बिहार में एसटीइटी परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक(Bihar State Teacher Eligibility Test-TET - BETET Exam Paper Leak / Out)
सहरसा। बिहार में कई स्थानों पर एसटीइटी [माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा] का प्रश्नपत्र शुक्रवार को लीक हो गया। प्रश्नपत्र बाजार में दो हजार से दो सौ रुपये तक बिका। इस बाबत डीएम ने कहा कि प्रश्नपत्र लीक होने की सूचना उन्हें मिली है। मामले की जाच कराई जा रही है।
उधर, जमुई में एसटीइटी परीक्षा प्रश्नपत्र के साथ 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने गुरुवार देर रात 13 युवकों को एसटीइटी के प्रश्नपत्र के साथ गिरफ्तार किया। पास के सुपौल में भी एसटीइटी का पर्चा लीक होने के आरोप में चार लोंगों को गिरफ्तार किया गया है।
सहरसा। बिहार में कई स्थानों पर एसटीइटी [माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा] का प्रश्नपत्र शुक्रवार को लीक हो गया। प्रश्नपत्र बाजार में दो हजार से दो सौ रुपये तक बिका। इस बाबत डीएम ने कहा कि प्रश्नपत्र लीक होने की सूचना उन्हें मिली है। मामले की जाच कराई जा रही है।
उधर, जमुई में एसटीइटी परीक्षा प्रश्नपत्र के साथ 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने गुरुवार देर रात 13 युवकों को एसटीइटी के प्रश्नपत्र के साथ गिरफ्तार किया। पास के सुपौल में भी एसटीइटी का पर्चा लीक होने के आरोप में चार लोंगों को गिरफ्तार किया गया है।