Wednesday, December 4, 2013

BETET : नियोजन की मांग को ले टीईटी-एसटीईटी अभ्यर्थी करेंगे आमरण अनशन

BETET : नियोजन की मांग को ले टीईटी-एसटीईटी अभ्यर्थी करेंगे आमरण अनशन


सुपौल:  टीईटी-एसटीईटी में उत्तीर्ण अभ्यर्थी अब तक नियोजित नहीं किये जाने को ले आंदोलन पर उतारू हो चले हैं। अभ्यर्थियों ने 4 दिसंबर को मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री के पुतला दहन एवं 5 दिसंबर से समाहरणालय के मुख्य द्वार पर अनिश्चितकालीन आमरण-अनशन का एलान किया है। आंदोलानात्मक रणनीति को ले अभ्यर्थियों की एक बैठक मंगलवार को संघ के जिलाध्यक्ष नागमणि चौधरी की अध्यक्षता में स्थानीय गांधी मैदान में संपन्न हुई। बैठक में आंदोलन की रूपरेखा तैयार की गई तथा इस पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए लोहिया यूथ बिग्रेड के प्रदेश संयोजक डा.अमन कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री टीईटी-एसटीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। अभ्यर्थियों की उपेक्षा के कारण ही उन्हें आंदोलन का सहारा लेना पड़ रहा है। अगर उनकी मांगे नहीं मानी गई तो अभ्यर्थी अपने हक और हुकूक के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं। बैठक में अरूण आनंद, बजरंग पाठक, मिथुन, अमलेश, राकेश, भवेश, रमाशंकर, जितेन्द्र, सत्येन्द्र, राजकुमार, महानंद, विजय, श्याम, सुरेन्द्र, विनोद, रामावतार, अशोक, विनोद आदि ने भी अपने-अपने विचार प्रकट किये।

News Sabhaar : Jagran (Tue, 03 Dec 2013 09:11 PM (IST))

No comments: