Thursday, January 3, 2013

BETET / TET : HC stops appointment of untrained teachers


BETET / TET : HC stops appointment of untrained teachers


PATNA: The Patna high court on Wednesday ordered that there would be no appointment of untrained teachers even if they have passed the teachers eligibility test (TET) for the posts of secondary and higher secondary teachers in government schools. The court also directed the state government to return the TET fee collected from the untrained teachers appeared at the test

A single bench presided by Justice Samarendra Pratap Singh passed this order while hearing a writ petition of trained teachers, Prabhat Kumar and others, who challenged the decision of the state government to appoint the untrained teachers, who have passed the test, as secondary and higher secondary teachers. 

The petitioner challenged this on the ground that the National Council of Teachers Education (NCTE) had not yet given clearance to the state government for the appointment of any teacher without having the BEd degree. 



News Source : http://timesofindia.indiatimes.com/city/patna/HC-stops-appointment-of-untrained-teachers/articleshow/17866541.cms / Times of India ( 3.1.13)
****************
Above is really shocking news to many untrained candidates.

Everwhere in India, TET exam becomes highly debatable as a huge recruitment through TET going to happen.

And almost every where in India several court cases / petitions faced by govt./selection authorities.

Thursday, December 27, 2012

BETET : शिक्षक नियुक्ति की तीन बार बढ़ी तिथि



BETET : शिक्षक नियुक्ति की तीन बार बढ़ी तिथि

पटना: शिक्षक अभ्यर्थियों के बीच इस बात को लेकर असमंजस है कि आखिर उनकी नियुक्ति कब होगी. शिक्षा विभाग द्वारा निर्धारित तिथियों में अब तक तीन बार तब्दीली की जा चुकी है. फिलहाल विभाग ने अपना पूरा ध्यान अभ्यर्थियों की औपबंधिक मेधा सूची पर दे रखा है.
सबसे अधिक परेशानी औपबंधिक मेधा सूची बनवाने व उसे प्रकाशित करने को लेकर आ रही है. इसके कारण विभाग ने निर्णय लिया है कि जिस नियोजन इकाई की मेधा सूची को वेबसाइट पर अपलोड नहीं किया गया, तो वहां नियोजन प्रक्रिया को रोक दिया जायेगा.
औपबंधिक मेधा सूची वेबसाइट पर अपलोड करने के लिए 31 दिसंबर तक का समय दिया गया है. 18 जनवरी तक आपत्तियां ली जायेंगी, अंतिम मेधा सूची 28 जनवरी तक जारी होगी. आगे की नियोजन प्रक्रिया का नया शिड्यूल बाद में तय किया जायेगा. पूर्व में आठ दिसंबर तक माध्यमिक व 20 दिसंबर तक प्रारंभिक शिक्षकों को नियोजन पत्र दिया जाना था.
बाद में इस तिथि को बढ़ा कर क्रमश: 11 जनवरी, 2013 व 28 जनवरी, 2013 किया गया. इसके बाद औपबंधिक मेधा सूची के प्रकाशन की तिथि बढ़ा कर 30 नवंबर की गयी. अब मेधा सूची को वेबसाइट पर अपलोड करने की तिथि 31 दिसंबर की गयी है. नियोजन पत्र वितरित करने की तिथि नये सिरे से जारी होगी.

146 सीट पर 14 हजार आवेदन
पटना सदर में 146 पदों के लिए 14 हजार आवेदन आये हैं. अररिया जिले की कोदरकट्टी पंचायत में पांच पदों के विरुद्ध 75 आवेदक हैं. अमूमन सभी नियोजन इकाइयों की स्थिति यही है. सभी आवेदकों को मेधा सूची में शामिल किया गया है. काउंसेलिंग के लिए कितने अभ्यर्थियों को बुलाया जाना है, इस संबंध में कोई मार्गदर्शन विभाग ने जारी नहीं किया है और न ही जिलों व नियोजन इकाइयों में अभ्यर्थियों को इसकी जानकारी मिल रही है. इस संबंध में विभाग के अधिकारी बताते हैं कि मेधा सूची बनाने का काम पूरा होते ही काउंसेलिंग को लेकर मार्गदर्शन जारी होगा. इसमें तय होगा कि मेधा सूची में पदों के मुकाबले कितने अधिक अभ्यर्थी काउंसिल के लिए बुलाये जायेंगे


News Source : prabhatkhabar.com (27.12.2012)
******************
Deadline for RTE implementation is 31st March 2013 , And more than 10 lakh vacancies has to be fill.
Recently SUPREME COURT gave direction to accomplish RTE implementation in next 6 months.

In West Bengal approx 55 lakh candidates applied for primary teacher under RTE.

Tuesday, December 18, 2012

Tuesday, November 27, 2012

BETET Bihar : टीईटी अभ्यार्थियों के पक्ष में उतरा आइसा


BETET  Bihar : टीईटी अभ्यार्थियों के पक्ष में उतरा आइसा

TET/STET Pass Candidates facing problems for their recruitment -

बेतिया, निज संवाददाता : 30 नवंबर टीईटी और एसटीईटी के अभ्यर्थियों की मांगों को लेकर समाहरणालय पर आयोजित धरना-प्रदर्शन के समर्थन में आइसा भी उतर आया है। जिला आइसा के अध्यक्ष अभिमन्यु कुमार राव ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि नीतीश सरकार परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद भी विषयवार शिक्षकों की नियुक्ति की बात कह रही है। जिससे अभ्यर्थी मानसिक रुप से प्रताड़ित हो रहे हैं। इतना हीं नहीं नियुक्ति की प्रक्रिया जटिल बनाकर टीइटी और एसटीईटी पास अभ्यार्थियों का आर्थिक शोषण भी किया जा रहा है।

News Source : http://www.jagran.com/bihar/west-champaran-9886887.html / Jagran (27.11.12)

Monday, October 15, 2012

Teachers protest against Bihar government over clash in Nitish’s Yatra


Teachers protest against Bihar government over clash in Nitish’s Yatra

Bihar Teachers Regularization of Contract Teachers -


Patna: An apex body of primary teachers in Bihar government schools on Monday staged demonstration in Patna in protest against the "repressive measures" of the state government against contractual teachers for protesting during the Chief Minister's 'Adhikar Yatra' in the districts.

Leaders of Bihar Rajya Prathmik Shikshak Sangh (BRPSS) sat on a dharna at R-Block in Patna to express solidarity with the contractual teachers and to oppose alleged repressive measures like termination of services of some teachers for participating in the stir during the Chief Minister's tour.

"Primary teachers body will not tolerate the stringent action by the state government against the contractual teachers who have been agitating for a just demand like regularisation of service and parity in salaries and perks with regular teachers," BRPSS president Mrityunjaya Prasad Sharma Sharma said.

Demanding withdrawl of orders for sacking of some contractual teachers within 15 days, he said that about 73,000 regular teachers will resort to agitation if their demand was not met.

Sharma also demanded that the state government should implement equal pay for equal work for the primary teachers too.

Contractual teachers had demonstrated before the Chief Minister in several districts during his 'Adhikar Yatra' to demand parity in salaries and allowances with regular teachers.

The state government had lodged FIRs against some protesting teachers and initiated disciplinary actions against hundreds of such teachers.


Source : http://post.jagran.com/Teachers-protest-against-Bihar-government-over-clash-in-Nitishs-Yatra-1349764127
******************************
Everywhere teachers recruitment facing problems.
NCTE defines some important measures to maintain in quality in education and effective implementation of RTE.
Huge recruitment also combines VOTE (i.e no. of people) FACTOR.
One person'job have dependents of their family member also. If 2 lakh jobs are possible in a particular state then it can have affect of 2 lakh * 5 (Parents , Brother,Sister, Children, Grand parens etc. ) = can be of 10 lakh votes.

Saturday, September 29, 2012

BETET : अभ्यर्थियों ने किया नियोजन में पारदर्शिता की मांग

BETET : अभ्यर्थियों ने किया नियोजन में पारदर्शिता की मांग


खगड़िया : टीइटी, एसटीइटी पास अभ्यर्थियों की प्रमोद कुमार शर्मा की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें नियोजन में पारदर्शिता लाने की मांग की गई। अभ्यर्थियों का कहना था कि प्रत्येक नियोजन इकाई में मेधा सूची को आन लाइन किया जाय, मेधा सूची का प्रकाशन शिक्षक पात्रता परीक्षा में प्राप्त अंक के आधार पर की जाय, सभी नियोजन इकाई का काउंसलिंग जिला स्तर पर एवं इंजीनियरिंग के आधार पर हो। बैठक में निर्णय लिया गया कि अभ्यर्थियों की समस्याओं से मुख्यमंत्री को अवगत कराया जाएगा तथा 21 सितंबर को संघ के सदस्य जिलाधिकारी से मिलेंगे। मेधा सूची के प्रकाशन से पूर्व टीइटी, एसटीईटी स्कोर कार्ड की जांच, नियोजन की प्रक्रिया सर्वप्रथम उच्चतर माध्यमिक तदोपरांत माध्यमिक और प्रारंभिक स्तर पर की जाय। बैठक में जीवेश कुमार, कुमार कुंदन, मनीष कुमार, नीरज कुमार आदि उपस्थित थे


News Source : http://in.jagran.yahoo.com/news/local/bihar/4_4_9681944.html / Jagran (21.9.12)
****************************
Transparency in selection is important aspect.
Recently a similar case is heard in Rajasthan recruitment, where candidates demanded OMR sheet.
And a news spreaded that OMR sheets are destroyed, but after this disclaimer comes that OMR sheets are not destroyed.

For Govt. job, candidates are doing everything from pillar to post. In many states ,recruitment matter is escalated upto High court.

BETET : 30 दिनों में योगदान नहीं , तो दूसरे को मौका


BETET : 30 दिनों में योगदान नहीं , तो दूसरे को मौका



।।मामला शिक्षकों के नियोजन का।।
पटनाः शिक्षकों के नियोजन में प्रतीक्षा सूची में शामिल अभ्यर्थियों को भी मौका मिलेगा. मेधा सूची में से वरीयता के आधार पर अभ्यर्थियों को नियोजनपत्र दिया जायेगा. जो अभ्यर्थी शेष रह जायेंगे, उन्हें प्रतीक्षा सूची में डाल दिया जायेगा.

यह निबंधित डाक से भेजा जायेगा. 30 दिनों के अंदर जो शिक्षक योगदान नहीं करेंगे, उनकी जगह पर प्रतीक्षा सूचीवाले को मौका मिलेगा. प्रतीक्षा सूची में जो ऊपर होंगे, उन्हें पहले मौका मिलेगा. प्रतीक्षा सूचीवाले अभ्यर्थी भी नियोजनपत्र मिलने के 30 दिनों के अंदर अगर योगदान नहीं देंगे, तो फिर प्रतीक्षा सूची में शेष रहे अभ्यर्थियों को मौका मिलेगा. इस तरह प्रतीक्षा सूची के आधार पर दो बार नियोजनपत्र बंटेगा. इसके बाद नियोजन प्रक्रिया समाप्त मानी जायेगी.

ऐसे मिलेगा मौका
हर नियोजन इकाई की अलग-अलग मेधा सूची बनेगी. एक अभ्यर्थी कई नियोजन इकाइयों में आवेदन देंगे. इसलिए जिन अभ्यर्थियों का मैट्रिक, इंटर, स्नातक, टीइटी-एसटीइटी में प्राप्तांक अधिक होगा, वे कई जगहों की मेधा सूची में शामिल होंगे, जबकि योगदान वे अपनी इच्छा से किसी एक ही नियोजन इकाई में कर सकेंगे. इसलिए अन्य नियोजन इकाई में वह पद खाली रह जायेगा. इस प्रकार प्रतीक्षा सूचीवाले को वहां मौका मिलेगा.

1.90 लाख हैं पद
इस वर्ष होनेवाली शिक्षकों की नियुक्ति में 1.90 लाख पद रखे गये हैं. इनमें एक लाख, 68 हजार प्रारंभिक विद्यालयों के व 17 हजार माध्यमिक विद्यालय के पद हैं. शिक्षा विभाग ने जिलावार शिक्षकों के पदों की सूची भी जारी कर दी है. जिला स्तर से इन पदों का बंटवारा नियोजन इकाईवार होना है. एक से 30 अगस्त के बीच आवेदनपत्र नियोजन इकाई में निबंधित डाक से प्राप्त किये जायेंगे. टीइटी व एसटीइटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी ही नियुक्ति के लिए आवेदन कर सकेंगे


News Source : http://prabhatkhabar.com/node/183994
*********************
News Analysis :
In coming months/year biggest recruitment happens in India in Education Sector. Bihar and UP can give jobs to more than 3 lakh teachers.
As per this news in Bihar 1.90 lakh teachers posts are vacant.In UP also approx than 2.5 lakh teachers posts are vacant.

So education sector can be BOGGEST JOB provider in India in coming months/year.