Bihar TET / BETET Result 2012 – www.biharboard.net Teacher Eligibility Test Result 2012
BETET : टीईटी के परीक्षार्थियों की धड़कनें तेज
Bihar TET / BETE Result Going To Declare on Monday (14th May 2012 )
बांका, हमारे प्रतिनिधि : शिक्षक पात्रता परीक्षा का परिणाम सोमवार को जारी होने की संभावना को लेकर अभ्यर्थियों की धड़कनें तेज हो गयी है। बांका के 20 हजार से अधिक लोगों को चार माह के अधिक समय से इसका परिणाम आने का इंतजार है। विभागीय जानकारी के अनुसार शिक्षा मंत्री सोमवार शाम को प्राथमिक व मध्य विद्यालयों की शिक्षक पात्रता परीक्षा का परिणाम जारी कर सकते हैं। इसके बाद यह इंटरनेट पर उपलब्ध होगा। मालूम हो कि दिसंबर में हुई इसकी परीक्षा में पूरे जिला में मेला सा माहौल था। इंटर पास अधिकांश लोग गुरुजी बनने का सपना पाले इस परीक्षा में शामिल हुए। लेकिन, बहुत लोगों के इसमें पास हो रहे होने की सूचना से अधिकांश परीक्षार्थियों की धड़कनें तेज हो गयी है। सबको अपने अरमानों पर भरोसा है।
BETET RESULT LATEST NEWS | BETET EXAM 2011-2012 |
BIHAR TET RESULT 2012 DATE
Bihar Elementary Teacher Eligibility Test Result will be declared tomarrow :
Candidates can see ONLINE RESULT at Bihar Board website ( biharboard.net)