Monday, September 26, 2016

BETET STET Shikshak Niyojan शिक्षक नियोजन SARKARI NAUKRI News - - 8280 स्कूलों में से सिर्फ 980 के पास कंप्यूटर, कैसे होंगे ऑनलाइन काम

BETET  STET  Shikshak Niyojan शिक्षक नियोजन  SARKARI NAUKRI News -  -



   8280 स्कूलों में से सिर्फ 980 के पास कंप्यूटर, कैसे होंगे ऑनलाइन काम



परेशानी. इंटर व मैट्रिक के रजसि्ट्रेशन व परीक्षा फॉर्म भरने के लिए लेते थे पैसे

पटना : स्कूलों में कंप्यूटर नहीं है. ऐसे में रजसि्ट्रेशन और परीक्षा फॉर्म भरने की ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी कैसे होगी. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा ऑनलाइन सारी प्रक्रिया करने की घोषणा के बाद कई स्कूलों के प्राचार्य अब समिति के अध्यक्ष से संपर्क करने की तैयारी कर रहे हैं. कई प्राचार्यों ने स्कूल में कंप्यूटर की समस्याओं को लेकर बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर को चिट्ठी भी लिखी है.

ज्ञात हो कि प्रदेश में 9वीं से लेकर 12वीं तक 8280 विद्यालय और महाविद्यालय है, जहां से मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में परीक्षार्थी शामिल होते हैं. लेकिन, इसमें से मात्र 980 के पास ही कंप्यूटर हैं.

कैसे होगा रजसि्ट्रेशन : रजसि्ट्रेशन और परीक्षा फॉर्म भरने का सारा काम कंप्यूटर से किया जायेगा.

इसके लिए छात्रों का डाटाबेस बनाने के साथ ही हर स्कूल को क्लास वाइज छात्रों की लसि्ट तैयार करनी होगी. इसी लसि्ट के अाधार पर 9वीं और 11वीं का रजसि्ट्रेशन होगा. लेकिन, स्कूल वाले परेशान हैं कि उनके पास जब कंप्यूटर ही नहीं है, तो कैसे रजसि्ट्रेशन का काम कैसे करेंगे. जिन छात्रों का रजसि्ट्रेशन होगा ,उन्हें ही 10वीं और 12वीं का परीक्षा फॉर्म भरने की अनुमति दी जायेगी.

9वीं का परीक्षा फॉर्म भरने में हुई थीं दिक्कतें : कुछ महीनों पहले अप्रैल में 9वीं के परीक्षा फॉर्म भी ऑनलाइन ही भरा गया था. समिति की ओर से स्कूलों पर दबाव डाला गया कि ऑनलाइन ही परीक्षा फॉर्म भरे जायेंगे. इसके बाद स्कूलों ने साइबर कैफे से परीक्षा फॉर्म भरने की सारी प्रक्रियाएं को पूरी की. इसमें हर परीक्षार्थी से एक्स्ट्रा 50 रुपये भी लिये गये थे. इसको लेकर कई स्कूलों में छात्रों ने हंगामा भी किया था. फिर वही स्थिति स्कूल में न बन जाये, इसके लिये स्कूल प्राचार्य इसकी सूचना समिति कार्यालय को देना चाहते हैं.

एक गलती हुई तो रुक जायेगा एडमिट कार्ड : आॅनलाइन रजसि्ट्रेशन और परीक्षा फॉर्म भरने की सारी प्रक्रियाएं कंप्यूटर पर ही होता है. ऐसे में अगर थोड़ी भी गलती हुई, तो छात्र का रिजल्ट पेंडिंग हो जायेगा. समिति कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार अधिकतर स्कूलों के प्राचार्य को भी कंप्यूटर चलाने नहीं आता है. ऐसे में ऑनलाइन प्रक्रिया बहुत ही सावधानी से पूरी करनी होगी.डीपीओ डॉ अशोक कुमार ने कहा कि कंप्यूटर तो कई स्कूलों में लगाये गये. लेकिन, कई स्कूलों से चोरी हो जाते हैं. ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी करने में मुश्किल हो रही है, जहां कंप्यूटर नहीं हैं.

स्कूलों में ये हैं दिक्कतें

प्राचार्य को नहीं आता है कंप्यूटर चलाना.

एक दो शिक्षक ही कंप्यूटर को ऑपरेट कर पाते हैं, लेकिन वो एक्सपर्ट नहीं हैं

रजसि्ट्रेशन और परीक्षा फॉर्म भरना पूरी टेक्निकल है. ऐसे में थोड़ी भी गलती होगी, तो छात्र का एडमिट कार्ड जारी नहीं हो पायेगा

आॅनलाइन प्रक्रिया करने में हर स्कूल में बिजली होनी चाहिए. अधिकतर स्कूलों में बिजली नहीं है

स्कूल के सारे छात्राें के रजसि्ट्रेशन का सारा काम करने में घंटों लगेंगे.

पटना. इंटर और मैट्रिक के छात्रों का भले आधार कार्ड बनाने का काम स्कूलों में चल रहा है. लेकिन, आधार नंबर लेने के लिये छात्रों को 15 दिनों तक इंतजार करना होगा. आधार कार्ड के लिये आवेदन करने के 15 दिनों के बाद ही नंबर उपलब्ध होंगे. ऐसे में अक्तूबर के दूसरे सप्ताह के बाद ही आधार नंबर छात्राें को मिल पायेगा. आधार कार्ड बनाने की जिम्मेवारी जसि एजेंसी को दी गयी है, वो एजेंसी 15 दिन के बाद ही आधार नंबर छात्रों को देना शुरू करेगी. छात्राें को आधार नंबर स्कूल से ही प्राप्त होगा. डाक द्वारा बाद में भेजा जायेगा.

डेढ़ लाख बनना है आधार कार्ड

पटना जिले में आधार कार्ड दो फेज में बनाने का निर्णय

लिया गया है. फर्स्ट फेज 19 से 24 सितंबर तक बनाया जाना था. लेकिन पांच दिनों में 1600 ही छात्रों का आधार कार्ड के लिये आवेदन हो पाया है. जिला शिक्षा कार्यालय के अनुसार पटना जिला में डेढ़ लाख परीक्षार्थी 9वीं से 12वीं तक है जिनका आधार कार्ड बनाया जाना है. इसके लिये

एक अक्तूबर तक का ही समय दिया गया है. लेकिन कार्ड बनाने का काम बहुत ही धीमा है. कई स्कूलों में तो अभी तक आधार मशीन भी नहीं लगायी गयी है. शुक्रवार को मात्र

421 छात्रों का ही आधार नंबर के लिये आवेदन दिया जा सका.

बैंक अकाउंट से जुड़ेगा आधार नंबर

आधार नंबर बनने के बाद सारे नंबर को छात्र के बैंक अकाउंट से जोड़ने का काम भी स्कूल प्रशासन के द्वारा ही किया जायेगा. स्कूल को इसके लिये आवश्यक निर्देश दिये गये हैं. जिला शिक्षा के डीपीओ डॉ अशोक कुमार ने बताया कि बैंक अकाउंट से आधार नंबर को जोड़ने के बाद छात्रों का डिजिटल लॉकर बनाया जायेगा. डिजिटल लॉकर के लिये एक पासवर्ड और यूजर आइडी छात्रों को दिया जायेगा. इस यूजर आइडी और पासवर्ड से छात्र भविष्य में इसका इस्तेमाल कर पायेंगे.

पटना. शिक्षकों का काम केवल शिक्षा देने का होना चाहिए. शिक्षकों को कई दूसरे कार्यों में लगा दिया जाता है. इसका असर स्कूल के क्वालिटी एजुकेशन पर होता है. लेकिन, अब शिक्षकों से केवल पढ़ाने का काम लिया जायेगा. शिक्षा विभाग की ओर से जिला शिक्षा कार्यालय को एक चिट्ठी भेजी गयी है. इसके अनुसार अब शिक्षकों को केवल लोकसभा और विधानसभा के चुनाव में ही लगाया जायेगा. इसके अलावा दस साल पर होने वाले जनगणना कार्य में ड्यूटी दी जायेगी. इन दोनों कार्य के अतिरिक्त कसिी भी काम में अब शिक्षकों को नहीं लगाया जायेगा. विभाग से चिट्ठी आने के बाद जहां पर भी जिन शिक्षकों को ड्यूटी पर लगायी गयी है, उन्हें हटाने का नोटसि भी जल्द जिला शिक्षा कार्यालय द्वारा जारी किया जायेगा.

नियोजन से भी हटेंगे शिक्षक

इन दिनों कई शिक्षकों को शिक्षक नियोजन के कार्य में लगाया गया है. शिक्षक नियोजन का कार्य कई महीनों से चल रहा है. ऐसे में कई स्कूलों से शिक्षकों को हटा कर नियोजन कार्य में लगा दिया गया है. यह हाल कोई एक जिला का नहीं, बल्कि तमाम जिलों में नियोजन कार्य में शिक्षक लगे हुए हैं. पटना जिले की बात करें तो लगभग 20 शिक्षकों को नियोजन कार्य में लगाया गया है. लेकिन विभाग के आदेश के बाद नियोजन कार्य में लगाये गये शिक्षकों को हटा दिया जायेगा.

अब केवल शिक्षण कार्य करेंगे शिक्षक

शिक्षकों को अब केवल शिक्षण कार्य में लगाया जायेगा. लोकसभा और विधानसभा चुनाव और जनगणना में ही शिक्षकों को लगाया जायेगा. इसके अलावा कसिी भी काम में अब शिक्षकों की ड्यूटी नहीं लगेगी.

मेदो दास, डीइओ, जिला शिक्षा कार्यालय


BETET  / STET / टीईटी / TET - Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment / Shikshak Niyojan / शिक्षक नियोजन News
http://betet-bihar.blogspot.com/
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  ,
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET

BETET STET Shikshak Niyojan शिक्षक नियोजन SARKARI NAUKRI News - - माध्यमिक शिक्षक नियोजन को ले हुई काउंसि¨लग

BETET  STET  Shikshak Niyojan शिक्षक नियोजन  SARKARI NAUKRI News -  -



   माध्यमिक शिक्षक नियोजन को ले हुई काउंसि¨लग

Wed, 21 Sep 2016 10:04 PM (IST)





कटिहार। जिला परिषद शिक्षक नियोजन इकाई द्वारा माध्यमिक विद्यालय के लिए संगीत के 43, नृत्य के 15

कटिहार। जिला परिषद शिक्षक नियोजन इकाई द्वारा माध्यमिक विद्यालय के लिए संगीत के 43, नृत्य के 15 एवं ललित कला विषय के 15 शिक्षक पद कीे बहाली के लिए काउंसि¨लग जिला परिषद कार्यालय में बुधवार को किया गया। काउंसि¨लग कार्य अपराह्न चार बजे तक चली। काउंसि¨लग का अनुश्रवण जिला परिषद अध्यक्ष गुड्डी कुमारी, मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सह डीडीसी मुकेश पांडेय, शिक्षा विभाग के डीपीओ स्थापना विद्या सागर ¨सह कर रहे थे। माध्यमिक विद्यालय के संगीत शिक्षक के 43 रिक्त पद के लिए कुल 53 अभ्यर्थियों ने काउंसि¨लग में भाग लिया। वही नृत्य के 15 पद के लिए काउंसि¨लग में एक भी अभ्यर्थी शामिल नहीं हुए। ललित कला के 15 पद के लिए छह अभ्यर्थियों द्वारा काउंसि¨लग कराया गया। काउंसि¨लग में चयनित अभ्यर्थियों को नियोजन पत्र निर्गत करने की प्रक्रिया की जा रही है। चयनित अभ्यर्थियों को बुधवार को नियोजन पत्र नहीं मिल पाया। काउंसि¨लग कार्य में जिला परिषद के प्रधान लिपिक झगरु प्रसाद साह, सहायक कृष्णा प्रसाद लाल, प्रतिनियुक्त शिक्षक आलोकानंद ठाकुर, घनश्याम प्रसाद, नवीन चौबे, अख्तर हुसैन आदि शिक्षक मौजूद थे।


BETET  / STET / टीईटी / TET - Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment / Shikshak Niyojan / शिक्षक नियोजन News
http://betet-bihar.blogspot.com/
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  ,
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET

BETET STET Shikshak Niyojan शिक्षक नियोजन SARKARI NAUKRI News - - 6 शिक्षकों की फर्जी नियुक्ति का भंडाफोड़, एफआईआर दर्ज

BETET  STET  Shikshak Niyojan शिक्षक नियोजन  SARKARI NAUKRI News -  -



  6 शिक्षकों की फर्जी नियुक्ति का भंडाफोड़, एफआईआर दर्ज

 September 20, 2016 Puskar pandey  0 Comment

आरा : भोजपुर जिले के सहाऱ प्रखंड क्षेत्र के उ0म0विधालय मुस्लिम टोला पेरहाप में अवैध ढग से शिक्षक नियोजन की मामला प्रकाश में आया है। जिसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी दीपचंद जोशी के द्घारा छ: शिक्षक एवं प्रधानाध्यापक पर स्थानिय थाना में मामला दर्ज कराया गया है, जिससे क्षेत्र में कार्यरत अनेको शिक्षको एवं शिक्षा माफिया में भय व्याप्त है।

बतादे कि प्रखंड क्षेत्र के उ0म0विधालय मुस्लिम टोला पेरहाप में प्रभारी प्रधानाध्यापक विमल कुमार विश्वकर्मा के अनुसंशा पर बरूही निवासी नवल कुमार,सखुआना निवासी अशोक कुमार प्रिसदर्शी,सखुआना निवासी अर्पना कुमारी,सखुआना निवासी पुनम कुमारी,सहार निवासी वन्दना कुमारी,शाहगंज औरंगाबाद निवासी  आरती रानी को अवैध ढग से शिक्षक नियुक्त करते हुए वेतन के लिए बैंक में कागज भेजा गया था जहॉ बैंक प्रबंधक एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी की सुझबुझ के कारण मामला प्रकाश में आया और बीडीओ के द्घारा शिक्षको पर मामला दर्ज किया गया।

प्रखंड विकास पदाधिकारी दीपचंद जोशी ने बताया  नियोजन बर्ष 2012 के नाम परनियुक्ति तिथि  26़6़2014 के आधार पर नियोजित शिक्षक का महावार लिस्ट डेविट फाँम पर मेरे हस्ताक्षर की नकल कर कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना को भेजा गया था,जहॉ पत्रांक 4010 दिनांक 06़11़15 को मानदेय भुगतान के लिए पंजाब नैशनल बैक स्टेशन रोड आरा का भेजा गया था,जिसमें प्रति शिक्षक के 27-27 हजार रूपये की भुगतान होनी थी,जिस पर जॉच के दौरान मामला दर्ज कराया गया है। जानकार सुत्रो की  माने तो प्रखंड क्षेत्र में शिक्षक नियोजन के दौरान शिक्षा माफिया के द्घारा सैकडो शिक्षको को पिछले दरवाजे से नियुक्ति पत्र दिया गया है,लेकिन शिक्षा विभाग के कुछ पदाधिकारियो की मिली भगत के कारण मामला प्रकाश में नहीं आ पाती है,जिसके कारण शिक्षा माफिया बिन हिचक के किसी भी पदाधिकारी के हस्ताक्षर एवं मुहर बनाकर बहाली की प्रकिया करते रहते है,अगर जिलाप्रशासन इस पर पहल करे तो अनेको ऐसी मामला प्रकाश में आ सकती है,कारण कि जानकार सुत्रो के अनुसार हाईकार्ट के पहल के बाद नौ शिक्षक के द्घारा रिजायन किया गया था।


BETET  / STET / टीईटी / TET - Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment / Shikshak Niyojan / शिक्षक नियोजन News
http://betet-bihar.blogspot.com/
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  ,
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET

BETET STET Shikshak Niyojan शिक्षक नियोजन SARKARI NAUKRI News - - संगीत शिक्षक के पांच अभ्यर्थियों को मिला नियोजन पत्र

BETET  STET  Shikshak Niyojan शिक्षक नियोजन  SARKARI NAUKRI News -  -



संगीत शिक्षक के पांच अभ्यर्थियों को मिला नियोजन पत्र

Wed, 21 Sep 2016 10:00 PM (IST)


कटिहार। जिला परिषद शिक्षक नियोजन इकाई द्वारा उच्च माध्यमिक विद्यालय के संगीत शिक्षक के पांच चयनित शिक्षकों को जिला परिषद कार्यालय में नियोजन पत्र दिया गया। जिला परिषद अध्यक्ष गुड्डी कुमारी एवं डीडीसी सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश पांडेय द्वारा नियोजित शिक्षकों को नियोजन पत्र प्रदान किया गया। चयनित शिक्षकों में सम्पा भट्टाचार्य, सुभाष यादव, कंचन कुमारी, आरती झा, ऋतू कुमारी को संगीत शिक्षक के रुप में बहाल किया गया। इस मौके पर जिला परिषद के सभी कर्मी एवं नियोजन कार्य में प्रतिनियुक्त सभी शिक्षक मौजूद थे।   


BETET  / STET / टीईटी / TET - Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment / Shikshak Niyojan / शिक्षक नियोजन News
http://betet-bihar.blogspot.com/
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  ,
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET

BETET STET Shikshak Niyojan शिक्षक नियोजन SARKARI NAUKRI News - - अभ्यर्थियों ने डीइओ कैंपस में किया हंगामा

BETET  STET  Shikshak Niyojan शिक्षक नियोजन  SARKARI NAUKRI News -  -



   अभ्यर्थियों ने डीइओ कैंपस में किया हंगामा

 Publish Date: 9/23/2016 7:33:54 AM | Updated Date: Sep 23 2016 8:33AM

 भागलपुर : शिक्षक नियाेजन में हो रही देरी को लेकर गुरुवार को शिक्षक अभ्यर्थियों ने डीइओ कैंपस में हंगामा किया. शिक्षा विभाग के खिलाफ नारेबाजी की. शिक्षक नियोजन को लेकर पटना, मुंगेर, लखीसराय, सहरसा, पीरपैंती आदि जगहों से अभ्यर्थी डीइओ कार्यालय पहुंचे थे. पटना से आये आशुतोष कुमार व मुंगेर के दिनकर कुमार ने बताया कि शिक्षक नियोजन भागलपुर छोड़ बाकी जिलों में लगभग पूरा होने जा रहा है. यहां शिक्षक नियोजन प्रक्रिया शुरू नहीं होने से अभ्यर्थियों की परेशानी बढ़ गयी. डीइओ फूलबाबू चौधरी ने बताया कि शिक्षक नियोजन का रोस्टर तैयार नहीं किया गया है. शिक्षा विभाग के आरडीडीई का पद काफी समय से खाली है. एक सप्ताह पहले आरडीडीई ने योगदान दिया है. जल्द ही शिक्षकों का रोस्टर तैयार कर शिक्षक नियोजन प्रक्रिया शुरू की जायेगी


BETET  / STET / टीईटी / TET - Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment / Shikshak Niyojan / शिक्षक नियोजन News
http://betet-bihar.blogspot.com/
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  ,
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET

BETET STET Shikshak Niyojan शिक्षक नियोजन SARKARI NAUKRI News - - शिक्षक नियोजन में गड़बड़ी पर बीईओ और 11 पंचायत सचिवों पर प्राथमिकी

BETET  STET  Shikshak Niyojan शिक्षक नियोजन  SARKARI NAUKRI News -  -



   शिक्षक नियोजन में गड़बड़ी पर बीईओ और 11 पंचायत सचिवों पर प्राथमिकी



 20 Sep, 2016  

छपरा : जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र में शिक्षक नियोजन की चल रही जांच तथा निगरानी के बढ़ते शिकंजे को देख नियोजन में गड़बड़ी करने वाले शिक्षकों के साथ-साथ कई पदाधिकारी भी सकते में हैं।

नियोजन से सम्बंधित अभिलेख समय से उपलब्ध नहीं कराने के कारण बनियापुर में 11 पंचायत सचिवों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद सोमवार को तत्कालीन बीईओ पर भी प्राथमिकी दर्ज कराई गई।

बीईओ बनियापुर भाग 1 ब्रजकिशोर सिंह ने पूर्व बीईओ डॉक्टर इंदु कुमारी पर बनियापुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करा वर्ष 2006 की शिक्षक नियोजन से जुड़े अभिलेख बार-बार याद  दिलाने के बाद भी उपलब्ध नहीं कराने का आरोप लगाया है।

बीईओ ने दिए गए आवेदन में बताया है कि शिक्षक नियोजन 2006 से संबंधित आवेदन पत्र, मेधा सूचि, काउन्सलिंग पंजी, कार्यवाही पंजी में से कोई भी कागजात कार्यालय में मूल रूप में उपलब्ध नहीं है। उधर बार-बार निगरानी द्वारा इन कागजातों की मांग की जा रही है।

अभिलेखों के मांग की अंतिम तिथि समाप्त हो चुकी है। वावजूद इसके अब तक पूर्व बीईओ द्वारा अभिलेख उपलब्ध नहीं कराई गई। जिसके बाद विभागीय निर्देशानुसार प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। उधर पूर्व बीईओ डॉक्टर इंदु कुमारी ने बताया की तत्कालीन बीईओ रामजी पाण्डेय द्वारा मुझे प्रभार सौंपा गया।

सभी अभिलेखों को सौंपने के लिये एक सप्ताह का समय लिया गया, परंतु आज तक उन अभिलेखों को उपलब्ध नहीं कराया गया है।



BETET  / STET / टीईटी / TET - Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment / Shikshak Niyojan / शिक्षक नियोजन News
http://betet-bihar.blogspot.com/
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  ,
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET