Saturday, April 20, 2024

शिक्षक भर्ती की रद्द परीक्षा 10 से 12 जून तक

शिक्षक भर्ती की रद्द परीक्षा 10 से 12 जून तक

BPSC TRE 3.0 Exam 2024 Date: बिहार स्कूल शिक्षक भर्ती परीक्षा की नई तारीख जारी, देखें एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक

बिहार लोक सेवा आयोग ने शुक्रवार को संशोधित परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया। आयोग की ओर से जारी कैलेंडर के अनुसार तीसरे चरण की रद्द शिक्षक भर्ती परीक्षा...


बिहार लोक सेवा आयोग ने शुक्रवार को संशोधित परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया। आयोग की ओर से जारी कैलेंडर के अनुसार तीसरे चरण की रद्द शिक्षक भर्ती परीक्षा 10 से 12 जून के बीच होगी। तीसरे चरण के माध्यम से 87774 शिक्षकों की भर्ती पहली से 12वीं तक होनी है। सभी वर्गों के लिए अलग-अलग सीटें निर्धारित हैं।
बता दें कि 15 मार्च को शिक्षक भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने से इसे रद्द करना पड़ा था। इस परीक्षा के लिए पांच लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। वहीं तीसरे चरण की शिक्षक बहाली परीक्षा का परिणाम 10 जुलाई तक जारी करने का लक्ष्य बीपीएससी ने रखा है।

इसके अलावा 40247 हजार से अधिक पदों के लिए निकली प्रधान शिक्षक और प्रधानाध्यापक भर्ती परीक्षा का आयोजन भी जून में ही होगा। 13 जून को प्रधान शिक्षक तो 14 जून को प्रधानाध्यापक के लिए परीक्षा होगी। प्रधानाध्यापक के लिए 6064 पदों पर भर्ती होगी। इन दोनों के लिए आवेदन पहले ही लिया जा चुका है। दोनों परीक्षाओं के लिए लगभग डेढ़ लाख आवेदन आए हैं। प्रधान शिक्षक का रिजल्ट 18 जुलाई और प्रधानाध्यापक का रिजल्ट 20 जुलाई को संभावित है। वहीं सिमुलतला आवासीय विद्यालय में शिक्षकों के 63 पद पर निकली गई नियुक्ति के लिए 23 जून को परीक्षा होनी है और 21 जुलाई तक रिजल्ट जारी करना प्रस्तावित है।

69वीं का साक्षात्कार 17 अगस्त, 70वीं प्रारंभिक परीक्षा 30 सितंबर को

69वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के लिए साक्षात्कार 17 से 28 अगस्त तक आयोजित किया जाएगा और 31 अगस्त तक रिजल्ट जारी होने की संभावना है। वहीं 70वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा को लेकर प्रारंभिक परीक्षा 30 सितंबर को होगी। इसके लिए अभी रिक्तियां नहीं आई हैं। वहीं इंडस्ट्रीयल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में वाइस प्रिंसिपल के 76 पदों के लिए 14 जुलाई को परीक्षा होगी। रिजल्ट 20 अगस्त को आएगा। बीपीएससी के आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर परीक्षा कैलेंडर उपलब्ध है


BPSC School Teacher TRE 3.0 New Exam Date 2024: बिहार स्कूल शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर है। परीक्षा की नई तारीख जारी कर दी गई है। आवदेन कर्ता कबसे बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) स्कूल शिक्षक टीआरई 3.0 भर्ती 2024 की नई तारीखों का इंतजार कर रहे थे। जो उम्मीदवार बीपीएससी स्कूल शिक्षक प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक, टीजीटी, पीजीटी (कक्षा 1 से 5, कक्षा 6 से 8, कक्षा 9 से 10 के लिए) में रुचि रखते हैं उनके लिए खुशखबरी है।


Read More:

दरअसल, अब दोबारा ये परीक्षाएं जून में 10-12 जून 2024 को आयोजित की गई हैं। बता दें कि इससे पहले 15 मार्च 2024 को परीक्षा कराई गई थी जो पेपर लीक होने के कारण रद्द कर दी गई थी।

इन परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से पहले जारी किए जाएंगे। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर अपना परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं। बीपीएससी टीआरई 3.0 एडमिट कार्ड जारी होने के बाद, परीक्षा के लिए पंजीकृत आवेदक अपने रजिस्टर्ड नंबर और पासवर्ड का उपयोग करके इसे डाउनलोड कर सकेंगे। उम्मीदवार को इसके लिए bpsc.bih.nic.in पर जाना होगा। अधिक जानकारी के लिए Official Notification  नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

एडमिट कार्ड जारी होने के बाद चेक कर सकेंगे ये जानकारी

उम्मीदवार का नाम
उम्मीदवार की फोटो
उम्मीदवार का रोल नंबर
परीक्षा तिथि
परीक्षा का समय
परीक्षा स्थल
हाजिरी का समय
परीक्षा की अवधि
परीक्षा निर्देश
उम्मीदवार के हस्ताक्षर
परीक्षा केंद्र कोड
उम्मीदवार की जन्मतिथि
आवेदन/पंजीकरण संख्या
श्रेणी (सामान्य/एससी/एसटी/बीसी/ईबीसी)
लिंग (पुरुष/महिला/तीसरा)
पिता का नाम
मां का नाम

यहां जानिए महत्वूपूर्ण जानकारी

आवेदन की शुरुआत 10/02/2024 को हुई थी
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 26/02/2024
परीक्षा शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि: 26/02/2024
परीक्षा तिथि: 15 मार्च 2024 (रद्द)
परीक्षा तिथि: 16 मार्च 2024 (स्थगित)
पुन: परीक्षा तिथि: 10-12 जून 2024
प्रवेश पत्र उपलब्ध:परीक्षा से पहले

आवेदन शुल्क

सामान्य/ओबीसी/अन्य राज्य: 750/-
एससी/एसटी/पीएच: 200/-
महिला उम्मीदवार (बिहार डोम): 200/-
परीक्षा शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन/ऑफ़लाइन शुल्क मोड के माध्यम से करें
बीपीएससी स्कूल शिक्षक टीआरई 3.0 भर्ती 2024: आयु सीमा 01/08/2023 तक
प्राथमिक शिक्षक के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष
न्यूनतम आयु: टीजीटी/पीजीटी शिक्षक के लिए 21 वर्ष
अधिकतम आयु: पुरुष के लिए 37 वर्ष और महिला के लिए 40 वर्ष
बीपीएससी स्कूल प्राइमरी, टीजीटी, पीजीटी शिक्षक भर्ती 2024 में आयु में छूट के लिए अधिसूचना पढ़ें।





BETET  / STET / टीईटी / TET - Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment / Shikshak Niyojan / शिक्षक नियोजन News
http://betet-bihar.blogspot.com/
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  ,
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET

Bihar Teacher: बीपीएससी से आई गुड न्यूज, बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा की तारीख फाइनल; जानें 87774 पदों के लिए कब होगा एग्जाम

Bihar Teacher: बीपीएससी से आई गुड न्यूज, बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा की तारीख फाइनल; जानें 87774 पदों के लिए कब होगा एग्जाम

BPSC Teacher Exam 2024: बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा 2024 को लेकर बड़ी जानकारी दी गई है। बीपीएससी की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, तीसरे चरण की रद्द परीक्षा 10 से 12 जून 2024 के बीच होगी। वहीं रिजल्ट 10 जुलाई 2024 को जारी किया जाएगा

बिहार लोक सेवा आयोग ने शिक्षक नियुक्ति को लेकर दो चरण में परीक्षा ली और सफल अभ्यर्थियों की बहाली भी की गई, तीसरे चरण की परीक्षा विभिन्न कारणों से रद्द कर दिया गया था। हालांकि उस परीक्षा को लेने के लिए बीपीएससी के स्तर से तैयारी पूरी करने के साथ ही उसका शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है। परीक्षा को लेकर सूबे के हजारों अभ्यर्थी इंतजार कर रहे थे। आयोग ने इंतजार की घड़ी समाप्त कर दी है। आयोग के स्तर से परीक्षा का शेड्यूल जारी होते ही संभावित अभ्यर्थियों की चहलकदमी बढ़ गई है।


