Saturday, December 19, 2015

Breaking News : विधवा को मिड डे मील बनाने से रोका, DM ने खुद बनवाकर खाया

Breaking News : विधवा को मिड डे मील बनाने से रोका, DM ने खुद बनवाकर खाया
समस्या थी की गांव वालों ने पंचायत की - कि विधवा की परछाई बच्चों पर न पड़े 
इसलिए विधवा के स्कूल में खाना बनाने पर रोक लगा दी 

19 December, 2015
स्कूल पहुंच डीएम ने बनवाया खाना और खुद खाया
बिहार के गोपालगंज जिले में एक विधवा को गांववालों ने मिड डे मील बनाने से रोक दिया. वहां के डीएम राहुल कुमार को जैसे ही यह खबर मिली, वह खुद स्कूल पहुंच गए. उन्होंने उसी महिला से मिड डे मील बनवाया और खुद भी खाया. इसके साथ ही आदेश दिया कि खाना वही विधवा बनाएंगी.

राहुल ने ट्वीट कर साझा की तस्वीरें



घटना गोपालगंज जिले के कल्याणपुर की है. राहुल ने स्कूल पहुंच वहां की तस्वीरें भी साझा की और कहा कि कभी-कभी कुछ प्रतीकात्मक चीजें लोगों का अंधविश्वास तोड़ देती हैं. मैंने उसी विधवा से खाना बनाने को कहा और उन्होंने ही परोसा भी.
डीएम के आदेश पर विधवा की बहाली
कल्याणपुर पंचायत के मुखिया रामदेव पासवान ने बताया कि ग्रामीणों के आरोप पर ही पहले विधवा को हटाया गया था. डीएम के आदेश के बाद दोबारा उन्हें इस स्कूल में मिड डे मील बनाने का जिम्मा सौंपा गया. ग्रामीणों ने महिला के आचरण पर सवाल उठाया और उन्हें बच्चों के लिए एक अपशकुन करार देते हुए स्कूल ही बंद करा दिया था.
छह साल से बना रही थी मिड डे मील
महिला का कहना है कि 13 वर्ष पहले उनके पति का निधन हो गया था. उनके दो बच्चे हैं. उन्हें पालने के लिए मिडिल स्कूल में बतौर रसोइया उन्हें रखा गया. वह पिछले छह वर्ष से खाना बना रही हैं. लेकिन 16 दिसंबर को गांववालों ने स्कूल पर ताला लगा दिया. इस पर महिला ने डीएम से मिलकर गुहार लगाई थी.
सोशल मीडिया पर खूब हुई तारीफ
राहुल कुमार को चुनाव के दौरान लोगों ने जागरुकता फैलाने के लिए हीरो का तमगा दिया था. अब दोबारा सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ की जा रही है. कई लोगों ने ट्वीट कर उनके इस काम के लिए उन्हें सराहा है.
कुछ लोगों ने तो बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तक से कहा है कि इस काम की तारीफ की जानी चाहिए.

#Bihar




Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें...http://7joke.blogspot.com

Saturday, November 21, 2015

BETET STET Shikshak Niyojan शिक्षक नियोजन SARKARI NAUKRI News - - BREAKING NEWS : BIHAR MINISRTY SET NEW EXAMPLE OF EDUCATION

