Thursday, April 5, 2012

Bihar TET / BETET : Teacher Recruitment Process will Start in May - June


बिहार  : मई-जून से शुरू होगी शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया
(Bihar TET / BETET : Teacher Recruitment Process will Start in May - June )


पटना : राज्य में एक लाख शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया मई या जून में शुरू हो जायेगी. शिक्षा विभाग ने जिला वार रिक्तियों के आकलन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. जिला वार प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षकों की अलग-अलग नियुक्तियां की जायेंगी.
नवनियुक्ति शिक्षकों को पूर्व नियोजित शिक्षकों की तरह दक्षता परीक्षा से नहीं गुजरना होगा. प्राथमिक व मध्य विद्यालयों के शिक्षकों की नयी नियोजन नियमावली लागू होते ही नियुक्ति प्रक्रिया में शिक्षा विभाग जुट गया है.
विभाग ने इसे लेकर कवायद शुरू कर दी है कि टीइटी (शिक्षक पात्रता परीक्षा) का रिजल्ट आने तक जिला वार शिक्षकों के खाली पदों का भी आकलन हो जाये. इसी आधार पर जिला वार पदों की घोषणा की जायेगी.
इस संबंध में विभाग द्वारा जिलों को निर्देश भेजा जा रहा है. इसी माह के अंत तक टीइटी का रिजल्ट आना है. इस वर्ष प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में करीब एक लाख शिक्षकों की नियुक्ति नियत वेतन पर करने का निर्णय लिया गया है.

नहीं देनी होगी दक्षता परीक्षा
अब जो भी शिक्षक नियुक्त होंगे, उन्हें पूर्व से नियोजित शिक्षकों के तर्ज पर दक्षता परीक्षा देने की जरू रत नहीं होगी, क्योंकि नयी नियमावली के अनुसार टीइटी उत्तीर्ण होनेवालों का ही नियोजन होगा. उन्हें नियमानुसार वेतन वृद्धि का लाभ मिलेगा. नियोजित शिक्षकों के शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक प्रमाणपत्रों की जांच नियोजन पदाधिकारी द्वारा की जायेगी.
शिक्षा विभाग इसमें मदद करेगा. प्रमाणपत्र जाली अथवा गलत पाये जाने पर शिक्षक का नियोजन रद्द करते हुए उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी. समय पर प्रमाणपत्रों की जांच कराने की जिम्मेदारी नियोजन पदाधिकारी की ही होगी.


News : Prabhat Khabar

Bihar TET / BETET : उर्दू शिक्षकों की बहाली अप्रैल के बाद : शिक्षा मंत्री


Bihar TET /  BETET :  उर्दू शिक्षकों की बहाली अप्रैल के बाद : शिक्षा मंत्री



पटना : शिक्षा मंत्री पी.के. शाही ने उर्दू शिक्षकों की कमी स्वीकार करते हुए कहा कि शिक्षक पात्रता परीक्षा के नतीजे अप्रैल माह के अंत में संभावित हैं। उसके बाद माध्यमिक विद्यालयों में उर्दू शिक्षकों की बहाली कर दी जायेगी

वे विधान परिषद में बुधवार को गणेश भारती व अन्य के मारवाड़ी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में उर्दू शिक्षकों के डेढ़ वर्ष से रिक्त पदों पर पदस्थापन किये जाने से संबंधित ध्यानाकर्षण का जवाब दे रहे थे।

शारीरिक प्रशिक्षण (पी.टी.) शिक्षकों को प्रधानाध्यापक के पद पर प्रोन्नति देने से संबंधित ध्यानाकर्षण के जवाब में शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रधानाध्यापक के पद पर प्रोन्नति का आधार प्रशिक्षण प्राप्ति की तिथि होती है। जो निर्धारित योग्यता नहीं रखते उन्हें प्रधानाध्यापक के पद पर प्रोन्नति नहीं दी जायेगी। महाचन्द्र सिंह व नरेन्द्र सिंह के पूरक के जवाब में मंत्री ने कहा कि नियमावली में जो प्रावधान हैं उनमें बदलाव की कोई जरूरत नहीं है।

जयप्रकाश विश्वविद्यालय के एस एम डी कालेज की प्रबंध समिति तथा वित्तरहित शिक्षा कर्मियों के अनुदान से संबंधित मुन्ना सिंह व अन्य के ध्यानाकर्षण के जवाब में मंत्री ने कहा कि अध्यक्ष व सचिव के प्रतिवेदन की जांच के बाद ही अनुदान की राशि दी गई है। आधिकारिक तौर पर अनुदान वितरण में अनियमितता की कोई शिकायत नहीं है। महाचन्द्र प्रसाद सिंह ने कालेज को भ्रष्टाचार का अड्डा बताते हुए विभागीय स्तर पर जांच कराने की मांग की जिसे मंत्री ने सिरे से खारिज कर दिया।