क्या है शिक्षक परीक्षा का शेड्यूल

आयोग के अनुसार, तीसरे चरण की रद्द परीक्षा 10 से 12 जून तक होगी। इसका रिजल्ट ठीक एक माह बाद 10 जुलाई को निर्गत किया जायेगा। गौरतलब है कि तीसरे चरण में शिक्षा विभाग ने 87,774 शिक्षकों की बहाली करने का निर्णय लिया था। बीपीएससी के स्तर से शिक्षक बहाली की परीक्षा का कैलेंडर जारी किया गया है, जिसके अनुसार अब हर साल शिक्षक बहाली के लिए परीक्षा होगी। कैलेंडर के अनुसार, यह परीक्षा प्रतिवर्ष 24 अगस्त को होगी। इस तरह चौथे चरण में शिक्षक बहाली की परीक्षा 24 अगस्त 24 को होगी और इसका रिजल्ट 24 सितंबर को आयेगा।

चौथे चरण में 50 हजार की बहाली

बताया गया है कि चौथे चरण में सूबे में 50 हजार से अधिक शिक्षक बहाल होंगे। बीपीएससी की शेड्यूल के अनुसार, इस वर्ष प्रधान शिक्षक की बहाली की भी परीक्षा होगी। 40,247 प्रधान शिक्षक की बहली होनी है। प्रधान शिक्षक के लिए 13 जून को परीक्षा होगी, जबकि इसका रिजल्ट 18 जुलाई को आयेगा। वहीं, प्रधानाध्यापक के 6064 पदों के लिए 14 जून को परीक्षा और 20 जुलाई को रिजल्ट घोषित किया जायेगा। इधर, सिमुतुल्ला आवासीय विद्यालय, जमुई में 62 शिक्षकों की बहाली होनी है। इसकी परीक्षा 23 जून को, तो रिजल्ट 21 जुलाई को आयेगा।



BETET  / STET / टीईटी / TET - Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment / Shikshak Niyojan / शिक्षक नियोजन News
http://betet-bihar.blogspot.com/
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  ,
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET

Sunday, March 31, 2024

SARKARI NAUKRI DAMAD / सरकारी नौकरी / सरकारी दामाद क्या है ?

 SARKARI NAUKRI DAMAD / सरकारी नौकरी / सरकारी दामाद क्या है ?


भारत में सरकारी नौकरी करने वाले को सरकारी दामाद कहते हैं। क्या वजह है आखिर इसकी ? 
क्यों सरकारी नौकरी को हमारे देश में इतनी तरज़ीह दी जाती है 
Why Government jobs in India preferred by people. What are importance and benefits.

भारत में सरकारी नौकरी का महत्व उच्च होने का कारण पहले तो जॉब सिक्योरिटी है। सरकारी सेवाओं की अन्य विशेषताएं भी हैं, और एक मुख्य कारण यह भी है कि सरकारी नौकरी करने वालों को दहेज मिलता है।

भारत में 2017 में बनी फिल्म 'न्यूटन' में समझाया गया है कि सरकारी नौकरी ( Sarkari Damad) करने वाले को उच्च सम्मान मिलता है, जो उनके शादीशुदा जीवन को सुगम बनाता है।

छोटे शहर से आने वाले न्यूटन जैसे लाखों भारतीय हैं, जो सरकारी नौकरी पाने के लिए बेकरार हैं। भारत में सरकारी नौकरी का मतलब है, आमदनी की गारंटी, सिर पर छत और मुफ्त में मेडिकल सुविधाएं। इसके अलावा सरकारी नौकरी करने वाले और उसके परिजनों को घूमने या कहीं आने-जाने के लिए पास भी मिलता है।

रेलवे भर्ती बोर्ड के अमिताभ खरे कहते हैं, 'भारत का समाज सामंतवादी रहा है। जहां पर सरकारी नौकरी करने वाले को समाज में बड़े सम्मान से देखा जाता था। वो मानसिकता आज भी कायम है'।

आईएएस और दूसरी सिविल सर्विसेज़ को तो और भी ऊंचा दर्जा हासिल है। यूपी और बिहार जैसे राज्यों से हर साल बड़ी तादाद में युवा सिविल सर्विसेज में कामयाबी हासिल करते हैं। रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि हर साल करीब 15 हजार रेलवे कर्मचारी अपने शहर में वापस ट्रांसफर किए जाने की अर्जी देते हैं। इनमें से ज्यादातर अर्जियां यूपी और बिहार से आती हैं।

सरकारी दामाद पर कविता 

दामाद सभी को सरकारी चाहिए -

जिसमें हानि नहीं मुनाफा हो बस , 
एक ऐसी बीमारी चाहिए l
शिक्षा उपचार तो सभी को प्राइवेट वाला चाहिए , 
बस दामाद ही सभी को सरकारी चाहिए ll