BETET  STET  Shikshak Niyojan शिक्षक नियोजन  SARKARI NAUKRI News -  -


BREAKING NEWS : BIHAR MINISRTY SET NEW EXAMPLE OF EDUCATION

जिंदगी में पढाई ही सबकुछ नहीं होता ग़ालिब,किस राज्य के वासी हो इससे भी फ़र्क़ पड़ता है।
बिहार मंत्रिमंडल-मंत्री,विभाग और उनकी शैक्षणिक योग्यता
1.नीतीश कुमार - मुख्य मंत्री - गृह,सामान्य प्रशासन व सूचना-जनसंपर्क (बैचलर इन इंजीनियरिंग)
2.तेजस्वी यादव - उप मुख्य मंत्री - पथ निर्माण,भवन निर्माण व पिछड़ा-अतिपिछड़ा कल्याण(नौंवी फेल)
3.तेज प्रताप यादव - स्वास्थ्य,लघु सिंचाई,पर्यावरण(बारहवी फेल)
4.अब्दुल बारी सिद्दीकी - वित्त (बारहवी)
5.विजेन्द्र प्रसाद यादव - ऊर्जा(दसवीं)
6.ललन सिहं - जल संसाधन (आठवीं)
7.मंजू वर्मा -समाज कल्याण (बारहवी)
8.मदन मोहन झा - राजस्व व भूमि सुधार (सातवीं)
9.मदन सहनी - खाद्य आपूर्ति (दसवीं)
10.अशोक चौधरी -शिक्षा व आईटी (दसवीं)
11.विजय प्रकाश - श्रम संसाधन (पांचवीं)
12.राम विचार राय - कृषि (स्नातक)
13.कपिलदेव कामत -पंचायती राज (तीसरी)
14. संतोष निराला - एससी-एसटी कल्याण (बारहवीं)
15.अब्दुल जलील मस्तान - उत्पाद व निबंधन (आठवीं)
16.अब्दुल गफूर - अल्पसंख्यक कल्याण (दसवीं)
17.चंद्रिका राय - परिवहन (स्नातकोत्तर)
18.महेश्वर हजारी - नगर विकास (बारहवीं)
19.चंद्रशेखर - आपदा प्रबंधन (चौथी)
20.जय कुमार सिंह - इंडस्ट्री व साइंस टेक्नोलॉजी (दसवीं)
21.अनीता देवी - पर्यटन (बारहवी अध्ययनरत)
22.अवधेश सिंह - पश्ाुपालन (पांचवीं)
23.मुनेश्वर चौधरी - खान व भूतत्व (बारहवीं)
24.कृष्णनंदन वर्मा - पीएचईडी व कानून (ग्यारहवीं)
25.खुर्शीद उर्फ फिरोज अहमद - गन्ना उद्योग (पांचवीं)
26.शैलेश कुमार - ग्रामीण कार्य अभियंत्रण (दूसरी)
27.आलोक मेहता - सहकारिता (स्नातक अध्ययनरत)
28.श्रवण कुमार - ग्रामीण विकास (बारहवीं)
29.शिवचंद्र राम -कला संस्कृति (इलिट्रेट)
   


BETET  / STET / टीईटी / TET - Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment / Shikshak Niyojan / शिक्षक नियोजन News
http://betet-bihar.blogspot.com/
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  ,
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET

Friday, November 20, 2015

Seventh Pay Commission : सातवें वेतन आयोग के भत्तों और छुट्टियों में क्या है ख़ास :-

Seventh Pay Commission  : सातवें वेतन आयोग के भत्तों और छुट्टियों में क्या है ख़ास  :-
7th Pay Commission

मकान किराया भत्ता (HRA) :- 
मकान किराया भत्ता आपकी बेसिक सेलरी का 8 /16 /24  प्रतिशत क्रमश X /Y /Z  शहरों के लिए मिलेगा । 
डी ए के 50 प्रतिशत  से ज्यादा हो जाने पर बेसिक सेलरी का 9  /18 /27   प्रतिशत क्रमश X /Y /Z  शहरों के लिए मिलेगा । 
डी ए के 100 प्रतिशत  से  हो जाने पर बेसिक सेलरी का 10 /20  /30   प्रतिशत क्रमश X /Y /Z  शहरों के लिए मिलेगा । 





चाइल्ड केयर लीव बच्चों की परवरिश कर रहे अकेले पिता ( जिसकी पत्नी नहीं है/ नहीं रही है ) को भी चाइल्ड केयर लीव देने का प्रावधान की अनुसंशा की गयी है । 
चाइल्ड केयर लीव बच्चों की परवरिश के लिए होती है और दो वर्ष तक की अबधि की  है जो की कई टुकड़ों में ली जा सकती है 

