Monday, January 5, 2015

BETET STET SARKARI NAUKRI SHIKSHAK NIYOJAN News: प्लस टू स्कूलों में 41871 शिक्षकों की होगी भर्ती !


BETET STET SARKARI NAUKRI SHIKSHAK NIYOJAN News:

प्लस टू स्कूलों में 41871 शिक्षकों की होगी भर्ती !

http://naukri-recruitment-result.blogspot.com

Plus 2 Shikshak Niyojan, Bihar Teacher Recruitment Madhymik Shikshak Niyojan, STET, 

पटना | राज्य के प्लस टू स्कूलों में विभिन्न विषयों के 41871 शिक्षकों की बहाली होगी। बहाली मानदेय पर होगी। इसके लिए 16 दिसंबर से 15 जनवरी तक एसटीईटी पास प्रशिक्षित अभ्यर्थी आवेदन दे सकेंगे। मैथिली, पाली, प्राकृत, भोजपुरी, बंगाली व मगही विषयों के भी शिक्षकों का नियोजन होगा। शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव आरके महाजन की अध्यक्षता में जिला शिक्षा पदाधिकारियों की बैठक में मंगलवार को नियोजन पर चर्चा हुई।
पीएचईडी में बहाल होंगे 234 जेई
लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग में 234 जूनियर इंजीनियरों की एक वर्ष के लिए कॉन्ट्रैक्ट पर बहाली होगी। मंगलवार को कैबिनेट ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। विभाग में रिक्त पदों पर स्थाई नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है। उस समय तक काम बाधित ना हो इसके लिए कॉन्ट्रैक्ट पर बहाली की जा रही है।
साथ ही सरकारी कार्यालयों में ऑफिस अटेंडेंट (कार्यालय प्रचारी) के 50 प्रतिशत पदों पर होमगार्ड के जवानों की बहाली होगी। बहाली कॉन्ट्रैक्ट पर होगी और इसे समय-समय पर बढ़ाया जाएगा। कैबिनेट विभाग के प्रधान सचिव बी. प्रधान ने बताया कि पीएचईडी में जूनियर इंजीनियर (असैनिक) के 204 और जूनियर इंजीनियर (यांत्रिक) के 34 पदों पर बहाली की प्रक्रिया चल रही है

BETET STET SARKARI NAUKRI SHIKSHAK NIYOJAN News: 41871 पदों पर प्रशिक्षित शिक्षकों की नियुक्ति होगी

BETET STET SARKARI NAUKRI SHIKSHAK NIYOJAN News:
41871 पदों पर प्रशिक्षित शिक्षकों की नियुक्ति होगी



Plus 2 Shikshak Niyojan, COMPUTER TEACHER, Bihar Teacher Recruitment Madhymik Shikshak Niyojan,



http://naukri-recruitment-result.blogspot.com

पटना : राज्य के उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 41871 पदों पर प्रशिक्षित शिक्षकों की नियुक्ति होगी। इसके लिए माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने मंगलवार को शिक्षकों की जरूरत के हिसाब से सभी जिलों में पदों को चिह्नित कर आवंटित कर दिया। ऐसे शिक्षकों की नियुक्ति उन उच्च माध्यमिक विद्यालयों में होगी, जहां सत्र 2015-17 में शिक्षण कार्य प्रारंभ होना है।
शिक्षा मंत्री वृशिण पटेल के मुताबिक 400 कंप्यूटर शिक्षकों की नियुक्ति भी होगी। कंप्यूटर शिक्षकों की नियुक्ति में उन माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों को प्राथमिकता दी जाएगी, जहां सभी आवश्यक संसाधन मौजूद हैं। मैथिली, पाली, प्राकृत, मगही, भोजपुरी एवं बंगला विषयों में भी जरूरत के हिसाब से शिक्षकों की नियुक्ति और उससे संबंधित पदों जिलों को आवंटित किए गए हैं। संगीत शिक्षक की नियुक्ति से पहले बालिका उच्च विद्यालयों को चिन्हित किया जाएगा। इसके बाद संबंधित विद्यालयों में संगीत शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। उल्लेखनीय है कि शिक्षकों की नियुक्ति के लिए 16 दिसम्बर से नियोजन इकाइयों में आवेदन जमा होंगे। इसके लिए पहले ही शिड्यूल जारी किया जा चुका है

BETET STET SARKARI NAUKRI SHIKSHAK NIYOJAN News:Urdu tet increased number of posts


BETET STET SARKARI NAUKRI SHIKSHAK NIYOJAN News:
उर्दू टीईटी पदों की संख्या बढ़ी
Urdu tet increased number of posts



BETET, shikshak niyojan, Bihar Teacher Recruitment Madhymik Shikshak Niyojan,



http://naukri-recruitment-result.blogspot.com


Urdu tet increased number of posts
12/30/2014 11:09:49 AM
किशनगंज। अभ्यर्थियों द्वारा धरना प्रदर्शन करने के बाद शिक्षक नियोजन में उर्दू टीईटी पदों की संख्या बढ़ा दी गई। इससे अभ्यर्थियों को थोड़ी राहत मिली है। पहले नियोजन में केवल 219 पद था, जिसे बढ़ाकर 679 कर दिया गया है।

कोचाधामन विधायक मास्टर मुजाहिद आलम ने बताया कि विभाग द्वारा 550 उर्दू शिक्षकों के रिक्त पद की सूची बनाकर प्रभारी निदेशक प्राथमिक शिक्षा आर.एस. सिंह को दे दी गई। जिले में 2,64,559 उर्दू विद्यार्थी वर्ग प्रथम से लेकर आठवीं वर्ग में है। यहां कुल 1,415 स्कूल संचालित है। लेकिन केन्द्र सरकार उर्दू शिक्षक बहाली की संख्या नहीं बढ़ा रही है।

राज्य सरकार की भी अपनी कुछ सीमाएं है। कारण यह कि इन शिक्षकों के वेतन का 65 फीसदी हिस्सा केन्द्र सरकार व केवल 35 फीसदी हिस्सा ही राज्य सरकार वहन करती है



BETET STET SARKARI NAUKRI SHIKSHAK NIYOJAN News: पूर्वी चंपारण के हरसिद्धि में 25 शिक्षकों का नियोजन रद्द


BETET STET SARKARI NAUKRI SHIKSHAK NIYOJAN News:

पूर्वी चंपारण के हरसिद्धि में 25 शिक्षकों का नियोजन रद्द

BETET, shikshak niyojan, Bihar Teacher Recruitment Madhymik Shikshak Niyojan,



http://naukri-recruitment-result.blogspot.com


पूर्वी चंपारण जिले के हरसिद्धि में फर्जी प्रमाण पत्र पर कार्यरत 25 प्रखंड शिक्षकों पर गाज गिर ही गयी। जिला शिक्षा पदाधिकारी रामनंदन प्रसाद ने इन शिक्षकों को हटाने व इनके विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश हरसिद्धि के बीडीओ सह सचिव प्रखंड शिक्षक नियोजन इकाई को दिया है़। बीडीओ को लिखे पत्र में डीइओ ने कहा है कि इन शिक्षकों के प्रमाण-पत्र फर्जी हैं और ये फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर नियोजित हैं। ऐसे शिक्षकों द्वारा अवैध रूप से नियुक्त होकर सरकारी राशि प्राप्त की जा रही है़। यह पूरी तरह वित्तीय धोखाधड़ी का मामला है़। संबंधित शिक्षकों पर प्राथमिकी दर्ज कर राशि वसूलने की कार्रवाई की जाए।



अपने पत्र में डीइओ ने बताया है कि हरसिद्धि के यादवपुर ग्राम निवासी हरेश कुमार सिंह द्वारा इन शिक्षकों के फर्जी प्रमाण पत्र कर कार्यरत होने की सूचना दी गयी थी। इसी आधार पर डीपीओ, स्थापना द्वारा पत्रांक 844 के माध्यम से सचिव, परीक्षा नियामक प्राधिकार, उत्तर प्रदेश, इलाहाबाद को इन शिक्षकों का प्रमाण पत्र सत्यापन के लिए भेजा गया।  जवाब में सचिव, परीक्षा नियामक प्राधिकार के पत्रांक 8685 के माध्यम से प्रमाण पत्रों को सत्य बताया गया। जबकि इन्हीं शिक्षकों के प्रमाण पत्रों के बारे में हरसिद्धि प्रखंड के नबरसा निवासी चंदेश्वर सहनी ने सूचना के अधिकार के तहत सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकार, उत्तर प्रदेश इलाहाबाद से वैधता के संबंध में सूचना की मांग की, तो सचिव ने अपने पत्रांक 509 व डाक के माध्यम से बताया कि ये सभी प्रमाण पत्र उनके कार्यालय द्वारा जारी नहीं किये गये हैं। इस प्रकार पत्र में भिन्नता होने पर विभाग संशय में आ गया था।

जिन पर हुई कार्रवाई

शिक्षक मो अरशद, उज्जवल कुमार वर्मा, बबिता कुमारी, संतोष कुमार, अभय कुमार, मनोज कुमार साह, ओमप्रकाश शर्मा, अभिनन्दन राय, संजीव कुमार राय, पूर्णिमा कुमारी, हरिकिशोर प्रसाद, मनीता कुमारी, उमेश राय, सुरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव  रामेश्वर राम, मंजू श्री, अमित कुमार, महेश्वर प्रसाद, अमरेन्द्र प्रसाद चैधरी, रविरंजन कुमार भारती, अर्चना कुमारी, संजीव कुमार, सुनिल कुमार गुप्ता, राजीव कुमार राजू, उमाशंकर प्रसाद, राजीव कुमार पर कार्रवाई की गाज गिरी है।






BETET STET SARKARI NAUKRI SHIKSHAK NIYOJAN News: Motihari फर्जी शिक्षकों का नियोजन रद्द करने का आदेश बेअसर

BETET STET SARKARI NAUKRI SHIKSHAK NIYOJAN News: Motihari
फर्जी शिक्षकों का नियोजन रद्द करने का आदेश बेअसर

  
BETET, shikshak niyojan, Bihar Teacher Recruitment Madhymik Shikshak Niyojan,



http://naukri-recruitment-result.blogspot.com

भले ही पिछले दिनों  पहले मोतिहारी के हरसिद्धि में फर्जी प्रमाण पत्र पर कार्यरत के 25 शिक्षकों के नियोजन रद्द होने की खबर आयी लेकिन नियोजन इकाई, डीईओ के इस आदेश को अभी तक अमली जामा नहीं पहनाया है.motihari



इस आदेश पत्र में पूर्वी चंपारण के डीईओ रामनंदन प्रसाद ने स्पष्ट कहा है, जांच से सपष्ट है कि उपरोक्त सभी शिक्षक फर्जी प्रमाण पत्र पर कार्यरत हैं. इसलिए इनका नियोजन रद्द कर प्राथमिकी दर्ज करने और वित्तीय वसूली  करने की बात अमल में नहीं आयी है.

चूकि बीडीओ प्रखंड नियोजन इकाई का सचिव होता है. इसलिए नियोजन रद्द करने का अंतिम अधिकारी वहीँ हैं. सूत्रों की मानें तो पिछले महीने दिसम्बर में ही बीडीओ को यह आदेश पत्र मिला गया था. बावजूद इसके अभी तक दोषियों पर कार्रवाई ना होना कई सारे सवालों को जन्म देता है.

गौरतलब है कि वर्ष 2006 तक जितने भी प्राथमिक नवसृजित केंद्र थे. उसमे नियोजित लोक शिक्षक पढाते थे. नियोजन वर्ष 08-10 में बड़े पैमाने पर मध्य विद्दालयों में शिक्षक नियोजन की रिक्ति निकली. इसमें सरकार ने नियम बनाया कि लोक शिक्षकों की नियुक्ति में 20 प्रतिशत का वेटेज दिया जाएगा. लेकिन प्रखंड शिक्षा कार्यालय में फैले माफिया तंत्र ने विभिन्न प्रदेशों के संस्थानों से जारी फर्जी प्रमाण पत्रों को बेंचा. एक ही प्रमाण पत्र की स्कैन कॉपी लगाकर कई शिक्षकों का नियोजन किया गया.

इन फर्जी डिग्रीधारियों के कारण नियोजन के असली हकदार योग्य लोक शिक्षक बहाली से वंचित रह गए. और अयोग्य अभ्यर्थियों ने नियोजन इकाई से सांठ-गांठ कर नियोजन करा लिया.

इस मामले का खुलासा तब हुआ जब स्थानीय वंचित लोक शिक्षक अभ्यर्थियों चंद्रेश्वर सहनी व हरेश सिंह ने इलाहाबाद, वाराणसी, जौनपुर (सभी उत्तर प्रदेश) आदि जगहों से सूचना के तहत जानकारी मंगाई. और डीईओ, डीएम को इसकी जानकारी भी दी. हालांकि हरसिद्धि में ही अभी दो सौ शिक्षकों के फर्जी प्रमाण पत्र पर कार्यरत होने का अनुमान है. और पूरे जिले में यह संख्या पांच हजार हो सकती है.


STET SARKARI NAUKRI SHIKSHAK NIYOJAN News: प्लस टू में अभी 1200 शिक्षकों की बहाली

STET SARKARI NAUKRI SHIKSHAK NIYOJAN News:
प्लस टू में अभी 1200 शिक्षकों की बहाली
Plus 2 Shikshak Niyojan,

http://naukri-recruitment-result.blogspot.com

राज्यके प्लस टू स्कूलों में फिलहाल 1200 शिक्षकों की ही बहाली हो सकेगी। राज्य सरकार ने सभी हाईस्कूल को प्लस टू में बदलने का निर्णय लिया है। ऐसे में लगभग 41 हजार शिक्षकों की बहाली करनी होगी। शिक्षा विभाग में बुधवार को अधिकारियों की बैठक में तय किया गया कि जिस स्कूल में अभी प्लस टू की पढ़ाई हो रही है, वहीं विभिन्न विषयों के शिक्षकों की बहाली होगी। जिस स्कूल में भवन सहित आधारभूत संरचना है, वहां प्लस टू की पढ़ाई शुरू करने के लिए शिक्षकों की बहाली की जाएगी। शिक्षा विभाग के उप निदेशक अजीत कुमार ने बताया कि पटना मगध प्रमंडल के अधिकारियों को छोड़ अन्य सभी प्रमंडलों के शिक्षा अधिकारी बैठक में शामिल हुए।

News sabhaar : Press Report news paper / ०२ जनवरी २०१५ २१:३९:०६ bhaskar

BETET STET SARKARI NAUKRI SHIKSHAK NIYOJAN News: राजद ने शिक्षक नियोजन प्रक्रिया को अविलंब लागू करने की मांग की

BETET STET SARKARI NAUKRI SHIKSHAK NIYOJAN News: राजद ने शिक्षक नियोजन प्रक्रिया को अविलंब लागू करने की मांग की
January 04, 2015 07:31 PM

BETET, shikshak niyojan, Bihar Teacher Recruitment Madhymik Shikshak Niyojan,



http://naukri-recruitment-result.blogspot.com

पटना - राष्ट्रीय जनता दल ने बिहार में उर्दू और बांग्ला शिक्षकों की नियुक्ति के लिए लंबे समय से लंबित विशेष शिक्षक पात्रता परीक्षा .टीईटी. की नियोजन अविलंब लागू करने की मांग की है। पार्टी के बिहार इकाई के महासचिव एजाज अहमद ने कहा कि स्पेशल टीईटी की नियोजन की प्रक्रिया करीब एक साल से लंबित है जिस कारण एक ओर जहां छात्रों का नुकसान हो रहा है .वहीं दूसरी तरफ बड़ी संख्या में शिक्षक बनने की चाह रखने युवकशयुवतियां निराशा हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी से तत्काल मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की और कहा कि वे संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश देकर जल्द से जल्द नियोजन प्रक्रिया को पूरा कराये।
श्री अहमद ने कहा कि पूर्व में सरकार के सामान्य कोटि के टीईटी उत्तीर्ण अभियर्थियों के नियोजन प्रक्रिया जिला स्तर पर करके बहुत सारे लोगों को नियोजित करने का कार्य किया है. लेकिन अफसोस इस बात का है कि एक बड़ी आबादी जो उर्दू की शिक्षा हासिल करना चाहती है उसे उर्दू शिक्षकों की कमी के कारण पूरा नहीं किया जा पा रहा है। इतना ही नहीं उर्दू शिक्षकों की संख्या छात्रों के अनुपात में काफी कम है ।
राजद नेता ने कहा कि फरवरी 2014 में ही विभाग के प्रधान सचिव ने विभिन्न समाचार पत्रों के माध्यम से टीईटी पास उर्दू एवं बंगला अभियर्थियों को आश्वासन दिया था कि जल्द ही इन्हें नियोजित कर लिया जायेगा लेकिन इस दिशा में अबतक कुछ नहीं हो पाया है। श्री अहमद ने कहा कि उर्दू जानने वाले छात्र एवं शिक्षक इस बात की प्रतीक्षा में है कि बिहार में उर्दू को मजबूती प्रदान करने के लिए राज्य सरकार जल्द से जल्द उर्दू शिक्षकों को नियोजित करने का कार्य करेगी  क्योंकि मार्च 2015 के बाद अप्रशिक्षित शिक्षकों की बहाली नहीं हो पायेगी