Sarkari Naukri Sarkari Naukri Damad India. Latest Upadted Indian Govt Jobs - http://sarkari-damad.blogspot.com Published at https://sarkari-damad.blogspot.com (Click on the Labels below for more similar Jobs)

Sunday, March 24, 2024

CTET 2024 Registration: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के आवेदन शुरू, 7 जुलाई को होगा एग्जाम

CTET 2024 Registration: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के आवेदन शुरू, 7 जुलाई को होगा एग्जाम

Exam Preparation Material JOIN CTET -> http://joinctet.blogspot.com

CTET July 2024 Registration: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (जुलाई संस्करण) देशभर के 136 शहरों में बीस भाषाओं में आयोजित की जाएगी. योग्य उम्मीदवार सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं


CTET July 2024 Registration: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) 19वें संस्करण के लिए ऑनलाइन रजिट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. 

CTET July 2024 registration: का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है. सीबीएसई ने परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इसी के साथ सीटेट जुलाई 2024 रजिस्ट्रेशन की लिंक एक्टिव कर दी गई है.

सरकारी स्कूल में टीचर बनने का सपना देख रहे योग्य उम्मीदवार सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं.

सीटीईटी 07 जुलाई 2024 को होगा
सीटीईटी जुलाई 2024 के ऑनलाइन आवेदन 07 मार्च से शुरू हो चुके हैं, जो 02 अप्रैल 2024 तक चलेंगे. एप्लीकेशन फीस की लास्ट डेट भी 02 अप्रैल है. सीटीईटी की परीक्षा (CTET Exam Date 2024) 07 जुलाई 2024 को आयोजित की जाएगी. पेपर II के लिए पहली पाली सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक और पेपर I दोपहर 2 बजे से शाम 4.30 बजे तक आयोजित किया जाएगा. अधिक जानकारी इंफोर्मेशन बुलेटिन में चेक कर सकते हैं.


CTET July 2024 registration के लिए आवेदन शुल्क
सीटीईटी जुलाई 2024 परीक्षा शुल्क केवल पेपर I या II के लिए ₹1000/- है और सामान्य/ओबीसी (एनसीएल) श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए पेपर I और II दोनों के लिए ₹1200/0 है. जबकि एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए परीक्षा शुल्क केवल एक पेपर के लिए ₹500/- और दोनों पेपरों के लिए ₹600/- है.

CTET July 2024: ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
CTET जुलाई 2024 के लिए पंजीकरण करने के लिए, उम्मीदवार इन सरल स्टेप्स का पालन कर सकते हैं:
स्टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट यानी, ctet.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: अब होमपेज पर उस लिंक पर क्लिक करें जिसमें लिखा है, 'सीटीईटी-जुलाई 2024 के लिए आवेदन करें.
स्टेप 3: उम्मीदवार को अब स्क्रीन पर एक नया पेज दिखाई देगा.
स्टेप 4: उम्मीदवार यहां अपना रजिस्ट्रेशन करें और आवेदन भरने के लिए आगे बढ़ें.
स्टेप 5: यहां मांगे गए सभी आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
स्टेप 6: अपना सीटेट जुलाई 2024 आवेदन जमा करें.
स्टेप 7: भविष्य के संदर्भ के लिए अपने आवेदन का प्रिंटआउट लें.


परीक्षा शुल्क
सामान्य/ओबीसी (एनसीएल) के लिए सीटीईटी परीक्षा शुल्क पेपर I या पेपर II के लिए 1000 रुपये है. पेपर I और पेपर II के लिए परीक्षा शुल्क 1200 रुपये है. एससी/एसटी/डिफ के लिए सीटीईटी एग्जाम फीस केवल पेपर I या पेपर II के लिए 500 रुपये और दोनों पेपर के लिए 600 रुपये है.

बता दें कि यह परीक्षा देशभर के 136 शहरों में बीस भाषाओं में आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा में दो पेपर होंगे, पेपर I उस व्यक्ति के लिए होगा जो कक्षा I से V के लिए शिक्षक बनना चाहते हैं. पेपर II उस व्यक्ति के लिए होगा जो छठी से आठवीं कक्षा के लिए शिक्षक बनने का इरादा रखता है. अधिक जानकारी के लिए, उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वे CTET की आधिकारिक वेबसाइट देखें.

