Monday, February 18, 2013

BETET : टीइटी-एसटीइटी अंक पर बनेगी मेधा सूची


BETET : टीइटी-एसटीइटी अंक पर बनेगी मेधा सूची!

***********************
Group on Facebook for Bihar TET Candidates -
http://www.facebook.com/groups/betet/ ( Join Bihar TET Group for Information / Knowledge with your BETET Friends)
************************




पटना: अगली बार से शिक्षक नियोजन में शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीइटी व एसटीइटी) के प्राप्तांक के आधार पर ही अभ्यर्थियों की मेधा सूची बनेगी. इसके लिए शिक्षक नियोजन नियमावली में संशोधन किया जायेगा. शिक्षा विभाग के पदाधिकारी इसे लेकर गंभीरता से मंथन कर रहे हैं. जल्द ही नियमावली में संशोधन का प्रस्ताव तैयार होगा. इसके बाद कैबिनेट से स्वीकृति ली जायेगी.
वर्तमान नियमावली के अनुसार मैट्रिक, इंटर,स्नातक व शिक्षण प्रशिक्षण के प्राप्तांक के आधार पर मेधा सूची बनती है. नियमावली में संशोधन के बाद मैट्रिक, इंटर, स्नातक व शिक्षण प्रशिक्षण के प्राप्तांक के आधार पर मेधा सूची नहीं बनेगीटीइटी व एसटीइटी में जिस अभ्यर्थी के अधिक अंक होंगे, वही मेधा सूची की वरीयता सूची में ऊपर होगा. अक्तूबर-नवंबर में होनेवाली टीइटी में नये नियम लागू होंगे.
शिक्षक नियोजन नियमावली में और भी कुछ संशोधन किये जाने हैं. शिक्षक संघों की मांग पर नियोजित शिक्षकों की वेतन वृद्धि व इनके स्थानांतरण को लेकर शिक्षा विभाग प्रस्ताव बना रहा है. इन सभी बातों पर निर्णय लेने के बाद नियोजन नियमावली में संशोधन की आवश्यकता पड़ेगी.
दूसरी टीइटी होगी
अक्तूबर-नवंबर में दूसरी टीइटी होगी. इसके बाद एसटीइटी होगी. इन दोनों परीक्षाओं में सिर्फ प्रशिक्षितों को ही शामिल किया जायेगा. पहली टीइटी वर्ष 2011 व एसटीइटी वर्ष 2012 में हुई थी, जिनमें प्रशिक्षित व अप्रशिक्षित दोनों तरह के अभ्यर्थी शामिल हुए थे. इन परीक्षाओं में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की नियुक्ति प्रक्रिया चल रही है. 18 मार्च तक मेधा सूची के आधार पर अभ्यर्थियों को नियोजन पत्र निर्गत कर दिया जायेगा. उच्च माध्यमिक शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया अभी नहीं चल रही है. इसके लिए मार्च बाद आवेदन लिया जायेगा


News Source : Prabhat Khabar
************************************
Many candidates says that TET is simply a eligibility test due to their IGNORANCE.

However many states used weight-age of TET marks in Selection. NCTE already cleared in its NOTIFICATION that marks of TET should be used in Selection Process.(Else NCTE not says Candidates can reappear in TET exam to improve SCORE.)

I think Assam also uses TET marks in making merit.

However it depends on Selection Authority - How much weightage of TET marks can be used in Selection. And base of selection is in the hands of Selection Authority.

Therefore matter is not like - TET marks/ merit can be used in Selection.

NCTE clears that passing TET is MUST for Eligibility Criteria for PRIMARY/UPPER PRIMARY Teachers. But only after passing it, they can not claim for their SELECTION.

Lekin bahut se log apne apne tarhe se is RULE kee vyakhya karne lage hain.

Saturday, February 16, 2013

BETET-द्वितीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 15 अक्टूबर से


BETET-द्वितीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 15 अक्टूबर से




***********************
Group on Facebook for Bihar TET Candidates -
( Join Bihar TET Group for Information / Knowledge with your BETET Friends)
************************




द्वितीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 15 अक्टूबर से  पटना : राज्य सरकार ने द्वितीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) की तिथि घोषित कर दी है। यह परीक्षा आगामी 15 अक्टूबर से 15 नवम्बर के बीच संचालित होगी। इस परीक्षा की खास बात यह है कि इसमें सिर्फ प्रशिक्षित अभ्यर्थी ही शामिल होंगे क्योंकि प्रशिक्षित अभ्यर्थियों से ही शिक्षकों की आवश्यकता पूरी हो जाएगी। द्वितीय टीईटी होने के बाद माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा कराने की तिथि घोषित की जाएगी। यह निर्णय मंगलवार को शिक्षा मंत्री प्रशांत कुमार शाही की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया। शिक्षा विभाग ने प्रशिक्षित अभ्यर्थियों को अधिक आयुसीमा में छूट देने का निर्णय लिया है।अभ्यर्थियों को उम्रसीमा में कितनी छूट मिलेगी, इस पर फैसला बाद में लिया जाएगा। बैठक में इस बात पर भी विचार किया गया कि टीचर्स ट्रेनिंग की परीक्षा में बैठने वाले अभ्यर्थी को टीईटी में शामिल किया जाए या नहीं। नियुक्ति की उम्र और टीईटी में शामिल होने की न्यूनतम आयुसीमा अलग-अलग निर्धारित करने का निर्णय लिया गया है। विशेष उर्दू शिक्षक पात्रता परीक्षा एवं द्वितीय शिक्षक पात्रता परीक्षा कराने की जिम्मेवारी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को सौंपी गई है। दोनों परीक्षा में राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) की कोई भागीदारी नहीं होगी। परीक्षा संबंधी गाइडलाइन बनाने से लेकर परीक्षा फार्म भराने, परीक्षा संचालित करने और रिजल्ट घोषित करने की पूरी जिम्मेवारी बिहार बोर्ड को सौंपी गई है।
शिक्षा विभाग ने बिहार बोर्ड से कहा है कि वह गाइडलाइन बनाए। इसके बाद फिर विभागीय बैठक होगी जिसमें उसकी समीक्षा की जाएगी। आवश्यकता पड़ने पर गाइडलाइन में संशोधन भी किया जाएगा। जरूरत पड़ी तो शिक्षक नियोजन नियमावली में भी संशोधन होगा। बैठक में प्रथम शिक्षक पात्रता परीक्षा के अनुभवों को भी ध्यान रखा गया। शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव अमरजीत सिन्हा, प्राथमिक शिक्षा निदेशक अजय कुमार चौधरी व संयुक्त निदेशक आरएस सिंह, माध्यमिक शिक्षा निदेशक केके सिन्हा, बिहार बोर्ड के अध्यक्ष डा. राजमणि प्रसाद सिंह, सचिव ललन झा तथा एससीईआरटी के निदेशक हसन वारिस बैठक में शामिल थे

You Can Join Also Teacher Eligibility Test Preparation Group - http://www.facebook.com/groups/TETindia/

Here you can discuss old papers, other state papers, 

experience of exam with group members.


Tuesday, January 15, 2013

Bihar / BETET Marks Weighatge in Recruitment of Teachers


Bihar / BETET Marks Weighatge in Recruitment of Teachers


***********************
Group on Facebook for Bihar TET Candidates -
( Join Bihar TET Group for Information / Knowledge with your BETET Friends)
************************


Bihar Teacher Eligibility Marks Weighatge in Recruitment -

To See Recruitment / Bhartee / Niyamavalee, Click Here - http://www.educationbihar.gov.in/CMDAPI/Downloads/Circulars/C790-2012.pdf



Bihar BETET BSITET STET - " SALARY "

BETET BSITET STET - " SALARY "

 SALARY STRUCTURE  :- 




***********************
Group on Facebook for Bihar TET Candidates -
( Join Bihar TET Group for Information / Knowledge with your BETET Friends)
************************



Trained Teachers in Block/ Panchayat / Town.................... ( Rs.7000 )

Un-trained Teachers in Block/ Panchayat / Town................ ( Rs. 6000 )

--------------------------------------------------------------------

Trained Secondary School Teacher .........................( Rs. 8000 )

Un-trained Secondary School Teacher................................( Rs. 7,500 )


--------------------------------------------------------------------

Trained Higher Secondary Teacher.....................................( Rs. 9000 )

Un-trained Higher Secondary Teacher................................ ( Rs. 8,500 )


For authentication/ confirmation contact relevant authority. 

To See Recruitment / Bhartee / Niyamavalee, Click Here - http://www.educationbihar.gov.in/CMDAPI/Downloads/Circulars/C790-2012.pdf



BETET : Untrained Teacher Seeks Relaxation from NCTE

BETET : Untrained Teacher Seeks Relaxation from NCTE


***********************
Group on Facebook for Bihar TET Candidates -
( Join Bihar TET Group for Information / Knowledge with your BETET Friends)
************************



See Bihar Teacher Eligibbility Test News -
32900 Trained Teacher Qualify BETET Exam
Untrained ( 63227 + 12480) Qualify BETET Exam

Total Number of Posts are - 71000

Therefore without untrained teacher, it is difficult to fill all the posts.

STET / NCTE Bihar - Rs. 100 Application Fee is returning back

STET / NCTE Bihar - Rs. 100  Application Fee is returning back

BETET News -
Candidates angry over this, See News -


BETET / Bihar Govt. Seeks Relaxation for Untrained Teacher Recruitment As Qualified Trained TET Candidates are Less in Numbers

Bihar Govt. Seeks Relaxation for Untrained Teacher Recruitment As Qualified Trained TET Candidates are Less in Numbers

See News - Sabki Najar NCTE Board Kee Bethak Par
BETE News -