Friday, August 17, 2012

Search Results for ‘bihar stet application format‘


Search Results for ‘bihar stet application format‘




bihar stet / BETET application format

All Govt Result provides Government Jobs Updates, Sarkari Naukri, Sample Paper, Admit card, Answer key, Recruitment result of all exams and vacancy like .... All Govt Result provides Government Jobs Updates, Sarkari Naukri, Sample Paper, Admit card, Answer key, Recruitment result of all exams and vacancy like .... ncert solution ,cbse study material,cbse notes,ctet, cbse sample paper 2011-12,cbse physics, cbse maths ,cbse chemistry,cbse test paper,online study,cbse .... ▼ 2012 (440) ► August (20) ► July (73) ▼ June (108) State Health Society, Bihar Inviting applications ... Coal India Limited Management .... Bihar Board STET Result 2012 – www.biharboard.net Results 2011. News Chutney updates you with latest government jobs,vacancies,bank exams,results,recruitments. Visit newschutney.blogspot.in to search all sarkari naukri .... It was announced by the HRD minister that for Bihar TET the Admit Card distribution will start from 21st Nov and Exam will happen on 3rd and 4th of Dec-2011.. Recent Posts. MSRTC Maharashtra Recruitment,Jobs 2012 Assistant,Clerk,Conductor,Driver Job 2012 @msrtc.mkcl.org; Www.wbressults.nic.in | Kolkata University .... Bihar Result 2011 Trained Teacher Merit List Of 34540 Candidates: Here is the latest information regarding the Bihar 34540 Assistant Teachers recruitment results .... The notification for Bihar Teacher Eligibility Test for Secondary/ Higher Secondary category is published. The OMR application forms and Prospectus for the ....

BIHAR STET Result - 2012 See your STET Result Here
All Govt Result provides Government Jobs Updates, Sarkari Naukri, Sample Paper, Admit card, Answer key, Recruitment result of all exams and vacancy like ...
STET Bihar 2011 - Huge Teacher Vacancy in Bihar
All Govt Result provides Government Jobs Updates, Sarkari Naukri, Sample Paper, Admit card, Answer key, Recruitment result of all exams and vacancy like ...
STET For Bihar Secondary And Higher Secondary School | CBSE ADDA
ncert solution ,cbse study material,cbse notes,ctet, cbse sample paper 2011-12,cbse physics, cbse maths ,cbse chemistry,cbse test paper,online study,cbse ...
Bihar State AIDS Control Society invites application for the ...
â–¼ 2012 (440) â–º August (20) â–º July (73) â–¼ June (108) State Health Society, Bihar Inviting applications ... Coal India Limited Management ...
Bihar Board STET Result 2012 – www.biharboard.net Results 2011 ...
Bihar Board STET Result 2012 – www.biharboard.net Results 2011
BSTET 2012 Result- (http://biharboard.net,http://biharboard.bih ...
News Chutney updates you with latest government jobs,vacancies,bank exams,results,recruitments. Visit newschutney.blogspot.in to search all sarkari naukri ...
SCERT Bihar
It was announced by the HRD minister that for Bihar TET the Admit Card distribution will start from 21st Nov and Exam will happen on 3rd and 4th of Dec-2011.
Bihar Secondary Intermediate TET 2011 Rejected Application List ...
Recent Posts. MSRTC Maharashtra Recruitment,Jobs 2012 Assistant,Clerk,Conductor,Driver Job 2012 @msrtc.mkcl.org; Www.wbressults.nic.in | Kolkata University ...
transfer form of 34540 teacher - Bihar Results
Bihar Result 2011 Trained Teacher Merit List Of 34540 Candidates: Here is the latest information regarding the Bihar 34540 Assistant Teachers recruitment results ...
Bihar Secondary, Higher Secondary Teacher Eligibility Test | CBSE ADDA
The notification for Bihar Teacher Eligibility Test for Secondary/ Higher Secondary category is published. The OMR application forms and Prospectus for the ...


Thursday, August 16, 2012

BETET : अधिकांश जिलों में शुरू न हो सकी शिक्षक नियोजन प्रक्रिया


BETET : अधिकांश जिलों में शुरू न हो सकी शिक्षक नियोजन प्रक्रिया
1.67 Lakh Primary Teacher Recruitment in Bihar for Bihar Elementary Teacher Eligibility Test (BETET) Qualifide Candidates.

Applcation Date Going To Extend for Recruitment of  BETET Qualified candidates due to roaster clearance and pending result of some candidate -
See news :-


पटना सहित अधिकांश जिलों में गुरुवार को शिक्षक नियोजन के लिए आवेदन लिए जाने की प्रक्रिया आरंभ नहीं हो सकी। रोस्टर क्लीयरेंस नहीं होना इसका मुख्य कारण बताया जा रहा है। शिक्षा मंत्री पीके शाही ने कहा कि जरूरत पड़ी, तो आवेदन लेने की तिथि बढ़ाई जाएगी।

शिक्षक पात्रता परीक्षा(टीईटी) पास अभ्यर्थियों के नियोजन के लिए शिक्षा विभाग ने आवेदन जमा करने की तिथि 16-29 अगस्त निर्धारित कर रखी है। जिलों को यह हिदायत थी कि 14 अगस्त तक रोस्टर क्लीयरेंस कर इस संबंध में विज्ञापन प्रकाशित करा दें। परन्तु शिक्षा विभाग को केवल मधुबनी, बांका एवं पूर्वी चंपारण से ही रोस्टर क्लीयरेंस हो जाने की सूचना प्राप्त हुई है। जिन जिलों ने यह औपचारिकता नहीं पूरी की है, उनमें से केवल पटना, वैशाली, भोजपुर, रोहतास एवं शेखपुरा ने इसकी सूचना विभाग को भेजी है।

शिक्षा मंत्री पीके शाही ने बताया कि संबंधित जिलों को तत्काल रोस्टर क्लीयरेंस का आदेश दिया गया है। जरूरत पड़ी तो आवेदन जमा करने की तिथि भी बढ़ाई जाएगी। माध्यमिक शिक्षकों के नियोजन के लिए हुई विशेष शिक्षक पात्रता परीक्षा(एसटीईटी) देने वाले 12,000 अभ्यर्थियों का रिजल्ट अभी लंबित है। इनकी कापियों की बिहार विद्यालय परीक्षा समिति दोबारा जांच करा रही है। 24 अगस्त को समिति इनका रिजल्ट देगी। जरूरत पड़ी तो इनके आवेदन की तिथि भी बढ़ाई जा सकती है। बताते चलें कि प्रारंभिक के साथ-साथ माध्यमिक शिक्षकों के नियोजन के लिए 16-29 अगस्त के बीच आवेदन लिए जाने हैं। प्रारंभिक शिक्षकों की 1.67 लाख पदों एवं माध्यमिक शिक्षक के 18,000 पदों पर नियोजन होना है


News Source : http://www.jagran.com/bihar/patna-city-9572075.html / Jagran ( 16.08.12)

Sunday, July 29, 2012

CTET II - 2012 : तीसरी शिक्षक पात्रता परीक्षा का भी बजा बिगुल


CTET II - 2012  : तीसरी शिक्षक पात्रता परीक्षा का भी बजा बिगुल

Third CTET Online Application shall be started from 1st  August 2012 to 31st August 2012.
Examination will be on 18th November 2012

रांची : सीबीएसई ने तीसरी शिक्षक पात्रता परीक्षा 'सीटेट' की प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह परीक्षा 18 नवंबर को दो पालियों में होगी। कक्षा एक से पांच तक का शिक्षक बनने के लिए पहली पाली तथा छह से आठ तक का शिक्षक बनने के लिए दूसरी पाली की परीक्षा में शामिल होना होगा। जो अभ्यर्थी कक्षा एक से आठ तक के लिए शिक्षक बनना चाहते हों, वे दोनों पालियों की परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए पहली बार एक अगस्त से 31 अगस्त तक सीबीएसई या सीटेट की वेबसाइट पर आनलाइन फार्म भरे जाएंगे। सीबीएसई अबतक ऐसी दो परीक्षाएं आयोजित कर परिणाम जारी कर चुका है

