Wednesday, February 3, 2016

BETET STET Shikshak Niyojan शिक्षक नियोजन SARKARI NAUKRI News - - नौकरी का खुला पिटारा, यहां होगी 18 हजार शिक्षकों की बहाली

BETET  STET  Shikshak Niyojan शिक्षक नियोजन  SARKARI NAUKRI News -  -



 नौकरी का खुला पिटारा, यहां होगी 18 हजार शिक्षकों की बहाली

News  | Wed Feb 03, 2016 | 17:15 IST   
#मोतिहारी #बिहार यदि आप शिक्षक बनना चाहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. बिहार में 18 हजार शिक्षकों की बंपर बहाली होने जा रही है.
अप्रैल-मई में बिहार में माध्यमिक-उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) ली जाएगी. शिक्षा विभाग ने इस संबंध में प्रस्ताव तैयार कर लिया है.
बीएड होना जरूरी
माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों में 11,000 और 7,000 शिक्षकों के पदों पर नियुक्ति होनी है. इस बार एसटीईटी में बीएड डिग्रीधारी को ही बैठने का मौका मिलेगा.
नौकरी का खुला पिटारा, यहां होगी 18 हजार शिक्षकों की बहाली
वर्ष 2012 में पहली एसटीईटी हुई थी, जिसके बाद करीब 14 हजार शिक्षक नियुक्त हुए. 2012 में एसटीईटी में प्रशिक्षित और अप्रशिक्षित दोनों अभ्यर्थी बैठे थे.
ये है प्रक्रिया
एक-दो दिनों में इस पर विभागीय मंत्री अशोक चौधरी और प्रधान सचिव डीएस गंगवार से अनुमति ली जाएगी. इसके बाद एसटीईटी के आयोजन का प्रस्ताव बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को भेजी जाएगी.
हालांकि एसटीईटी उत्तीर्ण सामान्य वर्ग के अप्रशिक्षित अभ्यर्थियों की नियुक्ति नहीं हो सकी. इसकी अनुमति राष्ट्रीय अध्यापक परीक्षा परिषद (एनसीटीई) ने नहीं दी थी.
मुख्‍यमंत्री ने दी हरी झंडी
पिछले साल 18 दिसंबर को शिक्षा विभाग की समीक्षा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने माध्यमकि-उच्च माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति जल्द करने का निर्देश दिया था.
वहीं विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अभी प्राथमिक और मध्य विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति की योजना नहीं है.  


BETET  / STET / टीईटी / TET - Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment / Shikshak Niyojan / शिक्षक नियोजन News
http://betet-bihar.blogspot.com/
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  ,
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET

BETET STET Shikshak Niyojan शिक्षक नियोजन SARKARI NAUKRI News - - बिहार | माध्यमकि-उच्च माध्यमिक स्तर के 18,000 शिक्षक के बहाली खाती पात्रता परीक्षा के तैयारी

BETET  STET  Shikshak Niyojan शिक्षक नियोजन  SARKARI NAUKRI News -  -



बिहार | माध्यमकि-उच्च माध्यमिक स्तर के 18,000 शिक्षक के बहाली खाती पात्रता परीक्षा के तैयारी

PATNA | Wednesday, February 03, 2016 8:28 AM | BREAKING NEWS 
बिहार सरकार राज्य में शिक्षक लोगन के कमी के पूरा खाती 18,000 शिक्षक के बहाली करी, एकरा खाती बहुत जल्दी राज्य सरकार 'शिक्षक पात्रता' परीक्षा के आयोजन करी।

राज्य के शिक्षा विभाग के ओर से तैयार प्रस्ताव के मुताबिक ए साल के अप्रैल-मई महिना में माध्यमकि-उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) होई।




Send in emailShare on LinkedInShare on Google+Share on TwitterShare on Facebook8 SHARES
सूत्र के मुताबिक, शिक्षा विभाग अपना प्रस्ताव प आगे बढ़े खाती एक-दु दिन में राज्य के शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी अवुरी प्रधान सचिव डीएस गंगवार के मंजूरी ले लीही। विभाग से मंजूरी मिलला के बाद शिक्षा विभाग अपना प्रस्ताव के बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के भेजी जवन कि ए माध्यमकि-उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा के आयोजन करी।

मालूम रहे कि बिहार में माध्यमिक स्तर के 11,000 अवुरी उच्च माध्यमिक स्तर के 7,000 शिक्षक के बहाली होखे के बा। हालांकि अबकी के माध्यमकि-उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा में सिर्फ बीएड के डिग्रीधारी ही आवेदन करे पईहे।

एकरा से पहिले 2012 में पहिला बेर माध्यमकि-उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा भईल रहे, जेकरा बाद करीब 14 हजार शिक्षक के बहाली भईल रहे। पछिला परीक्षा में बीएड अवुरी नॉन-बीएड, दुनो प्रकार के लोग शामिल रहले लेकिन राष्ट्रीय अध्यापक परीक्षा परिषद से मंजूरी ना मिलला के चलते नॉन-बीएड लोग के बहाली संभव ना होखे पावल रहे।

बतावल जाता कि माध्यमकि-उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा के बारे में पछिला साल 18 दिसंबर के भईल शिक्षा विभाग के समीक्षा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खास निर्देश देले रहन। उनुकर निर्देश खास तौर प गणित, विज्ञान, अंग्रेजी अवुरी कॉमर्स जईसन विषयों के शिक्षक लोगन के बारे में रहे।

मालूम रहे कि ए विषयों के शिक्षक के बिहार में भारी कमी बा।

हालांकि, शिक्षा विभाग से जुड़ल सूत्र के मुताबिक ए परीक्षा के बाद होखेवाली बहाली माध्यमकि-उच्च माध्यमिक स्तर के शिक्षक तक सीमित रही, फिलहाल प्राथमिक और मध्य विद्यालय स्तर के शिक्षक बहाली के कवनो योजना नईखे। 


BETET  / STET / टीईटी / TET - Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment / Shikshak Niyojan / शिक्षक नियोजन News
http://betet-bihar.blogspot.com/
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  ,
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET

BETET STET Shikshak Niyojan शिक्षक नियोजन SARKARI NAUKRI News - - सासाराम रोहतास शिक्षक नियोजन कैंप में अफरा-तफरी

BETET  STET  Shikshak Niyojan शिक्षक नियोजन  SARKARI NAUKRI News -  -



 सासाराम रोहतास शिक्षक नियोजन कैंप में अफरा-तफरी

सासाराम( रोहतास) : जिला शिक्षा विभाग द्वारा उर्दू एवं बंगला शिक्षकों के नियोजन के लिए सोमवार को शेरशाह सूरी इंटर स्तरीय विद्यालय में  कैंप लगाया. इस कैंप में देर शाम तक नियोजन की प्रक्रिया चली. 

इस नियोजन कैंप में  पर भारी कुव्यवस्था रही. मेधा सूची का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के हंगामा करने के बाद आनन-फानन में मेधा सूची लगायी गयी. लेट से मेधा सूची जारी होने के कारण सूची में अपना नाम देखने के लिए अभ्यर्थियों के बीच धक्का मुक्की होने लगी. 

सबसे विचित्र स्थिति नौहट्टा प्रखंड के छह से आठ वाले नियोजन कैंप में देखेन को मिली, जहां लिखा गया था कि यहां एक भी आवेदक नहीं है. वहां महिला अभ्यर्थियों के लिए चार सीट रिक्त बताया गया. इसके लिए एक भी आवेदन प्राप्त नहीं हुआ. कई जगहों पर रिक्तियों की लंबी सूची लगी थी, लेकिन सिर्फ अनुसूचित जाति व जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए थी. 

लेकिन, इन कोटो से  एक भी आवेदन नहीं प्राप्त हुआ. ऐसे में  अन्य कैटेगरी के उर्दू अभ्यर्थी नियोजन से वंचित हो गये. वंचित अभ्यर्थियों का कहना है कि सिर्फ कैंप लगा कर खानापूर्ति की गयी है. विभाग पूरी तरह से लापरवाह है. नियोजन के नाम पर उन्हें बरगलाया जा रहा है. डीपीओ स्थापना विवेक कुमार ने बताया कि 24 नियोजन इकाई बनाये गये थे. इनमें 284 सीटों पर 130 अभ्यर्थियों का नियोजन हुआ है.
  


BETET  / STET / टीईटी / TET - Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment / Shikshak Niyojan / शिक्षक नियोजन News
http://betet-bihar.blogspot.com/
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  ,
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET

BETET STET Shikshak Niyojan शिक्षक नियोजन SARKARI NAUKRI News - - उर्दू-बांग्ला शिक्षक नियोजन का शिड्यूल निर्धारित

BETET  STET  Shikshak Niyojan शिक्षक नियोजन  SARKARI NAUKRI News -  -

उर्दू-बांग्ला शिक्षक नियोजन का शिड्यूल निर्धारित


 मोतिहारी । शिक्षा विभाग ने प्रारंभिक स्तरीय उर्दू-बांग्ला शिक्षक नियोजन का शिड्यूल निर्धारित कर दिया गया है। शिक्षकों का नियोजन कैँंप के माध्यम से होगा। कैंप की शुरूआत पांच फरवरी से होगी और समापन आठ फरवरी को होगा। इसकी पुष्टि डीइओ कुमार सहजानंद ने सोमवार को की है। कैंप के माध्यम से बेसिक ग्रेड व स्नातक ग्रेड के शिक्षकों की बहाली की जाएगी। कैंप के दौरान समय का भी निर्धारण कर दिया गया है। इसके तहत सुबह 10 बजकर 30 मिनट से शाम 4 बजकर 30 मिनट तक का समय निर्धारित किया गया है। जिला स्तर पर नगर निकाय व प्रखंड नियोजन इकाई के लिए नियोजन को लेकर तीन कैंप स्थल बनाए गए है। इनमें बंगला मध्य विद्यालय, मंगल सेमिनरी इंटर कालेज व एमजेके इंटर कालेज शामिल है। कैंप के दौरान विभागीय निर्देशानुसार सभी आवश्यक प्रक्रिया पूरी कर नियोजन पत्र प्रदान कर देना है।
=========
कैंप का शिड्यूल
जिलास्तर पर कैंप
नियोजन इकाई- नगर परिषद मोतिहारी व रक्सौल, नगर पंचायत अरेराज, चकिया, मेहसी, ढाका, सुगौली, पकड़ीदयाल व केसरिया
कैंप आयोजन तिथि- 05 फरवरी
स्थान: बंग्ला मध्य विद्यालय मोतिहारी
नियोजन स्तर- बेसिक ग्रेड व स्नातक ग्रेड
नियोजन इकाई- अरेराज, संग्रामपुर, हरसिद्धि, पहाड़पुर, बंजरिया, कोटवा, चकिया, तुरकौलिया, रामगढ़वा, कल्याणपुर, मेहसी, आदापुर, बनकटवा, चिरैया, पीपराकोठी प्रखंड नियोजन इकाई
कैंप तिथि- 05 फरवरी
स्थान- मंगल सेमिनरी इंटर कालेज
नियोजन स्तर- बेसिक ग्रेड व स्नातक ग्रेड
नियोजन इकाई- ढाका, घोड़ासहन, छौड़ादानों, फेनहारा, तेतरिया, मधुबन, पताही, केसरिया, सुगौली, रक्सौल, मोतिहारी व पकड़ीदयाल प्रखंड नियोजन इकाई
कैंप तिथि- 05 फरवरी
स्थान : एमजेके इंटर कालेज
नियोजन स्तर : बेसिक ग्रेड व स्नातक ग्रेड
=========
प्रखंड स्तरीय कैंप को निर्धारित केन्द्र
प्रखंड- आदापुर
पंचायत नियोजन इकाई- अंधरा, बखरी, बरवा, भेलवा, भवानीपुर, भेरियारी, दुबहां का कैंप तिथि छह फरवरी।
- गम्हरिया कला, कौरैया, मझरिया, मुर्तिया, नकरदेई, श्यामपुर का कैंप तिथि आठ फरवरी को।
कैंप केन्द्र- मध्य विद्यालय आदापुर बालक
प्रखंड- अरेराज
पंचायत नियोजन इकाई- भभनौली, बहादुरपुर, चटिया बड़हरवा, चटिया ¨चतामनपुर, मंगुराहां, मिश्रौलिया का कैंप तिथि छह फरवरी।
- नगदाहां, नवादा, पीपरा, रढि़या, सरेया का कैंप तिथि आठ फरवरी।
कैंप केन्द्र- नगर भवन अरेराज।
प्रखंड- बंजरिया
पंचायत नियोजन इकाई- अजगरी, बंजरिया, चैलाहां, पचरूखा मध्य, पश्चिम पश्चिम, फुलवार उत्तर का कैंप तिथि छह फरवरी को।
- फुलवार दक्षिण, रोहिनिया, सेमरा, सिसवा पूर्वी, सिसवा पश्चिमी का कैंप तिथि आठ फरवरी को।
कैंप स्थल- उत्क्रमित मध्य विद्यालय ¨सघिया सागर।
प्रखंड- बनकटवा
पंचायत नियोजन इकाई- बनकटवा, बिजबनी उत्तरी, बिजबनी दक्षिण, इनरवा फुलवार का कैंप तिथि छह फरवरी को।
- झझरा, जोलगांवा जितपुर, निमुईयां पूर्वी, निमुईया पश्चिमी का कैंप तिथि आठ फरवरी को।
कैंप केन्द्र- मध्य विद्यालय बनकटवा।
प्रखंड- चकिया
पंचायत नियोजन इकाई- बरमदा, बेदीबन मधुबन, भेरिखिया, बिशुनपुरवा, चकबारा, चकिया, ¨चतामनपुर हरदियाबाद का कैंप तिथि छह फरवरी।
- हरपुर, कुंअवा, कुड़ियां, कुंवरपुर, मधुरापुर, महुआवां, रामगरी महुआवां, सागर का कैंप तिथि आठ फरवर को।
कैंप केन्द्र- बीआरसी चकिया।
प्रखंड- छौड़ादानों
नियोजन इकाई- दरपा, एकडरी, हीरमनी, जितपुर, जुआफर, खैरवा का कैंप तिथि छह फरवरी।
- कोदरकट, महुआवां, नरकटिया, पकरिया, रामपुर, तिनकोनी का कैंप तिथि आठ फरवरी।  


BETET  / STET / टीईटी / TET - Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment / Shikshak Niyojan / शिक्षक नियोजन News
http://betet-bihar.blogspot.com/
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  ,
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET

BETET STET Shikshak Niyojan शिक्षक नियोजन SARKARI NAUKRI News - - शिक्षक नियोजन: तीन फरवरी को बंटेगा नियोजन पत्र

BETET  STET  Shikshak Niyojan शिक्षक नियोजन  SARKARI NAUKRI News -  -

शिक्षक नियोजन: तीन फरवरी को बंटेगा नियोजन पत्र


 अररिया। करीब डेढ़ वर्षों से परेशान उर्दू/बांग्ला नियोजन के अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है। शहर के जिला उच्च विद्यालय में तीन फरवरी को जिला स्तर पर नियोजन पत्र वितरण के लिए कैंप का आयोजन किया जाएगा। एक साथ सभी नौ प्रखंड नियोजन, नगर परिषद, नगर पंचायत नियोजन इकाई का काउंटर लगाया जाएगा। सभी कॉउंटर अलग अलग रहेंगे। बड़ी संख्या में विभागीय कर्मी लगाए जाएंगे। शांति व्यवस्था बहाल करने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल एवं दंडाधिकारी तैनात रहेंगें। ताकि अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की कोई परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। कैंप का आयोजन बिहार सरकार द्वारा निर्देष पर शिक्षा विभाग द्वारा जिला प्रषासन की मदद से लगाया जाएगा।
जिला शिक्षा पदाधिकारी फैयाजुर्रहमान ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि सभी नियोजन इकाई को कैंप लगाने के लिए निर्देंशित कर दिया गया है। उर्दू/ बंगला टीईटी पास अभ्यर्थियों के बीच नियोजन पत्र का वितरण किया जाएगा। कैंप पर विडियो ग्राफी कि जाएगी। तथा डीएम के निर्देश पर दंडाधिकारी व पुलिस बल तैनात रहेंगे। मेधा सूची के अनुसार वास्तविक अभ्यर्थियों को नियोजन पत्र निर्गत किया जाएगा। जिला स्तरीय कैंप में सभी नौ प्रखंड नियोजन के आलावा, एक नगर परीषद, दो नगर पंचायत नियोजन इकाई शामिल रहेंगे। वहीं चार व पांच फरवरी को सभी प्रखंड कार्यालय में पंचायत नियोजन इकाई का कैंप लगाया जाएगा  


BETET  / STET / टीईटी / TET - Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment / Shikshak Niyojan / शिक्षक नियोजन News
http://betet-bihar.blogspot.com/
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  ,
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET

BETET STET Shikshak Niyojan शिक्षक नियोजन SARKARI NAUKRI News - - शिक्षक नियोजन को ले फोल्डर जमा नहीं होने पर होगी कार्रवाई

BETET  STET  Shikshak Niyojan शिक्षक नियोजन  SARKARI NAUKRI News -  -

शिक्षक नियोजन को ले फोल्डर जमा नहीं होने पर होगी कार्रवाई


  अररिया: फर्जी शिक्षक नियोजन से संबंधित शैक्षणिक प्रमाण पत्र सत्यापन के लिए फोल्डर जमा करने के लिए नियोजन इकाई को विभाग द्वारा एक बार फिर मौका दिया गया है। वे पंद्रह फरवरी से पूर्व फोल्डर जिला शिक्षा कार्यालय में जमा कर दें वरना कार्रवाई के लिए तैयार रहें।

जानकारी के अनुसार, अबतक दो प्रखंड नियोजन इकाई एवं 187 पंचायत नियोजन इकाई शिक्षकों का फोल्डर जमा नहीं हो सका है। ऐसे नियोजन इकाई को पंद्रह फरवरी तक का समय दिया गया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी फैयाजुर्रहमान ने बताया कि निगरानी विभाग द्वारा शिक्षक नियोजन से संबंधित शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की की जांच चल रही है। जिन नियोजन इकाई द्वारा अबतक फोल्डर जमा नहीं किया गया है उन्हें एकबार फिर मौका दिया गया है। यदि ऐसे नियोजन इकाई द्वारा निर्धारित समय के भीतर फोल्डर जमा नहीं करते हैं तो चिन्हित कर अनुशासनिक व प्रशासनिक कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। डीईओ ने कहा कि जो नियोजन इकाई द्वारा आधा अधूरा फोल्डर जमा किया गया है। एसे नियोजन इकाई को यह समझा जाएगा कि उन्होंने फोल्डर जमा ही नहीं किया है। इस लिए पूर्ण फोल्डर जमा करें। अबतक में केवल 31 पंचायत नियोजन इकाई एवं सात प्रखंड नियोजन इकाई, जिला परिषद, नगर परिषद व माध्यमिक शिक्षकों का फोल्डर जमा हुआ है। जबकि अररिया व भरगामा प्रखंड नियोजन के साथ 187 नियोजन इकाई द्वारा फोल्डर नहीं जमा किया गया है। 


BETET  / STET / टीईटी / TET - Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment / Shikshak Niyojan / शिक्षक नियोजन News
http://betet-bihar.blogspot.com/
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  ,
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET

BETET STET Shikshak Niyojan शिक्षक नियोजन SARKARI NAUKRI News - - संगीत, ललितकला और नृत्य शिक्षक की औपबंधिक मेधा सूची जारी

