Showing posts with label sikshak niyojan. Show all posts
Showing posts with label sikshak niyojan. Show all posts

Tuesday, April 8, 2014

Sunday, September 8, 2013

Bihar Teacher Recruitment Madhymik Shikshak Niyojan, sikshak niyojan Sahrasa

Bihar Teacher Recruitment Madhymik Shikshak Niyojan, sikshak niyojan Sahrasa


Bihar  Shikshak Niyojan Seharsha

Note : Kindly confirm all details from relevant authorities.


BETET Shikshak Niyojan Time Table Bihar

BETET Shikshak Niyojan Time Table Bihar


BETET / Bihar Teacher Eligibility Test / Recruitment News :



Note : Kindly Confirm all details from relevant authority.

Saturday, July 20, 2013

BETET : शिक्षक नियोजन: प्रथम चरण के बाद जिप में 179 सीट खाली


BETET : शिक्षक नियोजन: प्रथम चरण के बाद जिप में 179 सीट खाली


STET  / BETET / Shikshak Niyojan Bihar Teacher Recruitment / Plus 2 Shikshan Niyojan Recruitment  



- उच्च विद्यालयों में 106 अभ्यर्थियों ने किया योगदान

-जिले में हैं कुल 285 सीटें

जागरण प्रतिनिधि, जमुई : शिक्षक नियोजन के तहत जिला परिषद के उच्च विद्यालयों में प्रथम चरण के बाद 179 सीटें खाली हैं। जानकारी के अनुसार जिला परिषद की कुल 285 सीटों के विरुद्ध नियोजन प्रक्रिया के प्रथम चरण में 217 अभ्यर्थियों को नियोजन पत्र भेजा गया था। जिसके बाद वर्तमान में 106 अभ्यर्थियों ने उच्च विद्यालयों में अपना योगदान दिया है। विभाग द्वारा सभी उच्च विद्यालयों से शिक्षकों के योगदान तथा त्यागपत्र देने का ब्यौरा विद्यालय वार एकत्र किया जा रहा है ताकि दूसरे चरण के शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया शुरु की जा सके। 217 अभ्यर्थियों को नियोजन पत्र भेजे जाने के बाद 106 अभ्यर्थियों ने ही अपना योगदान दिया है जिस कारण जिला परिषद में 179 रिक्तियां शेष रह गई हैं।

प्रथम चरण के बाद विषयवार रिक्ति का ब्योरा

विषय सृजित वर्तमान में योगदान देने वालों

पद रिक्त पद की संख्या

हिन्दी 36 20 16

संस्कृत 33 19 14

अंग्रेजी 32 24 08

विज्ञान 39 22 17

गणित 36 25 11

एसएसटी 76 43 33

श. शिक्षा 07 03 04

उर्दू 26 23 03


News Sabhaar : Jagran (16,7,13)

Friday, June 14, 2013

STET / BETET / Shikshak Niyojan Bihar Teacher Recruitment / Plus 2 Recruitment News Bihar






Suspense about Distributing  Niyojan Patra ( Recruitment Letter ) from 15th June 2013 -


106 Fake candidates found in Mohinuddinpur using Forge Certificates, see news -





ROSTER FOR " 10+2 " TEACHER RECRUITMENT ( NALANDA )

STET / BETET / Shikshak Niyojan Bihar News : पहला चरण ही अधूरा दूसरा कैसे होगा पूरा


STET  / BETET / Shikshak Niyojan Bihar News  : पहला चरण ही अधूरा दूसरा कैसे होगा पूरा





पटना: पहले चरण में एक लाख, 22 हजार प्रारंभिक शिक्षकों को नियोजन पत्र देकर 30 दिनों के बाद दूसरे चरण का वितरण शुरू करना है. पहले चरण के बाद जो पद रिक्त रहेंगे, वहां प्रतीक्षा सूचीवालों को मौका मिलना है. लेकिन, स्थिति यह है कि पहला चरण ही अधूरा है.
राज्य के प्रारंभिक (कक्षा एक से आठ) विद्यालयों के चयनित शिक्षक अभ्यर्थियों की संख्या के मुकाबले आधे नियोजन पत्र ही बंट पाये हैं. मई अंत तक ही एक लाख, 22 हजार प्रारंभिक शिक्षकों को नियोजन पत्र देना था, लेकिन अब तक करीब 65 हजार नियोजन पत्र बंटे हैं.
शिक्षा विभाग ने 29 मई को जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों की बैठक में दस दिनों का समय देते हुए सभी नियोजन पत्र वितरित करने को कहा था. इसके बाद जिलाधिकारियों को भी कहा गया कि नियोजन मामले की समीक्षा करें व आवश्यक कदम उठायें. उक्त तमाम निर्देश भी नियोजन पत्र वितरण के कार्य में तेजी नहीं ला सके. इसका असर यह हुआ कि चयन के बाद भी अभ्यर्थी नियोजन पत्र का इंतजार कर रहे हैं.
Madhymik Shikshak Niyojan -
माध्यमिक में स्थिति और खराब : माध्यमिक विद्यालयों की स्थिति और खराब है. 17,500 माध्यमिक शिक्षक अभ्यर्थियों को नियोजन पत्र देना है, जिनमें अब तक मात्र 6,500 को ही दिया गया. कई जिलों में अभी शुरुआत ही नहीं हुई है.

About Merit List -
शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, खगड़िया व औरंगाबाद में अभ्यर्थियों की मेधा सूची का अनुमोदन ही जिला पर्षद द्वारा नहीं किया गया. उप शिक्षा निदेशक अजीत कुमार ने बताया कि विभाग सभी जगहों से संपर्क में है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है


Wednesday, May 29, 2013

BETET : शिक्षक बहाली : डीईओ ने की सूची अनुमोदित


BETET : शिक्षक बहाली : डीईओ ने की सूची अनुमोदित

BETET / Bihar Teacher Eligibility Test / Recruitment News :

**********************
Group on Facebook for Bihar TET Candidates -
( Join Bihar TET Group for Information / Knowledge with your BETET Friends)
************************




 समस्तीपुर : जिलाधिकारी के अल्टीमेटम पर बुधवार को दर्जनों लापरवाह पंचायत सचिव शिक्षक बहाली के लिए मेधा सूची को लेकर उपस्थित हुए। उनकी लेट-लतीफी पर बिफरे डीईओ जयचंद्र प्रसाद श्रीवास्तव ने उन्हें फटकार लगाई। कुछ पंचायत सचिव सोमवार और मंगलवार को ही कार्रवाई के भय से डीईओ ऑफिस में मेधा सूची को जमा करा दिया था। केवल बिथान (प्रखंड नियोजन इकाई) को छोड़ अन्य सभी प्रखंडों एवं पंचायतों की मेधा सूची का डीईओ ने अनुमोदन कर दिया।

मालूम हो कि एक ओर जहां शिक्षक नियोजन को लेकर सरकार गंभीर है। वहीं दूसरी ओर नियोजन प्रक्रिया में जिले के दर्जनों पंचायत नियोजन इकाईयों ने लापरवाही बरती है। इसको लेकर कई बार डेड लाइन तय किए गए। पिछली दफा तय की गई डेडलाइन भी वैसे लापरवाह नियोजन इकाईयों के कारण फेल कर गई। बार-बार जिला प्रशासन एवं डीईओ द्वारा मेधा सूची के प्रकाशन के निर्देश का कोई असर नहीं पड़ा। तब गत 23 मई को निलंबन की कार्रवाई का अल्टीमेटम दे दिया गया। इससे हरकत में आए पांच दर्जन से अधिक नियोजन इकाईयों ने मेधा सूची को जमा कर दिया है। उसे अनुमोदित कर डीईओ ने मेधा सूची के साथ आपत्तियां एवं अवैध संस्थानों की सूची की सीडी अटैच कर उन्हें लौटाने का निर्देश दिया है। सीडी के आधार पर अवैध संस्थानों की डिग्री वाले अभ्यर्थियों का नाम हटा दिया जाएगा।

''बिथान को छोड़ सभी नियोजन इकाईयों के मेधा सूची का अनुमोदन कर उसे लौटा दिया गया है। यह निर्देश दिया गया है कि अवैध संस्थानों की डिग्री वाले अभ्यर्थियों को हटाकर एवं आपत्तियों का निपटारा कर फाइनल मेधा सूची का प्रकाशन किया जाए।''

जयचंद्र प्रसाद श्रीवास्तव

जिला शिक्षा पदाधिकारी