BPSC TRE 2024 Answer Key Out: बिहार शिक्षक भर्ती फेज-3 की आंसर-की जारी, 14 सितंबर तक दर्ज करें आपत्ति
BPSC TRE 2024 Answer Key: बीपीएससी शिक्षक भर्ती फेज-3 में करीब 87000 रिक्तियों को भरा जाएगा. आयोग ने री-एग्जाम की प्रोविजनल आंसर-की जारी कर दी है. उम्मीदवार, आधिकारिक वेबसाइट https://bpsc.bih.nic.in/ पर जाकर आंसर-की चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.
BPSC TRE Answer Key Out: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने शिक्षक भर्ती फेज-3 परीक्षा की उत्तर कुंजी (Answer Key) जारी कर दी है. जो उम्मीदवार जुलाई में आयोजित हुई बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा (BPSC TRE 3) में बैठे थे, वे अब आयोग (बीपीएससी) की आधिकारिक वेबसाइट https://bpsc.bih.nic.in/ पर जाकर आंसर-की चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. आयोग ने फिलहाल प्रोविजनल आंसर-की जारी की है. साथ ही परीक्षार्थियों को इसके आधार पर वेलिड प्रूफ के साथ आपत्ति दर्ज करने का मौका दिया है.
14 सितंबर तक दर्ज करें आपत्ति
जो परीक्षा प्रोविजनल आंसर-की में दिए जवाब से खुश नहीं हैं, वे 9 सितंबर से 14 सितंबर के बीच आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. आपत्तियां अपने यूजरनेम और पासवर्ड के साथ लॉग इन करने के बाद, चुनौती का समर्थन करने वाले प्रूफ के साथ प्रस्तुत की जा सकती हैं. उत्तर कुंजी में 21 जुलाई 2024 को आयोजित कक्षा 9-10 के सभी विषय, 22 जुलाई 2024 को आयोजित पहली पाली से कक्षा 11-12 के सभी विषय और दूसरी पाली से कक्षा 6-10 के दो विषय शामिल हैं.
बीपीएससी शिक्षक भर्ती परिणाम कब आएगा?
किसी अन्य माध्यम से या निर्दिष्ट समय सीमा के बाद प्रस्तुत की गई आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा. अनंतिम उत्तर कुंजी के संबंध में उठाई गई शिकायतों की समीक्षा के बाद BPSC TRE परिणाम घोषित किए जाएंगे. परिणाम के साथ अंतिम उत्तर कुंजी (BPSC TRE Final Answer Key) भी जारी की जाएगी.
पेपर लीक बाद रद्द हुई थी परीक्षा
मार्च 2024 में BPSC ने कथित पेपर लीक के कारण शिक्षक भर्ती परीक्षा (TRE 3.0) रद्द कर दी थी. BPSC TRE 3.0 15 मार्च को दो शिफ्ट में आयोजित की गई थी. मूल रूप से, परीक्षा दो दिन - 15 और 16 मार्च को होनी थी. 15 मार्च की परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जानी थी - पहली शिफ्ट सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:30 बजे से शाम 5 बजे के बीच. 16 मार्च को परीक्षा एक ही शिफ्ट में होनी थी - दोपहर 12 से 2:30 बजे तक. हालांकि, 16 मार्च की परीक्षा "अपरिहार्य" परिस्थितियों के कारण रद्द कर दी गई थी. बाद में कड़ी सुरक्षा इंतजामों की बीच जुलाई महीने में री-एग्जाम आयोजित किया गया था. बीपीएससी टीआरई के तीसरे चरण के माध्यम से शिक्षक पद पर करीब 87000 खाली पदों को भरा जाएगा.
BETET / STET / टीईटी / TET - Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment / Shikshak Niyojan / शिक्षक नियोजन News
http://betet-bihar.blogspot.com/
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
CTET, TEACHER ELIGIBILITY TEST (TET), NCTE, RTE, UPTET, HTET, JTET / Jharkhand TET, OTET / Odisha TET ,
Rajasthan TET / RTET, BETET / Bihar TET, PSTET / Punjab State Teacher Eligibility Test, West Bengal TET / WBTET, MPTET / Madhya Pradesh TET, ASSAM TET / ATET
, UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET , APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TET, HPTET / Himachal Pradesh TET
No comments:
Post a Comment