BETET  STET  Shikshak Niyojan शिक्षक नियोजन  SARKARI NAUKRI News -  -

संगीत, ललितकला और नृत्य शिक्षक की औपबंधिक मेधा सूची जारी


  • Feb 02, 2016, 08:25 AM IST


  जिलापर्षद माध्यमिक संगीत, ललितकला नृत्य शिक्षक अभ्यर्थियों की औपबंधिक मेधा सूची जारी सोमवार को जारी कर दी गई। मेधा सूची जारी होते ही अभ्यर्थियों की भीड़ डीपीओ कार्यालय में जुटने लगी। अभ्यर्थी अपना नाम मेधा सूची में देखने के लिए काफी परेशान दिखें। जिनका नाम क्रम में सबसे ऊपर था, वे काफी खुश दिखे, मानों उनकी नौकरी पक्की हो गई है। मेधा सूची के प्रकाश के साथ ही अभ्यर्थियों से 11 फरवरी तक दावा-आपत्ति देने संबंधित अल्टीमेटम भी दे दिया गया है। इस अवधि के पहले यदि दावा-आपत्ति नहीं दिया जाता है तो उसके बाद कोई सुनवाई नहीं होगी। संगीत ललितकला में पद से अधिक आवेदन आए हैं, जबकि नृत्य में पद से आधे आवेदन आए हैं। 

प्रारंभिकउर्दू शिक्षक अभ्यर्थियों को पांच को मिलेगा नियोजन पत्र : प्रारंभिकस्कूल उर्दू शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए खुशी का समाचार है। काउंसलिंग करा चुके प्रखंड उर्दू शिक्षक अभ्यर्थियों को पांच फरवरी को जिला स्कूल में और पंचायत उर्दू शिक्षक अभ्यर्थियों को 6 8 फरवरी को नियोजन प्रखंड मुख्यालय में ही नियोजन पत्र मिलेगा। मालूम हो कि 1-5 के लिए 936 6-8वर्ग के लिए 75 पदों पर बहाली हो रही है। इसकी जानकारी डीपीओ स्थापना एलएन रजक संभाग प्रभारी शशिभूषण सिंह ने दी। वहीं बीटीईटी 2011 के उर्त्तीण उर्दू अभ्यर्थियों ने डीईओ से लगाई गुहार बीटीईटी 2011 में उत्तीर्ण उर्दू शिक्षक अभ्यर्थियों ने डीईओ को आवेदन देकर उनकी भी बहाली सुनिश्चित कराने की मांग की है। 



आवेदन देने वालों में नुरैसा खातून, शफीक आलम अन्य ने कहा है कि उनकी समस्याओं उठाए गए बिंदुओं पर ध्यान देते हुए उनकी भी बहाली की जाए। 

उर्दू में 212 शिक्षकों को मिला नियोजन पत्र 

पटना | जिलेके सभी प्रखंडों में सोमवार को 212 उर्दू शिक्षकों को नियोजन पत्र दिया गया। कक्षा प्राथमिक विद्यालयों में 156, माध्यमिक विद्यालयों में 43 और नगर परिषद और नगर पंचायत के स्कूलों में कुल 13 शिक्षकों को नियोजन पत्र दिया गया। एससी-एसटी कैटेगरी की सीटें खाली रह गई। इन सीटों पर नियोजन के लिए शिक्षा विभाग आगे सूचना जारी करेगा। नियोजन कैंप शास्त्री नगर बालक उच्च विद्यालय, शास्त्रीनगर बालिका उच्च विद्यालय, के वी सहाय उच्च विद्यालय राम लखन सिंह उच्च विद्यालय में लगाया गया था। पटना में बंगला शिक्षक की एक भी सीटें नहीं है, इसलिए कोई नियोजन नहीं हुआ है

 


BETET  / STET / टीईटी / TET - Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment / Shikshak Niyojan / शिक्षक नियोजन News
http://betet-bihar.blogspot.com/
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  ,
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET