Saturday, January 21, 2012

प्रशिक्षित शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसलिंग कल से

प्रशिक्षित शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसलिंग कल से

दरभंगा, जाप्र : सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर होनेवाली शिक्षक बहाली के लिए प्रशिक्षित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग का प्रथम चरण 23 जनवरी से शुरू होगा। स्थापना के कार्यक्रम पदाधिकारी ज्याउल होदा ने बताया कि लहेरियासराय के आदर्श मध्य विद्यालय में सुबह साढ़े दस से शाम चार बजे तक काउंसलिंग होगी। प्रथम चरण में उर्दू और शारीरिक शिक्षक अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र की जांच होगी। यह चरण 25 जनवरी तक चलेगा। श्री होदा ने बताया कि अभ्यर्थियों को शैक्षिक, प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्र,आवासीय प्रमाण पत्र यदि आरक्षित श्रेणी के हैं तो जातीय प्रमाण पत्र मूल रूप से प्रस्तुत करना होगा। यदि कोई अभ्यर्थी विकलांग हैं तो उन्हें सक्षम अधिकारी से प्राप्त विकलांगता प्रमाण पत्र मूल रूप से लाना आवश्यक है। ज्ञात हो कि जिले में प्रशिक्षित शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए कुल 1101 रिक्तियां हैं। इसमें शहर में एक भी रिक्ति नहीं है। शहर से नजदीक सदर में 25 और बहादुरपुर प्रखंड के विभिन्न स्कूलों में मात्र ग्यारह रिक्तियां हैं। सबसे अधिक रिक्ति बिरौल प्रखंड में एक सौ ग्यारह है। शहर में पदस्थापन चाहने वालों को निराशा ही हाथ लगेगी।
News : Jagran (21.1.12)

प्रशिक्षित कोटि के अभ्यर्थियों का काउंसलिंग 24 से

प्रशिक्षित कोटि के अभ्यर्थियों का काउंसलिंग 24 से

खगड़िया, अपराध संवाददाता: 34540 कोटि के प्रशिक्षित अभ्यर्थियों का काउंसलिंग आगामी 24 जनवरी से अनुमंडल परिसर स्थित जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में होगी। जिला शिक्षा पदाधिकारी आशीष रंजन के अनुसार उर्दू कोटि के अभ्यर्थियों का सीरियल नंबर 1 से 25 तक का 24 जनवरी को व सीरियल नंबर 26 से 50 तक का काउंसलिंग 25 जनवरी को निर्धारित की गई है। इसी तरह सामान्य व अन्य कोटि के अभ्यर्थियों का 30 जनवरी को सीरियल नंबर 1 से 116, 31 जनवरी को सीरियल नंबर 117 से 232, एक फरवरी को सीरियल नंबर 233 से 348, दो फरवरी को 349 से 464 तथा तीन फरवरी को 465 से 580 सीरियल नंबर के अभ्यर्थियों का काउंसलिंग कर तिथि निर्धारित की गई है। इस तरह उर्दू कोटि में पचास व सामान्य व अन्य कोटि में 580 अभ्यर्थियों के नियुक्ति हेतु काउंसलिंग होगी। विभागीय सूत्रों की माने तो इसको लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गई है।
News : Jagran (20.1.12)


Wednesday, December 21, 2011

Breaking News/ Latest News - Bihar TET - BHTET- Teacher Eligibility Test conducted peacefully, exam result will be declared in February 2012

बिहार टीईटी शांतिपूर्वक संपन्न, नतीजे फरवरी में

(Bihar TET - BHTET- Teacher Eligibility Test conducted peacefully, exam result will be declared in February 2012)

पटना, जागरण ब्यूरो
प्राथमिक व मध्य विद्यालय शिक्षकों के चयन के लिए आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के दूसरे और अंतिम दिन बुधवार को तकरीबन 14 लाख उम्मीदवार शामिल हुए। विशेष टीईटी परीक्षा जनवरी 2012 के अंतिम सप्ताह में आयोजित की जायेगी। दोनों परीक्षाओं के नतीजे फरवरी माह के अंत में घोषित किये जायेंगे।
शिक्षा मंत्री पीके शाही ने कहा कि जिलों से जो आंकड़े प्राप्त हुए हैं उनके मुताबिक आज प्रथम पाली में 91 प्रतिशत तथा दूसरी पाली में 90 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। राज्य भर में परीक्षा के शांतिपूर्ण होने का दावा करते हुए उन्होंने कहा कि कहीं भी कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। उन्होंने पर्चे आउट होने की खबर को अफवाह बताया।
श्री शाही के अनुसार टीईटी में जो उम्मीदवार उत्तीर्ण होंगे उनके नतीजे ही घोषित किये जायेंगे। ऐसे उम्मीदवारों को पास होने का सर्टिफिकेट मिलेगा, जो सात साल तक शिक्षक पद पर नियोजन के लिए वैध रहेगा।
यह पूछे जाने पर कि जो छात्र किसी वजह से टीईटी देने से चूक गये क्या उन्हें विशेष परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा, मंत्री ने कहा कि जिन उम्मीदवारों को विभागीय चूक के चलते प्रवेश पत्र नहीं मिला जांचोपरांत उन्हें यह मौका दिया जायेगा।
इस बीच टीईटी के आयोजक एससीईआरटी के निदेशक हसन वारिस ने बताया कि पूर्णिया में प्रथम व द्वितीय पाली में क्रमश: 90 व 90 प्रतिशत, अररिया में 92-92, किशनगंज में 95 व 94, कटिहार में 90-90, मुंगेर में 87-85, जमुई में 88-89, लखीसराय में 87-87, शेखपुरा में 91-90,खगड़िया में 93-94, बेगूसराय में 88.2-89, भागलपुर में 85-85, बांका में 91-90, सहरसा में 92-92, सुपौल में 95-94, मधेपुरा में 93-94, मुजफ्फरपुर में 90-90, सीतामढ़ी में 89-89, वैशाली में 95-95, मोतिहारी में 88-87, बेतिया में 92-93, शिवहर में 92-93, दरभंगा में 94-94, मधुबनी में 74-76, समस्तीपुर में 92-91, पटना में 96-91, नालंदा में 88-87,भोजपुर 89-88, रोहतास में 90-91, बक्सर में 87-88, भभुआ में 87-88, गया में 94-93, नवादा में 88-89, औरंगाबाद में 96-95, जहानाबाद में 95-94,अरवल में 94-93,सारण में 94-95, सिवान में 86-87 तथा गोपालगंज में 95 व 93 प्रतिशत परीक्षार्थियों ने शिरकत की।
News : Jagran (21.12.11)
****************************
Bihar TET - BHET - Marksheet valid for 7 years.
TET exam result will be declared in February 2012.

Bihar TET - BHTET - 16 lakh candidates appeared in Bihar Teacher Eligibility Test/Exam

बिहार टीईटी 16 लाख परीक्षार्थियों ने दी शिक्षक पात्रता परीक्षा,

टीईटी में शामिल हुए 90 फीसदी परीक्षार्थी

(Bihar TET - BHTET - 16 lakh candidates appeared in Bihar Teacher Eligibility Test/Exam)

 

पटना : मंगलवार को राज्य भर के 1380 केन्द्रों पर 16 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने दो बैठकों में शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) दी। 95% उम्मीदवार खराब मौसम के बावजूद परीक्षा देने केंद्रों पर पहुंचे। बुधवार को बचे 13 लाख उम्मीदवारों परीक्षा में बैठेंगे। गौरतलब है कि राज्य भर में लगभग तीस लाख उम्मीदवारों को टीईटी परीक्षा में भाग लेना है। कुछ केंद्रों को छोड़कर राज्य भर में परीक्षा शांतिपूर्ण रही। मुजफ्फरपुर और औरंगाबाद जिले के दाउदनगर के चार केंद्रों पर असंतुष्ट उम्मीदवारों ने उपद्रव मचाया और परीक्षा का  बहिष्कार किया। हालांकि बाद में इन केन्द्रों पर भारी सुरक्षा व्यवस्था के साथ परीक्षा ली गयी। गौरतलब है कि प्राथमिक व मध्य विद्यालयों के शिक्षकों की बहाली के लिए यह पहला चरण है। इसमें सफल अभ्यर्थियों में से ही शिक्षक नियुक्ति किये जायेंगे। इस परीक्षा के  बाद भारी संख्या में युवाओं को रोजगार मिलने की संभावना है। बिहार विद्यालय परीक्षा बोर्ड के सचिव ललन झा बताते हैं कि पटना और उसके आस-पास के 99 केंद्रों पर 2.56 लाख उम्मीदवार परीक्षा दे रहे हैं। परीक्षा के दौरान हर तरह की गड़बड़ी से निपटने और समन्वय स्थापित करने के लिए शिक्षा विभाग ने पटना में कंट्रोल रूम स्थापित किया है। नियंत्रण कक्ष को सीधे शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी देख रहे हैं।

********************************************

नकल करने वालों का फेल होना तय
पटना : टीईटी में यदि आपने अपने आगे-पीछे के तेज समझे जाने वाले परीक्षार्थी के उत्तर पत्रक की नकल कर ली हो तो अपना फेल होना तयशुदा मानिए। विभाग ने ऐसे नकलचियों के मंसूबे को चकनाचूर करने की व्यवस्था पहले से ही कर रखी थी। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार पात्रता परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र के 10 सेट तैयार किये गये थे। उसमें से चार सेट निकाले गये और उन्हें परीक्षार्थियों के बीच वितरित किया गया। इसमें यह खेल किया गया कि हर सेट में प्रश्नों का क्रम बदल दिया गया। यह व्यवस्था की गई कि परीक्षार्थियों को अलग-अलग सेट वाले प्रश्न पत्र दिये जायें ताकि वे अगल-बगल या आमने-सामने के परीक्षार्थियों की उत्तरपुस्तिका का नकल भी करें तो उन्हें नुकसान उठाना पड़े। नकलचियों पर नजर रखने के लिए वीडियोग्राफी की व्यवस्था तो की ही गई थी।
News - Jagran
 ************************
Bihar - BHTET : Result will be declared in Fabruary 2012

Breaking News/ Latest News - Bihar TET - BHTET- Teacher Eligibility Test , exam result will be declared in February 2012

बिहार टीईटी : 29 लाख लोगों ने दी टीईटी परीक्षा, 7 गिरफ्तार
(Bihar TET - BHTET : 29 Lakh Candidates appeared in Exam, 7 arrested)

 बिहार में सात फर्जी अभ्यर्थियों की गिरफ्तारी सहित शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीइटी) का दूसरा दिन शांतिपूर्वक गुजरने के साथ दो दिनों तक आयोजित महापरीक्षा बुधवार को संपन्न हो गयी.
पुलिस सूत्रों ने बताया बिहार विद्यालय परीक्षा समिति और राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित टीईटी में नालंदा जिले में दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहे पांच, नवादा में एक और भागलपुर में एक सहित सात फर्जी परीक्षार्थियों को गिरफ्तार किया गया.
राज्य सरकार ने इस परीक्षा को विश्व की सबसे बड़ी परीक्षा करार दिया है, जिसमें राज्य भर से करीब 29 लाख परीक्षार्थी योग्य थे. 20 और 21 दिसंबर की परीक्षा संपन्न होने के साथ राज्य सरकार के लिए एक बड़ी चुनौती दूर हुई है.
मानव संसाधन विकास विभाग में संयुक्त सचिव शिवनाथ प्रसाद ने बताया कि दो पालियों में आयोजित हुई परीक्षा में क्रमश: 91 फीसदी और 90 फीसदी अभ्यर्थियों ने भाग लिया.
उन्होंने बताया कि जिन अभ्यर्थियों का प्रवेश पत्र किसी कारण से नहीं बंट पाया और आयोजन से संबंधित किसी गड़बड़ी के कारण वंचित तथा तकनीकी कारण से आवेदन रद्द होने वाले अभ्यर्थियों को आगामी जनवरी माह में आयोजित होने वाली टीईटी में भाग लेने का मौका मिलेगा.
प्रसाद ने बताया कि जो अभ्यर्थी प्रवेश पत्र मिलने के बावजूद परीक्षा में भाग नहीं ले पाये उन्हें दोबारा परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं होगी.
उन्होंने बताया कि आज हुई परीक्षा में प्रथम पाली में पांच लाख 76 हजार 182 और दूसरी पाली में सात लाख 83 हजार 763 परीक्षार्थी योग्य थे. 20 दिसंबर की परीक्षा में दोनों पालियों में करीब 16 लाख अभ्यर्थियों में से 92 फीसदी ने भाग लिया था.
उल्लेखनीय है कि शिक्षा का अधिकार कानून लागू होने के बाद प्राथमिक और मध्य स्कूलों के शिक्षक बनने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए टीईटी उत्तीर्ण होना अनिवार्य कर दिया गया है.
 News : Aaj Tak (aajtak.intoday.in )

Bihar - TET - BHTET - Objection/ Wrong Question asked in TET Examination Paper

बिहार टीईटी में सवाल ही गलत निकला

(Bihar - TET - BHTET - Wrong Question asked in Question Paper)

बुधवार को संपन्न हुई शिक्षक पात्रता परीक्षा के प्रश्नपत्र में गलत सवाल के प्रकाशित किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। एमजी हाई स्कूल, बीहट परीक्षा केन्द्र के परीक्षार्थी प्रकाश कुमार ने दावा किया है कि, प्रश्न पत्र क्रम संख्या 5049335 के प्रश्न संख्या 45 का प्रश्न गलत था। प्रश्न था कि, एक बिजली का खम्भा 14 मीटर लंबा है तथा उसकी परछाई 10 मीटर है। यदि परिस्थिति सामान हो तो उस पेड़ की लंबाई क्या होगी, जिसकी परछाई 10 मीटर लंबी है। विकल्प में (अ) 21 मीटर (ब) 107.14 मीटर (स) 60 मीटर तथा (द) 80 मीटर।
जबकि उक्त प्रश्न का जबाब 14 मीटर होना चाहिए। लेकिन जबाब के विकल्प में 14 मीटर नहीं छपा था। उक्त छात्र ने विभाग से इस पर उचित कार्रवाई का मांग की है
**************************
Objection raise on Bihar TET Exam Paper, Wrong Question asked.

Tuesday, December 20, 2011

BIHAR TET (TEACHER ELIGIBILITY TEST) NEWS - BHTET :30 lakh appear in TET



Mother of all exams: 30 lakh appear in TET

 See news of Bihar TET - BHTET :

PATNA: The state education department on Tuesday held peacefully a massive teachers' eligibility test (TET) at about 1380 centers across the state with nearly three million candidates appearing in it.
It is the first step to select eligible candidates for teachers for primary and middle schools. The test, being described as the biggest-ever exercise by the NDA government, will provide jobs to a large number of people, including women, in government schools.