***********************
Group on Facebook for Bihar TET Candidates -
************************
पटना: अगली बार से शिक्षक नियोजन में शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीइटी व एसटीइटी) के प्राप्तांक के आधार पर ही अभ्यर्थियों की मेधा सूची बनेगी. इसके लिए शिक्षक नियोजन नियमावली में संशोधन किया जायेगा. शिक्षा विभाग के पदाधिकारी इसे लेकर गंभीरता से मंथन कर रहे हैं. जल्द ही नियमावली में संशोधन का प्रस्ताव तैयार होगा. इसके बाद कैबिनेट से स्वीकृति ली जायेगी.
वर्तमान नियमावली के अनुसार मैट्रिक, इंटर,स्नातक व शिक्षण प्रशिक्षण के प्राप्तांक के आधार पर मेधा सूची बनती है. नियमावली में संशोधन के बाद मैट्रिक, इंटर, स्नातक व शिक्षण प्रशिक्षण के प्राप्तांक के आधार पर मेधा सूची नहीं बनेगी. टीइटी व एसटीइटी में जिस अभ्यर्थी के अधिक अंक होंगे, वही मेधा सूची की वरीयता सूची में ऊपर होगा. अक्तूबर-नवंबर में होनेवाली टीइटी में नये नियम लागू होंगे.
शिक्षक नियोजन नियमावली में और भी कुछ संशोधन किये जाने हैं. शिक्षक संघों की मांग पर नियोजित शिक्षकों की वेतन वृद्धि व इनके स्थानांतरण को लेकर शिक्षा विभाग प्रस्ताव बना रहा है. इन सभी बातों पर निर्णय लेने के बाद नियोजन नियमावली में संशोधन की आवश्यकता पड़ेगी.
दूसरी टीइटी होगी
अक्तूबर-नवंबर में दूसरी टीइटी होगी. इसके बाद एसटीइटी होगी. इन दोनों परीक्षाओं में सिर्फ प्रशिक्षितों को ही शामिल किया जायेगा. पहली टीइटी वर्ष 2011 व एसटीइटी वर्ष 2012 में हुई थी, जिनमें प्रशिक्षित व अप्रशिक्षित दोनों तरह के अभ्यर्थी शामिल हुए थे. इन परीक्षाओं में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की नियुक्ति प्रक्रिया चल रही है. 18 मार्च तक मेधा सूची के आधार पर अभ्यर्थियों को नियोजन पत्र निर्गत कर दिया जायेगा. उच्च माध्यमिक शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया अभी नहीं चल रही है. इसके लिए मार्च बाद आवेदन लिया जायेगा
News Source : Prabhat Khabar
************************************
Many candidates says that TET is simply a eligibility test due to their IGNORANCE.
However many states used weight-age of TET marks in Selection. NCTE already cleared in its NOTIFICATION that marks of TET should be used in Selection Process.(Else NCTE not says Candidates can reappear in TET exam to improve SCORE.)
I think Assam also uses TET marks in making merit.
However it depends on Selection Authority - How much weightage of TET marks can be used in Selection. And base of selection is in the hands of Selection Authority.
Therefore matter is not like - TET marks/ merit can be used in Selection.
NCTE clears that passing TET is MUST for Eligibility Criteria for PRIMARY/UPPER PRIMARY Teachers. But only after passing it, they can not claim for their SELECTION.
Lekin bahut se log apne apne tarhe se is RULE kee vyakhya karne lage hain.