चाइल्ड केयर लीव  के दुरूपयोग को रोकने के लिए अब प्रथम 365 दिन की अवधि के लिए ही पूरी सेलरी १००% मिलेगी , बाद के 365 दिनों के लिए 80 % सेलरी मिलेगी 



*********************************************************

मकान मरम्मत / बनवाने / होम लोन चुकाने हेतु एडवांस (HBA - House Building Allowance) : - 34 गुना बेसिक सेलरी या 25 लाख रूपए या घर की अनुमानित कीमत , जो भी कम हो ,उतना धन एडवांस लिया जा सकता है । 
इसके लिए सर्विस की अवधि दस वर्ष से घटाकर 5 वर्ष कर दी गई है 
कम्प्यूटर खरीद के लिए 50 हज़ार रूपए एडवांस ले सकते हैं , पूरे सर्विस काल में 5 बार ही ले सकते हैं 

*****************************************************************


ट्रांसपोर्ट अलाउंस :- ऑफिस से घर आने जाने के लिए ट्रांसपोर्ट अलाउंस में वृद्दि कर दी गयी है । 
टी पी टी ए / मुख्य शहरों में e.g. 5400 ग्रेड पे से अधिक वालों को यह 7200 + डी ए के तोर पर मिलेगा , अन्य को अपने पे लेवल के अनुसार मिलेगा 





Seventh Pay Commission : सातवें वेतन आयोग में कितनी बेसिक सेलरी फिक्स होगी आपकी How much salary - Basic Pay will become under 7th Pay Commission

Seventh Pay Commission  : सातवें वेतन आयोग में कितनी बेसिक सेलरी फिक्स होगी आपकी
How much salary - Basic Pay will become under 7th Pay Commission 


इसके लिए सातवें वेतन आयोग ने एक चार्ट प्रस्तुत किया है 

नए फ्रेश ज्वाइन करने वालों को अपने ग्रेड पे में पहले सैल में लिखी सेलरी - बेसिक सेलरी होगी , उदाहरणार्थ 4600 ग्रेड पे की बेसिक सेलरी 44900 फिक्स होगी । 

अन्य कर्मियों को स्लेरी निम्न फॉर्मला से कैलकुलेट करनी होगी -

अपनी बेसिक + ग्रेड पे सेलरी को जोड़िये और उसका गुणा फिटमेंट फार्मूला पे  (उदाहरणार्थ 4600 ग्रेड पे का 2.62  है ) से कर दीजिये ,
उसके बाद जो सेलरी आये , टेबल में अपनी ग्रेड पे कॉलम में उसके बराबर या उसकी अगली पे को देखिये , यही आपकी नयी बेसिक सेलरी होगी 

Pay Fixation in the New Pay Structure
5.1.28 The fitment of each employee in the new pay matrix is proposed to be done by
multiplying his/her basic pay on the date of implementation by a factor of 2.57. The figure so
arrived at is to be located in the new pay matrix, in the level that corresponds to the
employee’s grade pay on the date of implementation, except in cases where the
Commission has recommended a change in the existing grade pay. If the identical figure is
not available in the given level, the next higher figure closest to it would be the new pay of the
concerned employee. A couple of examples are detailed below to make the process amply clear.
5.1.29 The pay in the new pay matrix is to be fixed in the following manner:
Step 1: Identify Basic Pay (Pay in the pay band plus Grade Pay) drawn by an employee as on
the date of implementation. This figure is ‘A’.
Step 2: Multiply ‘A’ with 2.57, round-off to the nearest rupee, and obtain result ‘B’.
Step 3: The figure so arrived at, i.e., ‘B’ or the next higher figure closest to it in the Level
assigned to his/her grade pay, will be the new pay in the new pay matrix. In case the value of
‘B’ is less than the starting pay of the Level, then the pay will be equal to the starting pay of
that level.


