Wednesday, March 28, 2012

Bihar BTC : 34 Forged Teachers will be dismissed, Selected through Fake Marksheets


सीवान में 34 फर्जी शिक्षक होंगे बर्खास्त
(Bihar BTC : 34 Forged Teachers will be dismissed, Selected through Fake Marksheets)

बिहार के सीवान जिले में प्रखंड शिक्षकों के प्रमाणपत्रों की जांच के बाद 34 शिक्षक फर्जी पाए गए हैं। इन सभी को बर्खास्त करने और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का निर्देश नियोजन इकाई को दिया गया है।

 बसंतपुर प्रखंड में रामकृष्ण द्विवेदी एवं कामेश्वर मांझी के इंटर के प्रमाणपत्र फर्जी पाए गए हैं। जबकि, महाराजगंज में प्रभावती देवी, प्रभा कुमारी, लालमुन निशा, शोभा कुमारी और विभा कुमारी के प्रशिक्षण प्रमाणपत्र और संदीप कुमार के इंटर के प्रमाणपत्र फर्जी मिले हैं
बड़हरिया में अशोक कुमार नीरज का इंटर का प्रमाणपत्र फर्जी पाया गया है। रघुनाथपुर में उद्धव अनूप का मैट्रिक प्रमाणपत्र व रामरक्षा राज्यभर का बीटीसी प्रमाणपत्र फर्जी है। जीरादेई में प्रभाशंकर तिवारी, धर्मनाथ राम, रेखा देवी, कृष्णा सिंह, अजरुन साह, वृद्धिचंद्र प्रसाद व सरोज कुमार के प्रशिक्षण प्रमाणपत्र फर्जी हैं।
आंदर में पप्पू सिंह, नंदलाल साह, संगीता कुमारी, दिलीप सिंह, पुष्पा कुमारी के इंटर प्रमाणपत्र फर्जी है। दरौंदा में रीता कुमारी, रुबी कुमारी, शैल कुमारी, भगवान राम का इंटर प्रमाणपत्र, कृत्यानंद प्रसाद का मैट्रिक व ब्रजेश कुमार सिंह, सुरेन्द्र कुमार, उपेन्द्र यादव व नीलू कुमारी का शारीरिक प्रशिक्षण प्रमाणपत्र फर्जी है।
डीईओ राधाकृष्ण सिंह यादव ने इन फर्जी शिक्षकों पर एफआईआर करने की अनुशंसा नियोजन इकाई से की है। इस कार्रवाई से फर्जी शिक्षकों में हड़कंप मचा है। मालूम हो कि इसके पहले भी सिसवन प्रखंड में भी 55 शिक्षकों की नियुक्ति फर्जी पायी गई थी

News : LiveHindustan (6.3.12)

Tuesday, March 27, 2012

Bihar TET : 34000 Urdu Teachers will be recruited in Primary Schools

प्राथमिक स्कूलों में 34 हजार उर्दू शिक्षकों की होगी भर्ती
(Bihar TET : 34000 Urdu Teachers will be recruited in Primary Schools )

पटना, 27 मार्च (एजेंसी) बिहार सरकार ने आज कहा कि उर्दू भाषी विद्यार्थियों के लिए राज्य में प्राथमिक विद्यालयों में 34 हजार उर्दू शिक्षकों की भर्ती की जाएगी।
विधान परिषद में जदयू सदस्य असलम आजाद के ध्यानाकर्षण प्रश्न के जवाब में शिक्षा मंत्री पीके शाही ने कहा, ‘‘राज्य सरकार उर्दू भाषी विद्यार्थियों के लिए प्राथमिक विद्यालयों में 34 हजार उर्दू शिक्षकों की भर्तियां करेगी। भर्ती किये गये ये शिक्षक उर्दू विषय का

उन्होंने कहा कि राज्य के सभी माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक स्कूलों में एक एक उर्दू शिक्षक का प्रावधान है। ऐसे सभी स्कूलों में उर्दू शिक्षक काम कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि राज्य में शिक्षकों की भर्ती के लिए एक शिक्षक पात्रता परीक्षा :टीइटी: का आयोजन किया गया है। अन्य विषयों की तरह इस परीक्षा के माध्यम से उत्तीर्ण अभ्यर्थियों में से भी उर्दू शिक्षकों की भर्तियां की जाएगी।

News : Jansatta.com (27.3.12)

Sunday, March 4, 2012

Bihar TET - BSTET : Meeting for Cancel TET Exam


रद्द टीईटी परीक्षा को लेकर बैठक


( Bihar TET - BSTET : Meeting for Cancel TET Exam)


अररिया, निसं: बीते 17 फरवरी को रद्द बीएसटीईटी परीक्षा को लेकर रविवार को स्थानीय महिला महाविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने एक बैठक आहूत की। बैठक में छात्रों ने रद्द की गयी परीक्षा की पूर्णतिथि जल्द प्रकाशित करने की मांग की है।
बैठक की अध्यक्षता अभाविप के प्रो. अनिल मिश्रा ने की। बैठक में सदस्यों ने कहा कि परीक्षा समिति द्वारा दोबारा परीक्षा की तिथि जल्द प्रकाशित नही की गयी तो वे आंदोलन के लिए विवश हो जायेंगे। मौके पर सदस्यों ने एसपी शिवदीप लांडे के कार्यो की भूरि-भूरि प्रशंसा की। बैठक में मुख्य रूप से सुकांत आदर्श, चंदन कुमार, बुद्धिनाथ झा, धीरज कुमार, हेमंत कुमार, अरुण, सौरभ, आशिष, शकिल, एन राजा, इंदु शेखर, अविनाश सिंह आदि मौजूद थे।
News : Jagran (4.3.12)