Tuesday, April 23, 2013

Bihar Teacher Recruitment माध्यमिक शिक्षकों को नियोजन पत्र 15 को


Bihar Teacher Recruitment माध्यमिक शिक्षकों को नियोजन पत्र 15 को 


**********************
Group on Facebook for Bihar TET Candidates -
( Join Bihar TET Group for Information / Knowledge with your BETET Friends)
************************



राज्य के हाईस्कूलों में 17,500 शिक्षकों के नियोजन पत्र जारी करने का रास्ता साफ़ हो गया है । शिक्षा विभाग ने इस बाबत आदेश जारी कर दिया है । उप निदेशक ( माध्यमिक शिक्षा ) अजित कुमार ने बताया की सभी नियोजन इकाइयों को 15 अप्रैल को डाक से नियोजन पत्र भेजने का निर्देश दिया गया है ।

नियोजन पत्र नगर निकायों और जिला परिषद् के ट्रेंड शिक्षक अभ्यर्थियों को भेज जायेगा ।

मामला पटना हाईकोर्ट में विचाराधीन होने के कारण विभाग ने नियोजन पत्र के वितरण पर रोक लगा दी थी । कुछ दिन पहले इस मुद्दे पर अदालत का आदेश भी आ गया था मगर विभाग का तर्क था की जब तक उसे निर्णय की प्रति हासिल नहीं हो जाती तब तक नियोजन पत्र जारी नहीं किया जाएगा



BETET : हिंदी फोंट्स " मेरिट लिस्ट देखने में कठिनाई

BETET : हिंदी फोंट्स " मेरिट लिस्ट देखने में कठिनाई


अगर आपको शिक्षक नियोजन से सम्बंधित मेरिट लिस्ट देखने में कठिनाई हो रही है या आपके स्क्रीन पे कोई सन्देश जो हिंदी में लिखा गया है और आपको उसकी जगह अजीब सा कुछ लिखा हुआ दिख रहा है तो इसका मतलब है की आपके कंप्यूटर में वो हिंदी फोंट्स नहीं हैं जिनका इस्तेमाल लिखने वाले ने किया है । आपको बस इतना करना है की

1 . सबसे पहले Winrar को अपने कंप्यूटर में इन्स्टाल करें ( अगर आपके पास ये एप्लीकेशन नहीं तो गूगल पे सर्च करें ....डाउनलोड करें ....फिर इनस्टॉल करें ......आप निचे दिए गए लिंक से भी winrar डाउनलोड कर सकते हैं )

Winrar is just like winzip but it contains all good feature of zip file.

2. नीचे दिए गए लिंक से Winrar , हिंदी फोंट्स ( Click ) डाउनलोड करें .......

http://khagaria.bih.nic.in/ ( Downloads )

( Google Chrome)My Documents/Downloads/hfont पे राईट क्लिक करें और Extract To hfont/ सेलेक्ट करें । hfont फोल्डर खोलें ....Hindi_IME_Setup खोलें और Setup चला दें । इसे इनस्टॉल करने के बाद आपको हिंदी में लिखा कोई भी टेक्स्ट पढने में दिक्कत नहीं होगी ।

अगर फिर भी बात न बने तो आप Hindi_IME_Setup फोल्डर में Setup को छोरकर जितने भी फाइल्स है ...उन सब को कॉपी कर लें .....Start >Control Pannel>Switch To Classic View >Fonts में जा कर पेस्ट कर दें । इस तरह सारे हिंदी फोंट्स आपके कंप्यूटर में आ जायेंगे ।

Ab Aap Test kar sakte hain neeche vale link ko check karke, Aap ko list ab Hindi mein dikhayee degee -

http://nawada.bih.nic.in/recruitment/Merit%20List/Teacher%20Selection%20List/SelectionList.htm



Aap Bihar Teacher Ka Hamaaraa facebook Group bhee join kar sakte hai - http://www.facebook.com/groups/betet


Sunday, March 24, 2013

16.5 LAKH STUDENT WILL GET CYCLE IN BIHAR


16.5 LAKH STUDENT WILL GET CYCLE IN BIHAR

DEPUTY CM SUSHIL KUMAR MODI 

LO BIHAR BHEE UP KEE RAH PAR CHAL NIKAL PADA -

BETET " पटना " : अंतिम मेघा सूचि का प्रकाशन 26 को ..


BETET " पटना " : अंतिम मेघा सूचि का प्रकाशन 26 को ..








BETET : " पटना " : अंतिम मेघा सूचि


BETET : " पटना " : अंतिम मेघा सूचि


   Link : http://www.educationbihar.gov.in/   ( NOTICE BOARD )



BETET : नगर परिषद् " सासाराम "

BETET : नगर परिषद् " सासाराम "

BIHAR SHIKSHAK NIYOJAN THROUGH BIHAR TEACHER ELEMENTARY TEST


Link : http://rohtas.bih.nic.in/Site/tet_list/NPSASARAM/counselling_schedule_np.pdf




BETET : शिक्षक नियोजन में फर्जी टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की भरमार


BETET : शिक्षक नियोजन में फर्जी टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की भरमार

मोतिहारी, नगर संवाददाता : जिले पंचायत व प्रखंडों में शिक्षक नियोजन के लिए जिला स्तर मेधा सूची की जांच युद्ध स्तर पर जारी है। इस दौरान लगभग दो दर्जन शिक्षक अभ्यर्थी ऐसे पकड़े गए हैं जिनका टीईटी परीक्षा का क्रमांक फर्जी है। जबकि विभाग ने पूर्व में ही सभी नियोजन इकाईयों को टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की सूची उपलब्ध करा दी गई थी। बावजूद इसके नियोजन इकाई स्तर पर इसकी जांच नहीं की गई। सूची जब अनुमोदन के लिए डीपीओ स्थापना के पास आई व जांच शुरू की गई। मात्र तीन प्रखंडों में ही लगभग दो दर्जन अभ्यर्थी फर्जी पाए गए। इसकी पुष्टि डीपीओ स्थापना अश्रि्वनी कुमार ने की । उन्होंने बताया कि अब तक संग्रामपुर, पताही व चिरैया प्रखंडों व पंचायतों की सूची की जांच की गई है। इस जांच में दो दर्जन से अधिक ऐसे शिक्षक अभ्यर्थी पाए गए हैं, जिन्होंने फर्जी टीईटी उत्तीर्ण का प्रमाण पत्र लगाकर नियोजित होने का प्रयास किया है। डीपीओ श्री कुमार ने बताया कि सूची की जांच युद्ध स्तर पर जारी है। जांच के बाद ही सूची को अनुमोदन किया जाएगा। जांच कार्य में एक दर्जन कर्मियों को लगाया गया है। शीघ्र ही जांच कार्य पूरा कर लिया जाएगा। इन फर्जी शिक्षक अभ्यर्थियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी, क्योंकि इन लोगों ने फर्जी प्रमाण पत्र लगाकर विभाग को तंग-तबाह करने का कार्य किया है


News Sabhaar : Jagran (Updated on: Sat, 23 Mar 2013 06:13 PM (IST)) / http://www.jagran.com/bihar/east-champaran-10242303.html