Monday, May 14, 2012

BETET Result - Bihar Primary Level Teacher Result only - 2.81 Percent, Boys - 3.59 Percent, Girls - 1.57 Percent


BETET Result : टीईटी में सिर्फ 5.5 % पास

Bihar Primary Level Teacher Result only - 2.81% , Male Candidates Pass Percentage - 3.59, Female Pass Percentage - 1.57
प्रथम पत्र में मात्र 2.81 प्रतिशत ही अभ्यर्थी उत्तीर्ण हो पाये, जिसमें पुरुषों का प्रतिशत 3.59 तथा महिलाओं का प्रतिशत 1.57 रहा.


न्यूज़ साभार - समय लाइव .कॉम  
BETET RESULT LATEST NEWS | BETET EXAM 2011-2012 |  BIHAR TET RESULT 2012 


बिहार प्रारंभिक पात्रता परीक्षा में मात्र 5.52 प्रतिशत अभ्यर्थी उत्तीर्ण घोषित किये गये हैं.

उत्तीर्ण अभ्यर्थियों में 6.61 प्रतिशत पुरुष तथा 3.70 प्रतिशत महिलाएं शामिल हैं. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा तैयार परीक्षाफल को शिक्षा मंत्री पीके शाही ने सोमवार को जारी किया.
*********





















शिक्षक पात्रता परीक्षा का नतीजा जारी करते मंत्री पीके शाही. 
साथ में अन्य अधिकारीगण

********
उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की संख्या 147984 रही, जिसमें 110649 पुरुष तथा 37335 महिला अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं. इस परीक्षा में प्रथम एवं द्वितीय पत्रों को मिलाकर कुल 2680337 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए थे. इसमें 1672085 पुरुष एवं 1008252 महिला अभ्यर्थी शामिल थे.

इस मौके पर मंत्री ने बताया कि इस परीक्षा में करीब चार हजार अभ्यर्थियों का परीक्षाफल उनकी कॉपी गुम हो जाने के कारण नहीं निकाला जा सका है. वहीं माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षकों की पात्रता परीक्षा में छूटे अभ्यर्थी करीब एक लाख आठ हजार हैं.

इन दोनों की परीक्षा जून माह में ली जायेगी. मंत्री ने बताया कि करीब पन्द्रह हजार परीक्षार्थियों का  परीक्षाफल कतिपय कारणों से रोक कर रखा गया है, जिसमें प्रथम पत्र में करीब 13334 तथा द्वितीय पत्र में 1690 अभ्यर्थियों का परीक्षाफल लंबित है.

मंत्री ने बताया कि उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं के मुताबिक शिक्षकों का पद रिक्त है. यह दक्षता  परीक्षा हर साल होनी है. उन्होंने बताया कि अगले तीन-चार माह में शिक्षक नियुक्ति की प्रक्रिया आरंभ की जायेगी. इसके लिए जिला से रिक्तियां मांगी गयी हैं.

एक सवाल के जवाब में मंत्री ने बताया कि अभ्यर्थियों की मेघा उत्तीर्णता प्रतिशत कम होने का कारण है. हालांकि उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा से बिहार में अधिक उत्तीर्णता का प्रतिशत रहा है. उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों को परेशानी से बचाने के लिए परीक्षाफल को वेबसाइट  www.biharboard.net पर भी जारी कर दिया गया है.

उन्होंने बताया कि प्रारंभिक पात्रता परीक्षा के प्रथम पत्र में कुल 2530979 अभ्यर्थी थे, जिसमें से 2162929 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए हैं. इसमें 1320730 पुरुष एवं 842199 महिला अभ्यर्थी सम्मिलित हुए, जिसमें 47469 पुरुष एवं 13261 महिला अभ्यर्थी उत्तीर्ण हैं.

प्रथम पत्र में मात्र 2.81 प्रतिशत ही अभ्यर्थी उत्तीर्ण हो पाये, जिसमें पुरुषों का प्रतिशत 3.59 तथा महिलाओं का प्रतिशत 1.57 रहा. इसी तरह द्वितीय पत्र में उत्तीर्णता का प्रतिशत 16.86 पर ही आकर अटक गया. यहां भी पुरुषों का उत्तीर्णता प्रतिशत 17.98 रहा जबकि महिलाओं का उत्तीर्णता प्रतिशत 14.49 आंका गया. द्वितीय पत्र में 517408 अभ्यर्थी शामिल हुए थे.
मंत्री ने बताया कि उच्च व उच्चतर माध्यमिक पात्रता परीक्षा का परिणाम एक सप्ताह में घोषित कर दिया जायेगा. प्रारंभिक शिक्षक पात्रता परीक्षा में प्रथम पेपर की वर्ग एक से पांच तथा द्वितीय पेपर वर्ग छह से आठ वर्ग के शिक्षक बनने के लिए ली गयी थी.

News : SamayLive.com (15.5.12)

BETET : बिहार में टीईटी परीक्षा का परिणाम घोषित

BETET : बिहार में टीईटी परीक्षा का परिणाम घोषित

BETET RESULT LATEST NEWS | BETET EXAM 2011-2012 | 

BIHAR TET RESULT 2012 DATE

Bihar Elementary Teacher Eligibility Test Result Declared 


To see Result , Visit : - http://www.biharboard.net/tetresult.html



टना।। बिहार में पहली से आठवीं कक्षा तक के शिक्षक योग्यता के लिए आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के लिए सोमवार को घोषित परिणाम में 1. 47 लाख अभ्यार्थी पास घोषित किए गए

शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) का आयोजन दिसंबर 2011 में और कुछ अभ्यर्थियों के लिए जनवरी 2012 में किया गया था। 25 लाख से अधिक अभ्यर्थियों के लिए आयोजित इस परीक्षा को राज्य में महापरीक्षा का नाम दिया गया था।

राज्य के शिक्षा मंत्री प्रशांत कुमार शाही ने परीक्षा परिणाम जारी किया, जिसमें 1. 47 लाख अभ्यर्थी उत्तीर्ण घोषित किए गए। पहली कक्षा से पांचवीं के शिक्षक पात्रता के लिए आयोजित परीक्षा में 21. 62 लाख अभ्यर्थी और छठी से आठवीं तक की शिक्षक पात्रता परीक्षा में 5. 17 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे।

उन्होंने कहा कि पहली से पांचवीं तक की शिक्षक योग्यता की परीक्षा (टीईटी) में 60730 अभ्यर्थी और छठी से आठवीं तक की शिक्षक योग्यता परीक्षा (टीईटी) में 87254 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं।

शाही ने कहा कि 4000 टीईटी अभ्यर्थियों के ओएमआर (ऑप्टिकल मार्क रिकाग्निशन) पत्र लापता हो गये हैं। ऐसे अभ्यर्थियों के लिए बाद में विशेष परीक्षा आयोजित होगी। 15024 अभ्यर्थियों के परीक्षा परिणाम कई कारणों से लंबित हैं। शिक्षा मंत्री ने कहा कि माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) के भी परीक्षा परिणाम एक सप्ताह के भीतर घोषित होंगे।


News : Navbharat Times (14.5.12)

BETET Result : 1.47 lakh candidates clear Bihar Teachers Eligibility Test

BETET Result : 1.47 lakh candidates clear Bihar Teachers Eligibility Test


Bihar TET / BETET Result 2012 – www.biharboard.net Teacher Eligibility Test Result 2012 Declared


To See Result , Visit Here :- http://www.biharboard.net/tetresult.html


Patna:  A total of 1.47 lakh candidates were declared successful in the Bihar Teachers Eligibility Test (TET) out of the 26.79 lakh candidates who had written the examination in December 2011 and January 2012, state Education Minister PK Shahi said.


The state government had conducted the TET to shortlist a pool of eligible candidates for their recruitment as teachers in the primary and secondary schools of the state.