Example I
i. For example an employee H is presently drawing Basic Pay of ₹55,040 (Pay in the Pay
Band ₹46340 + Grade Pay ₹8700 = ₹55040). After multiplying ₹55,040 with 2.57, a
figure of ₹1,41,452.80 is arrived at. This is rounded off to ₹1,41,453.
ii. The level corresponding to GP 8700 is level 13, as may be seen from Table 4, which
gives the full correspondence between existing Grade Pay and the new Levels being
proposed.
iii. In the column for level 13, the figure closest to ₹1,41,453 is ₹1,41,600.
iv. Hence the pay of employee H will be fixed at ₹1,41,600 in level 13 in the new pay
matrix as shown below:



Example II
i. Take the case of an employee T in GP 4200, drawing pay of ₹20,000 in PB-2. The Basic
Pay is ₹24,200 (20,000+4200). If there was to be no change in T’s level the pay fixation
would have been as explained in Example I above. After multiplying by 2.57, the
amount fetched viz., ₹62,194 would have been located in Level 6 and T’s pay would
have been fixed in Level 6 at ₹62,200.
ii. However, assuming that the Commission has recommended that the post occupied by
T should be placed one level higher in GP 4600. T’s basic pay would then be ₹24,600
(20000 + 4600). Multiplying this by 2.57 would fetch ₹63,222.
iii. This value would have to be located in the matrix in Level 7 (the upgraded level of T).
iv. In the column for Level 7 ₹63,222 lies between 62200 and 64100. Accordingly, the pay
of T will be fixed in Level 7 at ₹64,100.








Seventh Pay Commission : ट्रेड यूनियनों ने किया वेतन आयोग रिपोर्ट का विरोध

Seventh Pay Commission : ट्रेड यूनियनों ने किया वेतन आयोग रिपोर्ट का विरोध




नई दिल्ली, एजेंसी First Published:20-11-2015 06:40:51 PMLast Updated:20-11-2015 06:40:51 PM
     

ट्रेड यूनियनों ने सातवें वेतन आयोग की रिपोर्ट का विरोध किया है। भाजपा और वाम दलों से संबंधित यूनियनों ने प्रस्तावित वेतनवृद्धि पिछले कई दशक में सबसे कम है और यह मुद्रास्फीति को देखते हुए पर्याप्त नहीं है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से संबद्ध भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) के महासचिव वीरेश उपाध्याय ने कहा कि यह रिपोर्ट निराशाजनक है और हम इसका विरोध करते हैं।

वास्तव में शुद्ध वेतन में 16 प्रतिशत की वृद्धि होगी, 23.55 प्रतिशत की नहीं, जैसा कि बताया जा रहा है। अधिकतम और न्यूनतम वेतन में भारी अंतर है। उन्होंने कहा कि ग्रैच्युटी की गणना के लिए वेतन की अधिकतम सीमा को बढ़ाकर 10 लाख से 20 लाख किया गया है। इसका फायदा केवल वरिष्ठ अधिकारियों को मिलेगा

भाकपा समर्थित आल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस (एटक) ने सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों का यह कहते हुए विरोध किया है कि मुद्रास्फीति के हिसाब से पिछले तीन दशक में केंद्रीय कर्मियों के वेतन में यह सबसे कम वृद्धि की गयी है।

एटक के महासचिव गुरदास दासगुप्ता ने कहा यह बिल्कुल निराशाजनक है, पिछले तीन दशक में यह सबसे कम वृद्धि की सिफारिश है। मुद्रास्फीति को ध्यान में रखते हुए यह असंतोषजनक है। वेतन आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति ए के माथुर ने गुरुवार को वित्त मंत्री अरुण जेटली को आयोग की सिफारिशें सौंपी। इन्हें आगामी पहली जनवरी से लागू किया जाना है। आयोग ने वेतन, भत्ते और पेंशन में 23.55 प्रतिशत की वृद्धि की सिफारिश की है। इससे केंद्र सरकार के 47 लाख कर्मचारियों और 52 लाख पेंशनभोगियों को फायदा होगा।



