Sunday, January 25, 2015

FLIPKART SPECIAL REPUBLIC DAY OFFERS ON ALL PRODUCTS, FREE DELIVERY FOR PURCHASE ABOVE RS 500

FLIPKART SPECIAL REPUBLIC DAY OFFERS ON ALL PRODUCTS, FREE DELIVERY FOR PURCHASE ABOVE RS 500


FLIPKART CHANGE ITS FREE DELIVERY POLICY, AND PURCHASING ABOVE RUPEES 500 WILL GET FREE DELIVERY





TO BUY / SEE DETAILS : - CLICK HERE


Tuesday, January 13, 2015

BETET STET Shikshak Niyojan शिक्षक नियोजन SARKARI NAUKRI News - शिक्षक नियोजन: 123 अभ्यर्थियों को मिले नियोजन पत्र

BETET  STET  Shikshak Niyojan शिक्षक नियोजन  SARKARI NAUKRI News - शिक्षक नियोजन: 123 अभ्यर्थियों को मिले नियोजन पत्र


शिक्षक नियोजन

BETET  / STET / टीईटी / TET - Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment / Shikshak Niyojan / शिक्षक नियोजन News
http://betet-bihar.blogspot.com/
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com


शिक्षक नियोजन: 123 अभ्यर्थियों को मिले नियोजन पत्र
Publish Date:Wed, 01 Aug 2012 12:07 AM (IST) | Updated Date:Wed, 01 Aug 2012 12:07 AM (IST)


निसं. टेढ़ागाछ, किश्नगंज: प्रखंड संसाधन केंद्र में मंगलवार को 123 अभ्यर्थियों के बीच नियोजन पत्र वितरित किए गए। इस मौके पर प्रखंड प्रमुख आसिफ रहमान, बीडीओ प्रताप नारायण, बीईईओ मदन शर्मा व असफाक आलम आदि मौजूद थे। ज्ञात हो कि प्रखंड में नियोजन 2006 की विवाद की सुनवाई के उपरांत अपील प्राधिकार द्वारा 148 अभ्यर्थियों के नियोजन प्रक्रिया को त्रुटि पूर्ण बताकर रद कर दिया गया था। उन रिक्तियों के स्थान पर 26 जुलाई को पुन: काउंसिलिंग कराई गई। जिसमें 85 महिलाएं व 38 पुरुष शामिल है





BETET STET Shikshak Niyojan शिक्षक नियोजन SARKARI NAUKRI News - कैंप से नियोजन भी नहीं रोक पाया फर्जीवाड़ा

BETET  STET  Shikshak Niyojan शिक्षक नियोजन  SARKARI NAUKRI News - कैंप से नियोजन भी नहीं रोक पाया फर्जीवाड़ा


शिक्षक नियोजन

BETET  / STET / टीईटी / TET - Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment / Shikshak Niyojan / शिक्षक नियोजन News
http://betet-bihar.blogspot.com/
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com



कैंप से नियोजन भी नहीं रोक पाया फर्जीवाड़ा
Publish Date:Sat, 10 Jan 2015 09:13 PM (IST) | Updated Date:Sat, 10 Jan 2015 09:13 PM (IST)


खगड़िया,संवाद सूत्र: कहावत है तू डाल-डाल,मै पात-पात। शिक्षक नियोजन में बड़े पैमाने पर फर्जी डिग्री पर बहाल की शिकायत को देखते हुए सरकार द्वारा नया रास्ता अख्तियार किया गया था। सरकार ने कैंप आयोजित कर नियोजन की प्रक्रिया अपनाने के आदेश दिए। इस आलोक में काफी सजगता से 2012 में कैंप आयोजित कर बहाली तो की गई,मगर अकेले परबत्ता प्रखंड में 27 अभ्यर्थियों के फर्जी तरीके से नियोजन होने का मामला सामने आने से सरकार की उस मंशा पर भी पानी फिर गया। ऐसे में योग्य अभ्यर्थी आज भी नौकरी पाने को लेकर परेशान हैं और शिक्षा माफियाओं को ऐसे अभ्यर्थियों पर थोड़ी भी तरस नहीं आ पाई।

कैसे हुआ खुलासा

डीएम को शिकायत मिली कि 17 अभ्यर्थियों का नियोजन फर्जी तरीके से कर लिया गया। डीएम द्वारा टीम का गठन कर जांच के निर्देश दिए गये। टीम में वरीय उपसमाहर्ता मुकेश कुमार सिन्हा द्वारा जांच बाद 7 जनवरी 2015 को डीएम को जो रिपोर्ट सौंपी गई, उससे स्पष्ट हो रहा है कि अन्य प्रखंडों के नियोजन में भी भारी पैमाने पर फर्जीवाड़ा हुआ होगा।

जांच में क्या मिला

जांच में सामने आया कि कुंदन कुमारी का नियोजन यूआरएफ कोटि में किया गया। जबकि जिला शिक्षा पदाधिकारी के पत्रांक 668,12 अप्रैल 2013 के अनुसार अंतिम मेधा सूची में हिंदी अप्रशिक्षित में मेंधा क्रमांक-22 यानि कुंदन कुमारी को छोड़कर नियोजन करना था। दीपक कुमार झा मेधा क्रमांक 31 को यूआरएमएफ कोटि में नियोजन दिखाया गया है, जबकि प्रखंड नियोजन इकाई द्वारा जारी सूची में उसका नाम ही नहीं है। मेधा क्रमांक 670 गोपाल चौधरी का नियोजन यूआरएमएफ कोटि में किया गया, जो गलत है। सतीश आनंद मेधा क्रमांक 49 इवीसीएमएफ कोटि में नियोजन किया गया, जबकि दूसरे व तीसरे सूची में नाम ही नहीं थे। गौतम कुमार मेधा क्रमांक 7 का नियोजन अप्रशिक्षित में किया गया, परंतु प्रखंड के दूसरे व तीसरे सूची में इनका नाम ही नहीं था। ऐसे कई मामले जांच के दौरान सामने आया,जिससे शिक्षा माफिया के ताकत का पता चलता है।

बहरहाल, जांच रिपोर्ट से यह तो स्पष्ट हो ही गया है कि अधिकारियों व सरकार के तमाम सक्रियता के बाद भी शिक्षा माफियाओं की ताकत अधिक है और आगे भी जो नियोजन होना है उसमें भी फर्जीवाड़ा रोक पाने में अधिकारीगण सफल हो पाएंगे अथवा नहीं।

NEWS SOURCE : JAGRAN

BETET STET Shikshak Niyojan शिक्षक नियोजन SARKARI NAUKRI News - बिहार के सभी स्कूलों में होगी उर्दू की पढ़ाई: मांझी

BETET  STET  Shikshak Niyojan शिक्षक नियोजन  SARKARI NAUKRI News - बिहार के सभी स्कूलों में होगी उर्दू की पढ़ाई: मांझी


शिक्षक नियोजन

BETET  / STET / टीईटी / TET - Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment / Shikshak Niyojan / शिक्षक नियोजन News
http://betet-bihar.blogspot.com/
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com

बिहार के सभी स्कूलों में होगी उर्दू की पढ़ाई: मांझी
12 January 2015
पटना,12/जनवरी/2015 >>>> मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार के सभी प्राथमिक स्कूलों में उर्दू शिक्षक बहाल होंगे. इससे उर्दू को बढ़ावा मिलेगा और इसे आम आदमी की भाषा बनाने में मदद मिलेगी. बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष गुलाम सरवर की जयंती के अवसर पर पटना में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आजादी की लड़ाई में हिन्दी और उर्दू दोनों भाषाओं ने सम्पर्क भाषा के रुप में अपना काम किया है. बिहार की द्वितीय राजभाषा उर्दू है. हर स्तर पर द्वितीय भाषा के रुप में उर्दू का प्रयोग किया जाए, इसके लिये वह प्रयास करेंगे.
  
उन्होंने कहा कि ग्रामीण परिवेश में की जानेवाली बातचीत पर गौर करें तो पायेंगे कि 20 से 25 प्रतिशत उर्दू शब्दों का इस्तेमाल होता है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरकारी शिक्षण संस्थानों में पहले दस से अधिक पढ़ने वाले बच्चों पर एक उर्दू शिक्षक होता था, लेकिन अब सभी प्राथमिक विद्यालयों में उर्दू शिक्षक बहाल होंगे. इससे उर्दू को बढ़ावा मिलेगा और इसे आम आदमी की भाषा बनाने में सहयोग प्राप्त होगा. मुख्यमंत्री ने टीईटी उर्दू शिक्षकों के नियोजन के बारे में कहा कि इस दिशा में कार्रवाई की जाएगी. जिस विद्यालय में उर्दू की पढ़ाई नहीं होती है, वहां पर उर्दू की भी पढ़ाई हो, इसके लिये शिक्षा विभाग को निर्देश दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए कि उर्दू पढ़ने वाले बच्चों की संख्या बढ़े.

मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने तालिमी मरकज के विस्तार के बारे में कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा संसाधन उपलब्ध कराये जाने पर इस दिशा में निश्चित रुप से कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि अकिलियत की स्थिति महादलित समाज की तुलना में बहुत अच्छी नहीं है. विकास के लिये शिक्षा जरूरी है. बच्चों को शिक्षित करें. बिहार सरकार आपके विकास एवं नियोजन की दिशा में हर तरह से सहयोग करेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि जात-पात और धर्म-सम्प्रदाय से ऊपर उठकर संकल्प लें कि अमन एवं चैन कायम करने में अपना सहयोग देंगे.
  
उन्होंने कहा कि उर्दू साहित्य के विकास में दिवंगत गुलाम सरवर साहब के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है. गुलाम सरवर के जन्म दिवस को उर्दू दिवस के रूप में मनाने का संकल्प बिहार सरकार लेगी. इस अवसर पर विधायक अख्तारूल इस्लाम शाहीन, अब्दुल गफूर, डा. इजहार अहमद, पूर्व केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री एमएए फातमी, पूर्व मंत्री इलियास हुसैन, पूर्व सांसद डा. एजाज अली और पूर्व विधान पाषर्द गुलाम गौस सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.





BETET STET Shikshak Niyojan शिक्षक नियोजन SARKARI NAUKRI News - माध्यमिक व प्लस टू में अनट्रेंड को मौका नहीं

BETET  STET  Shikshak Niyojan शिक्षक नियोजन  SARKARI NAUKRI News -  माध्यमिक व प्लस टू में अनट्रेंड को मौका नहीं, NCTE NOT PERMITTED NON-TET, UNTRAINED TEACHER IN MIDDLE SCHOOLS

JIS VARG MEIN TET PASS, USEE MEIN BANENGE SHIKSHAK


शिक्षक नियोजन

BETET  / STET / टीईटी / TET - Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment / Shikshak Niyojan / शिक्षक नियोजन News
http://betet-bihar.blogspot.com/
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com


 माध्यमिक व प्लस टू में अनट्रेंड को मौका नहीं


बोले मुख्यमंत्री, यौमे उर्दू के रूप में मनाया जायेगा गुलाम सरवर का जन्म दिवस . अकलियतों की स्थिति महादलितों की तुलना में बहुत अच्छी नहीं है . जिन विद्यालयों में उर्दू की पढ़ाई नहीं होती है, वहां पढ़ाई कराने का निर्देश देंगे

 सूबे में गुलाम सरवर द्वारा उर्दू भाषा की तरक्की के लिये किये गये कार्य से हमें प्रेरणा लेनी चाहिये। वे बिहार में उर्दू भाषा एवं कौमी एकता के प्रतीक के रूप में जाने जाते हैं। उनके द्वारा छोड़े गये अधूरे कामों को हम पूरा करेंगे। गुलाम सरवर के जन्म दिवस को उर्दू दिवस के रूप में मनाया जाएगा। हर प्राथमिक विद्यालय में उर्दू शिक्षक बहाल होंगे, इससे उर्दू को बढ़ावा मिलेगा और इसे आम आदमी की भाषा बनाने में सहयोग प्राप्त होगा। जिस विद्यालय में उर्दू की पढ़ाई नहीं होती है, वहां पर उर्दू की भी पढ़ाई हो, इसके लिये शिक्षा विभाग को निर्देश देंगे। ऐसी व्यवस्था करेंगे कि उर्दू पढ़ने वाले बच्चों की संख्या बढ़े। अकलियत की स्थिति महादलित की तुलना में बहुत अच्छी नहीं है। यह बातें मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने गुलाम सरवर जयंती के अवसर पर भारतीय नृत्य कला मंदिर में आयोजित तकरीब यौम-ए-उर्दू कार्यक्रम के अवसर पर कहीं। उन्होंने कहा कि बिहार की द्वितीय राजभाषा उर्दू है।