BETET : जिला परिषद माध्यमिक शिक्षक की काउंसिलिंग 11 को
***********************
Group on Facebook for Bihar TET Candidates -
( Join Bihar TET Group for Information / Knowledge with your BETET Friends)
************************
बांका : बहु प्रतिक्षिति बांका जिला परिषद माध्यमिक शिक्षकों के नियोजन के लिए काउंसिलिंग की तिथि शनिवार शाम जारी कर दी है। आवेदकों की काउंसिलिंग 11 मार्च को एक ही दिन में जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय बांका में पूरी की जाएगी। मेधा सूची में शामिल प्रशिक्षित आवेदकों में से सीट के पांच गुना आवेदकों को इसके लिए बुलाया गया है। काउंसिलिंग 10:30 बजे से शुरू होकर शाम पांच बजे तक संपन्न कराई जाएगी। काउंसिलिंग में आवेदकों को आवेदन की पावती रसीद के साथ अपना सभी शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्र की मूल कॉपी और इसकी छाया प्रति का एक सेट लाना आवश्यक है। डीपीओ स्थापना अहसन ने बताया कि बांका जिला परिषद और अमरपुर नगर पंचायत दोनों नियोजन इकाई ने माध्यमिक शिक्षक का कट ऑफ मार्क्स जारी कर दिया है। अमरपुर नगर पंचायत का कट ऑफ मार्क्स वहां सूचना पट पर लगा दिया गया है। बांका नगर पंचायत ने पहले ही इसे जारी कर दिया है। उन्होंने बताया काउंसिलिंग में उपस्थिति प्रशिक्षित आवेदकों का ही आगे के लिए दावा मान्य होगा। अभ्यर्थियों को मेधा सूची के हिसाब से नियोजन पत्र निर्गत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बांका जिला परिषद माध्यमिक शिक्षक काउंसिलिंग के लिए सभी आठ विषयों के करीब 12 सौ आवेदकों को बुलाया गया है। इसकी सारी तैयारी पूरी की जा रही है।
जिला परिषद बांका के आवेदकों का न्यूनतम कट ऑफ मार्क्स
विषय अनारक्षित पिछड़ा वर्ग अति पिछड़ा अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति आरक्षित महिला निश्शक्त
हिंदी 64.15 सभी सभी सभी सभी सभी सभी
अंग्रेजी 64.6 सभी सभी सभी सभी सभी सभी
गणित 71.44 69.68 60.4 सभी सभी सभी सभी
समाजिक विज्ञान 73.45 72.74 64.73 सभी 71 सभी
संस्कृत 70.18 66.16 सभी सभी सभी 59.99 सभी
उर्दू सभी सभी सभी सभी सभी सभी सभी
शारीरिक शिक्षा 73 73 71.78 73 73 73 73
विज्ञान 71.81 70 65 सभी सभी 68.43 सभी
News Source : Jagran (Updated on: Sat, 02 Mar 2013 10:08 PM (IST))