अवर शिक्षा सेवा के निदेशक तथा नियोजित शिक्षकों के लिए नीतिगत नियमावली से संबंधित केदार नाथ पांडेय ध्यानाकर्षण पर कुछ कहने से इनकार करते हुए मंत्री ने कहा कि अवर शिक्षा सेवा से संबंधित मामला सर्वोच्च न्यायालय में विचाराधीन है।

बैठक में शिक्षा मंत्री द्वारा पेश चाणक्य राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक 2012 तथा बिहार राज्य सार्वजनिक पुस्तकालय एवं सूचना केन्द्र संशोधन विधेयक 2012 बहुमत से पारित हुआ। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी समेत उपस्थित विधान पार्षदों ने दिवंगत नेता रमाकांत झा, शिवनाथ वर्मा, अर्जुन विक्रम शाह तथा रमाशंकर पांडेय के सम्मान में दो मिनट का मौन रखा।


News : Jagran (5.4.12)

Monday, April 2, 2012

BETET / Bihar TET : Result of Teacher Eligibility Test and Madhymik Teacher Eligibility Test will declare on 30th April 2012


बिहार शिक्षक पात्रता परीक्षा एवं माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा का रिजल्ट 
(BETET / Bihar TET : Result of Teacher Eligibility Test and Madhymik  Teacher Eligibility Test will declare on 30th April 2012 )

बिहार शिक्षक पात्रता परीक्षा एवं माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा का रिजल्ट आगामी तीस अप्रैल तक आयेगा। । बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष प्रो. राजमणि प्रसाद ने कहा कि शिक्षक पात्रता परीक्षा एवं माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा के रिजल्ट की तैयारी जोरशोर से शुरू कर दी गयी है
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट 31 मई तक आने की उम्मीद है

Wednesday, March 28, 2012

Bihar BTC : 34 Forged Teachers will be dismissed, Selected through Fake Marksheets


सीवान में 34 फर्जी शिक्षक होंगे बर्खास्त
(Bihar BTC : 34 Forged Teachers will be dismissed, Selected through Fake Marksheets)

बिहार के सीवान जिले में प्रखंड शिक्षकों के प्रमाणपत्रों की जांच के बाद 34 शिक्षक फर्जी पाए गए हैं। इन सभी को बर्खास्त करने और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का निर्देश नियोजन इकाई को दिया गया है।

 बसंतपुर प्रखंड में रामकृष्ण द्विवेदी एवं कामेश्वर मांझी के इंटर के प्रमाणपत्र फर्जी पाए गए हैं। जबकि, महाराजगंज में प्रभावती देवी, प्रभा कुमारी, लालमुन निशा, शोभा कुमारी और विभा कुमारी के प्रशिक्षण प्रमाणपत्र और संदीप कुमार के इंटर के प्रमाणपत्र फर्जी मिले हैं
बड़हरिया में अशोक कुमार नीरज का इंटर का प्रमाणपत्र फर्जी पाया गया है। रघुनाथपुर में उद्धव अनूप का मैट्रिक प्रमाणपत्र व रामरक्षा राज्यभर का बीटीसी प्रमाणपत्र फर्जी है। जीरादेई में प्रभाशंकर तिवारी, धर्मनाथ राम, रेखा देवी, कृष्णा सिंह, अजरुन साह, वृद्धिचंद्र प्रसाद व सरोज कुमार के प्रशिक्षण प्रमाणपत्र फर्जी हैं।
आंदर में पप्पू सिंह, नंदलाल साह, संगीता कुमारी, दिलीप सिंह, पुष्पा कुमारी के इंटर प्रमाणपत्र फर्जी है। दरौंदा में रीता कुमारी, रुबी कुमारी, शैल कुमारी, भगवान राम का इंटर प्रमाणपत्र, कृत्यानंद प्रसाद का मैट्रिक व ब्रजेश कुमार सिंह, सुरेन्द्र कुमार, उपेन्द्र यादव व नीलू कुमारी का शारीरिक प्रशिक्षण प्रमाणपत्र फर्जी है।
डीईओ राधाकृष्ण सिंह यादव ने इन फर्जी शिक्षकों पर एफआईआर करने की अनुशंसा नियोजन इकाई से की है। इस कार्रवाई से फर्जी शिक्षकों में हड़कंप मचा है। मालूम हो कि इसके पहले भी सिसवन प्रखंड में भी 55 शिक्षकों की नियुक्ति फर्जी पायी गई थी

News : LiveHindustan (6.3.12)

Tuesday, March 27, 2012

Bihar TET : 34000 Urdu Teachers will be recruited in Primary Schools

प्राथमिक स्कूलों में 34 हजार उर्दू शिक्षकों की होगी भर्ती
(Bihar TET : 34000 Urdu Teachers will be recruited in Primary Schools )

पटना, 27 मार्च (एजेंसी) बिहार सरकार ने आज कहा कि उर्दू भाषी विद्यार्थियों के लिए राज्य में प्राथमिक विद्यालयों में 34 हजार उर्दू शिक्षकों की भर्ती की जाएगी।
विधान परिषद में जदयू सदस्य असलम आजाद के ध्यानाकर्षण प्रश्न के जवाब में शिक्षा मंत्री पीके शाही ने कहा, ‘‘राज्य सरकार उर्दू भाषी विद्यार्थियों के लिए प्राथमिक विद्यालयों में 34 हजार उर्दू शिक्षकों की भर्तियां करेगी। भर्ती किये गये ये शिक्षक उर्दू विषय का

उन्होंने कहा कि राज्य के सभी माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक स्कूलों में एक एक उर्दू शिक्षक का प्रावधान है। ऐसे सभी स्कूलों में उर्दू शिक्षक काम कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि राज्य में शिक्षकों की भर्ती के लिए एक शिक्षक पात्रता परीक्षा :टीइटी: का आयोजन किया गया है। अन्य विषयों की तरह इस परीक्षा के माध्यम से उत्तीर्ण अभ्यर्थियों में से भी उर्दू शिक्षकों की भर्तियां की जाएगी।

News : Jansatta.com (27.3.12)

Sunday, March 4, 2012

Bihar TET - BSTET : Meeting for Cancel TET Exam


रद्द टीईटी परीक्षा को लेकर बैठक


( Bihar TET - BSTET : Meeting for Cancel TET Exam)


अररिया, निसं: बीते 17 फरवरी को रद्द बीएसटीईटी परीक्षा को लेकर रविवार को स्थानीय महिला महाविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने एक बैठक आहूत की। बैठक में छात्रों ने रद्द की गयी परीक्षा की पूर्णतिथि जल्द प्रकाशित करने की मांग की है।
बैठक की अध्यक्षता अभाविप के प्रो. अनिल मिश्रा ने की। बैठक में सदस्यों ने कहा कि परीक्षा समिति द्वारा दोबारा परीक्षा की तिथि जल्द प्रकाशित नही की गयी तो वे आंदोलन के लिए विवश हो जायेंगे। मौके पर सदस्यों ने एसपी शिवदीप लांडे के कार्यो की भूरि-भूरि प्रशंसा की। बैठक में मुख्य रूप से सुकांत आदर्श, चंदन कुमार, बुद्धिनाथ झा, धीरज कुमार, हेमंत कुमार, अरुण, सौरभ, आशिष, शकिल, एन राजा, इंदु शेखर, अविनाश सिंह आदि मौजूद थे।
News : Jagran (4.3.12)

Friday, February 24, 2012

Bihar TET - BETET , Surendra- : Govt. mocked TET Exam

सरकार ने परीक्षा को बना दिया मजाक : सुरेन्द्र(Bihar TET - BETET , Surendra- : Govt. mocked TET Exam)


समस्तीपुर, संसू : इंकलाबी नौजवान सभा के जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि शिक्षा में सुधार का दंभ भरने वाली बिहार के नीतिश-मोदी सरकार ने परीक्षा को मजाक बनाकर रख दिया है। सिर्फ फरवरी में 4 परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक किया गया। 12 फरवरी को नवोदय की परीक्षा, 17 फरवरी एसटीईटी व 18 फरवरी टीईटी परीक्षा के दोनों पाली, 22 फरवरी को मैट्रिक परीक्षा की अंग्रेजी का प्रश्न पत्र जिस तरह से लीक किया गया। इससे पता चलता है कि सरकार का शिक्षा माफिया पर अंकुश नहीं है। लीक मामलों मे सरकार प्रशासन शिक्षा माफिया का नापाक गठजोड़ मजबूती से परीक्षा प्रणाली के साथ-साथ शिक्षा व्यवस्था को चौपट करता जा रहा है। लीक का असर समस्तीपुर में भी देखा जा रहा है। आश्चर्य की बात यह है कि लीक प्रश्न पत्र सही नहीं पाया गया। फिर भी न तो परीक्षा ही रद हुई और न ही संबंधित माफिया व जिम्मेवार प्रशासन शिक्षा विभाग पर कार्रवाई भी नहीं हुई। इससे सरकारी शिक्षा में सुधार का वादा पता चलता है।

News : Jagran (23.2.12)