उल्लेखनीय है कि निश्शुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा अधिनियम-2009 के तहत केंद्र सरकार ने शिक्षकों की नियुक्ति के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य कर दिया है। बाकायदा एनसीटीई ने इस पात्रता परीक्षा में शामिल होने के लिए रेगुलेशन जारी किया है, जिसमें कक्षा एक से पांच तथा छह से आठ तक के शिक्षक के लिए अलग-अलग अर्हता तय की गई है। केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय ने अखिल भारतीय स्तर पर शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित करने की जिम्मेदारी सीबीएसई को दी है। वहीं, राज्य स्तर पर सरकारी स्कूलों में नियुक्ति के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा (टेट) आयोजित करने का प्रावधान है। झारखंड में अभी तक एक भी 'टेट' परीक्षा का आयोजन सफलतापूर्वक नहीं हो सका है

----------

सीटेट से जिन स्कूलों में बन सकते हैं शिक्षक
- सभी निजी स्कूल
- केंद्रीय विद्यालय
-नवोदय विद्यालय


- राज्य सरकार चाहे तो 'टेट' आयोजित नहीं होने पर 'सीटेट' उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की कर सकती है शिक्षक पद पर नियुक्ति


News Source : http://www.jagran.com/jharkhand/ranchi-9517287.html / Jagran ( 29.7.12)
***********************************
Candidates can appear again to improve their scores in CTET examination.
This is 3rd CTET examination.
About CTET / TET Examination -

See Notification of NCTE - http://www.ncte-india.org/RTE-TET-guidelines[1]%20(latest).pdf



Qualifying marks  
9 A person who scores 60% or more in the TET exam will be considered as TET pass. School managements (Government, local bodies, government aided and unaided)   
(a) may consider giving concessions to persons belonging to SC/ST, OBC, differently abled persons, etc., in accordance with their extant reservation policy; 



(b) should give weightage to the TET scores in the recruitment process; however, qualifying the TET would not confer a right on any person for recruitment/employment as it is only one of the eligibility criteria for appointment



11 The appropriate Government should conduct a TET at least once every year. The  Validity Period of TET qualifying certificate for appointment will be decided by the appropriate Government subject to a maximum of seven years for all categories. But there will be no restriction on the number of attempts a person can take for acquiring a TET Certificate. A person who has qualified TET may also appear again for improving his/her score. (Pt.No. 11)

Friday, July 27, 2012

BETET : 34540 शिक्षकों की नियुक्ति पर राज्य सरकार तलब



BETET : 34540 शिक्षकों की नियुक्ति पर राज्य सरकार तलब

पटना : सुप्रीम कोर्ट ने 34,540 शिक्षकों की नियुक्ति के मामले में राज्य सरकार को नोटिस भेजी है। सरकार से कहा गया है कि शिक्षकों की नियुक्ति में अपनायी गई प्रक्रिया की पूरी जानकारी तीन सप्ताह में दी जाए। शिक्षा विभाग जवाब तैयार कर रहा है।


तीन महीने पहले सुप्रीम कोर्ट के ही आदेश पर शिक्षा विभाग द्वारा 34,540 शिक्षकों की नियुक्ति की गई थी। मगर 280 अभ्यर्थी नियुक्ति में गड़बड़ी की शिकायत को लेकर सुप्रीम कोर्ट चले गए। शिकायतकर्ताओं की याचिका में बताया गया है कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी आदेश के अनुरुप राज्य सरकार ने नियुक्ति नहीं की है। पैनल में वरीयता क्रम का उल्लंघन किया गया है। नियुक्ति में इस कदर लापरवाही बरती गई कि एक ही व्यक्ति को उर्दू विषय और सामान्य शिक्षक के पैनल में शामिल किया गया।


इन्हीं शिकायतों के मद्देनजर सुप्रीम कोर्ट ने नियुक्ति पैनल, शिक्षकों की वर्गवार नियुक्ति और रिक्तियों के बारे में पूरी जानकारी मांगी है


News Source : http://www.jagran.com/bihar/patna-city-9507497.html / Jagran (26.7.12)
**************************************
It looks, In these days so many recruitment (mostly of teachers) are affected with courts decision.
Haryana , Guest teacher matter escalated upto Supreme Court.
Gujarat, Rajasthan , Assam teacher recruitment etc. state also faces court for their recruitment matter.
Recently stay on KVS recruitment happens.


Now , Bihar (34540 teacher recruitment) again comes in  news for its old recruitment.
UPTET 2011 matter may be finalize on 6th August 2012 in Allahabad Highcourt. (Best of Luck )

Thursday, July 19, 2012

UPTET - पूरी पारदर्शिता से हो शिक्षक नियोजन : डीएम



पूरी पारदर्शिता से हो शिक्षक नियोजन : डीएम

हाजीपुर कार्यालय, हाजीपुर

बिहार पहला ऐसा राज्य है जिसने एक बार में डेढ़ लाख शिक्षकों का नियोजन कर देश-दुनिया में प्रशंसा का पात्र बना था।

बिहार पहला ऐसा राज्य है जिसने एक बार में डेढ़ लाख शिक्षकों का नियोजन कर देश-दुनिया में प्रशंसा का पात्र बना था। बिहार में मिसाल कायम की थी। सभी के सहयोग से यह संभव हो सका था। फिर एक बार सभी को मिलकर शिक्षक नियोजन में मिसाल कायम करना है। सभी मिलकर पूरी ईमानदारी एवं पारदर्शिता से शिक्षक नियोजन करें। नये सिरे से होने वाले शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया में सरकार ने काफी संशोधन किये हैं ताकि किसी स्तर पर गड़बड़ी की कोई गुंजाइश नहीं रहे। सभी से उनका अनुरोध होगा कि मार्गदर्शिका के अनुरूप शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया को पूरी करें। किसी भी स्तर पर गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए। अगर जानबूझकर गड़बड़ी की कोशिश की गयी तो ऐसे नियोजन इकाइयों को चिन्हित कर दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

वैशाली जिला में सरकार के दिशा-निर्देश के आलोक में शुरू होने वाले शिक्षक नियोजन को ले बुधवार को हाजीपुर के बसावन सिंह इंडोर स्टेडियम में आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में अपने विचार रखते हुए डीएम जितेन्द्र श्रीवास्तव ने उक्त बाते कही। बिहार पंचायत, नगर, प्रारंभिक व माध्यमिक शिक्षक नियोजन 2012 को ले आयोजित बैठक की अध्यक्षता डीएम ने की। बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी शशिभूषण राय समेत शिक्षा विभाग के तमाम अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में नियोजन इकाइयों के सदस्यों मुखिया, पंचायत सचिव, जिला परिषद अध्यक्ष जय प्रकाश चौधरी, नगर परिषद सभापति समेत सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। शिक्षक नियोजन एवं सेवा-शर्त नियमावली 2012 की विस्तृत जानकारी नियोजन इकाई के सदस्यों को देते हुए डीएम ने पूरी पारदर्शिता के साथ नियोजन की प्रक्रिया को पूरा करने का सभी से अनुरोध किया। उन्होंने नियोजन इकाइयों के अध्यक्षों एवं सचिवों को कहा कि सभी के सामने फिर एक बार इतिहास दोहराने का मौका है। सभी पूरी पारदर्शिता एवं ईमानदारी से नियोजन की प्रक्रिया को पूरा कर इतिहास बनायें। ऐसा कोई काम नहीं करेंगे कि भविष्य अंधकारमय हो जाये। शिकायत का मौका नहीं मिलना चाहिए। जानबूझकर अगर कोई त्रुटि करते हैं तो फिर कार्रवाई के लिए तैयार रहना होगा। खासतौर पर सचिवों को उन्होंने निर्देशित किया कि मार्गदर्शिका के अनुरूप नियोजन की प्रक्रिया को पूरा करायें। नियोजन समिति के अध्यक्षों को भी उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि गड़बड़ी पायी गयी तो सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कार्रवाई होगी। आवेदन के संबंध में शिकायतों को दूर करने की दिशा में इस बार खास इंतजाम किये गये हैं। आवेदकों को हांथोंहाथ आवेदन नहीं देना है बल्कि निबंधित डाक या स्पीड पोस्ट से नियोजन इकाइयों को आवेदन भेजना है जहां निर्धारित पंजी में आवेदक पत्रों संधारित किया जाना है और उसके बाद मार्गदर्शिका के अनुरूप नियोजन की प्रक्रिया पूरी की जानी है

सरकार के दिशा-निर्देशों के आलोक में वैशाली जिला प्रशासन ने पारदर्शी तरीके से शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया को पूरी करने को ले तैयार है। उड़नदस्ता दल का गठन किया गया है। वरिष्ठ अधिकारियों को इसमें शामिल किया गया है। औचक निरीक्षण कर दल के सदस्य नियोजन इकाइयों में शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया की जांच करेंगे। किसी स्तर पर गड़बड़ी की कोई गुंजाइश न रहे इसे लेकर मुकम्मल इंतजाम किये गये है।


News : http://www.jagran.com/bihar/vaishali-9483328.html / Jagran (18.7.12)
************************
Bihar is going to start biggest recruitment of India. Earlier also 1.5 lakh teachers appointed and created a history in World.


UP is also largest in population and approx. 2.86 lakh teachers vacancies are waiting in UP ( in coming years)
Approx 20 lakh teachers recruitment iby 2012 s target in RTE.

BETET : प्रमाणपत्र के पहले मिलेगा नियुक्ति पत्र !



BETET : प्रमाणपत्र के पहले मिलेगा नियुक्ति पत्र !

Bihar Elementary Teacher Eligibility Test : Teacher will be appointed by 30th July 2012.
Appointment letter will be given before issuing TET certificate.
Recruitment process is fast to implement RTE.
See News -

मुजफ्फरपुर : टीईटी पास आवेदकों को प्रमाण पत्र भले ही अब तक नहीं मिला हो, लेकिन शिक्षा विभाग नियोजन की प्रक्रि या को लगातार गति देने में लगा हुआ है.

विभाग द्वारा शहरी, प्रखंड स्तर पर व पंचायतों में नियोजन की प्रक्रि या शुरू करने की सूचना के बाद अभ्यर्थियों की बेचैनी टीइटी के प्रमाण पत्रों के लिये बढती जा रही है. नियोजन में मात्र 12 दिन बचे हैं और अभी तक अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र नहीं मिला है. काउंसिलिंग के बाद अभ्यर्थियों को सीधे नियुक्ति पत्र ही भेजा जायेगा. अभ्यर्थी अपना प्रमाण पत्र बाद में भी संलगA कर सकते हैं.

एक अगस्त से पहले ही रोस्टर के आधार पर प्रखंड और पंचायतों में सीट आवंटन की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी. इस बार के शिक्षक नियोजन में विषयवार शिक्षकों की नियुक्ति होगी.
जिस विषय में जितने शिक्षकों की जरुरत होगी पहले उसको भरा जायेगा. मध्य विद्यालय में पचास फीसदी महिलाओं को आरक्षण दिया गया है. अगर महिला अभ्यर्थी नहीं मिल रही है तो उस स्कूल में महिला शिक्षकों की सीट रिक्त ही छोड़ दी जायेंगी.
प्राथमिक कक्षाओं में 35 बच्चों के अनुपात पर एक शिक्षक रखने का नियम है. एक अगस्त तक रोस्टर सहित सभी प्रखंड व पंचायत के सीट को अंतिम रूप दे दिया जायेगा.
शिक्षक नियमावली के मुताबिक इस बार नियोजन समिति आवेदक के काउंसिलिंग में नहीं पहुंचने पर उसके दावे को रद्द नहीं कर सकता है. नये नियम के मुताबिक मेधा सूची से रोस्टर के आधार पर आवेदक का अंतिम रूप से चयन हो जाने के बाद ही उसे डाक से ही नियुक्ति पत्र भेजा जाएगा. किसी भी अभ्यर्थी को हाथ में नियुक्ति पत्र नहीं मिलेगा.
इसके लिए आवेदन के साथ ही सभी आवेदकों को टिकट चिपका कर एक लिफाफा जमा करना होगा.
* मेधा सूची प्रकाशित
मुजफ्फरपुर : शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में नामांकन के अप्रतिबंधित मेघा सूची का प्रकाशन बुधवार को किया गया. इसमें नामांकन के लिये 19 से 25 तक आपत्ति ली जायेगी.
जिला शिक्षा पदाधिकारी केके शर्मा ने बताया कि जिन अभ्यर्थी को आपती होगी वह एक सप्ताह के अंदर ठीक कर सकते हैं. डीइओ ने बताया कि इसके बाद अंतिम चयनित मेघा सूची 30 जुलाई को निकाली जायेगी. इसमें जो अभ्यर्थी चयनित होंगे उनका नामांकन 31 जुलाई से 6 अगस्त तक की जायेगी.
* शिक्षक नियोजन में और बचे है मात्र 12 दिन
* विभाग द्वारा नहीं भेजा गया प्रमाण पत्र
* एक अगस्त से रोस्टर के हिसाब से होगा सीटों का आवंटन
- शिक्षक नियोजन से पहले अभ्यर्थियों को टीइटी के प्रमाण पत्र देने की तैयारी की जा रही है. अगर समय से पहले अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र नहीं मिलता है तो वे अपना प्रमाण पत्र बाद में संलगA कर सकते हैं.
केके शर्मा , जिला शिक्षा पदाधिकारी,मुजफ्फरपुर


News Source :  http://prabhatkhabar.com/node/185144 / Prbhat Khabar ( 19.07.12)
*********************************

We hope UP Govt. will also issue appointment letter after decision in HC on 6th August 2012.
UP is largest in population and highest number vacancies in UP to implement RTE. Recruitment on 72825 posts already in process and many new vacancies are waiting in UP.

Wednesday, July 4, 2012

BETET : नियुक्त होंगे 1.70 लाख शिक्षक


BETET : नियुक्त होंगे 1.70 लाख शिक्षक 

पटना। राज्य में अब 1.70 लाख प्रारंभिक शिक्षकों की नियुक्ति होगी। यह निर्णय राज्य सरकार ने सभी जिलों से रिक्तियों और अतिरिक्त शिक्षकों के खाली पदों की संख्या उपलब्ध होने के मद्देनजर लिया है। इससे पहले प्रदेश में सवा लाख शिक्षकों की नियुक्ति करने की घोषणा की गई थी

शिक्षा विभाग ने शिक्षकों की नियुक्ति के मद्देनजर आमागी 6 जुलाई की सभी जिला शिक्षा अधिकारियों एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों की बैठक मुख्यालय में बुलाई है। बैठक में शिक्षकों के नियोजन प्रक्रिया शुरू करने संबंधी आवश्यक जानकारी दी जाएगी। इसी दिन जिला स्तर पर उपलब्ध रिक्तियों की सूची भी उपलब्ध कराई जाएगी।

शिक्षा विभाग के प्रवक्ता आरएस सिंह के मुताबिक राज्य के 71 हजार प्रारंभिक विद्यालयों में रिक्तियों के मद्देनजर ही 1.70 लाख शिक्षकों के नियोजन करने का निर्णय लिया गया है। इसके विरूद्ध टीईटी में 1.47 लाख अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं। इस प्रकार करीब 23 हजार पद खाली रह जायेंगे। खाली पदों को भविष्य में होनेवाली नियोजन प्रक्रिया से भरा जाएगा


News Source : patrika.com (4.7.12)
*****************************
Everywhere in India huge appoint of Primary/Upper Primary Teachers seen. In Rajsthan 41000 teachers, Haryana approx 27000 teachers, Meghalay - 26000 teachers, Jharkhand, Gujarat, Punjab, Chattosgarh, MP etc. teachers are appointed/going to appoint to implement RTE.


Approx. 6 lakh posts of teachers are sectioned to implement RTE, And some more posts are pending to implement. If shortage of qualified teachers observed.


UP  is largest state in Population and requirement of approx 2.5 lakh teachers for PRT/Upper PRT is pending to implement RTE.
Many teachers are going to retire and therefore education sector is booming for jobs.


In India, People want to prefer Government job - As in these days teachers are getting handsome salary (Sixth Pay Commission, PRT is getting approx Rs 22000 monthly, Upper PRT is getting approx Rs 27000 monthly, PGT is getting approx. Rs 34000 monthly) and job security, leaves+other benefits, life time increase in salary.