7 जुलाई को 2 सिफ्ट में होगी सीटीईटी परीक्षा, इन बातों का रखें ध्यान

यूटिलिटी डेस्क. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) 7 जुलाई को केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा ( CTET) आयोजित करेगा। इसके एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं अगर आपने अब तक  एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं किया है तो आप ऑफिशियिल वेबसाइट ctet.nic.in के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं। बोर्ड के मुताबिक CTET paper 1 के लिए 8,17,892 उम्मीदवारों ने और 4,27,897 उम्मीदवारों ने पेपर 2 के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है। वहीं 8,38,381 उम्मीदवार ऐसे हैं जिन्होंने दोनों पेपरों के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है। हम आपको परीक्षा से जुड़े नियमों के बारे में कुछ खास बातें बता रहे हैं जो आपके काम आएंगी।

 

  • बोर्ड ने अभ्यर्थी को परीक्षा शुरू होने के 90 मिनट पहले केंद्र पर प्रवेश कर जाने का निर्देश दिया है। परीक्षा दो पालियों में ली जायेगी। 
  • प्रथम पाली सुबह 9.30 से 12 बजे तक और दूसरी पाली दो बजे से 4.30 बजे तक आयोजित होंगी। दोनों पेपर 150-150 मार्क्स के होंगे।
  • पेपर पेन पेपर मोड में होगा। परीक्षार्थियों को OMR शीट पर अपने उत्तर देने होंगे। दोनों पेपरों में 150-150 मल्टीपल च्वॉइस प्रश्न पूछे जाएंगे। 
  • पेपर- 1 में चाइल्ड डेवलपमेंट एंड पेडगोजी, लेग्वेंज I, लेंग्वेज II, मैथ्स, पर्यावरण से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक विषय से 30-30 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक सेक्शन 30-30 मार्क्स का होगा। 
  • पेपर नंबर - 2 में चाइल्ड डेवलपमेंट एंड पेडगोजी, लेग्वेंज I, लेंग्वेज II, मैथ्स एंड साइंस (मैथ्स व साइंस के टीचर के लिए), सोशल साइंस/सोशल साइंस (सोशल स्टडीज/सोशल साइंस टीचर) से प्रश्न आएंगे।  चाइल्ड डेवलपमेंट एंड पेडगोजी, लेग्वेंज I, लेंग्वेज II से प्रत्येक से 30-30 (30-30 मार्क्स) और मैथ्स एंड साइंस (मैथ्स व साइंस के टीचर के लिए), सोशल साइंस/सोशल साइंस (सोशल स्टडीज/सोशल साइंस टीचर) से 60-60 प्रश्न (60-60 मार्क्स) पूछे जाएंगे। 
  • उम्मीदवार परीक्षा केंद्र पर अपना ऑरिजनल एडमिट कार्ड के साथ ही फोटो आईडी भी लेकर जाएं। 
  • मोबाइल, ईयरफोन, हाथ में बांधने वाली घड़ी, कैमरा, ब्लूटूथ, कैलकुलेटर, पेपर, स्केल जैसी चीजें भूलकर भी न ले जाएं।

CTET SOLVED PAPERS / Exam Preparation Material JOIN CTET

Saturday, November 24, 2018

TET News - - टीईटी की पात्रता अवधि बढ़ेगी, एक लाख से अधिक उम्मीदवारों को मिलेगा फायदा : शिक्षा मंत्री

TET   News - 




टीईटी की पात्रता अवधि बढ़ेगी, एक लाख से अधिक उम्मीदवारों को मिलेगा फायदा : शिक्षा मंत्री
Last Modified: Sun, Nov 25 2018. 00:04 IST
   
TET bihar

शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) उत्तीर्णता की पात्रता अवधि बढ़ेगी, ताकि सभी टीईटी उत्तीर्ण विद्यार्थियों को आगे शिक्षक नियुक्ति में भाग लेने का मौका मिले। शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा ने इसकी घोषणा शनिवार को संवाददाता सम्मेलन में की।


शिक्षा मंत्री ने कहा कि वर्ष 2011-2012 में हुई टीईटी के उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की पात्रता सात सालों तक की थी। अर्थात वे टीईटी के प्रमाणपत्र पर सात सालों तक होने वाली शिक्षक नियुक्ति में भाग ले सकते थे। लेकिन पिछले कुछ वर्षों से नयी नियुक्ति नहीं हुई है। इसी बीच टीईटी की सात सालों की पात्रता की अवधि अगले एक-दो महीने में खत्म हो रही है। इसमें विद्यार्थियों का कोई दोष नहीं है, ऐसे में उन्हें नियुक्ति का मौका जरूर दिया जाएगा।




CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  ,
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET
 

   


BETET  / STET / टीईटी / TET - Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment / Shikshak Niyojan / शिक्षक नियोजन News
http://betet-bihar.blogspot.com/
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  ,
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET

Friday, October 12, 2018

Flipkart Big Billion Day Sale on Mobiles 2018

Flipkart Big Billion Day Sale on Mobiles  2018

Navratri Dussehra Diwali 2018 Festival Offers
-----------------------------------------------------------
Lenovo K8 Plus (Venom Black, 32 GB) (3 GB RAM)
#OnlyOnFlipkart
Extra ₹4000 discount
Price Rs 6,999
See here -> http://fkrt.it/MPM!M2NNNN

------------------------------------------------------
Apple iPhone 6s (Space Grey, 32 GB)
Extra ₹18901 discount
Price ₹23,999
http://fkrt.it/MLLtN2NNNN


-----------------------------------------------------------
Honor 9i (Aurora Blue, 64 GB) (4 GB RAM)
Extra ₹7000 discount
http://fkrt.it/M5dg02NNNN



------------------------------------------------------
Samsung Galaxy On6 (Black, 64 GB) (4 GB RAM)
#OnlyOnFlipkart
Extra ₹3500 discount

http://fkrt.it/jvb~MLuuuN



------------------------------------------------
Vivo V9 (Sapphire Blue, 64 GB) (4 GB RAM)
Extra ₹8000 discount
http://fkrt.it/HNPgCLuuuN



  • Gift Wedding Ceremony Delhi
  • Gift Wedding Ceremony New Delhi
  • Gift Wedding Ceremony South Delhi
  • Gift Wedding Ceremony North Delhi
  • Gift Wedding Ceremony East Delhi
  • Gift Wedding Ceremony West Delhi
  • Gift Wedding Ceremony Maharashtra
  • Gift Wedding Ceremony Mumbai
  • Gift Wedding Ceremony Pune
  • Gift Wedding Ceremony Nagpur
  • Gift Wedding Ceremony Aurangabad
  • Gift Wedding Ceremony Nashik
  • Gift Wedding Ceremony Uttar Pradesh
  • Gift Wedding Ceremony Noida
  • Gift Wedding Ceremony Greater Noida
  • Gift Wedding Ceremony Lucknow
  • Gift Wedding Ceremony Kanpur
  • Gift Wedding Ceremony Agra
  • Gift Wedding Ceremony Tamil Nadu
  • Gift Wedding Ceremony Chennai
  • Gift Wedding Ceremony Coimbatore
  • Gift Wedding Ceremony Madurai
  • Gift Wedding Ceremony Trichy
  • Gift Wedding Ceremony Salem
  • Gift Wedding Ceremony Kerala
  • Gift Wedding Ceremony Kochi
  • Gift Wedding Ceremony Trivandrum
  • Gift Wedding Ceremony Calicut
  • Gift Wedding Ceremony Kollam
  • Gift Wedding Ceremony Alappuzha
  • Gift Wedding Ceremony Karnataka
  • Gift Wedding Ceremony Bangalore
  • Gift Wedding Ceremony Mysore
  • Gift Wedding Ceremony Hubli
  • Gift Wedding Ceremony Davangere
  • Gift Wedding Ceremony Belgaum
  • Gift Wedding Ceremony West Bengal
  • Gift Wedding Ceremony Kolkata
  • Gift Wedding Ceremony Howrah
  • Gift Wedding Ceremony Durgapur
  • Gift Wedding Ceremony Asansol
  • Gift Wedding Ceremony Siliguri
  • Gift Wedding Ceremony Punjab
  • Gift Wedding Ceremony Chandigarh
  • Gift Wedding Ceremony Amritsar
  • Gift Wedding Ceremony Jalandhar
  • Gift Wedding Ceremony Ludhiana
  • Gift Wedding Ceremony Patiala
  • Gift Wedding Ceremony Rajasthan
  • Gift Wedding Ceremony Jaipur
  • Gift Wedding Ceremony Udaipur
  • Gift Wedding Ceremony Jodhpur
  • Gift Wedding Ceremony Ajmer
  • Gift Wedding Ceremony Bikaner
  • Gift Wedding Ceremony Gujarat
  • Gift Wedding Ceremony Ahmedabad
  • Gift Wedding Ceremony Surat
  • Gift Wedding Ceremony Vadodara
  • Gift Wedding Ceremony Rajkot
  • Gift Wedding Ceremony Bhavnagar
  • Gift Wedding Ceremony Bihar
  • Gift Wedding Ceremony Patna
  • Gift Wedding Ceremony Gaya
  • Gift Wedding Ceremony Bhagalpur
  • Gift Wedding Ceremony Muzaffarpur
  • Gift Wedding Ceremony Arrah
  • Gift Wedding Ceremony Jharkhand
  • Gift Wedding Ceremony Ranchi
  • Gift Wedding Ceremony Jamshedpur
  • Gift Wedding Ceremony Dhanbad
  • Gift Wedding Ceremony Bokaro
  • Gift Wedding Ceremony Deoghar



