BETET : शिक्षक नियोजन: प्रथम चरण के बाद जिप में 179 सीट खाली
STET / BETET / Shikshak Niyojan Bihar Teacher Recruitment / Plus 2 Shikshan Niyojan Recruitment
- उच्च विद्यालयों में 106 अभ्यर्थियों ने किया योगदान
-जिले में हैं कुल 285 सीटें
जागरण प्रतिनिधि, जमुई : शिक्षक नियोजन के तहत जिला परिषद के उच्च विद्यालयों में प्रथम चरण के बाद 179 सीटें खाली हैं। जानकारी के अनुसार जिला परिषद की कुल 285 सीटों के विरुद्ध नियोजन प्रक्रिया के प्रथम चरण में 217 अभ्यर्थियों को नियोजन पत्र भेजा गया था। जिसके बाद वर्तमान में 106 अभ्यर्थियों ने उच्च विद्यालयों में अपना योगदान दिया है। विभाग द्वारा सभी उच्च विद्यालयों से शिक्षकों के योगदान तथा त्यागपत्र देने का ब्यौरा विद्यालय वार एकत्र किया जा रहा है ताकि दूसरे चरण के शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया शुरु की जा सके। 217 अभ्यर्थियों को नियोजन पत्र भेजे जाने के बाद 106 अभ्यर्थियों ने ही अपना योगदान दिया है जिस कारण जिला परिषद में 179 रिक्तियां शेष रह गई हैं।
प्रथम चरण के बाद विषयवार रिक्ति का ब्योरा
विषय सृजित वर्तमान में योगदान देने वालों
पद रिक्त पद की संख्या
हिन्दी 36 20 16
संस्कृत 33 19 14
अंग्रेजी 32 24 08
विज्ञान 39 22 17
गणित 36 25 11
एसएसटी 76 43 33
श. शिक्षा 07 03 04
उर्दू 26 23 03
News Sabhaar : Jagran (16,7,13)