Saturday, March 15, 2014

Downloading of OMR Sheet for CTET February 2014 Examination http://ctet.nic.in

Downloading of OMR Sheet for CTET February 2014 Examination http://ctet.nic.in 

टीईटी / CTET  / TET Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment News


To Download your CTET Answered OMR Carbon Copy, Please click on following link - http://122.180.127.140/2014/ctetomr/default.aspx



Saturday, March 1, 2014

Bihar Bumper Recruitment : बिहार में निकली करीब 10,000 सरकारी नौकरी, 18 से 37 साल की उम्र वाले करें अप्लाई

Bihar Bumper Recruitment : बिहार में निकली करीब 10,000 सरकारी नौकरी, 18 से 37 साल की उम्र वाले करें अप्लाई


खुल गया नौकरियों का पिटारा
बिहार स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने बड़े पैमाने पर भर्तियां निकाली हैं. ये रिक्तियां बिहार सरकार में खाली पड़े 9755 पदों को भरने के लिए जारी की गई हैं. जिन पदों पर ये भर्तियां निकाली गई हैं, उनमें अमीन, सर्किल इंस्पेक्टर, फीमेल हेल्थ वर्कर (एएनएम) और होस्टेस शामिल हैं.
पद और उनकी संख्या
अमीन - 721
सर्किल इंस्पेक्टर और समकक्ष ग्रेड - 127
फीमेल हेल्थ वर्कर - 3930
होस्टेस - 4977
शैक्षिक व आयु संबंधी योग्यता
अमीन के लिए - 12वीं पास इस पद के लिए अप्लाई कर सकते हैं. आयु सीमा 18 साल से 37 साल के बीच निर्धारित है.
सर्किल इंस्पेक्टर और समकक्ष ग्रेड के लिए - ग्रेजुएट व उम्र की कोई सीमा नहीं
फीमेल हेल्थ वर्कर और होस्टेस के लिए - डिप्लोमा इन नर्सिंग और स्टेट नर्सिंग काउंसिल के साथ ए ग्रेड नर्स ऐंड मिडवाइफरी के तौर पर रजिस्टर्ड. 21 से 37 साल के बीच की उम्र वाले उम्मीदवार इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं.
आयु में नियमानुसार छूट का भी प्रावधान है. आयु की गणना 1 अगस्त, 2013 से की जाएगी.
वेतनमान
अमीन - Rs 5200 - 20,200 + Grade Pay of Rs 2000
सर्किल इंस्पेक्टर ऐंड समकक्ष ग्रेड - Rs 9300 - 34,800 + Grade Pay of Rs 4200
फीमेल हेल्थ वर्कर - Rs 5200 - 20,200 + Grade Pay of Rs 2400
होस्टेस - Rs 9300 - Rs 34,800 + Grade Pay of Rs 4600
कैसे करें आवेदन
इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 22 मार्च, 2014 है. आवेदन, योग्यता, अनुभव संबंधी अधिक जानकारी के लिए आप बिहार स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की वेबसाइट ( http://bssc.bih.nic.in/) पर जा सकते हैं. सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 375 रुपये बतौर परीक्षा शुल्क देने होंगे. जबकि एससी-एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये देने होंगे. ये शुल्क एसबीआई बैंक चालान के जरिए जमा कराया जाएगा.
सर्किल इंस्पेक्टर
फीमेल हेल्थ वर्कर
होस्टेस

For any query / info, please inform through comment.