Bihar Teacher Recruitment माध्यमिक शिक्षकों को नियोजन पत्र 15 को
**********************
Group on Facebook for Bihar TET Candidates -
( Join Bihar TET Group for Information / Knowledge with your BETET Friends)
************************
राज्य के हाईस्कूलों में 17,500 शिक्षकों के नियोजन पत्र जारी करने का रास्ता साफ़ हो गया है । शिक्षा विभाग ने इस बाबत आदेश जारी कर दिया है । उप निदेशक ( माध्यमिक शिक्षा ) अजित कुमार ने बताया की सभी नियोजन इकाइयों को 15 अप्रैल को डाक से नियोजन पत्र भेजने का निर्देश दिया गया है ।
नियोजन पत्र नगर निकायों और जिला परिषद् के ट्रेंड शिक्षक अभ्यर्थियों को भेज जायेगा ।
मामला पटना हाईकोर्ट में विचाराधीन होने के कारण विभाग ने नियोजन पत्र के वितरण पर रोक लगा दी थी । कुछ दिन पहले इस मुद्दे पर अदालत का आदेश भी आ गया था मगर विभाग का तर्क था की जब तक उसे निर्णय की प्रति हासिल नहीं हो जाती तब तक नियोजन पत्र जारी नहीं किया जाएगा