Saturday, November 7, 2015

BETET STET Shikshak Niyojan शिक्षक नियोजन SARKARI NAUKRI News - - NDA की महा-हार, बिहार में फिर नीतीश कुमार

BETET  STET  Shikshak Niyojan शिक्षक नियोजन  SARKARI NAUKRI News -  -



   

NDA की महा-हार, बिहार में फिर नीतीश कुमार






बिहार असेंबली इलेक्शन 2015 की तस्वीर साफ हो चुकी है। रविवार सुबह शुरू हुई वोटों की गिनती के बाद रुझानों में महागठबंधन को स्पष्ट बहुमत मिलते दिख रहा है। मोदी की अगुआई वाला एनडीए काफी पीछे छूटती दिख रही है। इस चुनाव में आरजेडी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर रही है। उधर, बीजेपी ने आधिकारिक तौर पर हार मान ली है। पीएम नरेंद्र मोदी ने नीतीश कुमार को फोन करके नतीजों के लिए बधाई दी। दूसरी ओर, बीजेपी की सहयोगी शिवसेना ने बिहार की हार के लिए पीएम नरेंद्र मोदी को जिम्मेदार ठहराया। शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा, 'हम नीतीश कुमार को बधाई देते हैं। ये नतीजे देश का राजनीतिक भविष्य तय करेंगे। जब कांग्रेस हारती है तो यह सोनिया जी की जिम्मेदारी होती है, इसी तरह बीजेपी को यह कबूल करना चाहिए कि नतीजों के लिए मोदी जी जिम्मेदार हैं। ''
LIVE UPDATES
12:30 PM: नीतीश कुमार ने ट्वीट करके बताया-पीएम ने फोन करके बधाई दी।
......................................................
12:15 PM: गरीबों, मजलूमों, उपेक्षितों और समस्त बिहारवासियों को मैं नतमस्तक होकर इस ऐतिहासिक जीत के लिए कोटि कोटि धन्यवाद देता हूँ: लालू प्रसाद यादव
......................................................
12:00 PM: पीएम नरेंद्र मोदी ने नीतीश कुमार को फोन करके बधाई दी।
......................................................
11:50 AM: बीजेपी महासचिव पी. मुरलीधर राव ने कहा, “आर.के. सिंह और शत्रुघ्न ने हमें धोखा दिया। इन दोनों के खिलाफ एक्शन होना चाहिए।''
......................................................
11:45 AM: बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा, “ये ट्रेंड्स हमारे लिए निराश करने वाले हैं। हम हार की वजहों का पता लगाने से ज्यादा इस बात को जानना चाहेंगे कि उनकी जीत क्यों हुई। ”
......................................................
11:40 AM: पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने नीतीश कुमार को बधाई देते हुए कहा, “लालू और नीतीश जी की पूरी टीम और बिहार में मेरे भाई-बहनों को बधाई। यह सहिष्णुता की जीत और असहिष्णुता की हार है।”
......................................................
11:35 AM: बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, ''हर चुनाव सभी पार्टियों के लिए सीख देने वाला होता है। आखिर में जो भी नतीजे हों, हम उसे कबूल करेंगे।
......................................................
11:30 AM: कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने कहा, ''वेन डन बिहार। कांग्रेस, आरजेडी और जेडीयू के नेताओं और वर्करों को बधाई। सभी ने एनडीए के झूठे दावों को हराने के लिए काम किया।''
......................................................
11:25 AM: हम नीतीश कुमार को बधाई देते हैं। ये नतीजे देश का राजनीतिक भविष्य तय करेंगे। जब कांग्रेस हारती है तो यह सोनिया जी की जिम्मेदारी होती है, इसी तरह बीजेपी को यह कबूल करना चाहिए कि नतीजों के लिए मोदी जी जिम्मेदार हैं।
......................................................
11:20 AM: शिवसेना ने बिहार की हार के लिए पीएम नरेंद्र मोदी को जिम्मेदार ठहराया।
......................................................
11:10 AM: अरविंद केजरीवाल ने नीतीश कुमार को बधाई दी।
......................................................
10:45 AM: लेटेस्ट टैली: जेडीयू 66, आरजेडी 63, बीजेपी 62, कांग्रेस 12, एलजेपी 10, आरएलएसपी 5, हम 5, अन्य 10
......................................................
10:40 AM: दिल्ली में कांग्रेस ऑफिस के बाहर जश्न शुरू। कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी को दिया क्रेडिट
......................................................
10:30 AM: जेडीयू नेता पवन वर्मा ने कहा, “हमने पहले ही साफ कर दिया था कि हम जीतेंगे। यह एनडीए और प्रधानमंत्री मोदी की हार है।”
......................................................
10:25 AM: बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, “हमको फाइनल रिजल्ट्स का इंतजार करना चाहिए। आखिरी में नतीजे हमारे फेवर में आएंगे।
......................................................
10:20 AM: एएनआई ने ईसी के हवाले से बताया, पांच राउंड की गिनती के बाद महागठबंधन को 135, एनडीए को 90 जबकि अन्य 7 सीटों पर आगे है।
......................................................
10:10 AM: गिरिराज सिंह ने कहा, “हमें पूरा यकीन है कि हम स्पष्ट बहुमत से जीतेंगे। लालू जी तो हवा में बात करते हैं।”
......................................................
10:05 AM: शरद यादव ने कहा, “यह बहुत बड़ी लड़ाई थी। हमको 150 के करीब सीटें मिलनी चाहिए। हमने अग्रेसिव कैंपेन किया था।”
......................................................
10:01 AM: अमित शाह ने कल दोपहर 12 बजे बीजेपी पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक बुलाई।
......................................................
10:00 AM: ईटीवी के मुताबिक, महागठबंधन को मिला बहुमत।
......................................................
9:55 AM: एएनआई के मुताबिक, 119 सीटों पर महागठबंधन, 76 पर एनडीए और बाकी 9 पर अन्य आगे है।
......................................................
9:45 AM: इलेक्शन कमीशन के मुताबिक, महागठबंधन फिलहाल 101, जबकि एनडीए 70 सीटों पर आगे चल रहा है। बाकी 10 पर अन्य कैंडिडेट्स ने बढ़त बना रखी है।
......................................................
9:30 AM: पीएम नरेंद्र मोदी ने लालकृष्ण आडवाणी को घर जाकर जन्मदिन की बधाई दी।
......................................................
9:25 AM: बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा, “हमारी जीत में किसी प्रकार का कोई संदेह नहीं है। बिहार की जनता अब चेंज चाहती है।”
......................................................
9:15 AM: अमित शाह ने लालकृष्ण आडवाणी के घर जाकर उन्हें बर्थ डे विश किया।
......................................................
9:10 AM: शुरू के एक घंटे में 113 सीटों के रुझान में NDA 61 पर, महागठबंधन 47 और अन्य 5 पर आगे हैं।
......................................................
9:00 AM: बिहार की 96 सीटों में एनडीए 51 जबकि नीतीश 40 पर आगे। बाकी 5 पर अन्य।
......................................................
8:50 AM: शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा- “मैं अपने सभी साथियों को शुभकामनाएं देता हूं। अब तो परिणाम आने शुरू हो गए हैं। जय बिहार।”
......................................................
8:45 AM: 70 सीटों में एनडीए 44 जबकि महागठबंधन 26 पर आगे।
......................................................
8:40 AM: चीफ इलेक्शन कमिश्नर नसीम जैदी ने कहा कि यह कहना गलत होगा कि आयोग ने हेट स्पीच और आचार संहिता उल्लंघन के खिलाफ कार्रवाई नहीं की।
......................................................
8:35 AM: लालू की पार्टी का खराब प्रदर्शन। शुरुआती रुझानों में महज एक सीटे पर आरजेडी आगे।
......................................................
8:30 AM: राघोपुर सीट से लालू के बेटे तेजस्वी आगे चल रहे हैं।
......................................................
8:25 AM: जीतनराम मांझी मकदूमपुर से आगे चल रहे हैं।
......................................................
8:20 AM: दूसरे रुझान में एनडीए 3 जबकि महागठबंधन 1 पर अागे।
......................................................
8:18 AM: पहला रुझान सामने। एक पर एनडीए तो दूसरे पर महागठबंधन आगेद्ध
......................................................
8:10 AM: नतीजों की गिनती से ठीक पहले नीतीश ने कहा, ''अब क्या नर्वस होना।''
......................................................
8:05 AM: मांझी ने कहा, मेरी इच्छा तो नहीं है, लेकिन अगर सीएम बनने के लिए कहा गया तो मैं इस ऑफर को कबूल करूंगा और पीछे नहीं हटूंगा।
......................................................
8:00 AM: वोटों की गिनती शुरू।
......................................................
7:50 AM: जीतनराम मांझी ने कहा कि उन्हें आश्चर्य है कि लालू ने महागठबंधन को बस 190 सीटें मिलने की बात ही कही, 210 सीटें नहीं कहा। मांझी के मुताबिक, महागठबंधन फेल हो चुका है।
......................................................
7:45 AM: चीफ इलेक्शन कमिश्नर नसीम जैदी ने बताया कि पिछले चुनाव के मुकाबले इस बार 50 लाख ज्यादा महिला वोटर्स ने मतदान किया।
......................................................
7:40 AM: बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने भरोसा जताया कि एनडीए गठबंधन को बहुमत मिलेगा।
......................................................
7:35 AM: पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके लालकृष्ण आडवाणी को जन्मदिन की बधाई दी।
......................................................
7:30 AM: आधे घंटे बाद शुरू होगी वोटों की गिनती, अधिकारियों की पूरी की तैयारियां
......................................................
नतीाजों को लेकर कॉन्फिडेंट दिखे लालू
लालू प्रसाद ने रविवार सुबह पटना में अपने घर से बाहर निकलकर जर्नलिस्ट और अन्य लोगों को गुडमॉर्निंग कहा। वे काफी कॉन्फिडेंट दिखे। उन्होंने भरोसा जताया कि महागठबंधन की ही सरकार बनेगी।
एग्जिट पोल्स में महागठबंधन आगे
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए हुए अलग-अलग चैनलों के 8 में से 5 एग्जिट पोल्स में महागठबंधन, जबकि 3 में एनडीए अागे है।
एग्जिट पोलएनडीएमहागठबंधनअन्य
एनडीटीवी-हंसा120-130105-11505-10
न्यूज-24 / चाणक्य155835
आज तक / सिसेरो113-127111-1234-8
इंडिया टीवी / सी वोटर्स101-121112-1326-14
टाइम्स नाउ / सी वोटर्स11112210
एबीपी / नील्सन1081305
न्यूज एक्स / सीएनएक्स90-100130-14013-23
न्यूज नेशन115-119120-124
3-5
(एनडीटीवी हंसा की डिटेल्ड रिपोर्ट पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
बिहार में क्या रही पिछले दो चुनावों में स्थिति?
पार्टी
2014 लोकसभा चुनाव में वोटशेयर
सीटें 40 में से
2010 विधानसभा चुनाव में वोटशेयर
सीटें 243 मेंसे
जेडीयू
16%
2
22.6%
115
बीजेपी
29.9%
22
16.5%
91
आरजेडी
20.6%
4
18.8%
22
कांग्रेस
8.6%
2
8.4%
4
एलजेपी
6.5%
6
6.7%
3
अन्य
18.4%
4
27%
8



BETET  / STET / टीईटी / TET - Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment / Shikshak Niyojan / शिक्षक नियोजन News
http://betet-bihar.blogspot.com/
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  ,
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET