प्रशिक्षित शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसलिंग कल से
दरभंगा, जाप्र : सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर होनेवाली शिक्षक बहाली के लिए प्रशिक्षित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग का प्रथम चरण 23 जनवरी से शुरू होगा। स्थापना के कार्यक्रम पदाधिकारी ज्याउल होदा ने बताया कि लहेरियासराय के आदर्श मध्य विद्यालय में सुबह साढ़े दस से शाम चार बजे तक काउंसलिंग होगी। प्रथम चरण में उर्दू और शारीरिक शिक्षक अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र की जांच होगी। यह चरण 25 जनवरी तक चलेगा। श्री होदा ने बताया कि अभ्यर्थियों को शैक्षिक, प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्र,आवासीय प्रमाण पत्र यदि आरक्षित श्रेणी के हैं तो जातीय प्रमाण पत्र मूल रूप से प्रस्तुत करना होगा। यदि कोई अभ्यर्थी विकलांग हैं तो उन्हें सक्षम अधिकारी से प्राप्त विकलांगता प्रमाण पत्र मूल रूप से लाना आवश्यक है। ज्ञात हो कि जिले में प्रशिक्षित शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए कुल 1101 रिक्तियां हैं। इसमें शहर में एक भी रिक्ति नहीं है। शहर से नजदीक सदर में 25 और बहादुरपुर प्रखंड के विभिन्न स्कूलों में मात्र ग्यारह रिक्तियां हैं। सबसे अधिक रिक्ति बिरौल प्रखंड में एक सौ ग्यारह है। शहर में पदस्थापन चाहने वालों को निराशा ही हाथ लगेगी।News : Jagran (21.1.12)