Tuesday, May 29, 2012

www.biharonline.gov.in – Bihar Board Matric Results 2012 | BSEB Matric Result 2012 – biharonline.gov.in


www.biharonline.gov.in – Bihar Board Matric Results 2012 | BSEB Matric Result 2012 – biharonline.gov.in
********************

बिहार बोर्ड में पहले तीन स्थानों पर लड़कियों का कब्जा

पटना। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मंगलवार को दसवीं परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिये। मैट्रिक में 71.03 प्रतिशत परीक्षार्थियों ने सफलता हासिल की है। पहले तीन स्थानों पर छात्राओं का कब्जा रहा।

मैट्रिक का रिजल्ट जारी करते हुए मानव संसाधन विकास मंत्री पीके शाही ने कहा कि इस वर्ष मैट्रिक की परीक्षा में 690282 छात्र एवं 561787 छात्राएं शामिल हुए थे, जिसमें से 17.59 प्रतिशत प्रथम श्रेणी, 37.06 प्रतिशत द्वितीय श्रेणी 16.36 प्रतिशत परीक्षार्थियों ने तृतीय श्रेणी से सफलता हासिल की है। 9935 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे एवं कदाचार के आरोप में 1703 परीक्षार्थियों को निष्कासित कर दिया गया।

मैट्रिक परीक्षा 2012 में धर्नुधारी सर्वोदय हाई स्कूल, मोरियावां, पटना की छात्रा नव्या यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। उसे 93 प्रतिशत यानी 465 अंक प्राप्त हुआ है। जबकि डा.एनसीएस ग‌र्ल्स हाईस्कूल, आरा की छात्रा की प्रीति सोनी को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है। उसे 92.80 प्रतिशत यानी 464 अंक हासिल हुआ है। परीक्षा में कुल 1252069 परीक्षार्थी शामिल हुए, जिसमें से 889358 परीक्षार्थियों ने सफलता प्राप्त की

न्यूज़ साभार - Jagran (29.5.12)
*************


www.biharonline.gov.in/bseb – BSEB Matric Results 2012 | Bihar Board Matric Results 2012 | BSEB Board Matric Result 2012 | Bihar Matric Result 2012 – biharonline.gov.in

www.biharonline.gov.in – Bihar Board Matric Results 2012 | BSEB Matric Result 2012 – biharonline.gov.in

www.biharonline.gov.in – Bihar Board Matric Results 2012 | BSEB Matric Result 2012 – biharonline.gov.in

www.biharonline.gov.in/bseb – BSEB Matric Results 2012 | Bihar Board Matric Results 2012 | BSEB Board Matric Result 2012 | Bihar Matric Result 2012 – biharonline.gov.in

Bihar Secondary Education Board was Conducted Examination for Class 10th (Matric) & 12th (Intermediate) in March 2012

BSEB Matric Result is Expected to be Published on 25 May 2012 or 26 May 2012.

Candidates are Searching for BSEB Bihar Matric Results 2012. Subscribe Free SMS Alert of Bihar Matric Results 2012. Subscriber will Get Free SMS on Mobile when BSEB Matric Result 2012 will be Published


Students Can Tell About Results date in Comments if Any Know About This. BSEB 12th Class Results 2012 will be Published After 10th Class Results

Print Your Bihar BSEB Matric Class Results 2012 and Score Card / Marks List Through These Web Links after Publication-
1. http://www.biharonline.gov.in/bseb
2. http://biharboard.bih.nic.in/results.htm
3. results.bihareducation.net

Sunday, May 27, 2012

BSEB Matric Results 2012 | Bihar Bord Matric Exam Results 2012


BSEB Matric Results 2012 | Bihar Bord Matric Exam Results 2012


Bihar School Examination Board is established for holding and conducting an examination at the end of the Secondary School stage, for prescribing course of studies for such examination and for carrying out such other objects and duties as may be considered necessary for the purpose as stated in the Act, Rules and Regulations of the Board.
Normally every year the Bihar School Examination Board conducts Annual Secondary School Examination in the month of February/March and Supplementary School Examination in the month of August/September on the basis of course/syllabus as prescribed by the state Government.Apart from the aforesaid Secondary School Examination, the Board also conducts departmental examinations such as Diploma in Physical Education, Certificate in Physical Education and Teachers Training Examination on such terms and condition as laid down by the State Government.
Bihar School Examination Board announced Matric Exam Results 2012.
Bihar Board Examination Results 2012.

Click Here For Results

Posted in Results, Uncategorized  | Tagged bihar 10th class results 2012, bihar board 10th class results 2012, bihar board 2012 matric results, bihar board matric exam results 2012, bihar matric result 2012, bihar matric results 2012, bseb 2012 matric results  | Leave a comment

Tuesday, May 22, 2012

BETET : पात्रता परीक्षा रद किये जाने को ले अभ्यर्थियों में रोष

BETET : पात्रता परीक्षा रद किये जाने को ले अभ्यर्थियों में रोष

बिहारशरीफ, जागरण प्रतिनिधि : नालंदा जिले का बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा रद किये जाने को लेकर रविवार को स्थानीय श्रम कल्याण केन्द्र में अभ्यर्थियों की बैठक हुई। बैठक में सरकार व प्रशासन के निर्णय पर अभ्यर्थियों में काफी आक्रोश है। परीक्षाफल के समय अचानक परीक्षा रद किये जाने को लेकर अभ्यर्थियों ने इसे हैरतअंगेज व साजिशपूर्ण घटना करार दिया है। अभ्यर्थियों ने कहा कि यदि नालंदा के छात्रों को इंसाफ नहीं मिला तो सड़क पर उतर कर आंदोलन करने को विवश होंगे। आंदोलन को धारदार बनाने के लिए 23 मई को तमाम अभ्यर्थियों की बैठक स्थानीय श्रम कल्याण केन्द्र में बुलायी गयी है। इस मौके पर अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री, मानव संसाधन विकास मंत्री, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष सहित जिले के तमाम पदाधिकारियों को ज्ञापन सौंप कर परीक्षा रद किये जाने के फैसले को वापस लेने की मांग की है। बैठक को इनकलाबी नौजवान सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल पटेल, ब्रजमोहन कुमार, शशि कुमार, ज्योति रंजन, अनुप लाल, पृश्वी राज, नीतीश कुमार, कपिल कुमार, मनोरंजन कुमार, राजीव कुमार, अनीता कुमारी, कुमारी संघमित्रा, अंजना कुमारी, नीलिमा कुमारी आदि अभ्यर्थियों ने संबोधित किया।

News : Jagran (22.5.12)

Sunday, May 20, 2012

RTE : बालिका प्रारंभिक शिक्षा में धरी रह गई 68 फीसद राशि



RTE : बालिका प्रारंभिक शिक्षा में धरी रह गई 68 फीसद राशि

रांची : बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार के सहयोग से संचालित राष्ट्रीय बालिका प्रारंभिक शिक्षा कार्यक्रम (एनपीईजीईएल) में पिछले वित्तीय वर्ष (2011-12) में मात्र 32.39 फीसद राशि खर्च हुई। 67.61 प्रतिशत राशि राज्य सरकार खर्च नहीं कर पाई। 2011-12 में सर्व शिक्षा अभियान के तहत केंद्र सरकार ने इस कार्यक्रम के लिए 17 करोड़ 80 लाख 98 हजार रुपये के बजट की स्वीकृति दी थी। इनमें से 64.45 लाख रुपये पिछले वित्तीय वर्ष (2010-11) के स्पिल ओवर के रूप में मिले, जबकि चालू वित्तीय वर्ष में 17 करोड़ 16 लाख 53 हजार रुपये मिले थे। कुल 17 करोड़ 80 लाख 98 हजार रुपये में से 12 करोड़ 04 लाख रुपये राज्य सरकार खर्च नहीं कर सकी। इस राशि में से 2012-13 में मात्र 57 लाख 01 हजार रुपये स्पिल ओवर के रूप में मिले। शेष राशि केंद्र सरकार के पास धरी रह गई। उल्लेखनीय है कि इस कार्यक्रम के तहत 2012-13 में 16 करोड़ 32 लाख 10 हजार रुपये का अलग से बजट स्वीकृत हुआ है।

चौथाई राशि खर्च करने में भी छूटा पसीना

रांची : राष्ट्रीय बालिका प्रारंभिक शिक्षा कार्यक्रम (एनपीईजीईएल) में आठ जिलों का प्रदर्शन सबसे खराब रहा है। इनमें देवघर, सिमडेगा, रामगढ़, लोहरदगा, गोड्डा, पलामू, गढ़वा व कोडरमा शामिल हैं। इन जिलों ने 2011-12 वित्तीय वर्ष में तो बीस फीसद भी राशि खर्च नहीं की है। तीन जिलों में तो दस फीसद भी राशि खर्च नहीं हुई। सबसे खराब प्रदर्शन कोडरमा का रहा। मात्र दो जिले दुमका व गुमला में ही 50 फीसद से अधिक राशि खर्च हुई। आठ जिलों में बीस से 40 फीसद राशि खर्च हुई थी। वित्तीय सत्र के बाद दिनों में भी कोई खास खर्च नहीं हो पाया।

किस कारण यह स्थिति

-अधिकांश जिलों में प्रखंड स्तर के पदाधिकारी तथा जिला स्तर के पदाधिकारियों के बीच समन्वय नहीं।

-मूल्यांकन व रिपोर्टिग की सही प्रक्रिया नहीं अपनाई जाती है।

क्या है एनपीईजीईएल

सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत इस कार्यक्रम के तहत स्कूल से बाहर की बालिकाओं की पहचान कर विभिन्न माध्यमों से न केवल उन्हें शिक्षित किया जाता है, बल्कि छोटे-छोटे व्यावसायिक पाठ्यक्रमों से भी जोड़ा जाता है। बालिकाओं को मशरुम उत्पादन, प्राकृतिक खाद निर्माण, पेंटिंग, सिलाई, कढ़ाई आदि का प्रशिक्षण दिया जाता है। बालिकाओं को शैक्षणिक भ्रमण भी कराया जाता है।


News : Jagran (20.5.12)

Saturday, May 19, 2012

BETET : टीईटी परिणाम देख भौचक हैं छात्र


BETET : टीईटी परिणाम देख भौचक हैं छात्र

मधेपुरा, निस. : बिहार प्रारंभिक शिक्षक पात्रता परीक्षा-2011 का परिणाम देखकर कई अभ्यर्थी हतोत्साहित और भौंचक है। पीड़ित अभ्यर्थी कहां शिकायत करें इसके लिए कोई हेल्प लाइन नजर नहीं आ रही है।

जिले के सिंहेश्वर प्रखंड अंतर्गत सिरसिया गांव निवासी अभ्यर्थी विनय कुमार सिंह (क्रमांक-2003115605) जब इंटरनेट के माध्यम से निकले अंक-पत्र को देखा तो उस पर 'एटेंडेंस मिसमैच' का रिमा‌र्क्स लिखा मिला। श्री सिंह का कहना है कि उन्होंने परीक्षा के दौरान निरीक्षक द्वारा दिये गये उपस्थिति पंजी पर अपना हस्ताक्षर किया था। इसके अलावा परीक्षा के दौरान हुए वीडियोग्राफी से भी उनकी उपस्थिति का पता लगाया जा सकता है। उन्होंने परीक्षा परिणाम पर असंतोष जाहिर करते हुए कहा इस तरह के परिणाम से धांधली की बू आती है। इसके अलावा धीरेन्द्र कुमार सिंह कुमार ममता, संजय तिवारी, नीतीश कुमार, संजीत कुमार सिंह, बिट्टू कुमार सिंह, नीरज कुमार यादव आदि अभ्यर्थियों ने परीक्षा परिणाम पर असंतोष जाहिर करते हुए कहा कि 24 लाख अभ्यर्थियों में इतने कम अभ्यर्थियों का पास करना उनके समझ के परे है। इससे पता चलता है कि परीक्षा परिणाम में बड़े पैमाने पर धांधली बरती गई है।

News : Jagran (19.5.12)

Thursday, May 17, 2012

BETET Result 2011-2012 @ biharboard.net – Bihar TET & STET Results 2011 -Passing/Qualifying Marks, Answer Key & Certificate – BTET Result Declared


BETET Result 2011-2012 @ biharboard.net – Bihar TET & STET Results 2011 -Passing/Qualifying Marks, Answer Key & Certificate – BTET Result Declared

Download Results
BETET EXAM 2011
BETET EXAM 2011 (Bihar Elementary Teacher Eligibility Test 2011) was conducted by SCERT Bihar and Bihar School Education Board. It was held on 21 & 22 December 2011. All most 200000 candidates not allowed due to rejection form of BETET 2011.
Download results @ http://www.biharboard.net/tetresult.html
BETET EXAM 2011 ANSWER KEY-
BETET 2011 It may be declared by coaching institute, book publisher and institute.
You can check answer key on www.biharboard.net
bihar teacher elibility test 2011 results download,betet admit card 2011 download,btet admit card 2011,state council of educational research &training bihar patna,betet 2011,www.admit card for betet exam 2011,admit card of betet exam 2011.betet 2011 exam centre,btet admit card 2011 download,www.educationbihar.in,bihar elementary teacher eligibility test 2011,bihar primary admit card 2011
tetadmidcard2011,
BETET Result-2011
Teacher evaluation list for Intermediate exam- 2012
Teacher evaluation list for matric exam-2012

Wednesday, May 16, 2012

BETET Result : टीईटी रिजल्ट : अब होगी शिक्षक बनने की हसरत पूरी


BETET Result : टीईटी रिजल्ट : अब होगी शिक्षक बनने की हसरत पूरी

मुजफ्फरपुर, काप्र : टीईटी परीक्षा का परिणाम वास्तव में चौंकानेवाला है। अपेक्षाकृत कम रिजल्ट ने ज्यादातर प्रतियोगियों को दुख पहुंचाया है। वहीं जो पास हुए हैं, वे खुश हैं। यहां प्रस्तुत है कुछ सफल प्रतियोगियों से बातचीत का अंश :-

सरैया के नलिनी रंजन अपनी सफलता पर कहते हैं कि उन्होंने टीईटी पास करने का लक्ष्य बनाकर तैयारी की थी। वे मानते हैं कि परिणाम बहुत कम आया है। लेकिन जिन्होंने ईमानदारी से मेहनत की थी, वे पास हुए। मेहनत कभी निष्फल नहीं जाता।

मोतीझील के सतीश कुमार का कहना है कि परीक्षा को उत्तीर्ण होने के श्रेय वैसे तो की गई मेहनत को जाता है। लेकिन इसमें बड़ों का आशीर्वाद भी कम नहीं है। टीईटी की तैयारी में उन्होंने स्वाध्याय को ज्यादा महत्व दिया था। उन्हें उम्मीद है कि अब वे कहीं शिक्षक बनकर समाज की सेवा करेंगे।

सुजावलपुर (सरैया) के भुवनेश्वर कुमार बताते हैं कि वे शोध के छात्र हैं। टीईटी की तैयारी सिलेबस के मुताबिक और पूरे आत्मविश्वास के साथ की थी। परिणाम सुखद आया। लक्ष्य तो प्राध्यापक बनने का है। मगर शिक्षक बनने का अवसर मिलेगा, तो पीछे मुड़कर नहीं देखूंगा।

ब्रह्मापुरा की शाइस्ता कलीम का कहना है कि उन्होंने एकाग्रचित होकर एवं लक्ष्य को सामने रखकर परीक्षा की तैयारी की थी। इसमें परिजनों का भी सहयोग मिला। बचपन की ख्वाहिश है कि शिक्षिका बनूं। लगता है अब वह ख्वाहिश शायद जल्द पूरी होगी।

आरएसएस कॉलेज चोचहां के बीएससी के छात्र राजेश शर्मा बताते हैं कि वे इंगलिश मीडियम के छात्र हैं। इंगलिश मीडियम से ही टीईटी की तैयारी की थी। मगर परीक्षा हिन्दी मीडियम से ली गई। कई प्रश्न समझ में नहीं आया। फिर भी परिणाम सुखद है। फ‌र्स्ट टाइम ही किसी कंप्टीशन में बैठे थे।

गोखुला के (पारू) की शुभ्रांशु शुभम का कहना है कि शुरू से ही उनकी अभरुचि शिक्षा के प्रति सकारात्मक थी। क्योंकि यही एक ऐसा धन है जो बांटने से कभी नहीं घटता। टीईटी का अवसर आया तो सीधे हाथ इसे स्वीकार कर लिया। पूरी तन्मयता के साथ तैयारी की।

भागवतपुर के विनय कुमार बताते हैं कि ईमानदारी से की गई मेहनत कभी बेकार नहीं जाती। टीईटी का नतीजा इसी का परिणाम है। उन्होंने इसके लिए जीतोड़ मेहनत की थी। सिलेबस के मुताबिक विषयों की तैयारी की। मुट्ठी भर परिणाम में भी सफलता मिली।

कच्ची पक्की के अमित कुमार गुप्ता बताते हैं कि उन्होंने कोचिंग करके टीईटी एक्जाम की तैयारी की थी। एक विज्ञापन कंपनी में काम करते हुए भी टीईटी के लिए समय निकाला। देर रात तक जगकर प्रश्नोत्तरों को याद किया। आखिरकार मेहनत सफल हुई।

टीईटी का हो पुनर्मूल्यांकन : 
मुजफ्फरपुर, काप्र : टीईटी के असफल अभ्यर्थियों ने मूल्यांकन में भेदभाव बरतने का आरोप लगाया है। ब्रह्मापुरा के प्रभात कुमार व अघोरिया बाजार के राजेश कुमार का कहना है कि परीक्षा परिणाम के देखने से यह पता चलता है कि इसमें भेदभाव बरता गया है। इतना कम रिजल्ट आना इसकी ओर संकेत करता है। वहीं सहबाजपुर की अंजलि कुमारी, अभिलाषा कुमारी व मौसम कुमारी का कहना है कि उन लोगों ने जमकर तैयारी की थी। परीक्षा देने के बाद भी संतोष था। मगर परिणाम देखकर निराशा हाथ लगी है। इसमें जरूर कोई बात है जो इस अनुपात में रिजल्ट आया है। इसका पुनर्मूल्यांकन होना चाहिए।

News : Jagran (26.5.12)

BETET Result : टीईटी परिणाम : खुशी कम, ज्यादा गम

BETET Result : टीईटी परिणाम : खुशी कम, ज्यादा गम


सिवान, संसू : शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) परिणाम जानने के लिए जिले के बेरोजगार की फौज पौ फटते ही अखबार की खोज में इधर-उधर घूमते नजर आये। ग्रामीण क्षेत्रों के छात्र व उनके अभिभावकों, अखबार की खोज में डोर-टू-डोर भटकते दिखाई दिए। वहीं कई परीक्षार्थी शहर में निवास करने वाले परिचित छात्रों से मोबाइल पर जानकारी प्राप्त करते रहे। जो परीक्षार्थी सफल वे मिठाईयां खुश होकर मिठाईयां बांटने मे लगे थे, और जो फेल हुए मायूस होकर घर लौट रहे थे।

महिलाओं में भी ज्यादा मायूसी : टीईटी परीक्षा में शामिल हुए वैसे महिला अभ्यर्थी जो गृहिणी भी थी सिर्फ पेपर एक की परीक्षा दी थी उन्हें भी निराशा ही हाथ लगी। वहीं नियमित रूप से अध्ययनरत महिला छात्रों को ही सफलता मिली जो उत्साहजनक रही।

असमंजस की स्थिति रही परीक्षार्थियों में :

वैसे परीक्षार्थी जिन्होंने पेपर वन व पेपर टू दोनों की परीक्षा दी थी, लेकिन उनका परिणाम सिर्फ पेपर वन में निकला। इसको लेकर वे असमंजस की स्थिति में है। क्योंकि आगामी निकलने वाली नियुक्ति में वे आवेदन के हकदार है कि नहीं।

इनसेट

मेधावी छात्रों को मिली सफलता

सिवान, संसू : टीईटी परीक्षा परिणाम चौंकाने वाली रही। दो भागों (प्राथमिक एवं मध्य) टीईटी परीक्षा के लिए जिले में लगभग 88 हजार छात्र सम्मिलित हुए जिसमें पेपर वन में लगभग 820 परीक्षार्थी तथा पेपर 2 एवं 7 में 551 परीक्षार्थी तथा कुल लगभग 3420 परीक्षार्थी सफल हुए। एक सर्वे अध्ययन के मुताबिक वैसे छात्र ही सफल हुए जो अत्यंत मेधावी के साथ शिक्षण कार्य में अध्ययनरत थे। शिक्षाविद् बताते है कि यह परीक्षा परिणाम विशुद्ध रहा जो शिक्षा की सही आईना पेश किया है। काश! इसी तरह हुई होती डीपीई परीक्षा परिणाम तो उसके नतीजे भी कुछ इसी तरह हुए थे। फर्जीवाड़ा की गुंजाइश ही नहीं रहती।

इनसेट

साइबर व अखबार से चिपके दिखे अभ्यर्थी

महाराजगंज (सिवान), निसं : शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) का परिणाम घोषित होते ही शिक्षक बनने की लालसा रखे पुरुष महिलाओं में मंगलवार की सुबह से ही साइबर कैफे एवं अखबार की दुकान में भीड़ देखी गयी। सबकी एक ही उत्सुकता थी कि उनका परीक्षा परिणाम आ जाए। बहुत अभ्यर्थी पेपर देखने के पहले भगवान की आराधना करते दिखे। परिणाम की प्रतिशत कम होने से ज्यादातर अभ्यर्थियों में साफ मायूसी झलक रही थी। ज्ञात हो कि परीक्षा फार्म भरने से लेकर प्रवेश पत्र लेने एवं परीक्षा देने तक अभ्यर्थियों में शिक्षक बनने की ललक देखी गयी थी लेकिन परिणाम घोषित होने के बाद सब सपना बेकार हो गया।


News : Jagran (15.5.12)

Monday, May 14, 2012

BETET Result - Bihar Primary Level Teacher Result only - 2.81 Percent, Boys - 3.59 Percent, Girls - 1.57 Percent


BETET Result : टीईटी में सिर्फ 5.5 % पास

Bihar Primary Level Teacher Result only - 2.81% , Male Candidates Pass Percentage - 3.59, Female Pass Percentage - 1.57
प्रथम पत्र में मात्र 2.81 प्रतिशत ही अभ्यर्थी उत्तीर्ण हो पाये, जिसमें पुरुषों का प्रतिशत 3.59 तथा महिलाओं का प्रतिशत 1.57 रहा.


न्यूज़ साभार - समय लाइव .कॉम  
BETET RESULT LATEST NEWS | BETET EXAM 2011-2012 |  BIHAR TET RESULT 2012 


बिहार प्रारंभिक पात्रता परीक्षा में मात्र 5.52 प्रतिशत अभ्यर्थी उत्तीर्ण घोषित किये गये हैं.

उत्तीर्ण अभ्यर्थियों में 6.61 प्रतिशत पुरुष तथा 3.70 प्रतिशत महिलाएं शामिल हैं. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा तैयार परीक्षाफल को शिक्षा मंत्री पीके शाही ने सोमवार को जारी किया.
*********





















शिक्षक पात्रता परीक्षा का नतीजा जारी करते मंत्री पीके शाही. 
साथ में अन्य अधिकारीगण

********
उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की संख्या 147984 रही, जिसमें 110649 पुरुष तथा 37335 महिला अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं. इस परीक्षा में प्रथम एवं द्वितीय पत्रों को मिलाकर कुल 2680337 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए थे. इसमें 1672085 पुरुष एवं 1008252 महिला अभ्यर्थी शामिल थे.

इस मौके पर मंत्री ने बताया कि इस परीक्षा में करीब चार हजार अभ्यर्थियों का परीक्षाफल उनकी कॉपी गुम हो जाने के कारण नहीं निकाला जा सका है. वहीं माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षकों की पात्रता परीक्षा में छूटे अभ्यर्थी करीब एक लाख आठ हजार हैं.

इन दोनों की परीक्षा जून माह में ली जायेगी. मंत्री ने बताया कि करीब पन्द्रह हजार परीक्षार्थियों का  परीक्षाफल कतिपय कारणों से रोक कर रखा गया है, जिसमें प्रथम पत्र में करीब 13334 तथा द्वितीय पत्र में 1690 अभ्यर्थियों का परीक्षाफल लंबित है.

मंत्री ने बताया कि उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं के मुताबिक शिक्षकों का पद रिक्त है. यह दक्षता  परीक्षा हर साल होनी है. उन्होंने बताया कि अगले तीन-चार माह में शिक्षक नियुक्ति की प्रक्रिया आरंभ की जायेगी. इसके लिए जिला से रिक्तियां मांगी गयी हैं.

एक सवाल के जवाब में मंत्री ने बताया कि अभ्यर्थियों की मेघा उत्तीर्णता प्रतिशत कम होने का कारण है. हालांकि उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा से बिहार में अधिक उत्तीर्णता का प्रतिशत रहा है. उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों को परेशानी से बचाने के लिए परीक्षाफल को वेबसाइट  www.biharboard.net पर भी जारी कर दिया गया है.

उन्होंने बताया कि प्रारंभिक पात्रता परीक्षा के प्रथम पत्र में कुल 2530979 अभ्यर्थी थे, जिसमें से 2162929 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए हैं. इसमें 1320730 पुरुष एवं 842199 महिला अभ्यर्थी सम्मिलित हुए, जिसमें 47469 पुरुष एवं 13261 महिला अभ्यर्थी उत्तीर्ण हैं.

प्रथम पत्र में मात्र 2.81 प्रतिशत ही अभ्यर्थी उत्तीर्ण हो पाये, जिसमें पुरुषों का प्रतिशत 3.59 तथा महिलाओं का प्रतिशत 1.57 रहा. इसी तरह द्वितीय पत्र में उत्तीर्णता का प्रतिशत 16.86 पर ही आकर अटक गया. यहां भी पुरुषों का उत्तीर्णता प्रतिशत 17.98 रहा जबकि महिलाओं का उत्तीर्णता प्रतिशत 14.49 आंका गया. द्वितीय पत्र में 517408 अभ्यर्थी शामिल हुए थे.
मंत्री ने बताया कि उच्च व उच्चतर माध्यमिक पात्रता परीक्षा का परिणाम एक सप्ताह में घोषित कर दिया जायेगा. प्रारंभिक शिक्षक पात्रता परीक्षा में प्रथम पेपर की वर्ग एक से पांच तथा द्वितीय पेपर वर्ग छह से आठ वर्ग के शिक्षक बनने के लिए ली गयी थी.

News : SamayLive.com (15.5.12)

BETET : बिहार में टीईटी परीक्षा का परिणाम घोषित

BETET : बिहार में टीईटी परीक्षा का परिणाम घोषित

BETET RESULT LATEST NEWS | BETET EXAM 2011-2012 | 

BIHAR TET RESULT 2012 DATE

Bihar Elementary Teacher Eligibility Test Result Declared 


To see Result , Visit : - http://www.biharboard.net/tetresult.html



टना।। बिहार में पहली से आठवीं कक्षा तक के शिक्षक योग्यता के लिए आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के लिए सोमवार को घोषित परिणाम में 1. 47 लाख अभ्यार्थी पास घोषित किए गए

शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) का आयोजन दिसंबर 2011 में और कुछ अभ्यर्थियों के लिए जनवरी 2012 में किया गया था। 25 लाख से अधिक अभ्यर्थियों के लिए आयोजित इस परीक्षा को राज्य में महापरीक्षा का नाम दिया गया था।

राज्य के शिक्षा मंत्री प्रशांत कुमार शाही ने परीक्षा परिणाम जारी किया, जिसमें 1. 47 लाख अभ्यर्थी उत्तीर्ण घोषित किए गए। पहली कक्षा से पांचवीं के शिक्षक पात्रता के लिए आयोजित परीक्षा में 21. 62 लाख अभ्यर्थी और छठी से आठवीं तक की शिक्षक पात्रता परीक्षा में 5. 17 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे।

उन्होंने कहा कि पहली से पांचवीं तक की शिक्षक योग्यता की परीक्षा (टीईटी) में 60730 अभ्यर्थी और छठी से आठवीं तक की शिक्षक योग्यता परीक्षा (टीईटी) में 87254 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं।

शाही ने कहा कि 4000 टीईटी अभ्यर्थियों के ओएमआर (ऑप्टिकल मार्क रिकाग्निशन) पत्र लापता हो गये हैं। ऐसे अभ्यर्थियों के लिए बाद में विशेष परीक्षा आयोजित होगी। 15024 अभ्यर्थियों के परीक्षा परिणाम कई कारणों से लंबित हैं। शिक्षा मंत्री ने कहा कि माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) के भी परीक्षा परिणाम एक सप्ताह के भीतर घोषित होंगे।


News : Navbharat Times (14.5.12)

BETET Result : 1.47 lakh candidates clear Bihar Teachers Eligibility Test

BETET Result : 1.47 lakh candidates clear Bihar Teachers Eligibility Test


Bihar TET / BETET Result 2012 – www.biharboard.net Teacher Eligibility Test Result 2012 Declared


To See Result , Visit Here :- http://www.biharboard.net/tetresult.html


Patna:  A total of 1.47 lakh candidates were declared successful in the Bihar Teachers Eligibility Test (TET) out of the 26.79 lakh candidates who had written the examination in December 2011 and January 2012, state Education Minister PK Shahi said.


The state government had conducted the TET to shortlist a pool of eligible candidates for their recruitment as teachers in the primary and secondary schools of the state.


While 60, 730 among 21.62 lakh candidates have qualified for the TET for Class I to V teachers, the remaining 87, 254 candidates have passed the test for Class VI to VIII, Mr Shahi said at a press conference.


The result of 19, 024 TET candidates were pending for various reasons, including some Optical Mark Recognition (OMR) sheets missing, Mr Shahi said.


The TET results have been uploaded on the website www.biharboard.net to enable the candidates to find out the details on the internet.

News : NDTV.com (14.5.12)

Sunday, May 13, 2012

Bihar TET / BETET Result 2012 – www.biharboard.net Teacher Eligibility Test Result 2012

Bihar TET / BETET Result 2012 – www.biharboard.net Teacher Eligibility Test Result 2012



BETET  : टीईटी के  परीक्षार्थियों की धड़कनें तेज


Bihar TET / BETE Result Going To Declare on Monday (14th May 2012 )



बांका, हमारे प्रतिनिधि : शिक्षक पात्रता परीक्षा का परिणाम सोमवार को जारी होने की संभावना को लेकर अभ्यर्थियों की धड़कनें तेज हो गयी है। बांका के 20 हजार से अधिक लोगों को चार माह के अधिक समय से इसका परिणाम आने का इंतजार है। विभागीय जानकारी के अनुसार शिक्षा मंत्री सोमवार शाम को प्राथमिक व मध्य विद्यालयों की शिक्षक पात्रता परीक्षा का परिणाम जारी कर सकते हैं। इसके बाद यह इंटरनेट पर उपलब्ध होगा। मालूम हो कि दिसंबर में हुई इसकी परीक्षा में पूरे जिला में मेला सा माहौल था। इंटर पास अधिकांश लोग गुरुजी बनने का सपना पाले इस परीक्षा में शामिल हुए। लेकिन, बहुत लोगों के इसमें पास हो रहे होने की सूचना से अधिकांश परीक्षार्थियों की धड़कनें तेज हो गयी है। सबको अपने अरमानों पर भरोसा है।


BETET RESULT LATEST NEWS | BETET EXAM 2011-2012 | 
BIHAR TET RESULT 2012 DATE

Bihar Elementary Teacher Eligibility Test Result will be declared tomarrow : 
Candidates can see ONLINE RESULT at Bihar Board website ( biharboard.net)

BETET : कल जारी होगा टीइटी का रिजल्ट


BETET : कल जारी होगा टीइटी का रिजल्ट

BETET RESULT LATEST NEWS | BETET EXAM 2011-2012 | 



BIHAR TET RESULT 2012 DATE

Bihar Elementary Teacher Eligibility Test Result will be declared tomarrow : 
Candidates can see ONLINE RESULT at Bihar Board website ( biharboard.net)
पटना : बिहार प्रारंभिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीइटी) का रिजल्ट तैयार हो गया है. शिक्षा मंत्री पीके शाही इसे सोमवार की दोपहर जारी करेंगे. वहीं, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीइटी) का रिजल्ट एक सप्ताह के बाद प्रकाशित होगा.
सूत्रों ने बताया है कि टीइटी में करीब चार-साढ़े चार फीसदी अभ्यर्थियों के पास होने की संभावना है. हालांकि, पास होनेवाले अभ्यर्थियों की सही संख्या की जानकारी रिजल्ट जारी होने पर ही मिलेगी. टीइटी में 26 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे.
रिजल्ट बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की वेबसाइट पर उपलब्ध होगा. इस पर पास व फेल अभ्यर्थियों की सूची रहेगी. किस अभ्यर्थी को कितने अंक मिले, इसकी जानकारी वेबसाइट पर मिल जायेगी.

पास होने के लिए आरक्षित वर्ग व महिला अभ्यर्थियों को 55 फीसदी व सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों को 60 फीसदी अंक लाना था. पास होनेवाले अभ्यर्थी को प्रमाणपत्र दिया जायेगा. प्रमाणपत्र संबंधित जिले में भेज दिया जायेगा. इसी प्रमाणपत्र के आधार पर अभ्यर्थी शिक्षक नियुक्ति में आवेदन दे सकेंगे.

मंत्री ने की समीक्षा
शिक्षा मंत्री ने शनिवार को संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रिजल्ट की समीक्षा की. रिजल्ट जारी होने के बाद शिक्षक नियुक्ति की प्रक्रिया में तेजी आयेगी. इस वर्ष प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में करीब एक लाख शिक्षकों को नियुक्ति करने की योजना है. बैठक में शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव अंजनी कुमार सिंह, समिति के अध्यक्ष प्रो. राजमणि प्रसाद सिंह समेत आरएस सिंह, हसन वारिस, ललन झा व शिवनाथ प्रसाद उपस्थित थे


BETET RESULT LATEST NEWS | BETET EXAM 2011-2012 | 

BIHAR TET RESULT 2012 DATE



Home TET Results 2012 BETET Result 2012 |Bihar TET Results 2012 at biharboard.net 


BETET Result 2012 |Bihar TET Results 2012 at biharboard.net




Post under BETET 2012 Results, BETET Result 2012, BETET Results 2012, Bihar Examination Board, Bihar Teacher Eligibility Test, Bihar TET Results, biharboard.net, TET Results 2012 at 9:30 PM Posted by md 




BETET Result 2012 |Bihar TET Results 2012 at biharboard.net

Bihar Examination Board will be announced Bihar Teacher Eligibility Test(BETET) Results 2012 on Official Site www.biharboard.net. There were many candidates appeared in This BETET 2012 Examination and They candidates are very anxious to know BETET Result 2012.Bihar Board Recommended to candidates who appered in This BETET 2012 


Candidates can Check Bihar Teacher Eligibility Test(BTET) Results 2012 from Available on following given below links, When Officially announced.


Click Here to Check Bihar TET Results 2012 - www.biharboard.net BETET Result


Bihar TET Result 2012 | BETET Result 2011 | BETET Exam Cutoff Marks


Bihar TET Result 2011-2012 | BETET Result 2011-2012:-
 Bihar Elementary Teacher Eligibility Test (BETET) was held on 21 Dec. and 22 December 2011 by SCERT Bihar and Bihar School Education Board. To become a teacher in Bihar , the Bihar government conduct the Bihar …
www.biharboard.net Bihar Board Intermediate Exam Results 2012, The Bihar School Examination Board is established for holding and conducting an examination at the end of the Secondary School stage,...
www.biharboard.net Bihar Board Intermediate Exam Results 2012

Bihar TET / BETET Result 2012 – www.biharboard.net Teacher Eligibility Test Result 2012


Bihar TET / BETET Result 2012 – www.biharboard.net Teacher Eligibility Test Result 2012


Bihar School Examination Board TET Result 2012, Result will be available very soon. Bihar Teacher Eligibility Test Result 2012 will declare in this month. This BTET exam was conducted in the month of December 2011. Those candidates appeared in this exam, they can check their result here on this site in this month.
Teacher Evaluation list for Intermediate Exam – 2012 



Teacher Evaluation list for Matric Exam – 2012
Candidates are dying to see their result of BTET, because the competition is very strong & more than 1 Lac Candidates gave this BTET Exam in the month of December 2011.
Bihar School Examination Board TET result will available at official website biharboard.net.
BTET Result follow the Link given below ->
http://www.biharboard.net

biharboard.net-BTET Result2012 | Bihar TET | BETET Result 2012


biharboard.net-BTET Result2012 | Bihar TET | BETET Result 2012



BTET Result2012 | Bihar TET Result 2012 | www.biharboard.net-Bihar Teacher Eligibility Test Result (BTET) 2012
Bihar TET (BTET) Examination Was Held On December 2011.Result Will Be Declare soon .


Student Of BTET Can Check Result Of BTET Exam 2012 At The Website:-www.biharboard.net


So Please Wait :-
Best Of Luck For Your Result BTET Result 2012

BETET Result 2012 |Bihar TET Results 2012 at biharboard.net


BETET Result 2012 |Bihar TET Results 2012 at biharboard.net




BETET Result 2012 |Bihar TET Results 2012 at biharboard.net
Bihar Examination Board will be announced Bihar Teacher Eligibility Test(BETET) Results 2012 on Official Site www.biharboard.net. There were many candidates appeared in This BETET 2012 Examination and They candidates are very anxious to know BETET Result 2012.Bihar Board Recommended to candidates who appered in This BETET 2012 Examination to wait tomarrow.
Candidates can Check Bihar Teacher Eligibility Test(BTET) Results 2012 from Available on following given below links, When Officially announced.


BETET Result will be declared shortly in 24 hours
Click Here to Check Bihar TET Results 2012

Bihar TET / BETET Exam results 2012 announced by Biharboard.net for teachers


Bihar TET / BETET Exam results 2012 announced by Biharboard.net for teachers


Biharboard.net announcing Bihar TET Result 2012 . You can see merit list, selected candidates list in Bihar TET Exam Result 2012 right here. Result for Bihar TET exam in December 2011 is announced. See your Bihar tet result 2011-12 and Bihar TET Exam Result 2012 date


Bihar TET Exam results 2011-12 announced by Biharboard.net


Biharboard.net announced Bihar TET exam result 2012 which was conducted by State Council of Educational Research and Training popularly known as (SCERT) Patna, Bihar. The candidates who passed Bihar TET exam 2011 are hoping to become a teacher in primary and middle school. Earlier there was requirement that candidates have to secure minimum 60% marks to appear in Bihar TET 2012 merit list. However this year Bihar School Examination Board, tightened its screws for evaluation of TET papers 2011. The Bihar TET exam results 2012 has come as a surprise to many, because of this tightening of selection criteria.

You can see your results at www.biharboard.net. 33 lakh candidates have appeared in Bihar TET exams 2011 for vacant post of 1.12 lakh teachers. Out of this 1.12 lakh, 1 lakh vacancy for primary teachers in Biharand 12 thousand for the post of secondary and higher secondary teachers in Bihar. The appointments will be made in order of merit for which rules have been formulated. This year, merit list of every subject of trained and untrained teachers have been prepared separately. The Bihar TET 2011 scorecard will be valid for next 7 years.

Also there is good news for not selected candidates as the government is planning to recruit some more staffs. For example, For 2 persons will be appointed in each block for monitoring school uniform and cycle scheme run by the government. This will open chances for 17 thousands candidates to be selected.


Bihar TET / BETET Online Result Shall be Declared on 14th May 2012

Bihar Board 10th/Matric Results 2012 – biharboard.bih.nic.in


biharboard.bih.nic.in – Bihar Board 10th / Matric Results 2012 



Bihar School Examination Board will be announce Bihar Board 10th / Matric Results 2012  on it’s official main portal web site www.biharboard.bih.nic.in.
***************
BETET : कल जारी होगा टीइटी का रिजल्ट
BETET RESULT LATEST NEWS | BETET EXAM 2011-2012 | BIHAR TET RESULT 2012 DATE

Bihar Elementary Teacher Eligibility Test Result will be declared tomarrow : 
Candidates can see ONLINE RESULT at Bihar Board website ( biharboard.net)
पटना : बिहार प्रारंभिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीइटी) का रिजल्ट तैयार हो गया है. शिक्षा मंत्री पीके शाही इसे सोमवार की दोपहर जारी करेंगे. वहीं, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीइटी) का रिजल्ट एक सप्ताह के बाद प्रकाशित होगा.



Visit this website for BETET result updates Counselling / Appointment/ Advertisement of Teachers in Bihar
***************
The Bihar School Examination Board is established for holding and conducting an examination at the end of the Secondary School stage, for prescribing course of studies for such examination and for carrying out such other objects and duties as may be considered necessary for the purpose as stated in the Act, Rules and Regulations of the Board


Normally every year the Bihar School Examination Board conducts Annual Secondary School Examination in the month of February/March and Supplementary School Examination in the month of August/September on the basis of course/syllabus as prescribed by the state Government


Click here for Bihar Board 10th/ Matric Results 2012 ->> http://biharboard.net/ 


Enter Your Email to Subscribe and Get Latest JOB, Results, admit card, Updates to Your Email Inbox. If you like this article then don’t forget to share it inyour social network and of course like our Facebook page as fresh and latest news will be directly posted to your wall.


Posts Related to Bihar Board 10th/Matric Results 2012 - biharboard.bih.nic.in


•Bihar Matric Admit Card 2012 – biharboard.net


Bihar Matric Admit Card 2012 - biharboard.net Buhar School Examinations Board(BSEB) has been announced BSEB Matric Admit Card 2012 on it's Official Web-Site www.biharboard.net,Candidates can Downlaod ...


•www.biharboard.net – BETET -STET Admit Card Download
www.biharboard.net - BETET -STET Admit Card Download : Bihar Elementary Teacher Eligibility Test 2011 will be Conducted by SCERT Bihar and Bihar School Education BoardState Council Of Education ...




•BTET STET 2012 Admit card download – biharboard.net


BTET STET 2012 Admit card download - biharboard.net : Bihar Elementary Teacher Eligibility Test 2011 will be Conducted by SCERT Bihar and Bihar School Education ...




•SCERT Bihar Teacher Eligibility Test (BETET) Admit card/Hall Ticket 2012 – biharboard.net
SCERT Bihar Teacher Eligibility Test (BETET) Admit card/Hall Ticket 2012 - biharboard.net : Bihar Elementary Teacher Eligibility Test 2011 will be Conducted by SCERT Bihar ...




•Biharboard Intermidiate Admit Card 2012
biharboard.net - Biharboard Intermidiate Admit Card 2012 Bihar Board has been Published Provisional Admit Card of Intermediate Exam 2012 on its Official Main Portal Wes-Site  www.biharboard.net ...

Bihar Board 10th Class Result 2012 Shall Be Declared on 25th May 2012

Bihar Board 10th Class Result 2012 Shall Be Declared on 25th May 2012

Bihar TET / BETET Result will be declared tomarrow on 14th May 2012


biharboard.net Bihar Board 10th Class Result 2012 - Bihar Board 10th class  examination has conducted by bihar school examination board(BSEB) 2012 And Now  BSEB Will soon Publish 10th Result on it's official website (www.biharboard.net)


Bihar Board 10th Exam will announce on 25 may 2012 . Those candidates who has appeared in the examination of 10th class bihar board and now is waiting for their result 2012.


If anyone student want more details then open given below link for get some more information - www.biharboard.bih.nic.in


Click Here For Get Result of Bihar Board 10th Class - >  http://biharboard.net/ 

Saturday, May 12, 2012

BETET : कल जारी होगा टीइटी का रिजल्ट



BETET : कल जारी होगा टीइटी का रिजल्ट

BETET RESULT LATEST NEWS | BETET EXAM 2011-2012 | BIHAR TET RESULT 2012 DATE

Bihar Elementary Teacher Eligibility Test Result will be declared tomarrow : 
Candidates can see ONLINE RESULT at Bihar Board website ( biharboard.net)
पटना : बिहार प्रारंभिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीइटी) का रिजल्ट तैयार हो गया है. शिक्षा मंत्री पीके शाही इसे सोमवार की दोपहर जारी करेंगे. वहीं, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीइटी) का रिजल्ट एक सप्ताह के बाद प्रकाशित होगा.
सूत्रों ने बताया है कि टीइटी में करीब चार-साढ़े चार फीसदी अभ्यर्थियों के पास होने की संभावना है. हालांकि, पास होनेवाले अभ्यर्थियों की सही संख्या की जानकारी रिजल्ट जारी होने पर ही मिलेगी. टीइटी में 26 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे.
रिजल्ट बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की वेबसाइट पर उपलब्ध होगा. इस पर पास व फेल अभ्यर्थियों की सूची रहेगी. किस अभ्यर्थी को कितने अंक मिले, इसकी जानकारी वेबसाइट पर मिल जायेगी.

पास होने के लिए आरक्षित वर्ग व महिला अभ्यर्थियों को 55 फीसदी व सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों को 60 फीसदी अंक लाना था. पास होनेवाले अभ्यर्थी को प्रमाणपत्र दिया जायेगा. प्रमाणपत्र संबंधित जिले में भेज दिया जायेगा. इसी प्रमाणपत्र के आधार पर अभ्यर्थी शिक्षक नियुक्ति में आवेदन दे सकेंगे.

मंत्री ने की समीक्षा
शिक्षा मंत्री ने शनिवार को संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रिजल्ट की समीक्षा की. रिजल्ट जारी होने के बाद शिक्षक नियुक्ति की प्रक्रिया में तेजी आयेगी. इस वर्ष प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में करीब एक लाख शिक्षकों को नियुक्ति करने की योजना है. बैठक में शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव अंजनी कुमार सिंह, समिति के अध्यक्ष प्रो. राजमणि प्रसाद सिंह समेत आरएस सिंह, हसन वारिस, ललन झा व शिवनाथ प्रसाद उपस्थित थे


BETET RESULT LATEST NEWS | BETET EXAM 2011-2012 | 


BIHAR TET RESULT 2012 DATE

Friday, May 11, 2012

BETET : Teachers eligibility test results to be published on May 14



BETET : Teachers eligibility test results to be published on May 14
BETET RESULT LATEST NEWS | BETET EXAM 2011-2012 | BIHAR TET RESULT 2012 DATE

Bihar Elementary Teacer Eligibility Test Result will be published on 14th May 2012

PATNA: The result of the primary and upper primary teachers eligibility test (TET) would be published on May 14. Around 24 lakh aspirants for the post of primary teachers and upper primary teachers had appeared for the TET in the two rounds conducted in December, 2011, and February, 2012.

The TET for primary and upper primary teacher aspirants for appointment in government schools was conducted with an objective to improve teaching quality in primary and middle schools, said joint director, primary education, R S Singh. He said after one month of the publication of the TET results, one lakh to 1.25 lakh posts of primary and upper primary teachers are likely to be advertised.

At present, 3.24 lakh primary and upper primary teachers are working in 71,086 primary and middle schools for teaching 1.99 crore enrolled students. The present teacher-student ratio in primary and upper primary schools is 1:58. After appointment of another 1.25 lakh primary and upper primary teachers, the teacher-student ratio would improve to 1:40 which would be ideal for maintaining quality education as this ratio would make the teachers more attentive to the students, he said.

As the government's focus is also on monitoring transparency in mid-day meal programme in government primary and middle schools, increase in number of teachers would help in successful execution of this programme, said an education department official.

News : Times of India (12.5.12)


BETET RESULT LATEST NEWS | BETET EXAM 2011-2012 | 


BIHAR TET RESULT 2012 DATE


Wednesday, May 9, 2012

BETET / BIHAR TET RESULT टीईटी और एसटीईटी के नतीजे अब 25 तक


BETET RESULT LATEST NEWS | BETET EXAM 2011-2012 | BIHAR TET RESULT 2012 DATE

टीईटी और एसटीईटी के नतीजे अब 25 तक

पटना, जागरण ब्यूरो : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालय में शिक्षकों के लगभग 1.12 लाख रिक्त पदों को भरने के लिए आयोजित टीईटी-एसटीईटी परीक्षा के नतीजों की घोषणा अब 25 मई तक हो सकेगी। प्रदेश के बाहर ओएमआर शीट की स्क्रीनिंग कर रही कंपनी के साफ्टवेयर में कोई तकनीकी गड़बड़ी के चलते 7 मई तक अब परिणामों की घोषणा नहीं की जा सकेगी। परीक्षा समिति के सचिव ललन झा ने बताया कि वैसे भी 30 लाख ओएमआर शीट को जांच कर पाना उतना सहज काम नहीं है। वैसे कंपनी को काम सही तरीके से करने के निर्देश दिये गये हैं |

 उधर एक अन्य प्रदेश में उत्तीर्णता प्रमाण पत्र की छपाई का काम चल रहा है। 25 मई तक परिणामों की घोषणा हो जाने के आसार हैं।

 टीईटी व एसटीईटी के रिजल्ट की तैयारी की प्रगति की समीक्षा की समीक्षा के लिए शिक्षा मंत्री पी.के.शाही की अध्यक्षता में गुरुवार को बैठक आहूत की गई है। इस बार टीईटी परीक्षा के प्रश्न काफी कठिन थे लिहाजा उत्तीर्णाक लाना उतना सहज नहीं होने वाला है। सामान्य कोटि के अभ्यर्थियों के लिए उत्तीर्णाक 60 तथा एससी-एसटी के लिए 55 रखा गया है। लिहाजा पैनल कोई विशाल नहीं होने वाला है। थोक भाव में शिक्षकों का नियोजन नई नियमावली के आधार पर तैयार मेधा सूची से होना है। नियमावली छप चुकी है मगर आलम यह है कि उसके मुद्रित बंडल अभी विभाग में ही पड़े हुए हैं। उन्हें जिलों को उपलब्ध नहीं कराया जा सका है। हाल में 34,540 शिक्षकों की एकमुश्त बहाली में विभाग के पसीने छूट गये। अभी भी उनमें 30 हजार की ही बहाली हुई है, उनके प्रमाण पत्रों का सत्यापन नहीं हो सका है। ऐसे में एक लाख से अधिक शिक्षकों का एक साथ नियोजन कैसे संभव हो सकेगा ,यह सोच कर विभाग के अफसरों के हाथ-पांव फूल रहे हैं। पूर्व में जो शिक्षक नियोजित हो चुके हैं उन्हें भी नियमित रूप से वेतन का भुगतान नहीं हो रहा है

News : Jagran (9.5.12)

Tuesday, May 1, 2012

BETET Result 2011-2012 @ biharboard.net - Bihar TET & STET Results 2011 -Passing/Qualifying Marks, Answer Key & Certificate - New Dates


BETET Result 2011-2012 @ biharboard.net - Bihar TET & STET Results 2011 -Passing/Qualifying Marks, Answer Key & Certificate - New Dates



बिहार शिक्षक पात्रता परीक्षा एवं माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा का रिजल्ट आगामी 30 अप्रैल 2012 तक आयेगा ।  बिहार  विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष प्रो. राजमणि प्रसाद ने कहा कि शिक्षक पात्रता परीक्षा एवं माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा के रिजल्ट की तैयारी जोरशोर से शुरू कर दी गयी है ।


BSITET Results 2012 - BETET Result 2011 @ biharboard.net - Bihar TET & STET Results 2011 -Passing/Qualifying Marks, Answer Key & Certificate : Jobs after BETET Result


State Council of Education Research & Training (S.C.E.R.T.) Bihar and Bihar School Examination Board (BSEB) has conducted Bihar Elementary Teacher Eligibility Test (BETET) 2011 on 20th and 21st December, 2011. Candidates who had not appeared the BETET 2011, but applied can appear in January, 2012 on the scheduled date. After examination BETET Result 2011  will be declared with in one month from the date of conduct of examination.

We all know that BETET 2011 has made a record in the history of TET examination, with more than 27 lac applications.  Now more than 25 lac candidates who has appeared in the BETET 2011 can check their BETET Result 2011 in the month of February, 2012 easily through the below given link ---



BETET 2011 Result - http://biharboard.net/

Passing Marks for TET Certificate by BETET and Validity Period of TET Certificate/Mark Sheet :-  In BETET 2011, as per NCTE guidelines, Candidates who secure the minimum 60% marks will be declared pass in  BETET 2011 and awarded TET Certificate, % marks may be changed with the reservation policy of State's Government conducting TET, marks secured in TET exam will given wait-age in the Government's Teacher Recruitment in the respective state. For more info please visit the given link to see the NCTE guidelines for TET -  http://www.educationbihar.in/Download/UploadFile/9/Suchana_Bulletin_BETET_Final.pdf

Candidates who will successfully qualify BETET 2011 will be awarded TET certificate. A TET Certificate  shall be valid for a period of 7 years from the date of issue. As per National Council of Teacher Education (NCTE) Guidelines, A person who has qualified TET may also appear again for improving his/her score, there will be no restriction on the number of attempts a person can take for acquiring a TET Certificate, so any one who wants to reappear can apply how many times he/she wants.
BETET 2011 Answer Key (initial Key) will released with in 15 days after examination for Final Key (Answer Key) please visit - http://biharboard.net/index1.html

If you are having any Problem regarding BETET Results 2011 then please contact with education officer of your district without any delay. You can also write your problems in below comment box -
Get Free Government Jobs, Entrance Exams, Results and Latest Updates:

Bihar TET result | BE TET result | BETET result 2011-2012 |Bihar elementary Teacher Eligibility Test 2011 |www.biharboard.net


Bihar TET result | BE TET result | BETET result 2011-2012 |Bihar elementary Teacher Eligibility Test 2011 |www.biharboard.net

BETET  RESULT 2012 AND RESULT DATE:-
BETET 2011 result declares date possibly in first week of May 2012 and it declare by SCERT Bihar and Bihar school education board. If a candidate got 60 % marks then heshe is eligible for BETET.When result will be declares than we will be informed you by SMS or Email. Please comment your mobile number or email id or mail at muskan24by7@gmail.com

BETET 2011 RESULT
BETET EXAM 2011
BETET EXAM 2011 (Bihar Elementary Teacher Eligibility Test 2011) was conducted by SCERT Bihar and Bihar School Education Board. It was held on 21 & 22 December 2011. All most 200000 candidates not allowed due to rejection form of BETET 2011.

BETET EXAM 2011 ANSWER KEY-
BETET 2011 It may be declared by coaching institute, book publisher and institute. You can discuss your question and answer. If any candidate/coaching/book have answer key please mail us we publish your answer key with your name.
Email-   muskan24by7@gmail.com
You can check answer key on www.biharboard.net

BETET EXAM 2011 SCORE CARD (Bihar Elementary Teacher eligibility test 2011) –
If you got 60% in exam than your BETET score card valid for upcoming exam for teacher post.

BETET 2011(Bihar Elementary Teacher Eligibility test 2011) question and answer  which is mostly search by candidate.
  • When a candidate eligible for teacher exam?
Answer – 60 %
  • What is official website of BETET 2011?
Answer- official website of BETET 2011 is www.biharboard.net
Some important search term about bihar tet result.
  • Where available BETET 2011 result?
  • *www.betet2011answer.com*
  • *www.betet2011result.com*
  • *www.betetresult.com*
  • *www.betetresult2011.com*
  • *www.betet.org*
  • *www.betet2011.org*
  • *www.biharboard.net*
  • *www.bihartetresult.in*
  • *www.betetscorecard.com*

BETET exam result 2012, Bihar TET EXAM Result 2012 | Bihar elementary Teacher Eligibility, www.biharboard.net

Bihar Teacher Eligibility Test Result 
बिहार  शिक्षक पात्रता का परीक्षाफल 

शिक्षक पात्रता परीक्षा टीईटी-एसटीईटी का परीक्षाफल लगभग तैयार है। मई के प्रथम सप्ताह में उसकी घोषणा कर दी जाएगी। मगर, परीक्षा का संचालन करने वाली संस्था बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इस बार मूल्यांकन का जो कठोर रवैया अपनाया है, उससे इस अग्निपरीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का प्रतिशत चौंका देने वाला हो सकता है। 1.12 लाख शिक्षक पद पर नियोजन के लिए आयोजित प्राथमिक व माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षाओं में करीब 33 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए।

टीईटी की इस अग्निपरीक्षा में जो सफल हुए उनमें से ही एक लाख प्राथमिक शिक्षकों तथा लगभग 12 हजार उच्च एवं उच्च माध्यमिक शिक्षकों का चयन होना है। मेधा सूची के आधार पर नियोजन किया जाएगा जिसके लिए विभाग ने नियमावली भी तैयार कर ली है। बेसिक ग्रेड एवं स्नातक ग्रेड के शिक्षकों की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक विषय के प्रशिक्षित एवं अप्रशिक्षित अभ्यर्थियों की मेधा सूची अलग-अलग तैयार की जाएगी। पात्रता परीक्षा में सफल जिन अभ्यर्थियों का एक लाख चयनित शिक्षकों की सूची में नाम नहीं आ सका, उनके लिए सरकार ने नियुक्ति का एक और दरवाजा खोल रखा है। सरकार ने पोशाक व साइकिल योजना की मानीटरिंग के लिए हर प्रखंड में दो-दो प्रखंड साधन सेवियों को संविदा पर बहाल करने की योजना बनाई है। इससे 17 हजार अन्य सफल अभ्यर्थियों का नियोजन हो सकेगा। नियोजन में प्रशिक्षितों को प्राथमिकता दी जाएगी मगर प्रशिक्षित नहीं मिलने पर उस कोटि के टीईटी पास अप्रशिक्षित उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी।

टीईटी में सफल होने के बावजूद नियोजन पाने में विफल अन्य अभ्यर्थियो को मायूस होने की जरूरत नहीं है। पात्रता परीक्षा के आधार पर जो उत्तीर्ण होंगे उनका पैनल सात वर्ष तक के लिए वैध रहेगा। अगले चरण में अभी दो लाख और शिक्षकों का नियोजन होना है


BETET exam result 2012, Bihar TET EXAM Result 2012 | Bihar elementary Teacher Eligibility, www.biharboard.net


BETET exam result declares in May 1st Week

60% marks are must for eligible for state teacher exam.

Result declares on official website of Bihar Bord.

Official website -http://biharboard.net

For latest updates on bihar tet results 2012 keep in touch with us. So bookmark this page and revisit again soon .


BETET Exam results December 2011/January 2012 – biharboard.net - BETET results December 2011 / 2012 - biharboard.net BETET results December 2011/2012 - Bihar Elementary Teacher results  2011 – 2012 :
Recently State Council of Education Research & Training (S.C.E.R.T) with Bihar School Examination Board(B.S.E.B.) just conducted bihar tet 2012 exams for to check eligibility and ability of those prospects who wants to become teachers. This exams was held with two paper, paper-1 and paper 2 in 20 -21December 2011.
As per information more than 25 lakh candidates appeared in BETET STET exam 2012. So all those candidates definitely desperate to know theirbihar tet results 2012. Those candidates have to wait quite a long time to know bihar results December 2011-2012. This announce will make in after a month when exams been accomplished.
All those candidates can check their bihar elementary teachers results 2011-2012 from link given below here or official site. We provide you direct link tobihar stet results 2012 for your convienience.
Official website is http://biharboard.net
For latest updates on bihar tet results 2012 keep in touch with us so visit regularly and if you like this post don’t forget to share it on your social network or between your friends.

Search Terms : 
  • bihar tet result

  • BETET RESULT

  • betet result 2012

  • BTET RESULT

  • btet result 2012

  • betet 2011 result

  • bihar board result 2012

  • betet result 2011

  • betet exam result 2011

  • btet exam result 2012



  • Give your comment in  comment box  regarding to BETET result .