  • Best Deal FLIPKART SNAPDEAL AMAZON on Mobile , Laptop and Other Clothing, Home Furnishing and Gift Accesories - http://flipkartsaleonline.blogspot.com Flipkart Best Deal

    Thursday, August 2, 2018

    CTET प्राथमिक लेवल परीक्षा के लिए B Ed धारी भी पात्र ?

    CTET प्राथमिक लेवल परीक्षा के लिए B Ed धारी भी पात्र ?


    CTET परीक्षा कराने वाली संस्था CBSE  जिस NCTE गाइड लाइंस के तहत परीक्षा करती है और अपने होम पेज पर उसका उल्लेख भी किया हुआ है | 
    In accordance with the provisions of sub-section (1) of Section 23 of the RTE Act, the National Council for Teacher Education (NCTE) vide Notification dated 23rd August, 2010 and 29th JULY, 2011

    उस 29 जुलाई 2011 के नोटिफिकेशन में सशोधन हो चुका है और प्राथमिक शिक्षक बनने के लिए टेट लेवल -1 परीक्षा के लिए अब B Ed धारी भी पात्र हैं | 
    See here : http://ncte-india.org/ncte_new/pdf/Gazette_notification.pdf

    गजट / राजपत्र नोटिफिकेशन को तत्काल प्रभाव से लागु किया जाता है , ऐसा के वी एस 2011 की भर्ती के मध्य में तत्काल प्रभाव से टेट को लागु करके भी हुआ था , और सभी सरकारी भर्तियों के मध्य में परिवर्तन कर टेट लागु हुआ था | 










    F. No. NCTE-Regl 012/16/2018.—In exercise of the powers conferred by sub-section (1) of Section 23 of Right of Children to Free and Compulsory Education Act. 2009 (35 of 2009) and in pursuance of notification number S.O. 750(E), dated the 31st March, 2010 issued by the Department of School Education and Literacy, Ministry of Human Resource Development, Government of India, the National Council for Teacher Education (NCTE) hereby makes the following further amendments to the notification number F.N. 61-03/20/2010/NCTE/(N&S), dated the 23rd August, 2010, published in the Gazette of India, Extraordinary, Part III, Section 4, dated the 25th August, 2010, hereinafter referred to as the said notification namely:— (1) In the said notification, in para 1 in sub-para (i), in clause (a) after the words and brackets “Graduation and two year Diploma in Elementary Education (by whatever name known), the following shall be inserted, namely:- OR “Graduation with at least 50 % marks and Bachelor of Education (B.Ed.)” 2. In the said notification in para 3, for sub-para(a), the following sub-para shall be substituted namely:- “(a) who has acquired the qualification of Bachelor of Education from any NCTE recognized institution shall be considered for appointment as a teacher in classes I to V provided the person so appointed as a teacher shall mandatorily undergo a six month Bridge Course in Elementary Education recognized by the NCTE, within two years of such appointment as primary teacher”. SANJAY AWASTHI, Member Secy. [ADVT.-III/4/Exty./121/18-19] Note : The Principal Notification was published in the Gazette of India, Extraordinary, Part III, Section 4, dated the 25th August, 2010 vide number 64-03/20/2010/NCTE(N&S), dated the 23rd August, 2010 and amended vide number 61-1/2011/NCTE(N&S), dated the 29th July, 2011