While 60, 730 among 21.62 lakh candidates have qualified for the TET for Class I to V teachers, the remaining 87, 254 candidates have passed the test for Class VI to VIII, Mr Shahi said at a press conference.


The result of 19, 024 TET candidates were pending for various reasons, including some Optical Mark Recognition (OMR) sheets missing, Mr Shahi said.


The TET results have been uploaded on the website www.biharboard.net to enable the candidates to find out the details on the internet.

News : NDTV.com (14.5.12)

Sunday, May 13, 2012

Bihar TET / BETET Result 2012 – www.biharboard.net Teacher Eligibility Test Result 2012

Bihar TET / BETET Result 2012 – www.biharboard.net Teacher Eligibility Test Result 2012



BETET  : टीईटी के  परीक्षार्थियों की धड़कनें तेज


Bihar TET / BETE Result Going To Declare on Monday (14th May 2012 )



बांका, हमारे प्रतिनिधि : शिक्षक पात्रता परीक्षा का परिणाम सोमवार को जारी होने की संभावना को लेकर अभ्यर्थियों की धड़कनें तेज हो गयी है। बांका के 20 हजार से अधिक लोगों को चार माह के अधिक समय से इसका परिणाम आने का इंतजार है। विभागीय जानकारी के अनुसार शिक्षा मंत्री सोमवार शाम को प्राथमिक व मध्य विद्यालयों की शिक्षक पात्रता परीक्षा का परिणाम जारी कर सकते हैं। इसके बाद यह इंटरनेट पर उपलब्ध होगा। मालूम हो कि दिसंबर में हुई इसकी परीक्षा में पूरे जिला में मेला सा माहौल था। इंटर पास अधिकांश लोग गुरुजी बनने का सपना पाले इस परीक्षा में शामिल हुए। लेकिन, बहुत लोगों के इसमें पास हो रहे होने की सूचना से अधिकांश परीक्षार्थियों की धड़कनें तेज हो गयी है। सबको अपने अरमानों पर भरोसा है।


BETET RESULT LATEST NEWS | BETET EXAM 2011-2012 | 
BIHAR TET RESULT 2012 DATE

Bihar Elementary Teacher Eligibility Test Result will be declared tomarrow : 
Candidates can see ONLINE RESULT at Bihar Board website ( biharboard.net)

BETET : कल जारी होगा टीइटी का रिजल्ट


BETET : कल जारी होगा टीइटी का रिजल्ट

BETET RESULT LATEST NEWS | BETET EXAM 2011-2012 | 



BIHAR TET RESULT 2012 DATE

Bihar Elementary Teacher Eligibility Test Result will be declared tomarrow : 
Candidates can see ONLINE RESULT at Bihar Board website ( biharboard.net)
पटना : बिहार प्रारंभिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीइटी) का रिजल्ट तैयार हो गया है. शिक्षा मंत्री पीके शाही इसे सोमवार की दोपहर जारी करेंगे. वहीं, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीइटी) का रिजल्ट एक सप्ताह के बाद प्रकाशित होगा.
सूत्रों ने बताया है कि टीइटी में करीब चार-साढ़े चार फीसदी अभ्यर्थियों के पास होने की संभावना है. हालांकि, पास होनेवाले अभ्यर्थियों की सही संख्या की जानकारी रिजल्ट जारी होने पर ही मिलेगी. टीइटी में 26 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे.
रिजल्ट बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की वेबसाइट पर उपलब्ध होगा. इस पर पास व फेल अभ्यर्थियों की सूची रहेगी. किस अभ्यर्थी को कितने अंक मिले, इसकी जानकारी वेबसाइट पर मिल जायेगी.

पास होने के लिए आरक्षित वर्ग व महिला अभ्यर्थियों को 55 फीसदी व सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों को 60 फीसदी अंक लाना था. पास होनेवाले अभ्यर्थी को प्रमाणपत्र दिया जायेगा. प्रमाणपत्र संबंधित जिले में भेज दिया जायेगा. इसी प्रमाणपत्र के आधार पर अभ्यर्थी शिक्षक नियुक्ति में आवेदन दे सकेंगे.

मंत्री ने की समीक्षा
शिक्षा मंत्री ने शनिवार को संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रिजल्ट की समीक्षा की. रिजल्ट जारी होने के बाद शिक्षक नियुक्ति की प्रक्रिया में तेजी आयेगी. इस वर्ष प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में करीब एक लाख शिक्षकों को नियुक्ति करने की योजना है. बैठक में शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव अंजनी कुमार सिंह, समिति के अध्यक्ष प्रो. राजमणि प्रसाद सिंह समेत आरएस सिंह, हसन वारिस, ललन झा व शिवनाथ प्रसाद उपस्थित थे


BETET RESULT LATEST NEWS | BETET EXAM 2011-2012 | 

BIHAR TET RESULT 2012 DATE



Home TET Results 2012 BETET Result 2012 |Bihar TET Results 2012 at biharboard.net 


BETET Result 2012 |Bihar TET Results 2012 at biharboard.net




Post under BETET 2012 Results, BETET Result 2012, BETET Results 2012, Bihar Examination Board, Bihar Teacher Eligibility Test, Bihar TET Results, biharboard.net, TET Results 2012 at 9:30 PM Posted by md 




BETET Result 2012 |Bihar TET Results 2012 at biharboard.net

Bihar Examination Board will be announced Bihar Teacher Eligibility Test(BETET) Results 2012 on Official Site www.biharboard.net. There were many candidates appeared in This BETET 2012 Examination and They candidates are very anxious to know BETET Result 2012.Bihar Board Recommended to candidates who appered in This BETET 2012 


Candidates can Check Bihar Teacher Eligibility Test(BTET) Results 2012 from Available on following given below links, When Officially announced.


Click Here to Check Bihar TET Results 2012 - www.biharboard.net BETET Result


Bihar TET Result 2012 | BETET Result 2011 | BETET Exam Cutoff Marks


Bihar TET Result 2011-2012 | BETET Result 2011-2012:-
 Bihar Elementary Teacher Eligibility Test (BETET) was held on 21 Dec. and 22 December 2011 by SCERT Bihar and Bihar School Education Board. To become a teacher in Bihar , the Bihar government conduct the Bihar …
www.biharboard.net Bihar Board Intermediate Exam Results 2012, The Bihar School Examination Board is established for holding and conducting an examination at the end of the Secondary School stage,...
www.biharboard.net Bihar Board Intermediate Exam Results 2012

Bihar TET / BETET Result 2012 – www.biharboard.net Teacher Eligibility Test Result 2012


Bihar TET / BETET Result 2012 – www.biharboard.net Teacher Eligibility Test Result 2012


Bihar School Examination Board TET Result 2012, Result will be available very soon. Bihar Teacher Eligibility Test Result 2012 will declare in this month. This BTET exam was conducted in the month of December 2011. Those candidates appeared in this exam, they can check their result here on this site in this month.
Teacher Evaluation list for Intermediate Exam – 2012 



Teacher Evaluation list for Matric Exam – 2012
Candidates are dying to see their result of BTET, because the competition is very strong & more than 1 Lac Candidates gave this BTET Exam in the month of December 2011.
Bihar School Examination Board TET result will available at official website biharboard.net.
BTET Result follow the Link given below ->
http://www.biharboard.net

biharboard.net-BTET Result2012 | Bihar TET | BETET Result 2012


biharboard.net-BTET Result2012 | Bihar TET | BETET Result 2012



BTET Result2012 | Bihar TET Result 2012 | www.biharboard.net-Bihar Teacher Eligibility Test Result (BTET) 2012
Bihar TET (BTET) Examination Was Held On December 2011.Result Will Be Declare soon .


Student Of BTET Can Check Result Of BTET Exam 2012 At The Website:-www.biharboard.net


So Please Wait :-
Best Of Luck For Your Result BTET Result 2012