BETET SARKARI NAUKRI News:शिक्षक नियोजन : आकलन पूरा, भरे जाएंगे 685 रिक्त पद
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
Publish Date:Sat, 27 Dec 2014 07:14 PM (IST) | Updated Date:Sat, 27 Dec 2014 07:14 PM (IST)
संवाद सहयोगी, जमुई : बिहार पंचायत प्रारंभिक शिक्षक की संशोधित नियमावली 2014 के आलोक में जिले भर के माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में
शिक्षक नियोजन हेतु रिक्त पदों का आकलन पूरा कर लिया गया है। शिक्षा विभाग ने जिले भर के माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में विभिन्न विषयों के 685 शिक्षकों की नियुक्ति के लिए रिक्त पद प्रकाशित किया है।
जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जिला परिषद जमुई के अंतर्गत आने वाले विद्यालयों में बैकलाग सीट सहित माध्यमिक शिक्षकों के लिए 148 रिक्तियां प्रकाशित की गई है। जिसमें हिन्दी में 28, अंग्रेजी में 20, उर्दू में 21, संस्कृत में 22, गणित में 15, विज्ञान में 15, सामाजिक विज्ञान में 25 तथा शारीरिक शिक्षा में 2 पद रिक्त हैं। नगर परिषद माध्यमिक शिक्षक पद के लिए कुल 13 रिक्तियों में हिन्दी के तीन, अंग्रेजी के एक, उर्दू तीन, संस्कृत एक, विज्ञान तीन, सामाजिक विज्ञान दो पद रिक्त हैं। झाझा नगर पंचायत माध्यमिक शिक्षक के छह रिक्त पदों में हिन्दी, अंग्रेजी, उर्दू, गणित, सामाजिक विज्ञान के एक-एक पद शामिल हैं। इसी प्रकार जिला परिषद जमुई उच्चतर माध्यमिक शिक्षक नियोजन के तहत स्वीकृत 565 पद के विरुद्ध नियोजन के पश्चात बैकलॉग सहित विषयवार व कोटिवार 466 रिक्त पदों का आकलन किया गया है। जिसमें हिन्दी के 53, अंग्रेजी के 62, संस्कृत के 7, उर्दू के 14, गणित के 53, भौतिकी विज्ञान के 60, रसायन विज्ञान के 57, वनस्पति विज्ञान के 14, जंतु विज्ञान के 10 पद रिक्त हैं। वहीं अर्थशास्त्र के दो, इतिहास के 9, राजनीतिक शास्त्र के 32, दर्शन शास्त्र के 8, समाजशास्त्र के 17, भूगौल के 18, मनोविज्ञान के 15, लेखाशास्त्र के छह, गृह विज्ञान के 21 तथा उद्यम शास्त्र आठ पद रिक्तियों की सूची जारी की गई है। वहीं नगर परिषद उच्चतर माध्यमिक के 78 पद के विरुद्ध नियोजन के बाद बैकलॉग व विषयवार 52 रिक्त पदों में हिन्दी, संस्कृत, भूगोल के तीन-तीन, अंग्रेजी के 7, उर्दू के चार, गणित, भौतिकी व रसायनशास्त्र के छह-छह, वनस्पति विज्ञान, दर्शनशास्त्र, मनोविज्ञान, गृह विज्ञान के दो-दो पद रिक्त हैं। वहीं जंतु विज्ञान, अर्थशास्त्र, राजनीतिक शास्त्र, समाजशास्त्र, उद्यम शास्त्र और मैथिली विषय के एक-एक पद रिक्त हैं।
इनसेट
4 मार्च को होगा अंतिम मेधा सूची का प्रकाशन
जमुई : नियोजन को लेकर विभाग द्वारा जारी पत्र में 22 दिसम्बर से 21 जनवरी तक रिक्त पदों के विरुद्ध में आवेदन लिए जाएंगे। 6 फरवरी तक मेधा सूची तैयार की जाएगी। इसके बाद 13 फरवरी को मेधा सूची का प्रकाशन होगा। 14 से 28 फरवरी तक मेधा सूची पर आपत्ति ली जाएगी। तीन मार्च तक आपत्तियों का निराकरण होगा जबकि चार मार्च को अंतिम मेधा सूची का प्रकाशन किया जाएगा।
News Sabhar : jagran