाके में शिक्षकों की बहाली प्रक्रिया चल रही है. वहीं दूसरी ओर पंचायतों में चल रही शिक्षक बहाली की रिपोर्ट भी विभाग को मिलने लगी है. दो-चार जिले की रिपोर्ट विभाग को उपलब्ध हो चुकी है. 20 मई तक राज्य के सभी जिलों से पंचायत शिक्षक बहाली की रिपोर्ट मुख्यालय को उपलब्ध हो जायेगी. वर्तमान में जो विभाग को रिपोर्ट प्राप्त हुए हैं, वह हैरत करने वाला है. लखीसराय से आयी रिपोर्ट के अनुसार 13 पंचायत ऐसे हैं जहां शिक्षक बनने के लिए किसी ने आवेदन ही नहीं दिया. अन्य जिलों की क्या स्थिति है, रिपोर्ट मिलने पर ही पता चल सकेगा









BETET : पुनर्परीक्षा के बाद होगा शिक्षक नियोजन


BETET : पुनर्परीक्षा के बाद होगा शिक्षक नियोजन

BETET / Bihar Teacher Niyojan / Teacher Eligibility Test / TET News
**********************
Group on Facebook for Bihar TET Candidates -
( Join Bihar TET Group for Information / Knowledge with your BETET Friends)
************************


  
सहरसा, : सहरसा जिले में माध्यमिक शिक्षकों का नियोजन की प्रक्रिया जून के बाद ही शुरू हो पायेगी। इससे पहले मई के अंतिम सप्ताह में माध्यमिक शिक्षक पात्रता पुनर्परीक्षा का आयोजन किया जायेगा।

ज्ञात हो कि इससे पहले बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2011 का आयोजन 17 फरवरी 2012 को किया गया था। किंतु, प्रथम पाली में ली गयी परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक हो गया था। जिलाधिकारी ने सरकार को पत्र भेजकर प्रश्नपत्र लीक होने की सूचना देते हुए परीक्षा को रद करने की अनुशंसा की थी। जिला पदाधिकारी के प्रतिवेदन की समीक्षा के उपरांत राज्य सरकार ने उस परीक्षा को रद घोषित कर दिया। अब माध्यमिक शिक्षा के निदेशक आरबी चौधरी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र भेजकर कहा है कि मई के अंतिम सप्ताह में पुनर्परीक्षा का आयेाजन किया जायेगा। पुनर्परीक्षा के परीक्षाफल के उपरांत शिक्षकों के नियोजन की प्रक्रिया हेतु अग्रेतर कार्रवाई होगी

News Source / Sabhaar : Jagran (Updated on: Sat, 04 May 2013 06:48 PM (IST))
************************************
Re Exam for Shikshak Niyojan will happen in Sahrsa District as Exam Paper Leaked and therefore it is cancelled.

ReExam for Shikshak Niyojan may be the last of May. 2013.

BETET : 10 मई से प्रारंभिक शिक्षकों के द्वितीय चरण का नियोजन


BETET : 10 मई से प्रारंभिक शिक्षकों के द्वितीय चरण का नियोजन

BETET / Bihar Teacher Niyojan / Teacher Eligibility Test / TET News
**********************
Group on Facebook for Bihar TET Candidates -
( Join Bihar TET Group for Information / Knowledge with your BETET Friends)
************************




पटना : राज्य में करीब 1.42 लाख प्रारंभिक शिक्षकों के प्रथम चरण की नियोजन प्रक्रिया खत्म हो चुकी है। शिक्षा विभाग के मुताबिक नवनियोजित शिक्षकों की जिलावार जानकारी सभी नियोजन इकाइयों से मांगी गई है। लखीसराय से बड़ी रोचक सूचना मिली है। इस जिले के नौ पंचायतों में शिक्षक नियोजन के लिए एक भी आवेदन नहीं आया है। इस मामले की जांच की जा रही है। पहले चरण में जिन नियोजन इकाइयों में पद रिक्त रह जाएंगे, उसे भरने के लिए आगामी 10 मई से नगर क्षेत्र में द्वितीय चरण की नियोजन प्रक्रिया प्रारंभ होगी

शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव एंव प्रवक्ता आरएस सिंह ने शुक्रवार को बताया कि प्रारंभिक शिक्षकों के नियोजन संबंधी पूरी जानकारी सभी 38 जिलों से मांगी गई है। इससे एक सप्ताह के अंदर यह पता चल जाएगा कि सूबे में कितने शिक्षकों का नियोजन हुआ है और कितने पद रिक्त रह गए हैं। इसके आधार पर सबसे पहले नगर निगम, नगर परिषद और नगर पंचायत से संबंधित नियोजन इकाइयों में द्वितीय चरण के तहत खाली पदों पर अभ्यर्थियों का नियोजन पत्र निर्गत करने का आदेश दिया गया है


News Sabhaar / Source  : Jagran (03.05.2013)
*******************************************************
1st Phase of 1.42 Lakh Shikshak Niyojan is Completed.
2nd Phase of Shikshak Niyojan will Start From 10th May 2013.

BETET/STET : जारी होंगे माध्यमिक शिक्षकों के नियोजन पत्र


BETET/STET : जारी होंगे माध्यमिक शिक्षकों के नियोजन पत्र

Bihar Teacher Recruitment Madhymik Shikshak Niyojan News

BETET / Bihar Teacher Niyojan / Teacher Eligibility Test / TET News
**********************
Group on Facebook for Bihar TET Candidates -
( Join Bihar TET Group for Information / Knowledge with your BETET Friends)
************************



पटना: माध्यमिक शिक्षकों को नियोजन पत्र सोमवार को जारी किया जायेगा. संबंधित नियोजन इकाइयां नियोजन पत्र डाक से अभ्यर्थी के घर पर भेजेंगी. इसके 30 दिनों के अंदर अभ्यर्थी को संबंधित स्कूल में योगदान देना अनिवार्य है.
शिक्षा विभाग ने जिलों को निर्देश दिया है कि जिन अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग हो गयी है, उन्हें हर हाल में 29 अप्रैल को नियोजन पत्र जारी किया जाये. जिनकी काउंसेलिंग अब तक नहीं हुई है, उनके लिए अलग तिथि तय की गयी है. नगर निगम नियोजन इकाई में 30 अप्रैल, नगर पर्षद में दो व तीन मई, नगर पंचायत में छह व सात मई और जिला पर्षद नियोजन इकाई में नौ मई को अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग कर उसी दिन नियोजन पत्र भेजा जायेगा. 17500 माध्यमिक शिक्षकों को नियोजन पत्र दिया जाना है.
जिलावार पद का बंटवारा कल तक
इधर, उच्च माध्यमिक शिक्षकों की नियुक्ति के शिडय़ूल पर भी विभाग में काम शुरू हो गया है. किस जिले में कितने उच्च माध्यमिक शिक्षकों की नियुक्ति होगी, इसका निर्धारण 30 अप्रैल तक विभाग को करना है. जिला शिक्षा पदाधिकारी के स्तर पर जिलों में विद्यालयवार पदों का बंटवारा होगा. उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा पास 20 हजार शिक्षकों की नियुक्ति होनी है


News Sabhaar / Source : Prbhat Khabar.com
**************************
Approx. 2 Lakh vacancies of Teachers in Bihar for Right To Education and in coming days /before elections BUMPER RECRUITMENT is expected.



BETET / STET News : सूबे में और 92 हजार शिक्षकों का होगा नियोजन


BETET / STET News : सूबे में और 92 हजार शिक्षकों का होगा नियोजन

BETET / Bihar Teacher Niyojan / Teacher Eligibility Test / TET News
**********************
Group on Facebook for Bihar TET Candidates -
( Join Bihar TET Group for Information / Knowledge with your BETET Friends)
************************


जाटी मढ़ौरा/इसुआपुर/तरैया (सारण) : व्यक्ति स्वयं अपना विकास करने में सक्षम है। यह क्षेत्र विशेष के लोगों के पुरुषार्थ पर निर्भर करता है। यह बातें शिक्षा मंत्री एवं महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र से जदयू के प्रत्याशी पीके शाही ने मंगलवार को कही। उन्होंने कहा कि इस कड़ी में नेता और सरकार एक माध्यम की तरह हैं जो जनता के कार्यो में सहायक बनती है। एक सवाल के जवाब में कहा कि वे एनडीए के प्रत्याशी हैं और लोगों का एनडीए के प्रति प्रगाढ़ विश्वास है। उन्हें क्षेत्र में जाने पर कहीं से यह महसूस नहीं होता कि जनता को कोई शंका है, सभी का विश्वास और सहयोग उन्हें प्राप्त है। शिक्षा मंत्री तरैया जाने के क्रम में मढ़ौरा पहुंचे थे जहां भाजपा नेता मुकेश सिंह के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं उनका भव्य स्वागत किया। बाद में भाजपा कार्यालय में प्रेस वार्ता आयोजित हुई। जिसमें मंत्री पीके शाही वर्तमान शिक्षा व्यवस्था में सुधार और कमियों पर खुलकर बोले। शिक्षा मंत्री ने कहा कि पिछले 60 वर्षो में सरकार नयी उच्च विद्यालय नहीं खोली है। पहले पढ़ने वाले बच्चों की संख्या काफी कम थी। एनडीए सरकार के प्रयास से शिक्षा व्यवस्था में सुधार आया है। फलस्वरूप स्कूलों में बच्चों की संख्या तेजी से बढ़ी है। अब प्रत्येक पंचायत में हाईस्कूल खोलने का निर्णय लिया गया है। बच्चों की संख्या को देखकर नये उच्च विद्यालयों की आवश्यकता है। सरकार शिक्षा व्यवस्था में सुधार को अधिकतम राशि उपलब्ध करा रही है। इसके बाद भी गरीब राज्य बिहार में संसाधन के अभाव से योजनाएं बाधित हो रही है। केन्द्र से कोई सहायता राशि प्राप्त नहीं होने बावजूद संसाधन के अभाव में भी सुधार का लगातार बेहतर प्रयास कर रही है। उच्च विद्यालयों में टेन प्लस टू के बाद भी वर्ग संचालन नहीं होने पर कहा कि शिक्षकों के नियोजन की प्रक्रिया जारी है। 92 हजार और पदों का सृजन किया गया है जिसपर नियोजन द्वितीय चरण में किया जायेगा। शिक्षा मंत्री के अनुसार प्रथम चरण में टेन-प्लस-टू विद्यालय में पठन-पाठन प्रारंभ हो जायेगा। जबकि द्वितीय चरण के बाद सभी उच्च विद्यालय में पर्याप्त संख्या में शिक्षक उपलब्ध होंगे। उन्होंने शिक्षक नियोजन प्रक्रिया में देरी की बात स्वीकार की और कहा कि इसमें अनेक परेशानियां जुड़ी है। नियोजन इकाइयों की संख्या नौ हजार से अधिक है। नियोजन इकाई द्वारा नियोजन पत्र वितरण विलम्ब से समस्या हो रही है। शिक्षा विभाग व उनके द्वारा स्वयं मानिटरिंग की जा रही है। इसे दो माह के भीतर पूरा कर लिया जायेगा। वित्तरहित कालेज में अव्यवस्था पर कहा कि कालेज प्रबंधन द्वारा मनमानी किया जा रहा है। शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मियों के साथ भेदभाव की शिकायतें मिलती रही है। इसकी सरकार समीक्षा कर रही है। सरकार चाहती है कि अनुदान राशि का विचलन नहीं हो और उसका ठीक प्रकार से वितरण हो। मढ़ौरा से निपनिया, अगौथर सुंदर, केरवा, सहवां सहित अन्य गांवों के लिए निकलने के पूर्व शिक्षा मंत्री ने कहा कि उनका मुख्य मुद्दा न्याय के साथ विकास होगा। उनकी इच्छा समाज के अंतिम व्यक्ति को भी विकास से जोड़ने की है। इस दौरान अमनौर विधायक सह जिला जदयू अध्यक्ष मंटू सिंह, तरैया विधायक जनक सिंह, भाजपा के नगर अध्यक्ष सतीश उर्फ गामा सिंह, सदर अध्यक्ष रामबाबू सिंह, उपाध्यक्ष भानू प्रताप सिंह, मुन्ना लाल गुप्ता, राकेश उजाला, तेजनारायण सिंह, भोला सिंह, प्रीतम सिंह, पप्पू सिंह, मुखिया शिलानाथ सिंह, केदार राय, जदयू के नगर अध्यक्ष, नागेन्द्र राय सहित काफी संख्या में एनडीए कार्यकर्ता भी उनके थे। मंत्री पीके शाही ने इसुआपुर प्रखंड के भी दर्जनों गांवों का दौरा किया। इस मौके पर जदयू के जिला उपाध्यक्ष सतीश कुमार सिंह टून्ना, प्रदेश उपाध्यक्ष कामेश्वर सिंह, स्थानीय जदयू अध्यक्ष विजय सिंह सहित सैकड़ों लोग उनके साथ थे

News Sabhaar : Jagran (30.4.2013)
**********************************

Wednesday, April 24, 2013

BETET : Bihar Shikshak Niyojan Merit List - Begusarai


BETET : Bihar Shikshak Niyojan  Merit List - Begusarai


Begusarai Shiksha Niyojan List


Bihar Teacher Niyojan 2012 Merit List Latest News BETET (Panchayat Wise and Block Wise)
All the students of Bihar Teacher Niyojan 2012 have inform you that the merit list available of your district official website. Now you download the merit list of teacher in Bihar by Blocks and Panchayat. Here you can download the latest news of Bihar Teacher Medha Suchi 2012 for the distict of Bihar e.g. Araria, Madhepura, Arwal, Madhubani, Aurangabad, Monghyr, Banka, Muzaffarpur, Begusarai, Nalanda, Bhagalpur, Nawada, Bhojpur, Patna, Buxar, Purnea, Darbhanga, Rohtas, East-Champaran, Saharsa, Gaya, Samastipur, Gopalganj, Saran, Jamui, Shiekhpura, Jehanabad, Sheohar, Kaimur, Sitamarhi, Katihar, Siwan, Khagaria, Supaul, Kishanganj, Vaishali, Lakhisarai, West-Champaran, etc. You can download the merit list or medha suchi for above mentioned districts.

**********************
Group on Facebook for Bihar TET Candidates -
( Join Bihar TET Group for Information / Knowledge with your BETET Friends)
************************


PROVISIONAL MERIT LIST OF TEACHER NIYOJAN 2012-13


Visit following link -